Chhapra: 15.05.2021 के आगे दिनांक 25.05.2021 तक आंशिक संशोधनों के साथ निम्नवत विस्तारित करने का निर्णय लिया गया. 10 दिनों के लिए राज्य सरकार द्वारा लॉक डाउन बढ़ाया गया है. इस अवधि में दुकान बंद करने के समय में थोड़ा परिवर्तन किया गया है.

1. राज्य सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे।

अपवाद :- आवश्यक सेवाओं यथा जिला प्रशासन, पुलिस सिविल डिफेंस विद्युत आपूर्ति जलापूर्ति, स्वच्छता, फायरब्रिगेड, स्वास्थ्य, पशु स्वास्थ्य आपदा प्रबंधन, दूरसंचार डाक विभाग से संबंधित कार्यालय खाद्यान्न की अधिप्राप्ति से संबंधित कार्यालय, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अत्यावश्यक गतिविधियों से सम्बन्धित कार्यालय, अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव / विभागाध्यक्ष के द्वारा विभाग के अत्यावश्यक कार्यों के लिए विवेकानुसार न्यूनतम कर्मियों के साथ कार्यालययथावत कार्य करेंगे। न्यायिक प्रशासन के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा लिया गया निर्णय लागू होगा।

दुकानें, वाणिज्यिक एवं अन्य निजी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

अपवाद :

(क) बैंकिंग, बीमा, एवं ए.टी.एम. संचालन से संबंधित प्रतिष्ठान, गैर बैंकिंग वित्तीय

कम्पनियों के कार्यालय / गतिविधियाँ ।

(ख) औद्योगिक एवं विनिर्माण कार्य से संबंधित प्रतिष्ठान।

(ग) सभी प्रकार के निर्माण कार्य ( Construction Works) |

E-commerce से जुड़ी सारी गतिविधियाँ

(ड०) कृषि एवं इससे जुड़े कार्य।

(च) प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया

(छ) टेलीकम्यूनिकेशन इंटरनेट सेवाएं, ब्रॉडकास्टिंग एवं केबल सेवाओं से संबंधित

गतिविधियाँ |

(ज) पेट्रोल पम्प एल.पी.जी.. पेट्रोलियम आदि से संबंधित खुदरा एवं भण्डारण प्रतिष्ठान ।

(झ) आवश्यक खाद्य सामग्री तथा फल एवं सब्जी / मांस-मछली / दूध / पी.डी.एस. की दुकानें पूर्व में अनुमान्यप्रातः 7.00 बजे से 11.00 बजे पूर्वाहन के स्थान पर शहरी क्षेत्रों में प्रातः 6.00 बजे से 10.00 बजे पूर्वाह्न तक तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातः 8.00 बजे से 12.00 बजे मध्याह्न तक ही खुलेंगी। उपरोक्त फल एवं सब्जी की दुकानों को जिला पदाधिकारी scatterकरेंगे, जिससे एक ही स्थान पर दुकानें न रहें और भीड़ न हो। (ञ) कोल्ड स्टोरेज एवं वेयर हाउसिंग सेवाएँ।

(ट) निजी सुरक्षा सेवाएँ।

(ठ) ठेला पर फल एवं सब्जी की घूम-घूम कर बिक्री सहित

(ड) निर्माण सामग्री निर्माण संबंधी हार्डवेयर तथा बीज और खाद की दुकानें

सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं गुरुवार को 6.00 बजे से 10.00 बजे पूर्वाहन तक खुली रह सकती हैं। (ढ) लीची, आम इत्यादि फलों की पैंकिंग हेतु काठ की पेटियों के निर्माण संबंधित दुकानों तथा आरा मिलों को विशेष परिस्थितियों में न्यूनतम संख्या

