प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की बनेगी बॉयोमेट्रिक उपस्थिति, जिला स्तर पर उपस्थिति का रहेगा ब्यौरा

Chhapra: जिला समाहरणालय सभागार में आयोजित दो दिवसीय दिशा की बैठक के पहले दिन सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र की कई विकास के मुद्दों पर चर्चा की गई.

जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के उपस्थित विधायक ने प्रखंड मुख्यालय में पदाधिकारी एवं अस्पताल में चिकित्सिकों कई नियमित उपस्थिति का मुद्दा उठाया. जिसपर दिशा की अध्यक्षता कर रहे सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने स्वयं के कोष से बायोमैट्रिक मशीन की खरीददारी कर उसी पद्धति से उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया.

मशीन खरीद करने की घोषणा के साथ उन्होंने कहा कि कहा कि प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति इसके जरिए दर्ज की जाएगी. जिससे केन्द्रीकृत रुप से जिला में हिसाब-किताब रखा जाएगा.

0Shares
A valid URL was not provided.