Chhapra: सरकार और प्रशासन एक ओर जहां कोरोना महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में जुटी है. आय दिन दुकानदारों और व्यवसायियों को इससे परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. पुलिस से बकझक भी हो जा रही है. वही दूसरी ओर कुछ लोग लॉकडाउन का मखौल भी खूब उड़ा रहें है.

कोरोना महामारी के बीच सरकार के द्वारा शादियों में अतिथियों की संख्या को निर्धारित किया गया है इसके बावजूद कुछ लोग इसकी धज्जियां उड़ा रहें है.

ताजा मामला एक शादी के वर्षगांठ का है जहां लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग, बिना मास्क के डीजे के धुन पर बार बालाओं के संग नाचते दिख रहे है. पूरे आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

बताया जाता है कि वीडियो छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहियां स्थित फन एंड वाटर पार्क का है, जहॉ एक व्यवसायी द्वारा अपनी शादी का 25वां वर्षगांठ समारोह आयोजित किया गया था. समारोह के दौरान सरकार के नियमों का जमकर उल्लंघन किया गया. वीडियो में लोग नाचते देखे जा सकते है. साथ ही किसी ने मास्क भी नही लगाया है. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता है.

कोरोना काल में एक ओर जहां पॉजिटिव मामलों के बढ़ने से लॉकडाउन लगाने को सरकार मजबूर हुई है. जिससे व्यापार भी प्रभावित हो रहा है. वही दूसरी ओर समारोह के नाम पर ऐसी लापरवाही निःसंदेह ही बड़े सवाल खड़े करती है.

मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन उल्लंघन कार्रवाई के इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. मुफस्सिल थाना में चार नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई की गयी है.

0Shares

Chhapra: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफ़ान यास का प्रभाव जिले में भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने पहले ही तेज बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई थी.

जिले में भरी बारिश से कई क्षेत्रों में जनजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वही तेज़ हवाओं से पेड़ उखड गए है. कई प्रखंडों में बिजली गुल हो गयी है. जिसे सुचारू करने के प्रयास जारी है.

सारण के हर प्रखंड में भारी बारिश हुई है. जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. छपरा शहर के नई बाजार मुहल्ले में एक पुराना मकान गिर गया. हालाकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. वही नबीगंज मुहल्ले में जमीं धसने से विशालकाय पेड़ गिर गया जिससे विद्युत् आपूर्ति बाधित हो गयी.

जलालपुर: यश तूफान का कहर जारी, गांवो के चंवर पानी से भरे, कई जगह विद्युत आपूर्ति ठप

वही मांझी स्थिति बिहार को उत्तरप्रदेश से जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु का संपर्क पथ तेज बारिश से बह गया जिससे आवागमन बाधित हो गया. फिलहाल पुल पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है.      

0Shares

नई दिल्ली:  शादी का झांसा देकर एक तलाकशुदा महिला का कई महीनों तक शारीरिक शोषण करने वाले राजस्थान के युवक को वसंतकुंज नॉर्थ थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपित ने फेसबुक पर छतरपुर की रहने वाली महिला से दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। नतीजा महिला ने एक बच्चे को जन्म भी दे दिया। लेकिन फिर भी आरोपित ने महिला से शादी से इनकार कर दिया। आरोपित की पहचान राजेंद्र उर्फ राजू डांगी के तौर पर की गई है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 32 वर्षीय तलाकशुदा पीड़िता मूलरूप से झारखंड की रहने वाली है और उसकी दोस्ती आरोपी युवक से फेसबुक के जरिए हुई थी। दोस्ती के बाद दोनों की मुलाकात भी हुई। जिस दौरान महिला का आरोप है कि युवक ने महिपालपुर स्थित एक होटल में उसका जबरन शारीरिक शोषण किया। फिर यह सिलसिला चलने लगा। इसी बीच महिला ने एक बच्चे को जन्म भी दिया। जब महिला ने युवक से शादी के लिए कहा तो युवक ने मना कर दिया। जिसके बाद महिला ने पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपित को शुक्रवार को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है।
0Shares