में संबंधित जिलाधिकारी द्वारा अनुमति दी जा सकेगी।

अन्य सभी प्रतिष्ठान Work from Home के आधार पर कार्य कर सकते हैं।

0Shares

आरा: भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखण्ड स्थित गंगा नदी के सिन्हा घाट पर चार शवो के बहते हुए देखे जाने की स्थानीय लोगो की सूचना पर भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़हरा के बीडीओ,सीओ और सदर एसडीपीओ को सिन्हा घाट पर कूच करने का निर्देश दिया।
तीनो पदाधिकारियो ने सिन्हा घाट पर पहुंच गंगा नदी में तैरते हुए शवो की खोजबीन शुरू कराई।नौका दल को लगाया।नौका दल ने खोजबीन के दौरान तीन शवो को बरामद किया है और शेष शवों की खोजबीन जारी है।बड़हरा के बीडीओ,सीओ और एसडीपीओ की निगरानी में शवो की खोजबीन के बाद पता चला कि ये शव 4-5 दिन पहले का हो सकता है।पदाधिकारियो ने बरामद शवों का अंतिम संस्कार कराया। 
भोजपुर के जिलाधिकारी कुशवाहा ने निर्देश दिया है कि बड़हरा,आरा सदर और शाहपुर के सीओ,बीडीओ और थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों में गंगा नदी में विशेष निगरानी रखेंगे।थानों के चौकीदारों को गंगा नदी में बहने वाले शवो की तुरन्त सूचना अधिकारियों को देंगे। 
उल्लेखनीय है कि बक्सर जिले के चौसा महादेवा घाट पर एक साथ सैकड़ो शवों के देखे जाने के बाद एक बार फिर भोजपुर जिले के सिन्हा घाट पर एक साथ चार शवों के बहते हुए पाए जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। 
डीएम ने गंगा नदी में किसी भी तरह के शवों के मिलने की सूचना एकत्रित करने और जिला प्रशासन तक पहुंचाने के लिए सम्बन्धित प्रखण्डों के बीडीओ,सीओ और थानाध्यक्षो को निर्देशित किया है ताकि गंगा में कोई भी शव पानी को प्रदूषित न करे और गंगा के पानी की निर्मलता पर कोई असर नही पड़ सके। 
सिन्हा घाट पर मिले शवो के सम्बंध में बताया जाता है कि ये सभी शव भी बाहर से बहते हुए सिन्हा घाट तक पहुंचे हैं जिसकी जांच भी कराई जा रही है। फिलहाल गंगा नदी में शवो के फेंके जाने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है।

 

0Shares

आरा: भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने जिले में कोरोना के खतरे को देखते हुए सिर्फ नकारात्मक खबरों को चलाने के बजाय कोरोना से ठीक हो रहे मरीजो,अस्पतालो में बेड और ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता,जीवन रक्षक दवाओं की प्रचुर उपलब्धता और स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर संचालन जैसी खबरों को आम जनता के सामने लाने और दिखाने की मीडिया समूह से अपील की है। 
उन्होंने कहा कि सकारात्मक खबरें लोगो के बीच ऊर्जा का संचार कराएगी और सकारात्मक खबरों से लोगो मे भय और दहशत का माहौल बनने से रोक लगाया जा सकेगा।
उन्होंने कुछ अखबारों में आरा के आईसीयू को लेकर चलाई गई खबरों को झूठी और अफवाह फैलाने वाली खबर बताया है और कहा है कि आरा सदर अस्पताल में जिस आईसीयू में कार्टन और पुस्तके रखने की बात कही गई है वह मुख्य आईसीयू नही है।उसे फिलहाल स्टोर बनाया गया है और मुख्य आईसीयू पूरी तरह से मरीजो की सेवा में लगा है। जिलाधिकारी ने कहा है कि कोरोना के संक्रमण दर में कमी आ रही है।कोरोना का जांच,इलाज और वैक्सिनेशन का कार्य लगातार युद्ध स्तर पर जारी है। राज्य सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन का लोग पालन करेंगे और बेवजह घरो से नही निकलेंगे तो जल्द ही कोरोना के चेन को खत्म किया जा सकेगा। 
जिलाधिकारी ने लोगो से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है और कहा है कि कोरोना को लेकर दहशत फैलाने से लोग बचें। उन्होंने प्रेस और मीडिया को लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी बताया है और कहा है कि सकारात्मक खबरे आज के माहौल में लोगो को बड़ी ताकत दे सकती है। 

 

0Shares

पटना: केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद शुक्रवार को पटना आये, कुछ नेताओं-अधिकारियों के साथ मीटिंग की और फिर दिल्ली रवाना हो गये.

