Chhapra/Rivilganj:  लोक कलाकार दिवंगत अनुभूति शांडिल्य उर्फ तिस्ता के तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्वांजलि सभा का आयोजन नगर पंचायत कार्यालय, रिविलगंज के सभागार में शनिवार को हुआ. श्रद्वांजलि सभा में वक्ताओं ने तिस्ता के नाम पर संगीत महाविद्यालय और राज्यकीय पुरस्कार देने सरकार से माँग किया.

भोजपुरी -संगीत जगत के ख्याति प्राप्त कलाकारा एवं भोजपुरी के गौरैया नाम से प्रसिद्ध दिवंगत अनुभूति शांडिल्य उर्फ तिस्ता का तीसरी पुण्यतिथि पर उपस्थित सैकड़ों लोगों ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा कहा कि कलाकार केवल अपने माता-पिता एवं घर-परिवार का ही नहीं बल्कि पुरा देश- दुनिया का नाम रौशन करता है. तिस्ता आज हमारे बीच नहीं है लेकिन यादों में और एक कलाकार के रूप में हमेशा अमर है और सदियों तक अमर रहेगी. उन्होंने कहा कि भोजपुरी शुर कोकिला व दिवंगत तिस्ता के नाम से राजकीय पुरस्कार लागू करने के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा. वही रिटायर्ड डीएसपी राम नाथ सिंह ने कहा कि रिविलगंज के घर के आंगन से निकली तिस्ता बहुत ही कम समय में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर पुरे देश को गौरवान्वित कर गयी. लेकिन आंखों में आंसू भर आता अब जब उसको हम देख नहीं पाते हैं. उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह की जीवन गथा प्रस्तुत कर प्रतिभा के क्षेत्र में तिस्ता का प्रदर्शन का दुसरा उदाहरण नहीं है.

उन्होंने कहा कि दिवंगत व भोजपुरी की कलाकार तिस्ता के नाम पर एक संगीत महाविद्यालय की स्थापना करने के दिशा में सार्थक प्रयास करना ही उसके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

विदित हो कि रिविलगंज बाजार के मूल निवासी व लोक गायक उदय नारायण सिंह के पुत्री तिस्ता की पहचान बहुत ही कम समय में देश-दुनिया में हो गई थी. बिहार की एक मात्र लोकगथा गायिका तिस्ता मात्र सत्रह वर्ष की अवस्था में अस्सी वर्ष के कुंवर सिंह जी के व्यक्तित्व को मंच के माध्यम से सांगीतिक प्रस्तुत कर उसने राष्ट्रीय स्तर पर गाथा गान- ब्यास शैली को स्थापित कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया था. उस गथा को देश स्तर पर काफी सराहना हुई थी और आज भी संगीत प्रेमी उस गथा को बारबार सुनना पसंद करते हैं. लेकिन दुःख इस बात का है कि मात्र साढ़े सत्रह वर्ष के अल्प आयु में आज से ठीक तीन साल पहले काल कल्पित हो गई.

इस अवसर पर रिविलगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू यादव, मनजीत नारायण सिंह, जाकिर अली, बसंत कुमार सिंह, रामेश्वर गोप, सोहैल अहमद, सुधांशु शर्मा आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जायेगा. इस दिन अलग-अलग स्थानों पर पंडाल लगाकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है.

जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म मध्यरात्रि में होने के कारण श्रद्वालुओं द्वारा देर रात तक पूजा-अर्चना किये जाने की परम्परा रही है. इस अवसर पर मेला का भी आयोजन होता है तथा देर रात तक बाजारों, मेलों में चहल-पहल रहती है अतः इस त्योहार में अत्यंत सतर्कता और सजगता आपेक्षित है.

कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रित होने के कारण लागू प्रतिबंधों को शिथिल करने की प्रक्रिया को जारी रखते हुए राज्य सरकार के निदेशानुसार कोविड के सारे शर्तों के अनुपालन करते हुए सभी प्रकार के सामाजिक और धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय लिया है. जिलाधिकारी के द्वारा सारणवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी.

जिलाधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर पूजा पंडाल और विभिन्न मंदिरों में श्रद्वालुओं की भारी भीड़ हो जाती है. इसे ध्यान में रखते हुए सभी आयोजकों, धार्मिक स्थल के प्रबंधकों को यह निर्देश दिया गया है कि वहाँ आने वाले श्रद्वालुओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क पहनने आदि से संबंधित कोविड अनुकूल व्यवहार एवं अद्यतन मानक संचालन प्रक्रिया का अवश्य अनुपालन कराया जाय. पूजा अर्चना के अगले दिन मूर्ति विसर्जन श्रद्धालुओं द्वारा गाने-बजाने के साथ किया जाता है.

जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर खास कर जहाँ मेले का आयोजन होता है ऐसे क्षेत्रों की विशेष सतर्कता एवं निगरानी बरतते हुए आवश्यकतानुसार दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करते हुए पुलिस को गश्ती करने का भी निर्देश दे दिया गया है.

सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था पर लागातार नजर रखेंगे. विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जो 24 घंटा कार्यरत रहेगा. जिसका दूरभाष संख्या – 06152-242444 है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता, सारण डाॅ गगन मोबोईल नंबर 9473191268 एवं पुलिस उपाधीक्षक (म0) रहमत अली 8544428112 रहेंगे

0Shares

 

Chhapra: जेपीयू के पेंशनर्स की पेआईडी बनाने के लिए कुलपति प्रो फारुक अली ने भी प्राचार्य और अध्यक्ष के साथ भर्चुअल मीटिंग की.

कुलपति ने बताया कि मई 2021 के आधार पर विश्वविद्यालय में कुल 1133 पेंसनधारी हैं. जिनमे से 850 का पेआईडी बन गया है. जबकि
283 का बनना अभी बाकी है और प्रक्रियाधीन है.


विदित हो कि विश्वविद्यालय में सैलरी और पेंशन पीएफएमएस के माध्यम से भुगतान किया जाता है. सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी के पेआईडी बने हैं, जो सेवारत हैं. शेष का पेमेंट करने हेतु सभी अध्यक्ष और प्राचार्य को लिस्ट दिया गया है. कुलपति ने गंभीरता से कहा कि आप सब यथाशीघ्र लिस्ट भेजें. जिससे किसी का पेमेंट ना रुक सके.

 

0Shares

Chhapra:  सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने कोरोना के जांच में लापरवाही बरतने वाले 11 प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की है। सिविल सर्जन ने लक्ष्य के अनुरूप कोविड-19 जांच के लिए सैंपल संग्रह नहीं करने पर इन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड-19 के जांच में संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। लेकिन कोविड-19 जांच प्रतिवेदन का अवलोकन करने में पाया गया है कि रिविलगंज, परसा, मशरक, जलालपुर, गरखा, अमनौर, छपरा सदर प्रखंड, मकेर, इसुआपुर के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप कोरोना जांच के लिए सैंपल का संग्रह नहीं किया गया है। इस आलोक में सिविल सर्जन ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है। संतोषजनक स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों का वेतन बंद कर दिया जाएगा । सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है और इसी कड़ी में कोविड-19 के जांच की संख्या बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। लेकिन ऐसे में कुछ चिकित्सकों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, जो कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी । लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के घोरघट मझवलिया गांव में मछली खरीदने के विवाद में सुलझाने गए एक अधेड़ को कुदाल के पास से मार कर हत्या कर दिया.मृतक घोरघट गांव निवासी इमाम हसन बताया जाता है.घटना प्रतिशोध में मृतक के परिजनों ने अभियुक्त को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया.घायल को मृतक के परिजनों ने उसके घर के अंदर बनकर दिया।

घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह पूरे दलबल के साथ पहुच कर घायल को बड़ी मशक्कत से पुलिस की अभिरक्षा में इलाज के लिए मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. घटना के समंध में बताया जाता है कि दो भाई मछली खरीदने को ले कर विवाद कर रहे थे। इसी बीच पड़ोसी इमाम हुसैन उन लोगों को समझाने लगे तभी मंटू चौधरी कुदाल के पास से मार कर हत्या कर दिया. हलाकी उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया. मृतक को 4 लड़का एवं 3 लड़की है. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.उधर घटना के बाद पुलिस पहुँच कर कैम्प कर रही है.मृतक के परिजन शव को नहीं उठने दिया.परिजन पुलिस अधीक्षक को घटना स्थल पर बुलाने की मांग को लेकर अड़े रहे।

चार थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा

घटना के बाद तनाव को देखते हुए चार थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा.एकमा सर्कल इंस्पेक्टर बालेश्वर राय,रिविलगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान,दाउदपुर थानाध्यक्ष ,एकमा थानाध्यक्ष के अलावा बड़ी संख्या में जिला शस्त्र बल के जवान शामिल थे.घटना के बाद शव को उठाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.परिजन शव को उठाने से मना कर दिया।चार थानों की पुलिस घटना स्थल पर कैम्प कर रही है।

0Shares

मशरक: राजापट्टी गोलंबर से आगे लखन पुर वाले रोड में दो व्यक्ति 5:30 में सुबह शौच करने के लिए जा रहे थे तो उसी क्रम में एक प्लैटिना बाइक वाला तेज रफ्तार में आया और उन लोगों को धक्का मार दिया. घायल व्यक्ति को मशरक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. घायल व्यक्ति की पहचान पानापुर प्रखंड के बेलोर पंचायत ग्राम सेमरी के स्वर्गीय शिवपूजन मांझी के 55 वर्षीय पुत्र मदन मांझी और मदन मांझी के 24 वर्षीय पुत्र सुभाष मांझी के रूप में हुआ है। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ पवन भारती के द्वारा इन दोनों घायलों के इलाज किया गया, घायल मदन मांझी की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर रेफर कर दिया गया है.

0Shares

Chhapra: कोविड काल ऑनलाइन पेमेंट फर्जीवाड़ा संबंधित मामलों में बड़ा इजाफा हुआ है. शहर के दुकानदार अब ऑनलाइन फ़्रॉड का में सबसे ज्यादा फंस रहे हैं. शहर में इस तरह के अब तक कई मामले विभिन्न दुकानदारों के साथ हुए हैं. जहां दुकानदारों से ऑनलाइन सामान आर्डर करा कर शहर के बाहर डिलीवरी कराई जा रही है. वहीं  फर्जी  पेमेंट का स्क्रीनशॉट भेज कर उन्हें लाखों रुपये ठगने का काम किया जा रहा है.

ताजा मामला शहर के ए टू जेड सुपर मार्केट का है. जहां एक महिला ने 93 हज़ार रुपये ठगी करने की कोशिश की. लेकिन मैनेजर के सूझबूझ से यह ठगी नाकाम रही. मैनेजर ने बताया कि महिला ने काल  करके पहले लगभग 93 हज़ार रुपये के खाने पीने व अन्य सामानों की लिस्ट लिखवाई इसके बाद सामानों को सिवान में डिलीवरी करने को कहा. इस फ्रॉड को अंजाम देने के लिए उसने ऑनलाइन गाड़ी भी छपरा से ऑनलाइन ही बुक की थी. फिर फर्जी स्क्रीनशॉट भेजकर पेमेंट कंफर्म करा दिया. स्टोर के कर्मियों ने सारा सामान गाड़ी में लोड कर जैसे ही उसे रवाना करने की वाले थी कि पता चला पैमेंट स्क्रीन शॉट फर्जी है. हालांकि स्टोर कर्मियों के सूझबूझ से लाख रुपये का फ़्रॉड होते होते बच गया.

वहीं कुछ दिन पहले एक अन्य मामले में शहर के प्रसिद्ध एक किराना स्टोर से किसी ने 40 हज़ार रुपये के ड्राई फ्रूट्स ऑनलाइन ऑर्डर किया. फिर फर्जी पैमेंट स्क्रीनशॉट भेजकर सामान की डिलीवरी रांची करा ली. बाद में जब दुकानदार के खाते में पैसे नहीं आया तो बैंक से इसकी शिकायत की. फिर बैंक से जानकारी मिली कि स्क्रीनशॉट ही फर्जी था. इन दोनों। मामले में दुकानदारों को एचडीएफसी बैंक के नेटबैंकिंग का स्क्रीन शॉट्स भेजे गए थे. वहीं इन मामलों को लेकर छपरा एचडीएफसी बैंक के मैनेजर ने बताया कि दुकानदारों को ऑनलाइन पेमेंट सम्बंधित मामलों में सतर्क रहने की जरूरत है. ऑनलाइन फ़्रॉड से सम्बंधित मामले काफी बढ़ गए हैं.

क्या करें दुकानदार

फर्जी पैमेंट स्क्रीनशॉट भेजकर दुकानदारों को ठगने का काम लगातार चल रहा है. दुकानदारों को समान देने या डिलीवरी से पहले बैंक स्टेटमेंट चेक करके ही डिलीवरी देनी चाहिए. कई बार पेमेंट का स्क्रीनशॉट देखकर ही उसपर भरोसा कर लेते हैं. उन्हें यह नहीं पता होता कि यह फर्जी है. ऐसे में फ़्रॉड से बचने के लिए दुकानदारों अकॉउंट स्टेटमेंट चेक करके पैमेंट वेरीफाई कर सकते हैं.

0Shares

नई दिल्ली के पांच सितारा होटल प्राइड प्लाजा के सभागार में प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के तीन दिवसीय आठवे राष्ट्रीय अधिवेशन में स्थानीय सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह को कोरोना काल मे उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था, अनिवार्य परीक्षाओं का संचालन, पुलिस प्रशासन के ठहराव और सामाजिक हौसलाअफजाई के लिए स्कूल लीडरशिप आइकॉन अवार्ड-2021 एवम मेडल से आईसीसी के महाचीव डॉ तारिक अनवर के द्वारा सम्मानित किया गया। उपर्युक्त अधिवेशन में बिहार सरकार के इंडस्ट्री मिनिस्टर सैयद शाहनवाज हुसैन, भजन सम्राट अनूप जलोटा, एआईसीसी सेक्रेटरी डॉ शकील अहमद खान, एवं एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।


इस अवसर पर उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कोरोना महामारी में यदि निजी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास संचालित नहीं किया गया होता तो छात्रों की परेशानी और बढ़ जाती उनहोंने निजी स्कूलों की समस्याओं एवं एसोसिएशन की मांग मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तक पहुंचाने की घोषणा की उन्होंने कहा कि मैं शिक्षक पुत्र हूं और शिक्षिका का पति हूं इसलिए जहां स्कूल शब्द जुड़ा होता है वहां से मैं जुड़ जाता हूं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एआईसीसी के सचिव डॉक्टर शकील अहमद खान ने कहा कि जब से दुनिया बनी है और जब तक दुनिया रहेगी तालीम की उपयोगिता से कोई इनकार नहीं कर सकता है उनहोंने कहा कि आने वाले दिनों में वैज्ञानिक प्रयोगों से और भी चीजें सामने आ सकती हैं तालीम की रोशनी चारों तरफ फैले इसके प्रयास में प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद एवं उनके साथियों की अहम भूमिका है इस अवसर पर भजन सम्राट अनूप जलोटा ने अधिवेशन में भाग लेने आए हुए देश भर के प्रतिनिधियों से कहा के शिक्षा एवं संगीत का रिश्ता चोली एवं दामन का है और आप लोगों ने जिन बच्चों को अच्छी शिक्षा दी वह बच्चे अच्छे संगीतकार बनते हैं एवं अच्छे कलाकार होते हैं इसलिए निजी विद्यालयों की भूमिका बहुत अहम है।

प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अहमद ने तीन दिवसीय आठवे राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन भाषण में विभिन्न राज्यों से आए हुए प्रतिनिधियों द्वारा उनका परंपरागत रूप से सत्कार करने के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया। उनहोंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से एसोसिएशन निजी विद्यालयों एवं उनमें पढ़ने वाले छात्रों के हित में लगातार काम कर रही है उन्होंने कहा यह सम्मेलन ऐसे समय बुलाया गया है जब केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू की है और इसपर विस्तार से देश के सभी 28 राज्यों के प्रतिनिधियों ने चर्चा की है उन्होंने इस अधिवेशन में महामहिम राज्यपाल सिक्किम के गंगा प्रसाद जी के द्वारा निजी विद्यालयों की सराहना करने पर उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की एवं झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर राव के द्वारा निजी स्कूलों की समस्याओं को हल करने के आश्वासन पर उनका धन्यवाद दिया । सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेंद्र का दिल्ली में सम्मनित होने से विद्यालय के छत्रों अभिभावकों और शिक्षकों ने प्रसन्नता जाहिर की।

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के अनुसंशा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से रामेश्वर मिश्रा की पत्नी अम्बालिका देवी, जो कैंसर रोग से ग्रसित है को बेहतर इलाज के लिये 80 हज़ार रुपया स्वीकृत कराया गया है.

इस राशि का स्वीकृति पत्र सांसद के निर्देश पर बिहार भाजपा के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान ,किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन कुमार सिंह, वार्ड पार्षद मुकेश पांडेय उर्फ चौधरी बाबा समेत एक शिष्टमण्डल ने पीड़ित के घर जाकर पीड़ित की पुत्री को पत्र दिया.

