वाहन चेकिंग के दौरान सिपाही पर वार, एक गिरफ्तार
मऊ: जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बबुआपुर में पुलिस के वाहन चेकिंग अभियान में एक व्यक्ति तमंचे के साथ पकड़ा गया, जबकि दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने तमंचा लहराते हुए भागने की कोशिश की लेकिन कड़ी मशक्कत और हाथापाई के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक सराय लखंसी थाने की पुलिस टीम बबुआपुर में रूटीन वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखते ही तमंचा लहराते हुए भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस कांस्टेबल रामराज यादव को मामला संदिग्ध लगा। रामराज यादव ने संदिग्ध व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बदमाश पुलिस के साथ मारपीट और हाथापाई पर उतारू हो गया। बदमाश ने भारी वस्तु से कांस्टेबल रामराज के सर पर जोरदार प्रहार कर दिया। इसमें धर्मराज को सिर में गंभीर चोटें आईं। काफी मशक्कत के बाद रामराज ने अपने साथी कांस्टेबल और ग्रामीणों की मदद से एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दूसरा मौका पाकर फरार हो गया। इस हाथापाई में पुलिस कांस्टेबल रामराज यादव और बदमाश दोनों को चोटें आई हैं, उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पकड़े गए बदमाश की पहचान सुवराबोझ निवासी अनिल चौहान के रूप में की गई है ।

पूछताछ में रामराज यादव ने बताया कि दोनों बदमाश किसी लूट के इरादे से इलाके में निकले थे लेकिन इनके इरादों को सफल नहीं होने दिया गया। वहीं मऊ पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि दो बदमाश बाइक से बबुआपुर इलाके में किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। तभी वाहन चेकिंग के दौरान दोनों बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे जिसमें एक बदमाश को पुलिस ने पब्लिक की सहायता से पकड़ लिया, जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया। इन अपराधियों की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है। उनके पास से असलहा बरामद कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है । दूसरे बदमाश की तलाश जारी है।




इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच अज्ञात अपराधियों ने बंशी छपरा गांव के समीप उपेन्द्र यादव की बाइक को आगे से घेर लिया और हाथापाई कर बैग छीनने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने उपेन्द्र यादव के जांघ में गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद अपराधी उपेन्द्र यादव से वैग छीनकर अपनी बाइक से पूरब की दिशा में फरार गए।













बैठक में महामंत्री विभूति नारायण शर्मा,सचिव राजू नयन शर्मा,मुख्य परामर्शी अवधेश्वर सहाय,उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव,अंकेक्षक पवन कुमार अग्रवाल,सहायक सचिव राजेश फैशन, संगठन सचिव शंकर देव सिंह कन्हैया जी,तकनीकी सचिव आनन्दी शर्मा, डाॅक्टर राज नाथ सिंह, राकेश कुमार आदि उपस्थित हुए। बैठक के अन्त में विजया दशमी समारोह समिति के संरक्षक सदस्य राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव के असामयिक निधन होने पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धान्जलि दी गई।