 

मैं पटना आया था ताकि यहाँ के अस्पतालों, वैक्सीन केंद्रों और कम्युनिटी किचन आदि का निरीक्षण करूँ, लेकिन प्रशासन ने कहा कि लॉक डाउन है और ऐसे में बाहर निरीक्षण पर जाना उचित नहीं होगा। मैं प्रशासन की सलाह का सम्मान करता हूँ।
पटना साहिब के सभी विधायकों, पटना के जिलाधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ व्यापक समीक्षा की और कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
मैंने आप सभी को बताना चाहता हूँ कि-
– मेरे प्रयासों से पटना का मेदांता अस्पताल अगले सप्ताह से कोरोना के इलाज़ के लिए प्रारम्भ हो जायेगा,
– IGIMS पटना में एक नया ऑक्सीजन प्लांट भी लगवाया जायेगा,
– जल्दी ही 75 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर पटना के छोटे कोरोना केयर केंद्रों को दिए जायेंगे।

Posted by Ravi Shankar Prasad on Friday, 14 May 2021

रविशंकर प्रसाद ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि आज अपने क्षेत्र के दौरे पर था और उनकी बहुत इच्छा थी कि वे स्वयं पटना के कुछ अस्पतालों का निरीक्षण करें, टीकाकरण केन्द्रों में जाए और सामुदायिक किचेन का जाकर निरीक्षण करें लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा उनको ये सलाह दी गई कि लॉकडाउन के नियमों के कारण उनका स्वयं जाकर निरीक्षण करना उचित नहीं होगा.

डीएम के मना करने के बाद रविशंकर प्रसाद ने पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के चारों भाजपा विधायक नन्दकिशोर यादव, अरूण सिन्हा, पथ निर्माण मंत्री नीतिन नवीन,  संजीव चैरसिया और भाजपा पटना महानगर के अध्यक्ष अभिषेक कुमार के साथ पटना के जिलाधिकारी और दूसरे पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैैठक की.

वर्चुअल मीटिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना जिलाधिकारी को कहा कि विभिन्न अस्पतालों में कितने खाली बेड, कितने आई.सी.यू. और वेन्टिलेटर बेड उपलब्ध है इसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों और जनता के लिए सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होना चाहिए ताकि बीमारी की अवस्था में जनता को राहत मिले।साथ ही टेस्टिंग की रिपोर्ट 48 घण्टे के अन्दर उपलब्ध हो इसकी पूरी कोशिश की जाए तथा टीकाकरण की प्रक्रिया में तेज गति लायी जाए.

पटना के डीएम ने रविशंकर प्रसाद को सूचना दी कि अब जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. रविशंकर  प्रसाद की ओऱ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पटना डीएम ने बैठक में खास तौर पर उल्लेख किया कि मंत्री की कोशिश से टिस्को जमशेदपुर और बोकारो स्टील प्लांट से पटना को पर्याप्त ऑक्सीजन मिल पाया.

0Shares

Varanashi: रेल प्रशासन द्वारा परिचालनिक कठिनाईयों एवं पर्याप्त यात्री संख्या न होने के कारण निम्नलिखित विशेष गाड़ियों का निरस्तीकरण अगले आदेश तक के लिये निम्नवत् किया गया है. इस आशय की जानकारी देते हुए वाराणसी के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कुल 4 गाड़ियों को निरस्त किया गया है. जिसमे निम्न गाड़ियां शामिल है.


05053 छपरा-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी 16 मई, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी

05054 लखनऊ जं.-छपरा विशेष गाड़ी 15 मई, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी

05083 छपरा-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी 15 मई, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी

05084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी 16 मई, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी

0Shares

Chhapra: दिघवारा स्टेशन के समीप शुक्रवार को एक बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया. दिल्ली से आ रही वैशाली एक्सप्रेस के पहिया में अचानक आग लग गयी. गार्ड ब्रेक में आग लग गयी. ब्रेक से आग की लपट निकलता देख तुरंत इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी गयी. घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही आरपीएफ और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया. आग पूरी तरह बुझने के बाद ही ट्रेन को वहां से आगे के लिए चलाया गया.

दिघवारा के स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि वैशाली एक्सप्रेस दिल्ली से आ रही थी. शुक्रवार की दोपहर 1:25 में दिघवारा स्टेशन के अजय कुमार यादव ने देखा कि ट्रेन का पहिया घिस रहा है और उससे आग की चिंगारी निकल रही है. स्टेशन मास्टर ने उसी वक्त दिघवारा स्टेशन को सूचना दिया. चंद मिनट में ट्रेन का एक पहिया आग की जद में आ गया. इस दौरान चक्के से आग की तेज लपटें निकल रही थी. कर्मियों ने कुछ ही देर बाद आग पर काबू पा लिया गया.

उन्होंने बताया कि ट्रेन को सोनपुर ले जाया गया. सोनपुर रेलवे स्टेशन पर केरेज विभाग के कर्मियों की मदद से ट्रेन का ब्रेक भान काट कर हटा दिया गया. इसके बाद शाम 4: 45 बजे ट्रेन को छोड़ा गया. इस दौरान यात्री काफी डरे सहमे रहे.

0Shares

सीवान : जिले के गोरियाकोठी पुलिस ने लूटी गई मोटरसाइकिल को दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर बरामद कर लिया. बताया जाता है कि गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र छितौली परमहंस बाबा स्थान से आगे अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा अग्नेयास्त्र का भय दिखाकर 13 मई को ईमाम हुसैन पिता मो० अली असगर अंसारी साकिन कसदेवरा बंगरा थाना महाराजगंज जिला सिवान का हिरो ग्लैमर मोटर साईकिल लूट लिया गया था. इस घटना के संबंध में अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध ईमाम हुसैन गोरेयाकोठी याना कांड सं0-89/21 में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

पुलिस द्वारा त्वरित अनुसंधान करते हुए लूटी गई मोटर साईकिल मुस्तफाबाद अकिल टोला गांव स्थित शैफ अली के घर से बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. शैफ अली के निशानदेही पर घटना में संलिप्त रोहित कुमार रंजन पिता अजय मांझी साकिन भगौता, थाना गोरेयाकोठी जिला सिवान को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी कर रही है.

0Shares

Patna: कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, लोग इलाज करवा रहे हैं, ठीक हो रहे हैं और मौत का सिलसिला भी जारी है. इसी बीच एक नई बीमारी ब्लैक फंगस का फैलाव शुरू हो गया है. पोस्ट कोविड इफेक्ट के रूप में ठीक होने वाले लोगों को देखने और सांस लेने में दिक्कतें हो रही है. साथ ही साथ उन्हें दूसरी शारीरिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. आईसीएमआर के अनुसार लोगों को यह परेशानी म्यूकोरमायकोसिस या ब्लैक फंगस के कारण हो रहा है.

डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया कि म्यूकोरमायकोसिस एक फंगल इंफेक्शन है. यह मुख्यतः उन लोगों पर असर करता है, जिनकी किसी अन्य बीमारी का इलाज चल रहा होता है. जिससे उनकी पर्यावरणीय रोगजनकों (एनवायरनमेंटल पैथोजन) के प्रति प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है. म्यूकोरमायकोसिस होने का सर्वाधिक खतरा अनियंत्रित डायबिटीज के मरीजों में, अधिक स्टेरॉयड के उपयोग के कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हुए मरीजों में, लंबे समय तक आईसीयू में रहने वाले मरीजों में, को-मोरबिडायटिस (सह बीमारी) से पीड़ित मरीजों में, प्रत्यारोपण और अस्वच्छ वातावरण में रहने वाले मरीजों में होता है.

म्यूकोरमायकोसिस का लक्षण

म्यूकोरमायकोसिस इंफेक्शन से आंख तथा नाक के आसपास दर्द और लाली दिखने लगता है. बुखार, सिरदर्द, कफ तथा सांस लेने में कठिनाई होती है. सांस के साथ फंगस के कण का फेफड़े में जाने के कारण गंभीर स्थिति में रक्त युक्त उल्टी होनेे लगती है. मानसिक स्थिति में बदलाव हो जाता है. बंद नाक, गालों की हड्डियों में दर्द, चेहरे के एक तरफ सूजन तथा दर्द, दांत में दर्द, छाती में दर्द के साथ-साथ कमजोरी भी अधिक महसूस होता है.

म्यूकोरमायकोसिस से बचने के लिए क्या करें

म्यूकोरमायकोसिस से बचने के लिए धूल भरे स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें. लंबे ट्राउजर, लंबी बांह वाली शर्ट, जूते, दस्ताने पहनकर ही मिट्टी, खाद या काई को छुएं. व्यक्तिगत साफ-सफाई और स्वच्छता को मेंटेन रखें. डायबिटीज नियंत्रित करने के उपायों को अपनाएं. अनावश्यक स्टेरॉयड डेकसोना, प्रेडनीसोलोन, मीथाइल प्रेडनीसोलोन, बेटनिसोल आदि के प्रयोग से बचें। एसी के उपयोग से बचें. बिना डॉक्टर से सलाह लिए एंटीफंगल दवाई फ्लूकोनाजोल, कीटोकोनाजोल, इट्रोकोनाजोल आदि का प्रयोग नहीं करें। शरीर में पानी की उचित मात्रा को बनाये रखें.

फंगस होने पर क्या करें, क्या नहीं करें-हायपरगलायसेमिया नियंत्रित करेंं, रक्त में ग्लूकोज के स्तर पर ध्यान देते रहें. उचित समय, मात्रा और तरीके से ही स्टेरॉयड का सेवन करें. ऑक्सीजन थेरेपी के समय नमी के लिए स्वच्छ और बैक्टीरिया रहित पानी का उपयोग करें. एंटीबायोटिक और एंटीफंगल का उपयोग उचित तरीके से करें. संबंधित चेतावनी और लक्षणों के प्रति लापरवाही नहीं बरतें, इलाज में देरी नहीं करें. कोरोना से ठीक होने वाले प्रत्येक रोगी में म्यूकोरमायकोसिस नहीं होता है, इसलिए घबराएं नहीं. लक्षण की शंका होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.

0Shares

बांदा: प्यार में साथ जीने साथ मरने की सौगंध खाने वाले प्रेमी युगल ने गुरुवार को शीशम के पेड़ पर लटक कर फांसी लगा ली। मरने से पहले प्रेमी ने प्रेमिका के मांग पर सिंदूर से भर दिया और फिर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना जनपद के मटौंध थाना क्षेत्र की है।
इलाके के गांव में रहने वाले केशव उर्फ छोटे मिश्रा (45) पुत्र शिवदास मिश्र का अपने ही गांव की रिंकी उर्फ किरण गुप्ता (25) से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। केशव मिश्रा पहले से ही शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। इसके बाद भी वह गांव की रिंकी से प्यार कर बैठा। दोनों छुप-छुप कर मिलते रहे और प्यार परवान चढ़ता रहा। इस बीच रिंकी के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी। कुछ ही दिनों बाद शादी होनी थी। परिजन शादी की तैयारी में जुटे थे। प्रेमिका को अपने शादीशुदा प्रेमी से बिछड़ने का गम सता रहा था। यही वजह है कि उसने प्रेमी के साथ आत्महत्या करने का निर्णय लिया और इसी निर्णय के आधार पर दोनों ने गांव के बाहर शीशम के पेड़ में लटककर फांसी लगा ली।
मटौंध थानाध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि घटनास्थल से प्रेमी और प्रेमिका द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें प्रेमी युगल ने दोनों को एक साथ चिता में जलाए जाने की अंतिम इच्छा जाहिर की है। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि दोनों ने प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या की है।
0Shares

Chhapra: निर्धन, निराश्रित एवं अन्य नाजुक वर्गों के लिए जिला स्कूल में सामुदायिक किचन के संचालन का जायजा स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने लिया.

इसे भी पढ़ें: बिहार में 10 दिनों के लिए और बढ़ा Lockdown, अब 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन

इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि सरकार का शुरू से प्रयास है कि जरुरतमंदो तक भोजन उपलब्ध कराया जाए. इसी क्रम में सरकार के निर्देशानुसार सारण जिला प्रशासन के जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा द्वारा शहर के जिला स्कूल एवं विशेश्वर सेमिनरी में सामुदायिक किचेन का संचालन किया जा रहा है. जहां शहर के निर्धन एवं निराश्रित को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

सामुदायिक किचेन में लोगों की अच्छी खासी उपस्थिति हो रही है. कोरोना काल के दौरान राज्य में जबतक लॉक डाउन है ऐसे में गरीब और निराश्रित के समक्ष भोजन एक बड़ी समस्या उत्पन्न न हो इसलिए सामुदायिक किचन से लोगों को सहायता देने का प्रयास जारी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में 10 दिनों के लिए और बढ़ा Lockdown, अब 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन

0Shares

Chhapra: सारण के डोरीगंज में अवैध बालू परिवहन और ट्रकों के जमावड़े से आवागमन प्रभावित रहता है. ऐसे में गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने कार्रवाई की है.

जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर समाहर्ता डॉ गगन. जिलाधिकारी के OSD रजनीश कुमार, MVI और खनन निरीक्षक ने बालू के अवैध परिवहन में लगे 29 ट्रकों से 18.96 लाख का जुर्माना वसूल करते हुए अवैध खनन में प्राथमिकी भी दर्ज की.

बता दें कि दरअसल जिलाधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग 19 (NH-19) के निर्माण कार्य का निरिक्षण करने नेवाजी टोला चौक से डोरीगंज तक गए थे. A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: राज्य सरकार द्वारा कोरोना को लेकर लगाए गए Lockdown में लूट के लिए बैंक एवं फाइनेंस शाखा सेफ जोन बन गया है. अपराधी आराम से लूट की वारदात को अंजाम देकर चलते बन रहे है. विगत 3 दिनों में जिले में अपराधियों ने लूट की दो बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.हालांकि पुलिस जांच कर रही है लेकिन कोई उपलब्धि हाथ नही लगी है.

पहली घटना: 10 मई 2021

दिघवारा थाना क्षेत्र के दिघवारा बस स्टेंड समीप अवस्थित उत्कर्ष माईक्रो फाइनांस नन बैंकिग शाखा के कर्मी को गोली मारकर अज्ञात अपराधियों ने नौ लाख रुपये 49 हज़ार रुपये लूट लिए थे. घटना उस समय हुई जब मायक्रो फिनांस कंपनी का कर्मी सोमवार को पैसे जमा कराने पास के बैंक में जा रहा था. लूटेरे लूट की घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए. इसे भी पढ़े: दिघवारा में माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 9 लाख की दिनदहाड़े लूट, दो व्यक्ति घायल

दूसरी घटना: 12 मई 2021

नगर थाना क्षेत्र के श्रीनंदन पथ स्थित यूनी मनी फाइनेंसियल लिमिटेड के ब्रांच में ग्राहक बनकर पहुंचे लूटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. हथियार के बल पर लूटेरों ने विदेशी करंसी, सोना और भारतीय नगद रुपये की लूट कर ली. हालांकि लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस पहुंची जिसके बाद एसपी संतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से पूछताछ की. कर्मचारियों ने बताया कि सभी लूटेरे युवा थे और भोजपुरी में बातचीत कर रहे थे. इसे भी पढ़े: पति के रवैये से तंग आकर महिला ने पति की कर दी जमकर धुनाई

0Shares