Chhapra जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के अतिथि शिक्षक संघ के तरफ से नवनियुक्त कुलसचिव प्रो डॉ0 रवि प्रकाश बबलू  को कुलसचिव के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर अतिथि शिक्षक संघ के तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई.

छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों के हित में होगी सकारात्मक पहल, जेपीयू का सर्वांगीण विकास सर्वोच्च प्राथमिकता: कुलसचिव डॉ आरपी बबलू

विश्वविद्यालय के विकास एवं शैक्षणिक कार्यों में अतिथि शिक्षक संघ ने रचनात्मक एवं सकारात्मक सहयोग देने का वचन दिया तथा वर्तमान कुलसचिव ने भी अपना सहयोग एवं सबको साथ लेकर चलने का वादा किया.

इस मौके पर संघ के संयोजक डॉ0 धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ0 हरिमोहन पिंटू, डॉ0 इंद्रकांत बबलू, डॉ0 मनीष कुमार सिंह, डॉ0 अमित कुमार यादव आदि ने बुके देकर वर्तमान कुलसचिव को सम्मानित किया.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने दिघवारा स्थित उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी से लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए इस लूटकांड में संलिप्त 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने उनके पास से लूट की रकम 64 हजार रुपये भी बरामद कर लिया है.

लूटकांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि दिघवारा थानान्तर्गत दिघवारा रेलवे ढाला के समीप पुरानी बस स्टैण्ड के पास उत्कर्ष फाईनेन्स कम्पनी के कैशियर राहुल कुमार से बैंक में जमा करने हेतु राशि ले जाते समय
अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा गोली चलाकर नगद राशि 9 लाख 49 हजार रुपये लूट लिए गए थे. जिसके संदर्भ में दिघवारा थाना कांड सं0- 127/21, 10 मई को दर्ज कराई गई थी.

दर्ज प्राथमिकी पर एसपी संतोष कुमार के निर्देशन में कांड में शामिल अपराकर्मियों की गिरफतारी एवं लूटी गई राशि की बरामदगी के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में SIT का गठन कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया. अनुसंधान के क्रम में कांड में उपलब्ध साक्ष्य एवं तकनीकि अनुसंधान के सहयोग से सघन छापामारी कर लूट कांड में शामिल दिघवारा निवासी कृष्णा राम को गिरफतार किया गया.

पूछ-ताछ के क्रम में कृष्णा राम ने लूटकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए घटना क्रम का उद्भेदन किया. कृष्ना राम ने बताया कि मुझे तथा मेरे सहकर्मी मीरपुर भुआल निवासी उमेश महतो को बैंक ऑफ इंडिया के चपरासी रमेश पासवान द्वारा लाईन दिया गया कि उत्कर्ष फाईनेंस का पैसा प्रतिदिन 10.30 बजे से 2 बजे के बीच जमा होने के लिए आता है. कृष्णा राम तथा उमेश महतो इस लूटकांड को अंजाम देने के लिए बैंक के चपरासी रमेश पासवान के साथ योजना बनाकर इस कांड के अंजाम को लेकर परसा के कुछ अपराधकर्मी से सेटिंग की गई. जिसके बाद अपराधियों का बैंक के चपरासी से परिचय कराया गया. योजना के मुताविक 10 मई को लूट की घटना को अंजाम दिया गया.

एसपी श्री कुमार ने बताया कि उमेश पासवान की निशानदेही पर इस लूट में मिले हिस्से में से 30 हजार रुपये, कृष्णा राम की निशानदेही पर लूट के हिस्से का 25 हजार रूपये तथा बैंक के चपरासी रमेश पासवान के निशानदेही पर लूट के हिस्से का 10 हजार रूपये तथा बैंग जिसमें लूट का पैसा ले जाया गया था बरामद किया गया.

एसपी श्री कुमार ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं लूटी गयी शेष राशि की बरामदगी हेतु सघन छापामारी जारी है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने एकमा के हंसराजपुर स्थित ईकार्ट फ्लिपकार्ट डिलेवरी पॉइंट से हुई लूट की घटना का उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने लूटी गई रकम में से 4 लाख 51 हजार रुपये के साथ 5 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लूट की वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, पैंट, शर्ट, 1 बाइक, हेलमेट एवं 2 मोबाइल को भी बरामद किया है.

API key not valid. Please pass a valid API key.

सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने इस पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए बताया कि एकमा थाना क्षेत्र के हंसराजपुर स्थित ईकार्ट फ्लिपकार्ट डिलीवरी प्वाइंट में विगत 3 मई को अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना को लेकर एकमा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए इस लूट कांड में 17 लाख 56 हजार 299 रुपये लूट की एफ आई आर दर्ज कराई गई थी. दर्ज प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर इस मामले में जांच शुरू की गई. प्रथम दृष्टया ईकार्ट फ्लिपकार्ट डिलीवरी प्वाइंट के कार्यालय में लगे सीसीटीवी के फुटेज को बारीकी से जांच की गई. जिसके आधार पर अभिषेक कुमार नामक एक अपराधी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. पुलिस की गहन जांच छानबीन के बाद सिवान जिले के पचरुखी के गम्हरिया गांव निवासी अभिषेक कुमार से पूछताछ की गई. जिसमें अभिषेक ने इस लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए लूट की घटना का उद्भेदन किया.

दिघवारा: उत्कर्ष फाइनेन्स लूटकांड का उद्भेदन, बैंक चपरासी ने किया था लाइनर का काम

अभिषेक ने बताया कि घटना के समय वह खुद मौजूद था. साथ ही उसके साथ डिलीवरी प्वाइंट के मैनेजर सूजन कुमार, दिघवारा निवासी कृष्णा सिंह एवं एक स्थानीय लड़के द्वारा कार्यालय से पैसे की निकासी की गई. जिसके बाद एकमा थाना क्षेत्र के मुइलीगाछी में सभी ने इकट्ठा होकर पैसों का बंटवारा किया. अभिषेक ने बताया की उसे 40000 मिले थे. पुलिस ने अभिषेक के 40000 रुपये की बरामदगी की साथ ही उसके पास से लूट कांड में संलिप्त पैंट, शर्ट को भी बरामद किया गया. अभिषेक से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने एकमा चट्टी निवासी सूरज कुमार, दिघवारा चकनूर निवासी कृष्णा सिंह एवं दिघवारा के मीरपुर मूआल निवासी उमेश महतो को गिरफ्तार किया. साथ में पुलिस ने सूरज कुमार के पास से 3 लाख 60 हजार रुपये जिसमें मैनेजर सूजन कुमार की भी हिस्सेदारी थी, वही कृष्णा सिंह के पास से 11000 एवं उमेश महतो के पास से 40 हजार रुपये लूट की रकम को बरामद किया.

पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि इस पूरे लूटकांड का मास्टरमाइंड डिलीवरी प्वाइंट का मैनेजर सूजन कुमार एवं कर्मी सूरज कुमार है. सुनियोजित तरीके से इस लूट कांड की घटना को अंजाम दिया गया और वास्तविक लूट की रकम से 11 लाख रुपए अधिक लूट की रकम दिखाकर एफ आई आर दर्ज कराई गई. जिससे कि राशि का गबन किया जा सके.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस लूट कांड में शामिल उमेश महतो एक कुख्यात अपराधी है जो कई लूट, हत्या सहित अन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. वहीं अन्य गिरफ्तार अपराधियों की जांच चल रही है.

0Shares

छपरा। सारण के जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों व विभागों का बारी-बारी से निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों एवं चिकित्साकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

बिहार: कोविड-19 को लेकर 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल परिसर के जीर्ण-शीर्ण पड़े पुराने भवनों को तोड़ने तथा मरम्मती करने का निर्देश भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया. इस दौरान डीएम ने कहा कि इमरजेंसी वार्ड के भवन का मरम्मती करने किया जायेगा.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अस्पताल परिसर स्थित एसएनसीयू के सामने वाले पुराने भवन, जिला स्वास्थ्य समिति के पास बने पुराने भवन तथा एनआरसी भवन का मरम्मती का कार्य किया जाये. वहीं सदर अस्पताल में जल्द ही दीदी की रसोई की शुरूआत की जायेगी इसको लेकर आवश्यक तैयारी पूरी की जा रही है. रसोई के स्थल का भी चयन कर लिया गया है.

छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों के हित में होगी सकारात्मक पहल, जेपीयू का सर्वांगीण विकास सर्वोच्च प्राथमिकता: कुलसचिव डॉ आरपी बबलू

डीएम ने कहा कि जो भवन बिल्कुल जर्जर है उसे तोड़ दिया जाये और जो मरम्मती करने के लिए उसकी मरम्मती कर तैयार हालत में रखा जाये. ताकि भविष्य में इन सभी भवनों का उपयोग किया जा सके. डीएम ने इमरजेंसी वार्ड में निरीक्षण के दौरान कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष रूप से ख्याल रखें. मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ख्याल रखना है. बेड पर नियमित रूप से चादर को बदलें. दिन में तीन साफ-सफाइ कराएं.

इस दौरान जिलाधिकारी के साथ सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीएस डॉ. रामइकबाल प्रसाद, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 26वें कुलसचिव के रूप में डॉ रवि प्रकाश बबलू ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया.

कार्यभार संभालने के बाद छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में उन्होंने कहा कि पहली और सर्वोच्च प्राथमिकता विश्वविद्यालय का सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर रहते हुए छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के हित में सभी विधि सम्मत कार्यों को पूरी निष्ठा के साथ करने का प्रयास करूंगा.

Read Also: डॉ आरपी बबलू बने जेपीयू के कुलसचिव

उन्होंने कहा कि मेरे पिछले कार्यकाल में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के विचारों को लोगों तक पहुंचाने के लिए उनके नाम पर अध्ययन केंद्र का उद्धाटन हुआ था, जिसका कार्य विगत दिनों रुका हुआ है उसे आगे बढ़ाया जाएगा.

कुलसचिव ने कहा कि छात्रों के हित में बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम के प्रावधानों और कुलाधिपति के निर्देशों के अनुसार नए महाविद्यालयों को खोलने की अनुमति देने का भी सकारात्मक प्रयास प्राथमिकता होगी ताकि छात्रों को नामांकन में सीटों की कमी की परेशानी ना आये.

बता दें कि डॉ आरपी बबलू एचआर कॉलेज मैरवा के दर्शनशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर है. वे तीसरी बार जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव बनाये गए है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिले के तीनों अनुमंडल में बनाए गए 109 माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन को संक्रमितों के स्वस्थ होने और नया मामला नही आने के बाद समाप्त कर दिया गया है. इन क्षेत्रों में तमाम पाबंदियां थी जो अब समाप्त हो जाएंगी. हालांकि लॉकडाउन रहने तक उसके नियम प्रभावी रहेंगे.

जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में सदर अनुमंडल के 55, मढ़ौरा अनुमंडल के 31, सोनपुर अनुमंडल के 23 माइक्रो कंटेन्मेंट जोन्स को संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने के 14 दिनों के बाद कोई नया कोरोना संक्रमित मरीज ना मिलने के बाद माइक्रो कंटेन्मेंट जोन को समाप्त किया गया है.

यहां देखें सूची.

 

 

0Shares

जोधपुर: शहर के महामंदिर इलाके बाबू लक्ष्मणसिंह कॉलोनी में रहने वाली एक युवती को शातिर ने नौकरी का झांसा देकर अपने खाते 91 हजार रूपए डलवा दिए। ठगी की शिकार युवती ने बाद में पुलिस की शरण ली। पुलिस ने साइबर पोर्टल पर एक्सपर्ट की मदद ली और खाते से गए 79 हजार 552 रूपयों को रूकवा दिया। अब यह रूपए बैंक के मार्फत युवती के खाते में जमा हो सकेंगे।

 
महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया है कि मकान नंबर 3112, बाबू लक्ष्मणसिंह कॉलोनी निवासी खुशी सांखला पुत्री सम्पतराज माली ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया था कि गत 20 मई को उसे एक मेल मिला था। उक्त मेल में मेगा एंटरप्राइजेज नामक कंपनी में नौकरी का झांसा देकर सैलेरी स्लिप व आईडी पासवर्ड भेजा गया था। इसके बाद शातिर ठग ने खुशी के मोबाइल पर वाट्सएप कॉल कर उसे नौकरी के बदले सिक्योरिटी के तौर पर 5 हजार 500 रूपए जमा करवाने की बात कही। जिस पर खुशी शातिर ठग के झांसे में आ गई और उसके बताए अनुसार अलग-अलग किश्तों में कुल 91 हजार 323 रूपए गूगल पे तथा क्रेडिट कार्ड द्वारा ठग के बताए गए खाते में जमा करा दिए। बाद में स्वयं के साथ हुई साइबर ठगी का पता चलने पर खुशी ने महामंदिर थाने में सूचना दी। जिसके बाद कांस्टेबल रमेश कुमार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस उपायुक्त पूर्व कार्यालय साइबर सैल से संपर्क कर पीडि़ता के खाते से ट्रांसफर हुए रूपए तथा बैंक डिटेल की जानकारी देकर साइबर पार्टल के माध्यम से फ्रॉड हुई रकम में से 79 हजार 552 रूपए होल्ड करा दिए गए। युवती पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर संतोष जताते हुए आभार व्यक्त किया।
0Shares

मधुबनी: जिला के भारत- नेपाल सीमावर्ती इलाके के बासोपट्टी थाना पर पुलिस हिरासत में बंद कथित चोरी के मामला में गिरफ्तार आरोपी  की अचानक शनिवार को मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार बासोपट्टी पुलिस प्रशासन द्वारा शुक्रवार की देर रात आरोपी भरोसा सहनी(32) को गिरफ्तार किया गया।रात में बासोपट्टी थाना की गश्ती दल ने हाजत में भरोसा सहनी को बंद कर दिया।शनिवार की सुबह भरोसा सहनी को जगाने पर आवाज नही हुई। हाजत खोलने पर आरोपी मृत्यु पाया गया।
बासोपट्टी थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड गांव निवासी राम किशोर  सहनी का पुत्र भरोसी सहनी (32) वर्ष की पुलिस कस्टडी में मृत्यु होने के बाद गांव में पुलिस के प्रति आमलोगों का आक्रोश बढ गया।लोगों ने बांस – बल्ला से घेरकर सड़क जाम कर रोश प्रदर्शन किया।
बासोपट्टी बाजार से मान- सिंहपट्टी स्थित पेट्रोल पंप के बीच  लगातार 12 से से अधिक दुकानों में पिछले दिन चोरी हो गई।  बाजार वालों द्वारा चोरी का आरोप मृतक भरोसी सहनी पर लगाया गया था।शुक्रवार की रात कथित चोरी के आरोप में पुलिस द्वारा भरोसा को घर से गिरफ्तार कर लिया गया था।
0Shares

बक्सर: स्थानीय सदर अस्पताल में खून से लथपथ रोहित पाण्डेय तेईस वर्षीय युवक को इलाज के लिए परिजनों द्वारा शनिवार को लाया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
मृत युवक रोहित पाण्डेय औद्योगिक थाना क्षेत्र के साहोपाडा गांव निवासी राजेश  पाण्डेय का पुत्र बताया गया है। हादसे को लेकर परिजनों का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नही थी,उसने स्वयं ही अपना गला रेत  लिया है। हादसे के बाद  कमरे में तडपता देख हमने तत्काल उसे अस्पताल लाया है।
पुलिस मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। इस हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि परिजन के बयान कुछ बिन्दुओ पर संदिग्ध नजर आ रहे है।पोस्टमार्टम पश्चात युवक के शव को परिजनों के हवाले कर पुलिस जांच में जुटी है।
0Shares

• म्यूकोरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस से मधुमेह रोगी रहें सावधान
• लक्षणों की रखें जानकारी, मास्क का नियमित करें इस्तेमाल
• आपदा मित्र हेल्पलाइन 14410 से ले सकते हैं जरूरी सलाह

Chhapra: म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस से बचाव के लिए कोविड- 19 नेशनल टास्क फोर्स और एक्सपर्ट ग्रूप द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया है, जिसमें गंभीर रोग से प्रभावित लोगों को इस बीमारी से बचने की विशेष सलाह दी गयी है. एक्सपर्ट ग्रूप में इस रोग से बचाव के उपायों की जानकारी देते हुए इस रोग से जुड़े अफवाहों व भ्रांतियों से भी बचने की अपील की है. एक्सपर्ट ग्रूप ने बताया है म्यूकोरमाइकोसिस एक फंगस संक्रमण है जिसका प्रसार एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं होता है.
बुखार व ठंड सहित कोविड 19 के अन्य लक्षण दिखने पर आपदा मित्र हेल्पलाइन नंबर 14410 या कोविड हेल्पलाइन नंबर 1912 पर फोन कर आवयश्क जानकारी ली जा सकती है. साथ ही हेल्थ हेल्पलाइन सेवा 104 से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

स्टेरायड सेवन करने वालों को करता है प्रभावित
म्यूकोरमाइकोसिस एक फंगल संक्रमण है जो मुख्य रूप से उन लोगों को प्रभावित करता है जो अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के लिए दवा ले रहे हैं. विशेषरूप से स्टेरायड दवा लेने वालों को म्यूकोरमाइकोसिस अधिक प्रभावित करता है. ऐसे व्यक्तियों के साइनस या फेफड़े, हवा से फंगल बीजाणुओं के अंदर जाने के बाद प्रभावित होते हैं. म्यूकोरमाइकोसिस से ग्रस्त होने की संभावना उन लोगों को अधिक होती है जो अनियंत्रित मधुमेह से प्रभावित है. इसके अलावा लंबे समय तक आइसीयू में भर्ती रहे मरीज, अंग प्रत्यारोपण आदि रोगियों को यह बीमारी सबसे अधिक प्रभावित करती है.

आंख व नाक में दर्द व लाली हो तो रहें सावधान
म्यूकोरमाइकोसिस गंभीर बीमारी का कारण बन सकती है जिसके चेतावनी के संकेत ओर लक्षणों में आंख और नाक के आसपास दर्द और लाली रहना, बुखार, सिर दर्द, खांसी, सांस लेने में कठिनाई, खूनी उल्टी व मानसिक स्थिति में बदलाव आना शामिल है.

बचाव के उपायों को अपनायें और लगाये मास्क
विशेष सुरक्षात्मक उपाय अपना कर म्यूकोरमाइकोसिस की रोकथाम की जा सकती है. यदि धूल भरे निर्माण स्थल पर जा रहें हैं तो मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें. मिट्टी, बागबानी, काई या खाद आदि से जुड़े काम करते समय जूते, लंबी पैंट, पूरी बाजू वाली कमीज और दस्ताने अवश्य पहनें.

मधुमेह पीड़ित लोगों को रखना है अधिक ध्यान
कोविड 19 नेशनल टास्क फोर्स और एक्सपर्ट ग्रूप द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि कोविड-19 रोगियों सहित मधुमेह रोगियों एवं कमजोर इम्यूनिटी वाले व्यक्तियों म्यूकोरमाइकोसिस होने की संभावना अधिक होती है. ऐसे लोगों को यदि नाक में रूकावट या जमाव, नाक से काल और खूनी स्राव, गाल की हड्डी पर दर्द, चेहरे के एक तरफ दर्द, सुन्न ओर सूजन होना, नाक व तालू के उपर कालापन आना, दांत में दर्द, दांतों का ढ़ीला होना, जबड़े में दिक्कत आदि हो तो म्यूकोरमाइकोसिस होने की संभावना बहुत अधिक होती है. इसके अलावा छाती में दर्द और सांस लेने में परेशानी भी म्यूकोरमाइकोसिस होने के लक्षण होते हैं.

0Shares

Chhapra: बालू के अवैध व्यवसाय और ट्रकों पर ओवरलोडिंग को लेकर जिलाधिकारी डॉ नीलेश देवरे के निर्देश पर आज जिला में बड़ा अभियान चलाया गया। मिली जानकारी के अनुसार इस अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में बालू के अवैध व्यवसाय और ओवरलोडिंग किए कुल 140 ट्रकों को पकड़ा गया है। साथ ही कुल 27 लोगों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

जिला के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में 1, मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 22 ,सोनपुर थाना क्षेत्र में 4, दिघवारा थाना क्षेत्र में 13, अवतार नगर थाना क्षेत्र में 2, डोरीगंज थाना क्षेत्र में 18, भेल्दी में 27, इशुआपुर में 13, एकमा में 13, खैरा में 2, नगरा ओपी क्षेत्र में 6, कोपा में 1, जलालपुर में 4, रिविलगंज में 5, गरखा में 6, पहलेजा ओपी क्षेत्र में 2 तथा हरिहरनाथ ओपी क्षेत्र में 1वाहन को जब्त किया गया है।
सारण एमवीआई ने बताया कि आज जब्त की गई इन गाड़ियों में से अबतक 106 गाड़ियों का चालान काटा जा चुका है। उन्होंने बताया कि इन वाहनों से अबतक 85 लाख 36 हजार का चालान काटा जा चुका है। शेष गाड़ियों का चालान भी आज रात तक ही काट दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिला में विगत कई दिनों से बालू के अवैध कारोबार और ओवरलोड ट्रकों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।

0Shares

• मरीजों के जांच कर मोबाइल एप में करेंगी अपलोड
• गंभीर मरीजों की पहचान कर तुरंत कोविड केयर सेंटर में किया जायेगा भर्ती
• पंचायत में सेक्टर बनाकर किया जायेगा शत-प्रतिशत निगरानी

Chhapra जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं इससे बचाव के लिए विभाग व जिला प्रशासन प्रयासरत है। अब होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजों का मोबाईल ऐप के माध्यम से निगरानी की जायेगी। सारण के जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बिहार सरकार द्वारा लॉन्च किये गये एचआईटी कोविड एप के सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि एएनएम को प्रतिदिन घर-घर जाकर कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का तापमान एवं पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल की जाँच कर मोबाइल एप में अपलोड करना है। इससे मरीजों की निगरानी करने में काफी सहायता प्राप्त होगी तथा जो मरीज गंभीर रूप से पीड़ित हैं, उन्हें जल्द से जल्द कोविड केयर सेंटर अथवा डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में लाने हेतु काफी सहूलियत होगी। इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा एएनएम को जिला से पर्याप्त मात्रा में पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध करा दिया गया है।

सतत निगरानी के लिए होगा बनाया जायेगा सेक्टर
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि कोरोना मरीजों के सतत् निगरानी के परिप्रेक्ष्य में अपने-अपने प्रखण्ड अंतर्गत 2-3 पंचायत मिलाकर एक सेक्टर का निर्माण कर सेक्टर पदाधिकारी के रूप में प्रत्येक सेक्टर में दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। जिसमे एक शिक्षक सुबह में तथा एक शिक्षक संध्या में संदर्भित कार्य की निगरानी करेंगे। उक्त कार्य के पर्यवेक्षण की जिम्मेवारी सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों की होगी। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रतिदिन सेक्टर पदाधिकारियों से उनके किये गये कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन प्राप्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही संदर्भित अपलोडिंग के कार्य में यदि किसी ए०एन०एम० को कोई तकनीकी समस्या उत्पन्न होती है, तो उस पंचायत के कार्यपालक सहायक उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। इस हेतु आप अपने अधीनस्थ सभी कार्यपालक सहायकों को आवश्यक निदेश देना सुनिश्चित करेंगे।

एएनएम को एप संचालन के लिए किया जाये प्रशिक्षित
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने निर्देश दिया है कि अपने-अपने प्रखंड में प्रशिक्षण का आयोजन कर एएनएम को प्रशिक्षित करने एवं एप की सुविधा लागू कराना सुनिश्चित करें। ताकि होम आईसोलेट संक्रमित मरीजों का बेहतर तरीके से ट्रेकिंग हो सकें। यह प्रशिक्षण केयर इंडिया के कर्मियों द्वारा दिया जायेगा। अब मोबाइल एप से ही ऐसे मरीजों का ट्रेकिंग कर स्वास्थ्य हाल जाना जाएगा एवं आवश्यकतानुसार आवश्यक चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे ना सिर्फ ट्रेकिंग की कार्य को गति मिलेगी। बल्कि, मरीजों को भी आसानी के साथ समुचित स्वास्थ्य उपलब्ध होगी।

0Shares