हमीरपुर: मौदहा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को नशेबाज कलयुगी पुत्र ने शराब के लिए पैसा न मिलने पर आज अपने पिता को मारपीट उसके गले में फांसी का फंदा लगाकर जान से मारने का प्रयास किया है।
ग्राम चकदहा निवासी गुरु चरण (62) ने मौदहा कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया है कि उसका छोटा पुत्र दुर्गेश नशे का आदी है और दिनभर शराब के नशे में रहकर गांव में उत्पाद मचाता है तथा घर में कलह मचाता है। शराब पीने के लिए पैसा न मिलने पर घर के सदस्यों के साथ मारपीट करता है।
आज वह शराब पीकर घर आया और पिता से पैसों की मांग करने लगा, पिता के पास पैसा न होने पर उसने अपनी मजबूरी बताई लेकिन शराब के नशे में मदमस्त पुत्र ने उसकी एक भी न सुनी और वृद्ध पिता के साथ मारपीट करके उसे जमीन पर पटक दिया और गले में फांसी का फंदा लगा दिया।
यह देख नालायक पुत्र की पत्नी भागकर अपने ससुर को बचाने लगी तभी कलयुगी पुत्र ने उसके साथ में भी मारपीट शुरू कर दी। वृद्ध पिता ने बताया कि वह किसी तरह जान बचाकर कोतवाली पहुंचा है और प्रार्थना पत्र दे कर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
0Shares

झांसी: गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम मढ़पुरा में मंगलवार की रात महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हुई हत्या के मामले का पुलिस ने महज 48 घण्टे के अंदर पर्दाफाश कर दिया। राज से पर्दा उठाते हुए शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी ने बताया कि हत्यारा कोई और नहीं बल्कि महिला का अपना बेटा ही था। जिसने मां को गांव के किसी व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद अपना धैर्य खो दिया और हत्या जैसा कदम उठा दिया।
क्षेत्राधिकारी गरौठा अभिषेक कुमार राहुल ने बताया कि मृतका गायत्री के पुत्र जयदीप उर्फ छोटू ने बताया कि उसकी मां का चरित्र ठीक नहीं था। गांव के लोग उसके घर आते-जाते रहते थे, जो उसे पसंद नहीं था। उसके पिता भी इसी वजह से गांव में चैकीदारी करते थे और घर कम आते थे।
जयदीप के अनुसार घटना वाली रात वह घर पहुंचा तो उसकी मां किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। उसे देखते ही यह कहते हुए फोन काट दिया कि छोटू आ गया है। इस पर उसे शक तो हुआ पर फिर भी वह इसे दरकिनार कर छत पर सोने चला गया। देर रात को अचानक उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि नीचे आंगन में उसकी मां गांव के ही एक व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में थी। यह देख उसने ललकारा तो गांव का उक्त व्यक्ति भाग निकला। गुस्से में तमतमाते हुए जयदीप नीचे आकर मां से झगड़ गया। गुस्से में उसने अपनी मां की साड़ी से ही उसका गला घोंटने का प्रयास किया और पास में पड़ी कुल्हाड़ी से उस पर वार कर दिए। इसके बाद वह फिर छत पर जा पहुंचा। उसे नींद नहीं आ रही थी। करीब रात तीन बजे उसने शोर मचाकर गांव वालों को बताया कि किसी ने उसकी मां की हत्या कर दी है। पुलिस ने आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है।
गौरतलब है कि, मंगलवार की रात मढ़पुरा गांव में महिला गायत्री पाठक की उसी के घर में सोते समय कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने पड़ताल करते हुए जब मृतका के बेटे जयदीप से पूछताछ की तो वह टिक नहीं सका। उसने हत्या का राज उगल दिया।
खुलासा करने वाली टीम
घटना के सफल अनावरण में सीओ गरौठा अभिषेक राहुल के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गुरसरांय अजित सिंह, कां. संजीव कुमार व संजय कुमार, ड्राइवर बलवीर की खास  भूमिका रही।
0Shares

Chhapra: शहर हो या गांव किराए पर मकान और लॉज में किरायेदारों को रखने वाले मकान मालिकों को अब किरायेदारों की जानकारी नजदीकी थाने को देनी होगी. इतना ही नही उन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा निर्गत फॉर्म को भरकर थाने में जमा करना होगा. साथ ही होटल संचालकों को प्रतिदिन होटल में रहने के लिए आने वाले आगंतुकों की जानकारी भी देनी होगी. 

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने आदेश जारी करते हुए सभी मकान मालिकों और होटल संचालकों से इसका पालन और पुलिस का सहयोग करने का आह्वान किया है जिससे कि जिले में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकें.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा है कि जिले में अपराधिक घटनाओं में संलिप्त अपराधकर्मी स्थानीय लॉज, हॉस्टल, होटल, मकान आदि में किराये पर कमरा लेकर रहते हैं तथा जिलान्तर्गत अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है. वैसे असामाजिक तत्वों, अपराधिक प्रवृति के लोगों की पहचान, चिन्हित करने हेतु सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष को किरायेदारों का सत्यापन कराने हेतु सत्यापन प्रपत्र उपलब्ध कराते हुए निम्न निर्देश दिये गये हैं.

जिसके अनुसार सारण जिले में जो भी व्यक्ति किराये पर रह रहे है, उसकी सूचना प्रपत्र में मकान मालिक द्वारा स्थानीय थाना से सत्यापन प्रपत्र प्राप्त कर पहचान पत्र की छायाप्रति के साथ 03 प्रतियों में जिसमें एक कॉपी मकान मालिक रखेंगें, एक कॉपी किरायेदार रखेंगें तथा एक कॉपी थाना में संधारित की जाएगी थाना में उपलब्ध करायेंगें. साथ ही यदि मकान में रह रहे किरायेदार मकान छोड़कर अन्यत्र जाते है तो उसकी सूचना भी स्थानीय थाना को अविलम्ब देंगें.

वही एसपी ने सारण जिले में होटलों के संचालनकर्ता एवं मालिकों से अपील की है कि होटलों में ठहरने वाले आगन्तुको का नाम, पता, मोबाईल नम्बर, पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी की छायाप्रति के साथ होटल के आगन्तुक पंजी में प्रविष्टि करेंगे तथा प्रत्येक 24 घंटे पर होटलों में ठहरने वाले आगन्तुकों का विवरण स्थानीय थाना को उपलब्ध करायेंगें.

इसके अलावे सारण जिले के ग्रामीणों से अपील की है कि यदि कोई बाहरी व्यक्ति को काम के उद्देश्य से अपने घरों में रखते है तो उसकी सूचना स्वयं, चौकीदार के माध्यम से स्थानीय थाना को देंगें तथा संबंधित व्यक्ति की सूचना सत्यापन प्रपत्र में थाना को उपलब्ध करायेंगें. अगर किसी अजनबी व्यक्ति का गॉव में आना-जाना हो तो इसकी सूचना भी संबंधित चौकीदार या स्थानीय थाना को देंगे.

सभी जिलावासियों से अपील है कि लॉज, हॉस्टल, होटल एवं भाड़े के मकान, कमरों में रहने वाले किरायेदारों के सत्यापन में पुलिस का सहयोग करेंगें तथा मकान में रहने हेतु कोई किरायेदार आते है उसे स्वयं सत्यापनोंपरान्त संतुष्ट होने के बाद ही रखें तथा संबंधित सूचना सत्यापन प्रपत्र में स्थानीय थाना को देंगें. यदि आपके आस-पास कोई संदिग्ध रहता हो तो इसकी सूचना स्थानीय थाना को देंगें ताकि वैसे असामाजिक तत्वों, अपराधिक प्रवृति के लोगों पर सत्यापनोंपरान्त कार्रवाई की जा सकें एवं जिले में आपराधिक घटनाओं हत्या, लूट, डकैती, छिनैती, चोरी आदि पर अंकुश लगाया जा सकें.

0Shares

– ग्रामीण इलाकों में टीका एक्सप्रेस लोगों को टीके के साथ साथ दे रहा परामर्श

– 45+ के ग्रामीणों में देखा जा रहा उत्साह, महिलाओं को भी दिया जा रहा टीका

– टीके का दोनों डोज लेने के बाद ही संक्रमण से हो सकेगा बचाव

Chhapra: जिले में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए तीन स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाए जा रहे हैं। पहला 45+ के लाभार्थियों के लिए पंचायत स्तर पर स्थायी टीकाकरण शिविर, दूसरा ब्लॉक स्तर पर 18+ के लोगों के लिए प्रखंड स्तर पर शिविर का आयोजन और तीसरा राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम (आरबीएसके) के द्वारा गांव गांव जाकर 45+ के लोगों के लिए टीका दिया जा रहा है। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग किसी भी स्तर पर कोई लाभार्थी छूट न जाए, इसके दिन रात लगा हुआ है। जिसको सफल बनाना जिलेवासियों का भी कर्तव्य है। ताकि, टीका लेकर हम स्वयं को तो सुरक्षित कर ही सकें साथ ही साथ अपने परिवार व समाज को भी संक्रमण प्रसार से बचा सकें। इसके लिए सरकार के साथ साथ प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग भी निरंतर प्रयास कर रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए नियमित रूप से आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये जा रहे हैं। कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिले में व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

ग्रामीण इलाकों में अब भी भ्रांतियां मौजूद

सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया कि फिलहाल जिले में 18+ व 45+ के लोगों को टीका देने का काम चल रहा है, लेकिन अभी भी टीकाकरण के प्रति समाज में तरह-तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं। इन भ्रांतियों को जब तक दूर नहीं किया जाएगा तब तक शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया, ग्रामीण इलाक़ों में टीकाकरण केंद्रों का भ्रमण करने के दौरान समझ में आता है कि टीका को लेकर अभी भी लोगों के मन में कई संकाय पनपती हैं। इसलिए सबसे जरूरी है कि ग्रामीण क्षेत्रों में फैलाई गई भ्रांतियों व अफवाहों को दूर किया जाए। जिससे टीकाकरण कार्य में तेज़ी आ सके।

विभागों व जनप्रतिनिधियों की मदद से किया जा रहा जागरूक

जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर कई विभागों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इनमें प्रखंड स्तर पर प्रतिनियुक्त कोविड-19 के नोडल अधिकारी, बीडीओ, संबंधित कार्यालय के अधिकारी, कर्मी, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस एवं सहयोगी संस्थाओं में यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, केयर इंडिया के साथ स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा सामुदायिक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीकाकरण कराया जा सके। ज़िले के विभिन्न गांवों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सामुदायिक स्तर पर बैठक आयोजित कर लोगों को टीकाकरण के फायदे के बारे में जानकारी दी जा रही है। आईसीडीएस द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका, सहायिकाओं एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर भ्रमण कर हर तरह के समुदाय को कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

संक्रमण से बचने के लिए दोनों डोज जरूरी

सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया कि पंचायत, प्रखंड व जिला स्तर पर विभिन्न माध्यमों के द्वारा भी सामुदाय के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मस्जिद के इमाम एवं मंदिर के पुजारी द्वारा समुदाय के लोगों को कोरोना से बचाव तथा इससे सुरक्षित रहने के लिए अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। दूसरी ओर जिले के युवा भी टीकाकरण को लेकर उत्साहित हैं। लेकिन, जानकारी के अभाव में कई लोग यह सोच रहे हैं कि टीके का एक डोज लेने के बाद वह संक्रमण से बच सकते हैं। जो सरासर गलत है। वो गलत फहमी न पालें। जब तक कोई भी लाभार्थी टीके का दोनों डोज नहीं ले लेता, तब तक वह संक्रमण की संभावना से बच नहीं सकता। इसलिए संक्रमण से बचने के लिए टीके का दोनों डोज आवश्यक है। संक्रमण से कोरोना से बचाव के लिए सभी वर्ग के लोगों को टीका लेना बहुत ज्यादा जरूरी है। जिलेवासियों को अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए वैश्विक महामारी से लड़ने की आवश्यकता है।

0Shares

Chhapra: सारण के जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने शुक्रवार को छपरा नगर निगम क्षेत्र के जल जमाव की समस्या के समाधान एवं बन रहे डबल डेकर के कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की.

इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न वार्डों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए. जिलाधिकारी ने खनुआ नाला के जीर्णोद्धार कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. बुडको के पदाधिकारियों को नाला निर्माण में प्रगति लाने का निदेश दिया.

0Shares

जोधपुर: निकटवर्ती बनाड़ स्थित जाजीवाल गहलोतान गांव में नींद में सो रही अपनी शादीशुदा बेटी पर पिता ने लाठी से सिर में वार करने के साथ चाकू से उसका गला रेत दिया। लहूलुहान हालत में बेटी पलंग पर पड़ी रही। घटना के बाद पिता फरार हो गया। जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार करने के साथ पूछताछ आरंभ की है। हमले की वजह पारिवारिक विवाद है। इसमें पिता द्वारा मां के साथ रोजाना झगड़ा किए जाने पर बेटी पिता को समझाती रहती थी। इस बात को लेकर बेटी पर प्राणघातत हमला हुआ। बेटी मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती है, उसकी हालत नाजुक बनी है। होश में नहीं आने पर बयान नहीं हो पाए। 
बनाड़ थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि जाजीवाल गहलोतान गांव की रहने वाली नैनादेवी जाट ने अपने पति हुकमाराम जाट के खिलाफ यह रिपोर्ट दी है। इसमें आरोप लगाया गया कि उसकी शादीशुदा पुत्री 32 साल की सरोज इन दिनों पीहर आई हुई थी। 26-27 की रात वह पड़ौस में खेत पर गई हुई थी। तब उसका पति हुकमाराम आया और नींद में सो रही उसकी पुत्री सरोज के सिर पर लाठी मारने के साथ चाकू से गला रेत दिया। थानाधिकारी ने बताया कि सरोज के सिर पर चोट व गले पर गहरा घाव के निशान है। उसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मगर होश में नहीं होने पर उसके बयान नहीं हो पाए है।
थानाधिकारी खोजा ने बताया कि आरोपित हुकमाराम जाट रोजाना अपनी पत्नी नैनीदेवी से झगड़ा करता रहता है। उसे कई बार बेटी सरोज मां से झगड़े को लेकर समझाती रहती थी। सरोज का ससुराल एकता नगर बनाड़ में आया है। वह दो दिन पहले ही आई थी। पिता को मां से झगड़े को लेकर समझाया था। इस बात को लेकर उसने आधी रात को बेटी पर हमला किया। अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आज कोर्ट में पेश कर रिमाण्ड पर लिया गया है। चाकू व लाठी बरामद की जानी है।
0Shares

Chhapra: आजादी की लड़ाई के महान सेनानी और प्रखर राष्ट्रभक्त वीर सावरकर की जयंती पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने छपरा सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान किया.

इस मौके पर जिला कार्यवाह सरोज कुमार सिंह, स्थानीय विधायक डॉ. सी०एन० गुप्ता, डॉ० किरण ओझा, दीपक कुमार, धनंजय उदय, हिमांशु उपाध्याय, अंजनी कुमार, विजय कुमार, विश्वास गौतम, शंकर शिशिर, विनय गुप्ता, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे. 

0Shares

कानपुर: जनपद के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में नशेबाज बेटे ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, खुद का हाथ काटकर मोहल्ले में घूमने लगा। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रसूलाबाद थानाक्षेत्र के नैला गढ़ी गांव में रहने वाले कथावाचक राम नरेश शास्त्री का बेटा संजेश यादव टंकी आपरेटर है। आरोप है संजेश प्रतिदिन नशे की हालत में घर आता था और घरवालों से उसकी किसी न किसी बात पर कहासुनी हो जाती थी। गुरुवार देर रात भी जब संजेश घर आया यो उसकी उसके पिता से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामूली कहासुनी में संजेश ने नशे की हालत में पिता को गोली मार दी। जिससे राम नरेश की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना को अंजाम देकर कलयुगी बेटा गाँव में अपना कटा हाथ लेकर घूमने लगा। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। रसूलाबाद प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुँची तो अभियुक्त गांव में ही घूम रहा था। उसका हाथ कटा हुआ था, जिसको लेकर उसे पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए सीएचसी रसूलाबाद भेजा गया है । जांच की जा रही है जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
0Shares

Chhapra: लॉकडाउन के दौरान खुली हुई दुकान को दल बल समेत बंद कराने पहुंचे पुलिस वालों और दुकानदार के बीच बहस हो गयी. जिसके बाद पुलिस वालों ने दूकानदार को बलपूर्वक हटाने की कोशिश की. इसी दौरान थानाध्यक्ष के द्वारा उसे sanjeevaniते वीडियो वायरल हुआ.

वीडियो दिघवारा थाना क्षेत्र के सितलपुर बाजार स्थित सितलपुर स्टेट बैंक परिसर के पास अवस्थित दुकान का बताया गया. जिसके बाद दुकानदारों और स्थानीय लोगों में रोष देखने को मिला.

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सारण के एसपी संतोष कुमार ने आरोपित थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दास को थाना से हटाते हुए लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही एसडीपीओ सोनपुर को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.

वही कहा है कि एक ओर जहाँ कोरोना काल में पुलिस वाले अपनी जान जोखिम में डालकर डयूटी पर तैनात है वही कुछ कर्मियों के कारण पूरा विभाग बदनाम हो जा रहा है. ऐसे मामले सामने आने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

0Shares