Chhapra: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने अपने नवनिविक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ ठाकुर का भव्य समारोह कर स्वागत किया । जिसका अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिला बबलू मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर हुआ।श्री जगन्नाथ ठाकुर जी यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि एवं किसान के विकास के लिए सत्य प्रयासरत हैं प्रथम बार देश मैं केंद्रीय मंत्रिमंडल में सहकारिता मंत्रालय बनाकर देश के किसानों के लिए सरकार संकल्प है उस मंत्रालय को जिम्मेवारी अमित शाह को मिला है अमित शाह को मिला है 2022 में भारत के किसान की आय दुगनी करने के लिए सरकार अपनी घोषणा पर अमल करने के लिए संकल्पित है न्यूनतम समर्थन मूल्य आज लगभग डेढ़ गुना बढ़कर सरकार किसानों को अधिकतम लाभ दे रही है खाद बीज पर सब्सिडरी बड़ा कर किसानों को राहत दे रही है.


भाजपा में कर करता चल पड़ी है देर हो सकता है पर काम करने वाले निष्ठावान कार्यकर्ता को पार्टी मौका देती है हमें पार्टी के संकल्प सिद्धांत एवं संस्कार को बचा कर रखना है ताकि देश ईमानदार सरकार मिलता रहे तथा भारत माता को प्रणाम वैभव की चोटी पर स्थापित किया जा सके। छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता जी ने संबोधित करते हुएगुप्ता ज कहा कि कार्यकर्ता मेहनत करके भाजपा में उच्च शिखर पर पहुच सकता है जिसका जीता जागता उदाहरण जगन्नार्थ ठाकुर है।
जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि केंद्र कि सरकार किसानों के विकाश के लिये किसान हित मे कृषि कानून जिससे किसान खुशहाल होंगे। समारोह में मुख्य रूप से बोलने वालों में पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी,पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद,वेद प्रकाश उपाध्याय,अशोक कु सिंह,वंसीधर तिवारी, प्राचार्य अरुण कुमार सिंह,जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, धर्मेन्द्र सिंह,राजेश ओझा,जिला महामंत्री शांतनु कु,अनिल सिंह,मुख्य अतिथि का स्वागत किसान मोर्चा के प्रदेश के पूर्व प्रवक्ता अनिल सिंह,जिला महामंत्री अर्धेन्दू शेखर,कार्यक्रम मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन कु सिंह ,पूर्व जिला महान्तरि श्रीनिवासः सिंह,किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता अशोक कुमार ,जिला मंत्री ददन सिंह द्वारा शॉल ,बुके एवं माला देकर किया गया । कार्यक्रम में शामिल होने वाले में बिहार भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक धर्मेन्द्र साह, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, रवि रंजन मंटू, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर,तारा देवी,गायत्री देवी,डॉ किरण सिंह,बलवंत सिंह,जिला मंत्री सत्यानंन्द सिंह,सुपन राय, जिला प्रवक्ता विवेक सिंह,बिधि प्रकोष्ठ के मनोज सिंह ,पूर्व मण्डल अध्यक्ष धीरज सिंह गामा सिंह,नगर अध्यक्ष सुशील सिंह,रिविलगंज अध्यक्ष रविभूषण मिश्रा, अनुरजन प्रसाद,सहित सभी मण्डल के किसान मोर्चा के अध्यक्ष एवं किसान मोर्चा के जिला पदाधिकारी सामिल हुआ,मंच का संचालन पूर्व जिला महामंत्री श्रीनिवासः सिंह ने किया एवं सभा का धन्यवाद ज्ञापन कुसं मोर्चा के जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह ने किया।

0Shares

Chhapra: बाल गृह प्रभुनाथ नगर छपरा से 4 बच्चों की भागने की सूचना पर दिनांक 08.08.21 को 00:00 बजे से 8:00 बजे की पाली में तैनात कांस्टेबल संजय कुमार द्वारा गाड़ी संख्या 05204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के पीएफ नंबर4 पर समय 1:40 बजे आगमन के उपरांत चेक करने के दौरान उक्त गाड़ी के कोच नंबर EC 024090 के लैट्रिन में बैठे 4 बच्चों को बरामद किया गया.

