सांसद सिग्रीवाल के प्रयास से छपरा कचहरी से थावे तक चलेगी ट्रेन, क्षेत्र के लोगों को होगा लाभ

सांसद सिग्रीवाल के प्रयास से छपरा कचहरी से थावे तक चलेगी ट्रेन, क्षेत्र के लोगों को होगा लाभ

Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का प्रयास रंग लाया है. पूर्वोत्तर ने छपरा कचहरी से मशरक, बसंतपुर, महाराजगंज होते हुए थावे तक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की शुरुआत 1 सितंबर से करने की घोषणा की है.

इस घोषणा के साथ ही इस लोकसभा क्षेत्र के कुल 12 स्टेशनों के लोगों की चिर प्रतीक्षित मांग पूरी हो रही है. सांसद सिग्रीवाल ने इस रेलखंड पर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के लिए रेलमंत्री से मिलकर मांग की थी. साथ ही संसद में सवाल भी किया था.

रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेन परिचालन की घोषणा के बाद क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी है. लोगों का कहना है कि ट्रेन के चलने से क्षेत्र के लोग आसानी से सिवान और छपरा जा सकेंगे. वहीँ क्षेत्र का व्यापारिक विकास भी हो सकेगा.

भाजपा के युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने ट्रेन चलाने के फैसले का स्वागत करते हुए रेल मंत्री और सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि रेल से क्षेत्र का विकास होगा और लोगों के आवागमन में सुगमता आएगी जिससे उनका व्यापार बढेगा और क्षेत्र का विकास सुनिश्चित हो सकेगा.

पूर्वोत्तर रेल के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ट्रेन संख्या 05163/05164 छपरा कचहरी-थावे के मध्य एक जोड़ी अनारक्षित दैनिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन 1 सितम्बर, 2021 से होगा.

यह ट्रेन 05163 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित दैनिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी प्रतिदिन छपरा कचहरी से 05.00 बजे प्रस्थान कर तेनुआ डुमरिया से 05.10 बजे, खैरा से 05.17 बजे, बन्नी महम्मन पट्टी से 05.25 बजे, बहुआरा हाल्ट से 05.30 बजे, पटेरही से 05.़36 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 05.44 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 05.49 बजे, मढ़ौरा से 05.55 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 06.03 बजे, आगोथर से 06.08 बजे, शाम कौड़िया से 06.14 बजे, परसा केरवां हाल्ट से 06.24 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 06.29 बजे, मशरक से 06.45 बजे, सागर सुल्तानपुर से 07.03 बजे, बसन्तपुर से 07.18 बजे, बड़का गांव से 07.31 बजे, सरहरी से 07.45 बजे, बिशनपुर महुआरी से 08.00 बजे, महाराजगंज से 08.15 बजे, दुरौंधा से 08.40 बजे, पचरूखी से 08.53 बजे, सीवान से 09.10 बजे, सीवान कचहरी से 09.22 बजे, अमलोरी सरसर से 09.32 बजे तथा हथुआ से 09.43 बजे छूटकर थावे 10.00 बजे पहुॅचेगी.

वापसी यात्रा में 05164 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 01 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन थावे से 16.15 बजे प्रस्थान कर हथुआ से 16.30 बजे, अमलोरी सरसर से 16.41 बजे, सीवान कचहरी से 16.51 बजे, सीवान से 17.10 बजे, पचरूखी से 17.20 बजे, दुरांैधा से 17.30 बजे, महराजगंज से 17.48 बजे, बिषनपुर महुआरी से 18.01 बजे, सरहरी से 18.18 बजे, बड़कागांव से 18.33 बजे, बसन्तपुर से 18.48 बजे, सागर सुल्तानपुर से 19.03 बजे, मसरख से 19.33 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 19.44 बजे, परसा केरवां हाल्ट से 19.49 बजे, शाम कौड़िया से 20.00 बजे, आगोथर से 20.10 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 20.15 बजे, मढ़ौरा से 20.22 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 20.29 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 20.34 बजे, पटेरही से 20.40 बजे, बहुआरा हाल्ट से 20.47 बजे, बन्नी महम्मन पट्टी से 20.52 बजे, खैरा से 20.58 बजे तथा तेनुआ डुमरिंया हाल्ट से 21.06 बजे छूटकर छपरा कचहरी 21.30 बजे पहुॅचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें