Chhapra: बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के द्वारा अपील जारी की गई है. जिसमें कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अलम, ताजिया अथवा अखाड़े का कोई जुलूस निकाला जाए. शस्त्र प्रदर्शन नहीं किया जाए. लाउडस्पीकर का भी प्रयोग नहीं किया जाए. किसी भी सार्वजनिक स्थान पर ताजिया नहीं रखा जाए. मोहर्रम 21 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक मनाया जाना है.

0Shares

सारण जिला के नहरों एवं तटबंधों की सड़कों पर पक्की सड़क बनाने का प्रस्ताव बनावें

Chhapra:  जिलास्तरीय विकास एवं समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक दूसरे दिन भी जारी रही। इसके पूर्व 16 अगस्त 2021 को बैठक के पहले दिन दिशा के अध्यक्ष महोदय के द्वारा अनेकानेक निर्णय एवं निदेश संबंधित पदाधिकारीगण को दिया गया था।
आज की बैठक में सर्वप्रथम खनन विभाग के द्वारा जन कल्याण योजनाओं के तहत् किये जा रहे कार्याें की जानकारी ली गयी। इस संबंध में बताया गया कि सदर अस्पताल के अंदर एवं बाहर सौन्दर्यीकरण कार्य करने के साथ नवोदय विद्यालय मे ंसभागार बनाने का एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। अवैध खनन के रोकथाम के क्रम में अबतक परिवहन विभाग के द्वारा 12 करोड़ एवं खनन विभाग के द्वारा 9 करोड़ दण्ड की वसूली कर सरकारी खजाना में जमा किये जाने की जानकारी दी गयी।


जिलाधिकारी महोदय ने अबतक कुल दो करोड़ रुपये मूल्य के जप्त बालू के विक्री किये जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि जिला के कुल बारह चिन्हित जगहोें पर सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर उजला एवं पीला जप्त बालू का बिक्रय किया जा रहा है।
जिला के विभिन्न विभागों के भूमि पर अतिक्रमण का मामला जोरदार तरीके से विभिन्न विधायकगणों के द्वारा उठाया गया। बताया गया कि अवैध अतिक्रमण के कारण जल निकासी नहीं हो पा रही है, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में आबादी प्रभावित हो रही है। इस पर नालों पर अवैध संरचनाओं को तोड़ने का निदेष अध्यक्ष महोदय के द्वारा दिया गया। नाले के संबंध में जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि इस संबंध में जनजागृति की आवश्यकता है। छोटा घर बनाने वाले पानी निकासी हेतु घरों में शाॅकपीट का निर्माण कर सकते है। बड़े-बड़े भवन के निर्माण करने वालों को भी जल निकासी के लिए योजना स्वीकृत करानी चाहिए।
अध्यक्ष महोदय ने राष्ट्रीय राज्य मार्गों के किनारें अवैध निर्माण के तहत लाईन होटल, बिल्डिंग बनाने वाले पर कार्रवाई करने का निदेश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने अतिक्रमण पर जानकारी देते हुए बताया गया कि सरकार के तरफ से अतिक्रमण हटाने हेेतु लगातार निदेश प्राप्त हो रहा है। इसके फलाफल में अतिक्रमणवाद चलाकर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जाधारियों पर लगातार कार्रवाई कर अवैध संरचनाओं को तोड़ा जा रहा है। आगे भी अवैध कब्जाधारियों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। अबतक इस संबंध में राजस्व कर्मचारी की कमी आड़े आ रही थी। अब सरकार के स्तर पर रिक्त पदों को भर दिया गया है। जिसके चलते अतिक्रमण पर कार्रवाई और तेज कर दी जाएगी।
बैठक में एक महत्वपूर्ण निदेश के क्रम में अध्यक्ष महोदय के द्वारा सड़क निर्माण से संबंधित सभी कार्य विभागों के कार्यपालक अभियंता को सड़क निर्माण के क्रम में सड़क के किनारे जगह नहीं छोड़ने का निदेश दिया गया। कहा गया कि वे पूरी जगहों पर सड़के बनावें तथा किनारे में नाला का निर्माण करवायें ताकि सड़क किनारे अतिक्रमण नही किया जा सके। नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण की पहचान हेतु प्रत्येक वार्ड में अमीन के साथ कमिटि बना देेने की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि यह कमिटि अतिक्रमण के संबंध में अपना प्रतिवेदन नगर निगम को सौपेंगी। तत्पश्चात नगर निगम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी।
अध्यक्ष महोदय के द्वारा बस पड़ाव में बगैर सुविधा के जबरन वसूली पर गंभीर चर्चा की गयी। सर्वसम्मति से वैसे सभी बस पड़ाव की नीलामी निरस्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया जहाँ नाममात्र की भी बस पड़ाव हेतु सुविधा नही है। साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रर्याप्त स्थान वाले जगहों को चिन्हित कर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के बाद ही नीलामी की कार्रवाई की जाय।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की समीक्षा में अग्रणी बैंक प्रबंधक ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत् कुल 80,453 लोगों ने आवेदन दिया था जिसमें 78,441 लोगों का आवेदन स्वीकृत कर कुल 5 करोड़ 38 लाख ऋण दिया गया है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय फेज के तहत जिला में कुल 500 किलोमीटर सड़क बनाने का प्रस्ताव देने की बात अधीक्षण अभियंता के द्वारा बताई गयी। जिले में सभी तटबंधों पर एवं नहरों के किनारे पक्की सड़क बनाने का प्रस्ताव तैयार करने का भी निदेष माननीय अध्यक्ष महोदय के द्वारा दिया गया। अंत में बाढ़ से संबंधित अद्यतन स्थिति की जानकारी जिलाधिकारी महोदय की द्वारा बताया गया कि गंगा नदी मे बढ़े जलस्तर के कारण तरैया, मकेर, पानापुर, रिविलगंज, सदर छपरा, गरखा, दिघवारा, दरियापुर एवं सोनपुर प्रखंड प्रभावित हुए है। जिलाधिकारी ने बताया कि अबतक 19 पंचायत पूर्ण रुप से एवं 40 पंचायत आंशिक रुप से बाढ़ से प्रभावित हुई है। अबतक कुल 1,98,625 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए है। जिले मेें कुल 27 सामुदायिक रसोई चलाए जा रहे है। जिसमे अबतक कुल 61,683 लोग भोजन कर चुके है। 8493 पाॅलीथीन शीट वितरित किया जा चुका है। जिसको भी आवश्यकता होगी उन्हें पाॅलीथीन शीट उपलब्ध कराया जाएगा। आम जन की सुविधा हेतु 203 नावों को चलाये जाने की जानकारी दी गयी। बताया गया कि गंगा नदी के जलस्तर में लगातार कमी दर्ज की जा रही है।
आज की बैठक में दिषा के उपाध्यक्ष माननीय सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल के साथ माननीय विधायकगण, जिला परिषद् अध्यक्षा, महापौर नगर निगम, छपरा, नगर आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त के साथ सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सामूहिक गैंग रेप के मामले में न्यायाधीश ने इस कांड में शामिल 3 को 20 साल को सजा के साथ 20 हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाया है. नगर थाना कांड संख्या 486/19 के पॉक्सो सत्र वाद संख्या – 86/19 में विशेष न्यायाधीश पॉक्सो सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-6 नूर सुल्ताना ने नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में छपरा नगर थाना के रौजा निवासी ध्यानी शर्मा, अतीश कुमार, सोनू उर्फ टार्जन उर्फ सद्दाम हुसैन को पॉक्सो की धारा 6 के अंतर्गत बीस बीस साल सश्रम कारावास एवं 20 – 20 हजार रुपये अर्थ दंड की सजा दी गयी.

वही अर्थदंड नहीं देने पर तीन तीन माह के साधारण कारावास की सजा दी जायेंगी. साथ ही बिहार सरकार के द्वारा पीड़िता को 8 लाख रुपये मुआवजा देने का भी आदेश कोर्ट ने दिया है.

0Shares

Chhapra: शहर में मुहर्रम के मौके कर्बला के 72 शहीदों को याद किया और छपरा शहर के म्युनिसिपल चौक, थाना चौक, डाकबंगला रोड,सदर हॉस्पिटल, आश्रय अस्थल, बस स्टैंड, भगवान बाजार, ब्राह्मपुर एवं छपरा जंक्शन परिसर में जल और भोजन का का वितरण किया।

हुसैनी युथ वेलफेयर के सदस्यों का कहना है के कर्बला में रसूल स.अ. के नवासे इमाम हुसैन अ.स. और उनके घर वालों पर कर्बला में बहूत ज़ुल्म हुआ जिसमे 6 महीने का बच्चा भी शामिल था, जिन पर याज़िदियों ने 3 दिन खाना और पानी बंद कर दिया और उसके बाद शहीद कर दिया, इसी की याद में हुसैनी युथ वेलफेयर ने ज़रूरतमंदो को खाना खिलाया और कर्बला से मिली हुई इंसानियत का पैग़ाम दिया.

0Shares

टीकाकरण अभियान में तेज़ी लाने के उद्देश्य से विशेष कैंप का आयोजन: कमांडेंट आईटीबीपी

•किसी तरह की जानकारी के लिए स्वास्थ्य केंद्र आयें

•आईटीबीपी के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने चलाया टीकाकरण अभियान

Chhapra: कोरोना संक्रमण वायरस से बचाव के लिए जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा हैं। कोविड-19 टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए ज़िला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से लगा हुआ है। अब ज़िले के जलालपुर प्रखंड के कोठेयां गांव स्थित 6 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के द्वारा जलालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण अभियान का विधिवत उद्घाटन आईटीबीपी 6 वीं बटालियन के कमांडेंट स्वानथांग, उप सेनानी सीएल चिरंजी लाल, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बिनोद कुमार सिंह, महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभदीप, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष तिवारी, बीएचएम अजित कुमार, आईटीबीपी के लैब टेक्नीशियन मनोज कुमार दास एवं फार्मासिस्ट कैलाश सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य कर्मी उपस्थित थे।

टीकाकरण अभियान में तेज़ी लाने के उद्देश्य से विशेष कैंप का किया गया आयोजन: कमांडेंट आईटीबीपी

आईटीबीपी 6 वीं बटालियन के कमांडेंट स्वानथांग ने बताया आईटीबीपी के क्षेत्रीय मुख्यालय पटना के उप-महानिरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से मिलकर छपरा में आईटीबीपी के सहयोग से कोविड-19 टीकाकरण अभियान में तेज़ी लाने के उद्देश्य से विशेष कैंप आयोजित करने के लिए अनुमति मांगी थी। जिसके बाद सिविल सर्जन द्वारा इसकी अनुमति दी गई थी। जिसके आलोक में जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 आयुवर्ष से लेकर 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकृत किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घर से निकलते समय अपने मुंह पर मास्क लगाने या किसी से मिलने के समय भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें और ज्यादा जरूरत होने के बाद सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने कार्यो का निष्पादन करें।

किसी तरह का शंका या जानकारी लेने के लिए स्वास्थ्य केंद्र आये: डॉ प्रभदीप

आईटीबीपी की ओर से महिला चिकित्सक डॉ प्रभदीप ने बताया पहला डोज़ लेने के बाद दूसरे डोज़ की समयावधि 84 दिनों की होती लेकिन अगर किसी को इस बीच पढ़ाई या भ्रमण करने के लिए किसी अन्य राज्य या विदेश जाना है तो उसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग तैयार है। इसके लिए आपको ज़िले के सिविल सर्जन या ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी से मिलकर अपने दस्तावेज जिसमें पासपोर्ट एवं बीजा की कॉपी के साथ प्रथम डोज का प्रमाण पत्र देना होगा। उसके बाद आपको दूसरा डोज लेने के लिए प्राधिकृत किया जाएगा। किसी भी तरह से कोई शिकायत या जानकारी नहीं है तो उसे आप अपने नजदीक स्वास्थ्य केन्द्र जाकर उसका समाधान करा लें। लेकिन पहला डोज लेने के बाद दूसरा डोज लेना नहीं भूलें।

आईटीबीपी के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने चलाया टीकाकरण अभियान: एमओआईसी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष तिवारी ने बताया कोठेयां गांव स्थित आईटीबीपी के सहयोग से सीएचसी जलालपुर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है हैं। स्थानीय लोग आराम से लाइन में खड़े होकर अपना पहला या दूसरा डोज़ लगवा रहे हैं। ज़िला मुख्यालय से कोविशील्ड की वैक्सीन उपलब्ध करायी गई है। 18 आयुवर्ष से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक के लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। क्योंकि कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा के लिहाज़ से यही एक मात्र साधन है। इसके साथ ही नियमित रूप से हर आधा घण्टे पर अपने हाथों को रगड़-रगड़ कर अनिवार्य रूप से धोते रहना है।

0Shares

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस के दिन रोटरी क्लब सारण ने झंडातोलन के साथ ही संध्या में स्थानीय जन्नत पैलेस में धूमधाम से सावन मिलन समारोह मनाया जिसमें बहुत सारे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित किया गया।बच्चों के लिए नृत्य प्रतियोगिता, कैट वाक, महिलाओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता एवं सर्वोत्तम जोड़ी (Best couple) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें अनन्या जायसवाल को बाल नृत्य प्रतियोगिता का प्रथम स्थान मेहंदी प्रतियोगिता में दीपाली गुप्ता को प्रथम स्थान मिला एवं BEST COUPLE AWARD से राजेश जायसवाल एवं अन्नू जायसवाल को नवाजा गया। सदस्यों द्वारा आयोजित नृत्यों ने देर रात तक शमा को बाँध रखा था।
कार्यक्रम में संयोजक राजेश गोल्ड,अध्यक्ष अजय गुप्ता,सचिव प्रदीप कुमार,कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता,चार्टड सचिव राजेश फैशन के साथ सभी पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित रहे।

0Shares

Chhapra: जिला समाहरणालय सभागार में आयोजित दो दिवसीय दिशा की बैठक के पहले दिन सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र की कई विकास के मुद्दों पर चर्चा की गई.

जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के उपस्थित विधायक ने प्रखंड मुख्यालय में पदाधिकारी एवं अस्पताल में चिकित्सिकों कई नियमित उपस्थिति का मुद्दा उठाया. जिसपर दिशा की अध्यक्षता कर रहे सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने स्वयं के कोष से बायोमैट्रिक मशीन की खरीददारी कर उसी पद्धति से उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया.

मशीन खरीद करने की घोषणा के साथ उन्होंने कहा कि कहा कि प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति इसके जरिए दर्ज की जाएगी. जिससे केन्द्रीकृत रुप से जिला में हिसाब-किताब रखा जाएगा.

0Shares

Chhapra: जिले में 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना. मुख्य कार्यक्रम शहर के राजेंद्र स्टेडियम में हुआ जहाँ सारण प्रमंडल की आयुक्त पूनम ने राष्ट्रध्वज फहराया. इस अवसर पर सारण प्रक्षेत्र में आरक्षी उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, विधायक डॉ सीएन गुप्ता समेत गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. 

वही जिले में विभिन्न सामाजिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों,  राजनितिक दलों के कर्यलाय्यों पर राष्ट्रध्वज फहराया गया.     

 

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस क्लब इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण ने  75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया.

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लायन विक्की आनन्द एवं जिला 322E के पूर्व जिलापाल लायन डॉ एस.के. पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से क्लब के कार्यालय भरत मिलाप चौक स्थित आई केअर सेन्टर पर झंडोतोलन किया गया.

इस अवसर पर डॉ एस.के. पांडेय ने कहा कि लायंस क्लब छपरा द्वारा चलाये जा रहे कई योजनाओं से समाज को फायदा हो रहा है जो कि आगे भी चलता रहेगा. क्लब के अध्यक्ष विक्की आनंद ने कहा कि बड़े को सम्मान एवं युवाओं को स्थान मिलना चाहिए.

इस अवसर पर लायंस क्लब की सक्रिय सदस्य लायन वी. एन. गुप्ता, लायन डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, लायन शंकर राम, लायन मनोज वर्णवाल, लायन डॉ एस. एस. पांडेय, लायन अजय कुमार सिन्हा, सचिव नागेंद्र कुमार सहित कई लायन एवं लियो के सदस्य उपस्थित थे. इसकी जानकारी क्लब के जनसंपर्क पदाधिकारी लायन विजय सोनी ने दी.

0Shares

Chhapra: रेलवे सुरक्षा बल छपरा के 7 सदस्यों द्वारा वर्ष 2021 में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर वाराणसी मंडल मुख्यालय में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

पुरस्कृत होने वालों में प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय, उप निरीक्षक कमलेश सिंह हेड कांस्टेबल कुमार प्रियरंजन, कांस्टेबल शिव प्रकाश, कांस्टेबल उमेश चंद यादव, कांस्टेबल संजय कुमार दुबे तथा कांस्टेबल राकेश प्रजापति शामिल है.

0Shares

Chhapra: शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी को चाईबासा में आयोजित 35 वी रोट्रैक्ट डिस्ट्रिक्ट एसेम्ब्ली “अनुभूति” में बेस्ट क्लब इन रिपोर्टिंग सोशल मीडिया एवं कोविड के दौरान अच्छे कार्य करने के लिए आईपीडीआरआर तस्नीम ए गुल, पीडीआर अनमोल सिंघाल, पीडीआरआर राहुल राजगडिया ने संयुक्त रूप से अवार्ड से सम्मानित किया.

इस दौरान रोट्रैक्ट सारण सिटी के संस्थापक एवं जोन 1 के जेडआरआर निकुंज कुमार को डिस्ट्रिक्ट 3250 बिहार एवं झारखण्ड में बेस्ट सप्पोर्टिंग रोट्रैक्टर का अवार्ड मिला.

ज्ञात हो की इस अवार्ड को जीतकर शहर के साथ साथ पैरेंट रोटरी सारण का भी रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने नाम रौशन किया है.

क्लब के पूर्व अध्यक्ष इरशाद अंसारी एवं पूर्व सचिव अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया की हमलोगों ने विगत वर्ष लगातार क्लब की ओर से समाज के बेहतरी के लिए कार्य करने का प्रयास किया था. इस प्रकार का अवार्ड होसला बढ़ाने में सहयोग करता है.

रोट्रैक्ट सारण के वर्त्तमान अध्यक्ष निशांत पांडेय ने कहा की हमारा क्लब हमेसा से ही जमीनी स्तर का प्रोजेक्ट करता आया है जिसका परिणाम प्रत्येक वर्ष अवार्ड सेरेमनी में देखने को मिलता है.पैरेंट क्लब रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता एवं सचिव प्रदीप कुमार ने कहा की रोट्रैक्ट सारण सिटी को अवार्ड मिलना काफी बड़ी बात है.इससे हमारा भी मान बढ़ा है.

पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया की रोट्रैक्ट सारण सिटी का कार्य जमीनी स्तर पर रहता है जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के निदेश के आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शशि भूषण कुमार के द्वारा सदर प्रखंड के भैरोपुर मिजामत पंचायत के जन-वितरण प्रणाली विक्रेताओं की गहन एवं विस्तृत जाँच करायी गयी।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जाँचोपरांत बताया कि भैरोपुर मिजामत पंचायत के जन-वितरण प्रणाली के विक्रेताओं की विस्तृत जाँच की गयी। जिसमें मो0 सरस्वती कुॅवर, प्रमोद कुमार एवं राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता पर गंभीर अनियमितता पाये जाने के कारण तीनों विक्रेताओं पर डोरीगंज थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गयी।

जाँच के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सदर, दीपक कुमार प्रसाद उपस्थित थे।

0Shares