जिनका नाम क्रमशः
1.ओसवाल पुत्र स्वर्गीय मक्केश्वर पटेल निवासी परसागढ़ एकमा जिला सारण उम्र 10 वर्ष
2.मोहम्मद अमील पुत्र अली हुसैन निवासी कोटवा थाना पिपरा जिला कुशीनगर उम्र 12 वर्ष
3.मोहम्मद जैद जिला सिवान उम्र 14 वर्ष
4.सूरज

उपरोक्त चारों बच्चों को सत्यापन के उपरांत समय 3:10 बजे सहायक उपनिरीक्षक हरीश चंद्र मिश्रा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा जंक्शन के द्वारा सीएचडी छपरा के कर्मी अमित कुमार एवं प्रकाश कुमार को ठीक ठीक हालत में सुपुर्द किया गया.

0Shares

Chhapra: सारण जिला क्रिकेट संघ की बैठक संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें आगामी 24 अगस्त से लेकर 14 सितंबर तक अंडर-19 कंडीशनल कैंप के आयोजन के लिए कई निर्णय लिए गए। इसका आयोजन सारण जिला में होना है।


सारण जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी गई। इस कंडीशनर कैंप के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया। जिसका अध्यक्ष वरुण प्रकाश को बनाया गया है। सचिव राजेश फैशन, उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, कुमार शशि भूषण, दिनेश पर्वत, रविशंकर सिंह, रवि कुमार यादव, मैदान समिति के कैसर अनवर को बनाया गया है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने बताया कि सारण के लिए गर्व की बात है। इस तरीके का आयोजन सारण की धरती पर हो रहा है। सारी समितियों का गठन कर दिया गया है। इस आशय की जानकारी सारण जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने दी।

0Shares

जलालपुर: सारण जिले के चर्चित फुटबॉल क्लब दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के पुरुष तथा महिला खिलाड़ियों के ट्रैक सूट बनाने हेतु महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने राशि उपलब्ध कराई है|उन्होंने दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा को इस आशय का चेक प्रदान किया | मौके पर कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार खेल तथा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है |

उन्होने टोक्यो ओलंपिक पर चर्चा करते हुए कहा कि बेहतर प्रदर्शन कर भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने 135करोड़ भारतीयों का दिल जीत लिया है| उन्होंने कहा कि साधारण किसान परिवार में जन्मे नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए एथलेटिक्स में सोना जीतकर देशवासियों को उत्सव मनाने का मौका दिया है | उनके इस प्रदर्शन से देश के कई युवा उनके समान बनकर भारत के लिए पदक जीतेंगे|उन्होने भारत के लिए पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी| मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल,गुड्डू चौधरी, धूपन सिंह, पंकज कुमार सिंह ,विजय कुमार सिंह ,निलेश कुमार सिंह भी थे|

0Shares

डोरीगंज: गंगा के जलस्तर में चौथे दिन भी वृद्धि जारी है. जिसके कारण दियारे क्षेत्र के रायपुर, बिंदगांवा, कोटवापट्टी रामपुर और बरहारा महाजी पंचायतों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. आरा छपरा पुल पंचायतों का संपर्क भंग हो गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार इन इलाकों का आरा-छपरा पुल से सम्पर्क पूरी तरह टूट चुका है. पुल से जुड़े एप्रोच रोड पर दो से तीन फीट पानी बह रहा है. लाठी के सहारे रास्ते का अनुमान लगाकर लोग आरा-छपरा पुल पार कर रहे हैं. कोटवापट्टी रामपुर पंचायत के दयालचक निवासी संटू तिवारी ने बताया कि गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण गांव के निचले इलाके में पानी से घिर चुके हैं.

उन्‍होंने बताया अगर गंगा के जलस्‍तर में इसी तरह वृद्धि जारी रही तो देर रात तक गांव की आधी आबादी भी इसकी चपेट में आ सकती है. हालांकि इसे लेकर लोग अलर्ट हैं, लेकिन पहले से नाव की कोई व्‍यवस्‍था नहीं की गयी है. मैदानी इलाकों में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाव की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे अपातकालीन परिस्थितियों में हमलोग अपना बचाव कर सकें उधर गंगा के तटीय इलाको में भी कटाव के साथ कई गांवों में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है, जिसमें सिंगही, मुसेपुर पंचायत के नेहाला टोला, पूर्वी बलुआ, पश्चिमी बलुआ आदि गांव शामिल हैं.

वही इस संबंध में सदर सीओ सत्येंद्र सिंह ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर अभी लौटा हूं, जलस्तर में वृद्धि जारी है तीनों पंचायतों में नावों की व्यवस्था शीघ्र करने के लिए कर्मचारी को निर्देश दिया जा चूका है. उन्होंने कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. जरूरत पड़ने पर अन्य सहायता भी तत्काल उपलब्ध करायी जाएगी.
उधर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर सदर प्रखंड के तटीय इलाके में निरोधी कार्य शुरू कर दिए गए हैं. जो तिवारी घाट तथा पुरातात्विक स्थल पर बोरे में बालू भरकर लगाया जा रहा है. इस संबंध में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार द्वारा बताया गया कि पुरातात्विक स्थल पर अभी कार्य कराना संभव नहीं है, इसलिए वहां बालू भरकर बोरे रखे जा रहे हैं. जलस्तर में जैसे ही कमी आएगी कटाव निरोधी कार्य शुरू हो जाएगा.

0Shares

Chhapra: सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर कहा कि सारण निरंतर विकास की गति पर आगे बढ़ रहा है. मल्टीपरपस स्टेडियम बनाने को लेकर प्रस्ताव पारित हो गया है. जल्दी इसका कार्य शुरू होगा. कोविड-19 के कारण कई सारी योजना रुकी थी जो अब शुरू हो गयी है.

गैस पाइपलाइन की योजना 12 करोड़ की है. जो सारण जिले के शहरी क्षेत्र में शुरू भी हो गई है. अगले 3 साल के भीतर हमारी कोशिश होगी कि हर घर में पाइपलाइन के जरिए घर-घर तक गैस पहुंचे. जैसे कि पानी की पाइप लाइन की व्यवस्था की गई है.

उन्होंने कहा कि आने वाले दिन में सारण निवेश के लिए सबसे बड़ा जिला बिहार में बनेगा. हमारा सपना है कि सारण जिला विश्व के मानचित्र पर आए सारण जिले का अपना एयरपोर्ट हो. बिहार सरकार से स्वीकृति मिलते ही मेरा सपना पूरा होगा. आज से 5 साल पहले सारण में बिजली 40 मेगा वाट था. आज 190 मेगा वाट है. बिजली को लेकर के कारण की जनता को परेशान नहीं होना होगा. आने वाले 50 वर्ष में भी सारण की जनता को बिजली को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि सारण में सड़कों को लेकर 20 से 22 करोड़ की योजना स्वीकृत हो गई है. कुछ चल रही है कुछ का प्रस्ताव तैयार हो रहा है, कुछ का होने वाला है. दिघवारा से पटना के लिए जो पुल प्रस्तावित है इसकी राशि 5.50 हजार करोड़ है. जो राम जानकी पथ को जोड़ने का प्रस्ताव भी बिहार सरकार ने पारित कर दिया है. वह लगभग दो हजार करोड़ की योजना है. जेपी सेतु के समानांतर पुल का निर्माण होगा.

सांसद ने कहा कि लोकसभा चल भी रहा है और नहीं भी चल रहा है. जिस विषय को लेकर के सदन को बाधित किया जा रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. लोकसभा और राज्यसभा में बिल तो पारित हो रही है लेकिन जो विमर्श होना चाहिए वह नहीं हो रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है देश के लिए की देश कई समस्याओं से जूझ रहा है सरकार चाह रही है कि बिल पर चर्चा हो विपक्ष से आग्रह है कि सदन चलने दें सदन का आखिरी तारीख 13 तारीख है.

ओलंपिक में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा को सांसद में बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया है. कई खेलों में थोड़ी सी चूक मेडल छूट गया है लेकिन खिलाड़ियों का प्रयास अतुलनीय था.

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब सारण के तत्वावधान में दलदली बाजार के हीरा पैलेस में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा वैक्सीन की दोनों डोज लेना अति आवश्यक है, कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन सबसे कारगर उपाय है। कोविशील्ड तथा को वैक्सीन की पहली तथा दुसरी दोंनो डोज दी गई। शिविर में 18 प्लस, 45 प्लस तथा 60 प्लस सभी को वैक्सीन दिया गया। सभी समुदाय के लोगो ने वैक्सीन का लाभ उठाया।


रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता तथा सचिव प्रदीप कुमार ने बताया इस शिविर में 520 लोगो ने लाभ उठाया। शिविर में शान्तिपूर्ण ठंग से सभी को वैक्सीन दी गई। इस अवसर पर रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, संस्थापक सचिव राजेश फैशन, अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, सचिव प्रदीप कुमार, पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार, राजेश जायसवाल, राजेश गोल्ड, चन्द्रकांत द्विवेदी, विकास कुमार, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता, दिलीप पोद्दार, विजय रंजन, बासुकी गुप्ता, गोविन्द अग्रवाल, सतीश अग्रवाल,दीनानाथ प्रसाद, अशोक कुमार, रोट्रेक्ट सारण सिटी निशांत कुमार पाण्डेय सचिव महताब आलम आदि ने सराहनीय सहयोग किया।

0Shares

Chhapra: टोक्यो ओलंपिक में भारत में भाला फेंक में स्वर्ण पदक हासिल किया है. भारतीय एथलीट खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक हासिल कर देश को गौरवान्वित होने का मौका प्रदान किया है.

गोल्ड मेडल जीतने के बाद छपरा के नगरपालिका चौक पर जश्न मनाया गया. छपरा के खिलाड़ियों एवं आम नागरिकों ने पटाखा छोड़कर एवं मिठाईयां बांटकर जश्न मनाया.

खिलाड़ियों का कहना था कि कोई भी परिश्रम बेकार नहीं जाती है. आज नीरज चोपड़ा के परिश्रम का फल है कि उन्होंने देश के लिए गोल्ड जीता है. हमें भारतीय खिलाड़ियों पर पूर्ण विश्वास एवं गर्व है कि हम और गोल्ड मेडल भारत के नाम करेंगे.

0Shares

Chhapra: सारण जिला राष्ट्रीय जनता दल द्वारा जातीय जनगणना लागू करने, बैक लॉग के आधार पर आरक्षित कोटे से रिक्त पड़े पदों को भरने एवं मंडल आयोग के शेष सभी सिफारिशों को अक्षरसः लागू करने हेतु शहर में प्रदर्शन किया गया.

प्रदर्शन का नेतृत्व सारण जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय, सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने संयुक्त रूप से किया.

नगरपालिका चौक स्थित पूर्व विधायक स्व यदुवंशी राय के आवास से जुलूस की शक्ल में नगरपालिका चौक, नगर थाना चौक होते हुए सारण समाहरणालय पहुंच सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी सारण को उक्त संबंध में एक ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन सौंपने के बाद सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने कहा कि वर्ष 1931 में अंग्रेजों ने जातीय जनगणना कराया था. उसके बाद आज तक ये पता नहीं चल पाया कि देश में विभिन्न जातियों की संख्या कितनी है.

विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जातीय जनगणना कराने से डर रही है जबकि एनडीए के घटक दल भी जातीय गणना करानेकी पुरजोर मांग कर रहे हैं.

राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव व महासचिव सागर नौशेरवां ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार जातीय जनगणना न कराकर पूरे देश के बहुसंख्यक आबादी पिछड़े, अतिपिछड़े, अनुसूचित जाति, एवं अनुसूचित जनजातियों के हक़ व अधिकार से वंचित रखने का काम कर रही है जिसे राजद किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा.

प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला प्रभारी फतुहा के पूर्व विधायक ओमप्रकाश पासवान, पूर्व प्रत्यासी सिपाही लाल महतो, जिलानी मोबिन, प्रतिमा कुशवाहा, प्रदेश महिला महासचिव चांद्रावती यादव, रामाशीष यादव, उर्मिला यादव, सुधांशू रंजन, अजय यादव, सुचित्रा कुमारी, श्याम जी प्रसाद, रामायोध्या राय, सुमित्रा चौरसिया, प्रीतम यादव, सुरेंद्र यादव, रवि प्रकाश, राजू यादव, वकील यादव, लक्ष्मण राम, अखिलेश यादव, अभिषेक सोनू मिंटू सिंह, अनिल यादव, दीपक कुमार यादव, मनोहर यादव, शशिभूषण, डॉ रमेश प्रसाद ठाकुर, अमर सिंह, गुड्डू सिंह, राकेश राय, कन्हैया चौधरी आदि कार्यकर्ता शामिल थे.

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 07051/07052 सिकन्दराबाद-छपरा-सिकन्दराबाद ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 05 अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा.

07051 सिकन्दराबाद-छपरा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 08, 15, 22, 29़ अगस्त एवं 05 सितम्बर, 2021 दिन प्रत्येक रविवार को 05 अतिरिक्त दिनों के लिये चलायी जायेगी. इसी प्रकार 07052 छपरा-सिकन्दराबाद ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 10, 17, 24, 31 अगस्त एवं 07 सितम्बर, 2021 दिन प्रत्येक मंगलवार को 05 अतिरिक्त दिनों के लिए निम्न समायानुसार चलायी जायेगी. इस गाड़ी की रेक संरचना पूर्ववत रहेगी. इस गाड़ी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोविड-19 से बचाव हेतु निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा.

07051 सिकन्दराबाद-छपरा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 08, 15, 22, 29़ अगस्त एवं 05 सितम्बर, 2021 दिन प्रत्येक रविवार को सिकन्दराबाद से 23.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन काजीपेट से 01.35 बजे, मंचिर्याल से 03.10 बजे, सिरपुर कागजनगर से 03.51 बजे, बल्लारशाह से 05.30 बजे, गोंडिया से 09.25 बजे, दुर्ग से 12.00 बजे, रायपुर से 12.40 बजे, बिलासपुर से 14.45 बजे, झरसुगुडा से 18.07 बजे, राऊरकेला से 19.45 बजे, हटिया से 22.35 बजे, तीसरे दिन मुरी से 00.20 बजे, बोकरो स्टील सिटी से 01.50 बजे, धनबाद से 03.55 बजे, चितरंजन से 05.11 बजे, मधुपुर से 06.11 बजे, जसीडीह से 06.49 बजे, झाझा से 08.20 बजे तथा पटना से 11.55 बजे छूटकर छपरा जं. 15.25 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 07052 छपरा-सिकन्दराबाद ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 10, 17, 24, 31 अगस्त एवं 07 सितम्बर, 2021 दिन प्रत्येक मंगलवार को छपरा जं. 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन पटना से 02.35 बजे, झाझा से 07.10 बजे, जसीडीह से 07.47 बजे, मधुपुर से 08.18 बजे, चितरंजन से 09.00 बजे, धनबाद से 11.00 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 12.20 बजे, मुरी से 13.20 बजे, रांची से 14.40 बजे, हटिया से 15.00 बजे, राऊरकेला से 18.30 बजे, झरसुगुडा से 20.25 बजे, बिलासपुर से 23.55 बजे, तीसरे दिन रायपुर से 01.35 बजे, दुर्ग से 02.25 बजे, गोंडिया से 04.35 बजे, बल्लारषाह से 08.30 बजे, सिरपुर कागजनगर से 09.37 बजे, मंचिर्याल से 10.16 बजे तथा काजीपेट से 11.32 बजे छूटकर सिकन्दराबाद 15.15 बजे पहुँचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares

टोक्यो: टोक्यो में एक हमलावर ने ट्रेन में 10 लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया। इस हमले में दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस हमले के बाद आरोपित युवक फरार हो गया, हालांकि बाद में फायर डिपार्टमेंट और पुलिस ने मिलकर इस युवक को धर दबोचा। एक रिपोर्ट इस हमले में दो यात्री गंभीर हैं। जहां यह हमला वहां से ओलंपिक स्थल बहुत पास था।

टोक्यो फायर डिपार्टमेंट के अनुसार हमले में जो 10 लोग घायल हुए हैं उनमें से 09 लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि एक अन्य युवक इस हमले के बाद खुद से चलकर घर जाने में समर्थ था। बताया जाता है कि हमले में घायल सभी लोग होश में हैं। इस हमले से जुड़े जो वीडियो दिखाए गए हैं उसमें नजर आ रहा है कि पुलिस की गाड़ियां और कई पुलिसकर्मी घटना के बाद वहां मौजूद हैं। यह हमला सीजीयागकुएन स्टेशन के पास हुआ है। जब हमला हुआ है वहां ट्रेन अंडरग्राउड रेलवे रूट पर मौजूद थी। पुलिस ने अभी इस हमले के बारे में या पकड़े गए संदिग्ध हमलावर के बारे में और अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने बनियापुर थानांतर्गत दो अपराधियों को देशी कट्टा,  2 जिन्दा कारतूस, एक मोटरसाईकिल एवं लूट के 8000 रूपये के साथ गिरफ्तार किया है.

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि 04 / 05 अगस्त 2021 को करीब 10.00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि भगवान साह  कन्हौली मनोहर थाना बनियापुर जिला सारण के पैगम्बरपुर चौक मिठाई दुकान से अपने घर कन्हौली जा रहे थे. एन० एच०-131 पर पैगम्बर चौक के पास मोटरसाईकिल पर सवार दो अपराधकर्मियों द्वारा कट्टा का भय दिखाकर 8,000 /-रू० एवं 01 मोबाईल छीन लिया गया.

प्राप्त सूचना के आधार पर तत्क्षण संज्ञान लेते हुए पुलिस गश्ती टीम द्वारा सघन छापामारी करते हुए एक अपराधकर्मी को गिरफतार कर लूट की घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, दो कारतूस एवं लूटी गई 8,000 / -रू० बरामद कर लिया गया.

गिरफतार अपराधकर्मी अनिल कुमार से सघन पूछताछ कर घटना में संलिप्त दूसरे अपराधकर्मी दीपु राम को घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ एकमा थानान्तर्गत ग्राम विन्दालाल के रामपुर मठिया से गिरफतार किया गया.

उक्त घटना के सम्बंध में बनियापुर थाना कांड सं०- 287/21 दि०-05.08.21 धारा -392/411 भा०द०वि० दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें विन्दालाल के रामपर मठिया थाना एकमा जिला सारण निवासी अनिल कुमार और विन्दा लाल के रामपुर मठिया थाना- एकमा जिला सारण  निवासी दीपू राम को गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत में भेजा गया.

अपराधकर्मी अनिल कुमार पर  एकमा थाना कांड सं०- 455/20 दिनांक- 27.12.20 धारा- 30 ( ए ) / 38 बिहार मध निषेध अधिनियम एवं उत्पाद अधिनियम 2016, बनियापुर थाना कांड सं०- 384/20 दिनांक- 22.12.20 धारा -392 भा०द०वि० और बनियापुर थाना कांड सं०- 287/21 दिनांक- 05.08.21 धारा- 392/411 भा०द०वि० एवं 25 ( 1 – बी ) / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज है.

 

0Shares