बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड ने अलम, ताजिया अथवा अखाड़े का कोई जुलूस नहीं निकालने की अपील की
Chhapra: बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के द्वारा अपील जारी की गई है. जिसमें कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अलम, ताजिया अथवा अखाड़े का कोई जुलूस निकाला जाए. शस्त्र प्रदर्शन नहीं किया जाए. लाउडस्पीकर का भी प्रयोग नहीं किया जाए. किसी भी सार्वजनिक स्थान पर ताजिया नहीं रखा जाए. मोहर्रम 21 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक मनाया जाना है.







जिलाधिकारी ने बताया कि अबतक 19 पंचायत पूर्ण रुप से एवं 40 पंचायत आंशिक रुप से बाढ़ से प्रभावित हुई है। अबतक कुल 1,98,625 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए है। जिले मेें कुल 27 सामुदायिक रसोई चलाए जा रहे है। जिसमे अबतक कुल 61,683 लोग भोजन कर चुके है। 8493 पाॅलीथीन शीट वितरित किया जा चुका है। जिसको भी आवश्यकता होगी उन्हें पाॅलीथीन शीट उपलब्ध कराया जाएगा। आम जन की सुविधा हेतु 203 नावों को चलाये जाने की जानकारी दी गयी। बताया गया कि गंगा नदी के जलस्तर में लगातार कमी दर्ज की जा रही है।















