आरा शहरी क्षेत्र में भी शुरू हुआ टीका एक्सप्रेस वाहन से टीकाकरण अभियान

आरा शहरी क्षेत्र में भी शुरू हुआ टीका एक्सप्रेस वाहन से टीकाकरण अभियान

आरा: भोजपुर जिले के आरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह नगर आयुक्त वैभव श्रीवास्तव के द्वारा शहरी क्षेत्र में टीका एक्सप्रेस के सफल क्रियान्वयन हेतु बुधवार को बैठक आयोजि की गई ।

बैठक में प्रभारी नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि कोरोना टीकाकरण आपके द्वार के परिकल्पना को लागू करते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं नगर विकास विभाग के साथ मिलकर टीका एक्सप्रेस को संचालित किया जा रहा है ।यह एक्सप्रेस पूर्व से ही सभी ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित है और अब इसे शहरी क्षेत्र में अगले दिन गुरुवार से संचालित किया जा रहा है, जिसमें उन लोगों को भारी सहूलियत होगी जिन्हें टीकाकरण केंद्र पर जाने में असमर्थता है या किसी भी अन्य कारण से अब तक टिका नहीं ले सके हैं। ऐसे लोगों को कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उनके नजदीक के स्थल में टीकाकरण केंद्र को चिन्हित किया गया है एवं टीका एक्सप्रेस के माध्यम से वाहनों को रवाना कर के टीका कर्मियों को पहुंचाना एवं 45 वर्ष से अधिक के सभी व्यक्तियों को टिकाकरण कराना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।

इस क्रम में दिनांक 3 जून 2021 के लिए पांच टीकाकरण स्थलों को चिन्हित किया गया है, जिसमें वार्ड 44 में सामुदायिक भवन अनाइठ, वार्ड 45 का सामुदायिक भवन छोटकी मुशहर टोली ,वार्ड 39 झोपड़िया स्कूल, वार्ड 10 जिला स्कूल एवं वार्ड 16 के मिशन स्कूल को टीकाकरण स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। गुरुवार 3 जून को प्रातः 10:00 बजे से टीकाकरण कार्य प्रारंभ होगा एवं बारी बारी से निर्धारित स्थल के आसपास रहने वाले 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर के साथ टीकाकरण स्थल पर पहुंच कर कोरोना महामारी से जंग जीतने की एक महत्वपूर्ण कड़ी टीकाकरण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराएं ।बता दें कि यह अभियान अगले 10 दिन तक चलेगा एवं क्षेत्रों में घूम घूम कर टीका एक्सप्रेस लोगों को टीकाकरण करने का कार्य करेंगे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें