पटना : कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र बिहार में एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. अब 1 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को इसका ऐलान किया.
महाराजगंज सांसद ने जलालपुर में चल रहे सामुदायिक किचेन का किया औचक निरीक्षण
सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लाॅकडाउन लगाया गया था. सोमवार को सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई. लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है. इसलिए बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अपने कैबिनेट के सहयोगियों से बातचीत की. इसके बाद क्राइसिसि मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई. बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि लॉकडाउन की अवधि को एक सप्ताह के लिए बढ़ाई जाये. इस बार के लॉकडाउन में राज्य सरकार ने कुछ रियायतें भी दी है. जानकारी के अनुसार इस बार खाद-बीज और कृषि यंत्रों की दुकानें सातों दिन खोलने की छूट दी गई है. दरअसल बिहार में धान की खेती का मौसम शुरू होने वाला है. इस लिहाज से राज्य सरकार ने कृषि से जुड़ी दुकानों को खोलने का निर्णय लिया है.
A valid URL was not provided.