स्वीकृति पत्र मिलने पर पीड़ित के परिवार ने कहा कि पैसा के अभाव में बेहतर इलाज नही हो पा रहा था, इस नेक कार्य के लिये सांसद राजीव प्रताप रूडी को उन्होंने आभार प्रकट किया.

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित 06 जोड़ी विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि का विस्तार अगले आदेश तक किया जायेगा.

इस आशय की जानकारी देते हुए पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि विस्तारित गाड़ियों का समय, मार्ग एवं कोच संरचना पूर्ववत रहेगी. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

02521 बरौनी-एर्नाकुलम साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार कर पूर्व में अधिसूचित तिथि 30 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को चलाया जायेगा.

– 02522 एर्नाकुलम-बरौनी साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार कर पूर्व में अधिसूचित तिथि 03 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाया जायेगा.

– 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार कर पूर्व में अधिसूचित तिथि 26 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को चलाया जायेगा.

– 05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार कर पूर्व में अधिसूचित तिथि 28 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को चलाया जायेगा.

– 05531 सहरसा-अमृतसर साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार कर पूर्व में अधिसूचित तिथि 29 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को चलाया जायेगा.

– 05532 अमृतसर-सहरसा साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार कर पूर्व में अधिसूचित तिथि 30 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को चलाया जायेगा.

– 05267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार कर पूर्व में अधिसूचित तिथि 28 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को चलाया जायेगा.

– 05268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार कर पूर्व में अधिसूचित तिथि 30 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को चलाया जायेगा.

– 05529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार कर पूर्व में अधिसूचित तिथि 25 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को चलाया जायेगा.

– 05530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार कर पूर्व में अधिसूचित तिथि 26 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को चलाया जायेगा.

– 05211 दरभंगा-अमृतसर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार कर पूर्व में अधिसूचित तिथि 30 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को चलाया जायेगा.

– 05212 अमृतसर-दरभंगा त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार कर पूर्व में अधिसूचित तिथि 01 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को चलाया जायेगा.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का प्रयास रंग लाया है. पूर्वोत्तर ने छपरा कचहरी से मशरक, बसंतपुर, महाराजगंज होते हुए थावे तक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की शुरुआत 1 सितंबर से करने की घोषणा की है.

इस घोषणा के साथ ही इस लोकसभा क्षेत्र के कुल 12 स्टेशनों के लोगों की चिर प्रतीक्षित मांग पूरी हो रही है. सांसद सिग्रीवाल ने इस रेलखंड पर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के लिए रेलमंत्री से मिलकर मांग की थी. साथ ही संसद में सवाल भी किया था.

रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेन परिचालन की घोषणा के बाद क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी है. लोगों का कहना है कि ट्रेन के चलने से क्षेत्र के लोग आसानी से सिवान और छपरा जा सकेंगे. वहीँ क्षेत्र का व्यापारिक विकास भी हो सकेगा.

भाजपा के युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने ट्रेन चलाने के फैसले का स्वागत करते हुए रेल मंत्री और सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि रेल से क्षेत्र का विकास होगा और लोगों के आवागमन में सुगमता आएगी जिससे उनका व्यापार बढेगा और क्षेत्र का विकास सुनिश्चित हो सकेगा.

पूर्वोत्तर रेल के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ट्रेन संख्या 05163/05164 छपरा कचहरी-थावे के मध्य एक जोड़ी अनारक्षित दैनिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन 1 सितम्बर, 2021 से होगा.

यह ट्रेन 05163 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित दैनिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी प्रतिदिन छपरा कचहरी से 05.00 बजे प्रस्थान कर तेनुआ डुमरिया से 05.10 बजे, खैरा से 05.17 बजे, बन्नी महम्मन पट्टी से 05.25 बजे, बहुआरा हाल्ट से 05.30 बजे, पटेरही से 05.़36 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 05.44 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 05.49 बजे, मढ़ौरा से 05.55 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 06.03 बजे, आगोथर से 06.08 बजे, शाम कौड़िया से 06.14 बजे, परसा केरवां हाल्ट से 06.24 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 06.29 बजे, मशरक से 06.45 बजे, सागर सुल्तानपुर से 07.03 बजे, बसन्तपुर से 07.18 बजे, बड़का गांव से 07.31 बजे, सरहरी से 07.45 बजे, बिशनपुर महुआरी से 08.00 बजे, महाराजगंज से 08.15 बजे, दुरौंधा से 08.40 बजे, पचरूखी से 08.53 बजे, सीवान से 09.10 बजे, सीवान कचहरी से 09.22 बजे, अमलोरी सरसर से 09.32 बजे तथा हथुआ से 09.43 बजे छूटकर थावे 10.00 बजे पहुॅचेगी.

वापसी यात्रा में 05164 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 01 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन थावे से 16.15 बजे प्रस्थान कर हथुआ से 16.30 बजे, अमलोरी सरसर से 16.41 बजे, सीवान कचहरी से 16.51 बजे, सीवान से 17.10 बजे, पचरूखी से 17.20 बजे, दुरांैधा से 17.30 बजे, महराजगंज से 17.48 बजे, बिषनपुर महुआरी से 18.01 बजे, सरहरी से 18.18 बजे, बड़कागांव से 18.33 बजे, बसन्तपुर से 18.48 बजे, सागर सुल्तानपुर से 19.03 बजे, मसरख से 19.33 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 19.44 बजे, परसा केरवां हाल्ट से 19.49 बजे, शाम कौड़िया से 20.00 बजे, आगोथर से 20.10 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 20.15 बजे, मढ़ौरा से 20.22 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 20.29 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 20.34 बजे, पटेरही से 20.40 बजे, बहुआरा हाल्ट से 20.47 बजे, बन्नी महम्मन पट्टी से 20.52 बजे, खैरा से 20.58 बजे तथा तेनुआ डुमरिंया हाल्ट से 21.06 बजे छूटकर छपरा कचहरी 21.30 बजे पहुॅचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares

Chhapra:  उपमुख्यमंत्री बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में सारण जिले के राजस्व संग्रहण एवं विकासात्मक कार्यों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में की की गई. उप मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा राजस्व संग्रहण करने वाले सभी विभागों की एक-एक करके विस्तार से समीक्षा की गई समीक्षा उपरांत राजस्व संग्रहण में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया.

सारण जिले के विकास हेतु विभिन्न तरह की चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए माननीय उपमुख्यमंत्री महोदय ने कहा के विकास हेतु पैसों की कोई कमी नहीं है सभी कार्य को निर्धारित समय में संबंधित कार्य एजेंसी पूरा करें छपरा शहर के जल निकासी की समस्या के समाधान हेतु किए जा रहे प्रयासों की उपमुख्यमंत्री ने सराहना करते हुए कहा कि जल्द ही छपरा शहर को उत्तम जल निकासी की व्यवस्था सुलभ हो जाएगी. बैठक के पूर्व वे स्वयं खंनवा नाले के निर्माण कार्य का मुआयना करने गए थे शहर में अतिक्रमण हटाने हेतु जिला पदाधिकारी के द्वारा किए जा रहे कार्यों की उन्होंने सराहना भी की नमामि गंगे परियोजना के तहत चल रहे नाली निर्माण कार्य की विस्तार से समीक्षा की गई.

इसके उपरांत  उपमुख्यमंत्री ने कहा वे जल्द ही विभाग से मुख्य अभियंता को संपूर्ण कार्यों के अनुश्रवण हेतु भेजेंगे जिला पदाधिकारी महोदय से छपरा में बस पड़ाव के निर्माण हेतु जमीन चिन्हित कर विभाग को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को भी कहा गया उपस्थित माननीय विधायक गणों ने भी अपनी अपनी समस्या को उप मुख्यमंत्री महोदय के सामने रखा जिससे उप मुख्यमंत्री महोदय ने काफी गंभीरता से सुन उसका निराकरण करने का आश्वासन भी दिया। नगर आयुक्त महोदय को शहर में चल रहे हैं विकास हेतु चल रहे कार्यों का सघन अनुश्रवण कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में विधायक गणों के साथ महापौर नगर निगम छपरा, नगर आयुक्त छपरा, पुलिस अधीक्षक छपरा, उपविकास आयुक्त छपरा, अपर समाहर्ता छपरा,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी छपरा एवं जिले के वरीय पदाधिकारी गणों के साथ नगर परिषद एवं नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी गण एवं अभियंता गण उपस्थित थे.

0Shares