Chhapra: शहर के रामजयपाल कॉलेज में उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब मनोविज्ञान विभाग के छत का चट गिर गया. इस दौरान विभाग में बैठे दो शिक्षक घायल हो गए. शिक्षकों को ईलाज के लिए अस्पताल में जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है.

प्रभारी प्राचार्य डॉ इरफान अली ने बताया कि शिक्षक मनोविज्ञान विभाग में बैठकर कार्य कर रहे थे. तभी अचानक छत का चट गिरा और दोनों शिक्षक घायल हो गए. दोनों को सिर और हाथ में चोट लगी है.

इस घटना में प्रो० (डॉ) फकरे श्यान और भौतिकी के प्रो० (डॉ) विद्याधर सिंह घायल हो गए है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है.

प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि जर्जर भवन को लेकर विश्वविद्यालय को महाविद्यालय के द्वारा जानकारी दी जा चुकी है. जल्दी ही रिपेयर का काम कराए जाएगा. हालांकि आने वाले परीक्षाओं को लेकर भवन तैयार नहीं है. जर्जर स्थिति में परीक्षा लेना खतरे से खाली नहीं है. इसको लेकर विश्वविद्यालय को जानकारी दी जा रही है.

0Shares

Chhapra: पूर्व मध्य रेलवे के साहिबपुर कमाल एवं उमेशनगर स्टेशनों के मध्य बाढ़ के कारण डाउन लाइन के लिंक सिंकेज (धंस जाने के कारण) के कारण गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग चलाने जाने का निर्णय लिया गया है.

-मार्ग परिवर्तन-

– 08 सितम्बर, 2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02554 नई दिल्ली-सहरसा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जायेगी।

– 08 सितम्बर, 2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02564 नई दिल्ली-सहरसा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जायेगी।

– 08 सितम्बर, 2021 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 04688 अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जायेगी।

– 08 सितम्बर, 2021 को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से प्रस्थान करने वाली 05656 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-कामख्या विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी।

– 08 सितम्बर, 2021 को चण्डीगढ़ से प्रस्थान करने वाली 05904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण- मुजफ्फरपुर -समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जायेगी।

– 07 सितम्बर, 2021 को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई गयी।

0Shares

वाराणसी : पूर्व मध्य रेलवे के साहिबपुर कमाल एवं उमेशनगर स्टेशनों के मध्य बाढ़ के कारण डाउन लाइन के लिंक धंस जाने के कारण कई रेलगाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन कर चलाये जाने का निर्णय लिया गया है.

इन ट्रेनों का हुआ है मार्ग परिवर्तन

– 08 सितम्बर, 2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02554 नई दिल्ली-सहरसा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जायेगी

– 08 सितम्बर, 2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02564 नई दिल्ली-सहरसा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जायेगी

– 08 सितम्बर, 2021 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 04688 अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जायेगी

– 08 सितम्बर, 2021 को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से प्रस्थान करने वाली 05656 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-कामख्या विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी

– 08 सितम्बर, 2021 को चण्डीगढ़ से प्रस्थान करने वाली 05904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण- मुजफ्फरपुर -समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जायेगी

– 07 सितम्बर, 2021 को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई गयी

0Shares

Chhapra: प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए शिक्षक नेता सह संरक्षक बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ सारण विश्वजीत सिंह चंदेल ने कहा कि पिछले साल जब से सेवा शर्त लागू हुई है, तब से सेवा शर्त का एक भी प्रावधान सरकार ने लागू नहीं किया। चाहे शिक्षकों को आर्थिक लाभ देने का मामला हो या उनकी सेवा से जुड़े लाभ। उन्होंने कहा कि सरकार पता नहीं क्यों शिक्षकों को अपना सबसे बड़ा दुश्मन समझती है?  बिहार में कई वर्षों से ऐच्छिक ट्रांसफर का इंतजार कर रहे हजारों महिला, दिव्यांग और पुरुष शिक्षकों का इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले वर्ष अगस्त महीने में सरकार ने सेवा शर्त लागू किया था। एक साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी सरकार ने सेवा शर्त की घोषणा के मुताबिक एक भी आदेश लागू नहीं किया। विशेष रूप से ऐच्छिक तबादले के इंतजार में हजारों महिला और दिव्यांग शिक्षक परेशान हैं लेकिन शिक्षा विभाग इस पर स्पष्ट निर्णय नहीं ले पा रहा है।


पिछले साल अगस्त महीने में जब नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त लागू हुई तो शिक्षक काफी खुश हुए। उन्हें लगा कि अब महिला और दिव्यांग शिक्षकों के ऐच्छिक स्थानांतरण का मामला जल्द सुलझ जाएगा और उन्हें जल्द ही अपने गृह जिले में काम करने का मौका मिलेगा। लेकिन एक साल बाद भी सरकार इस मामले पर चुप्पी साधे है। आर्थिक और मानसिक परेशानियों से जूझ रहे बिहार के हजारों महिला और दिव्यांग शिक्षक परेशान हैं लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।

ट्रांसफर के इच्छुक शिक्षकों को शिक्षा विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करनें पर उन्हें अपनी कोटि के मुताबिक ट्रांसफर का मौका मिलेगा। महिलाओं और दिव्यांग शिक्षकों को सेवाकाल में एक बार च्वाइस ट्रांसफर का मौका मिलेगा। जबकि पुरुष शिक्षकों को म्यूच्यूअल ट्रांसफर का मौका मिलेगा।स्थानातंरण की प्रक्रिया से पहले बिहार के सभी जिलों के डीईओ जिलावार, नियोजन इकाईवार, विषयवार और कोटीवार रिक्त पदों की सूचना पोर्टल पर अपलोड करेंगे।जिन शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच की जा रही है, वे ट्रांसफर के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। कम से कम 3 वर्ष तक काम कर चुके शिक्षक ही ट्रांसफर के लिए आवेदन कर पाएंगे और उन्हीं शिक्षकों को आवेदन का मौका मिलेगा जिन पर कोई अनुशासन या निलंबन की कार्रवाई नहीं चल रही हो। जितने पदों के लिए प्राथमिक से उच्च माध्यमिक तक छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया चल रही है, उतने पदों के अतिरिक्त जो जगह खाली होंगी सिर्फ उन्हीं सीटों पर स्थानांतरण होगा।
सरकार हालांकि ट्रांसफर नियमावली में खामियों को लेकर कई बार शिक्षा विभाग को लिखित आवेदन दिया है। ट्रांसफर पॉलिसी में कई खामियां हैं। जिसकी वजह से काफी कम शिक्षकों को ही लाभ मिल पाएगा। अब एक साल होने को है और शिक्षक पूछ रहे हैं कि कब होगा हमारा ट्रांसफर।

0Shares

Chhapra: अवतारनगर थानान्तर्गत हराजी मोड़ के पास विगत 6 सितंबर को पुलिस टीम पर हुए हमला मामले में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में गठित विशेष छापामारी दल द्वारा 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इस मामले को लेकर अवतानगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु विशेष छापामारी दल का गठन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में की गई है, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, पुलिस उपाधीक्षक ( मुख्यालय ) एवं कई पुलिस निरीक्षक और थानाध्यक्ष को शामिल किया गया है.

गठित विशेष टीम द्वारा लगातार छापामारी की कार्रवाई की जा रही है और इस दौरान अबतक 11 अभियुक्तों को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगे भी पुलिस टीम पर हमला मामले में सभी प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से शमिल अभियुक्तों की गिरफतारी के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा तथा इन सभी के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बात दें कि 6 सितंबर 2021 को अपराह्न में अवतारनगर थानान्तर्गत हराजी मोड़ के पास जिला प्रशासन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में कई थाना के थानाध्यक्षों एवं पुलिस पदाधिकारी तथा बल के द्वारा बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध कार्रवाई करने के दौरान ही वाहन दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु के पश्चात वहाँ पूर्व से मौजूद पुलिस टीम पर असमाजिक तत्वो द्वारा हमला कर दिया गया था. जिसमें कई पुलिस पदाधिकारी और कर्मी जख्मी हो गए थे. जिस सम्बंध में अवतारनगर थाना कांड सं0-252 /21 दर्ज किया गया है.

छापामारी दल द्वारा गिरफ्तार आरोपितों में रंजीत सिंह, अविनाश कुमार, चन्दन गिरी, विश्वनाथ सिंह, मनोज गिरी, रीतेश यादव, शिवकुमार राय, कमलेश्वर राय, ओमनाथ राय उर्फ काली मोहन राय और श्यामनरायण राय शामिल हैं.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने मोटरसाईकिल सवार 3 युवकों के द्वारा सड़क पर खुलेआम हथियार प्रदर्शन से सम्बंधित वायरल हो रहे वीडियों पर कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे तीनों युवकों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर थानाध्यक्ष मशरक ने वायरल वीडियों की जॉच कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.

जिनमे ओसामा अंसारी उर्फ ओसाम, नवी हुसैन और सहीम मिया शामिल है. उनके निशानदेही पर वायरल वीडियों में दिखाये जा रहे एक देशी कट्टा तथा एक अर्द्धनिर्मित देशी कट्टा जब्त किया है.

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली की अध्यक्षता में जगदम महाविद्यालय के कैडेटों ने सफाई अभियान चलाकर गाजर घास साफ करने के लिए कार्य किया. कुलपति महोदय और एन सी सी आफिसर डॉक्टर विश्वामित्र पांडेय, प्रोफेसर हरिश्चंद्र, समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद, कुलसचिव डॉक्टर आर पी बबलू, इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी कैडेटों का उत्साहवर्धन करते रहे. जितनी देर तक कार्य हुआ कुलपति महोदय स्वयं साथ में रहे. इस अवसर पर डॉक्टर शेखर कुमार सिंह तथि अन्य पीजी के शिक्षक भी उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra:  तीसरी लहर की संभावनाओं के बीच कोविड टीकाकरण अभियान तेज है। ऐसे में सेकेंड डोज लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है। इसको लेकर प्राथमिकता के आधार पर सेकेंड डोज के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जिला को आपूर्ति की जाने वाले वैक्सीन में द्वितीय खुराक के ड्यू लाभार्थियों की संख्या के अनुपात में द्वितीय खुराक के लिए वैक्सीन को सुरक्षित करते हुए इनके टीकाकरण पर विशेष ध्यान देते हुये टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाय। प्राथमिकता के आधार पर द्वितीय खुराक के ड्यू लाभार्थियों के टीकाकरण के लिए अलग से काउन्टर की व्यवस्था कर आच्छादित किया जाय ताकि द्वितीय खुराक के ड्यू शत-प्रतिशत लाभार्थियों के टीकाकरण लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।सत्र निर्धारण के लिए वैक्सिन की आपूर्ति के अनुरूप अग्रिम कार्ययोजना तैयार की जाये एवं इसमें वैसे क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर शामिल किया जाय, जहां पूर्व में सत्र निर्धारित किये गये हों एवं वैक्सीन के अनुरूप निर्धारित समय अन्तराल पूर्ण हो गयी हो।


जिन क्षेत्रों में कभी टीकाकरण नहीं हुआ वहां पर विशेष फोकस
निर्देश दिया गया है कि प्रथम खुराक के लिए कार्ययोजना में वैसे क्षेत्रों में सत्र निर्धारित किया जाय जहां पूर्व में सत्र का आयोजन नहीं किया गया हो तथा प्रथम खुराक से वंचित लाभार्थियों की पर्याप्त संख्या हो । वैक्सीन के अनुरूप निर्धारित समय अन्तराल पूर्ण किये गये सत्रों की सूची वैक्सीन वितरण पंजी से प्राप्त की जा सकती है।
सेकेंड डोज से वंचित लाभार्थियों सूची होगी तैयार
सत्र आयोजन के पूर्व स्थानीय उत्प्रेरक द्वारा अपने पोषक क्षेत्र का सर्वे कर प्रथम खुराक से वंचित एवं द्वितीय खुराक के ड्यू लाभार्थियों की सूची तैयार कर ली जाय तथा उनके क्षेत्र में आयोजित होने वाले सत्र की तिथि एवं समय से लाभार्थियों को अवगत कराते हुए उनका उत्प्रेरण कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जायेगा। आयोजित किये जाने वाले सत्र स्थल पर टीकाकर्मी एवं डाटा इन्ट्री ऑपरेटर का रोस्टर पूर्व से तैयार कर लिया जाय एवं कार्य करने वाले डाटा इन्ट्री ऑपरेटर को कोविन पोर्टल से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण दिया जायेगा।
लाभार्थियों की संख्या अनुरूप आवश्यक लॉजिस्टिक्स की उपलब्धता होगी सुनिश्चित
आयोजित किये जाने वाले सत्र स्थलों पर वैक्सीन , सिरिन्ज एवं अन्य लॉजिस्टिक्स की प्रथम एवं द्वितीय खुराक के लिए लक्षित लाभार्थियों की संख्या के अनुरूप आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। इसके साथ ही वैक्सीन की उपयोगिता पर विशेष ध्यान दिया जाय ताकि किसी प्रकार का अपव्यय न हो। जन मानस में कोविड टीकाकरण के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए व्यापक पैमाने पर इसका प्रचार-प्रसार किया जाय तथा दैनिक मीडिया ब्रीफिंग के माध्यम से आयोजित होने वाले सत्रों की सूचना से सभी संबंधित को उपलब्ध कराया जायेगा।

0Shares

Chhapra: भाजपा नगर की एक आवश्यक बैठक राहत रोड में संपन्न हुई जहाँ कोरोना के संभावित तीसरे दौर की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया गया.

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि दुनिया दो वर्षों से बुरे दौर से होकर के गुजर रही है और हमने काफी अधिक मुश्किलों का सामना किया है. कोरोना ने लोगों के जीवन को जिस तरह प्रभावित किया है वैसा कभी नहीं देखा गया था. कोरोना को कुछ पार्टियों ने राजनीतिक आरोप- प्रत्यारोप का माध्यम बना लिया है.
आज केरल एक ऐसा राज्य बन चुका है जिसमे दुनिया के कई देशों की तुलना में भी काफी अधिक केस आ रहे है. जहाँ पूरे देश में सिर्फ 40 से 50 हजार केस आ रहे है वहीं इसमें से अधिकतम केस सिर्फ एक राज्य यानी केरल से कुल 30 हजार के करीब आ रहे है. यानी अगर केरल में केस नही आ रहे होते या कम आ रहे होते तो आज भारत में प्रतिदिन के करोना मामलों की संख्या सिर्फ 10 से 20 हजार के बीच में होती जो अभी काफी अधिक है. जहाँ उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में काफी सख्त लॉकडाउन लगाये गये. वहीं केरल में बकरीद जैसे पर्वों पर लगातार छूट दी गयी. हर तरफ लॉकडाउन की भी उतनी अच्छे से पालन हुई नहीं और इस कारण आज केरल पूरे देश में करोना का केंद्र बन चुका है और इसकी कीमत लोग अपनी जान से चुका रहे हैं.

अभी देश को इस स्थिति से बचाने के लिए मेरा मानना है कि कम से कम कुछ दिनों के लिए केरल को दुसरे राज्यों से आईसोलेट किये जाने की जरूरत है. यानी अभी के लिए केरल से दुसरे राज्यों का ट्रांसपोर्ट रोका जाता है और लोगो के आवागमन पर रोक लगती है तो ही पूरे देश में इसे फैलने से रोका जा सकता है. हालांकि अभी देश में बहुत ही बड़ी संख्या में लोगों को टीका लग चुका है तो ऐसे में खतरा तो कम नजर आता है लेकिन फिर भी कही न कही इस चीज को तो हम लोग अनुभव कर ही सकते है कि चीजे पक्ष में कम ही है.

इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता, रंजीत सिंह, सुशील सिंह, शांतनु कुमार, विवेक सिंह, सुपने राय, गायत्री देवी, ममता मिश्रा आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रामजयपाल महाविद्यालय के प्राचार्य के संरक्षण में अवैध वसूली का धंधा फल-फूल रहा है। इस कारण आसपास के कई असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हमेशा महाविद्यालय परिसर में लगा रहता है। जो आए दिन महाविद्यालय परिसर में पढ़ने-लिखने वाले छात्र- छात्राओं के साथ मारपीट तथा छीनतेई की घटना को अंजाम देते रहते हैं। छात्र-छात्राओं के द्वारा महाविद्यालय प्रशासन को शिकायत करने पर उनका नामांकन रद्द करने तथा उन्हें परीक्षा में फेल करने की धमकी विगत समय से दी जाती रही है। इस कारण छात्र-छात्राएं इस संबंध में कोई शिकायत नहीं करते हैं।


छात्र- छात्राओं का स्नातक प्रथम खंड में नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी तो प्राचार्य के इशारे पर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा नीरज यादव एवं शुभम यादव छात्र की पिटाई करवा दी गई तथा देसीकट्टा से वार कर जानलेवा हमला किया गया जिसके वजह से माथा फट गया ओर लहू गिरने लगा ओर वहीं गिरकर अचेत हो गया। यह दोनों छात्र महाविद्यालय में अवैध उगाही के खिलाफ छात्र-छात्राओं के साथ महाविद्यालय प्रशासन पर बार-बार दबाव डाल रहे थे तथा आंदोलन की चेतावनी दे रहे थे। जिस कारण प्राचार्य के द्वारा इन दोनों छात्र- छात्राओं के ऊपर जानलेवा हमला जानबूझकर प्रायोजित तरीके से करवाया गया। आए दिन जब भी नामांकन संबंधी कोई अधिसूचना विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जारी होती है अथवा किसी भी परीक्षा का प्रपत्र भरने हेतु महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की भीड़ लगती है तो इस तरह के असामाजिक तत्व सक्रिय होकर छात्र-छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट कर उनका रुपया पैसा छीन लेते हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छपरा के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि अविलंब इस महाविद्यालय प्राचार्य के ऊपर कार्रवाई करते हुए इन्हें तत्काल पद से हटाया जाए अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को छात्र- छात्राओं की सुरक्षा एवं उनके हितों की रक्षा के लिए आंदोलन के रास्ते पर चलने को बाध्य होना पड़ेगा जिसके लिए सारी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। अगर इस आंदोलन में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या कोई क्षति पहुंचती है तो यह सभी के लिए सिर्फ और सिर्फ विश्वविद्यालय प्रशासन जिम्मेदार होगा।

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था की स्थानीय इकाई लियो क्लब छपरा सारण ने विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर जरूरतमंद बच्चियों के बीच पठन पाठन सामग्री का वितरण कर बच्चों को शिक्षित होने के प्रति जागरूक किया। क्लब के अध्यक्ष डा चंदन कुमार ने कहा कि आज सरकार के उत्तम प्रयास के बाद भी एक आबादी शिक्षा से दूर है, अत: सरकार के साथ हमें भी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।

इसी कड़ी में आज लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा कैरियरलाइन एजुकेशन एकेडमी एवं मां सरस्वती क्लासेस संस्था के बच्चियों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण कर उन्हें पढ़ाई के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया। खुद संस्था के निदेशक प्रकाश कुमार भी यहां गरीब बच्चियों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करते हैं जो कि सराहनीय है। मौके पर लियो अध्यक्ष लियो चंदन कुमार, लायन साकेत श्रीवास्तव, लियो प्रकाश कुमार, लियो छोटू कुमार, लियो गोलू एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थें।

0Shares

मशरक: लखनऊ के बाबू केडी सिंह स्टेडियम में 8 से 12 सितम्बर तक आयोजित 44 वी राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल में भाग लेने वाली 19 सदस्यीय बिहार टीम मंगलवार को रवाना हुई. हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम को सीवान के मैरवा लक्ष्मीपुर अवस्थित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी से बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने रवाना किया.

ट्रायल सह चयन प्रतियोगिता के आधार पर बिहार के विभिन्न जिला से चयनित बिहार महिला टीम का प्रशिक्षण शिविर 30 अगस्त से 7 सितम्बर तक रानी लक्ष्मी बाई आवासीय स्पोर्ट्स एकेडमी लक्ष्मीपुर में सम्पन्न हुआ. बिहार हैंडबॉल के महासचिव श्री शर्मा ने बताया कि बिहार टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक के लिए पूरी तरह तैयार है. 19 सदस्यीय बिहार टीम में सारण से निधी कुमारी एवं पुष्पा कुमारी शामिल है. बिहार टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए सारण हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, सचिव संजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक कुमार सिंह, रितेश कुमार सिंह सहित अन्य ने बधाई दी है.

0Shares