शहरी क्षेत्रों में वार्ड टू वार्ड टीकाकरण के लिए टीका एक्सप्रेस रवाना, प्रतिदिन 200 लाभार्थियों को लगेगा टीका

शहरी क्षेत्रों में वार्ड टू वार्ड टीकाकरण के लिए टीका एक्सप्रेस रवाना, प्रतिदिन 200 लाभार्थियों को लगेगा टीका

Chhapra: कोविड टीकाकरण को 45 प्लस आयु वर्ग में बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य स्वास्थ्य समिति एवं केयर इंडिया की तरफ से शुक्रवार से शहरी क्षेत्र में दो टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह टीका एक्सप्रेस मुख्य रुप से शहरी क्षेत्र के लिए हैं जिसे एक माइक्रोप्लान के तहत शहर के विभिन्न जगहों पर लगा कर लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, ताकि शहरी आबादी को टीकाकरण में सहूलियत होने के साथ टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जा सके।

सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने कहा टीकाकरण के लिए सत्र स्थल का चयन नगर निगम के सहयोग से संबंधित मुहल्लों में किया गया है। जो किसी सामुदायिक भवन या विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। टीका एक्सप्रेस के लिए टीकाकरण दल का भी गठन किया गया है। एक दिन में प्रत्येक टीका एक्सप्रेस को कुल 200 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है। वहीं टीकाकरण सत्रों पर लोगों के मोबलाइजेशन के लिए सामुदायिक कार्यकर्ता, धार्मिक संस्थान एवं अन्य हितधारकों का सहयोग लिया जाएगा। सत्र स्थल पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन रहेगें ताकि कौतूहल की स्थिति न बने। वहीं टीके के प्रतिकूल प्रभाव से बचने के लिए इमरजेंसी किट की भी व्यवस्था है। इस मौक् पर डीआईओ डॉ. अजय कुमार शर्मा, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डीएमईओ भानू शर्मा, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

केयर इंडिया के सहयोग से हो रहा चलंत टीकाकरण:
केयर इंडिया के डीटीएम संजय कुमार विश्वास ने बताया कि शहरी क्षेत्र के वार्डों में केयर इंडिया के सहयोग से दो टीका एक्प्रेस चलायी जा रही है। शुक्रवार से इसकी शुरूआत की गयी। प्रतिदिन वार्डों में जाकर 45 वर्ष से या उससे अधिक उम्र के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होने बताया कि 45 वार्डों के सभी मुहल्लों में टीका एक्प्रेस जायेगी। शहरी क्षेत्रों में माइक्रोप्लान बनाकर टीका एक्सप्रेस द्वारा लाभार्थियों को उनके मुहल्ला या वार्ड के समीप ही टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टीकाकरण सत्र का आयोजन संबंधित मुहल्ला या वार्ड के ही किसी सामुदायिक भवन अथवा विद्यालय इत्यादि में किया जाने का निर्णय लिया गया है। शहरी क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण में इजाफा लाने के लिए माइक्रोप्लान तथा रूट चार्ट, सत्र स्थल के चयन, टीकाकरण दल, टीका एक्सप्रेस, मोबिलाइजेशन तथा लॉजिस्टिक अरेंजमेंट को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।

टीका एक्सप्रेस में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा:
चलन्त टीकाकरण का कार्य सुबह 9 बजे से संचालित किया जा रहा है। चलन्त टीकाकरण के संचालन के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कार्यरत एएनएम द्वारा टीकाकरण का कार्य संचालित किया जा रहा है तथा लाभार्थियों ( 45 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग) का कोविन पोर्टल पर ऑन स्पॉट पंजीकरण करते हुये टीकाकरण किया जा रहा है।

संक्रमण से बचने के लिए दोनों डोज जरूरी :

सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने बताया कि ने बताया कि विभिन्न माध्यमों के द्वारा भी सामुदाय के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मस्जिद के इमाम एवं मंदिर के पुजारी द्वारा समुदाय के लोगों को कोरोना से बचाव तथा इससे सुरक्षित रहने के लिए अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। दूसरी ओर जिले के युवा भी टीकाकरण को लेकर उत्साहित हैं। लेकिन, जानकारी के अभाव में कई लोग यह सोच रहे हैं कि टीके का एक डोज लेने के बाद वह संक्रमण से बच सकते हैं। जो सरासर गलत है। वो गलत फहमी न पालें। जब तक कोई भी लाभार्थी टीके का दोनों डोज नहीं ले लेता, तब तक वह संक्रमण की संभावना से बच नहीं सकता। इसलिए संक्रमण से बचने के लिए टीके का दोनों डोज आवश्यक है। संक्रमण से कोरोना से बचाव के लिए सभी वर्ग के लोगों को टीका लेना बहुत ज्यादा जरूरी है। जिलेवासियों को अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए वैश्विक महामारी से लड़ने की आवश्यकता है।A valid URL was not provided.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें