मऊ: जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बबुआपुर में पुलिस के वाहन चेकिंग अभियान में एक व्यक्ति तमंचे के साथ पकड़ा गया, जबकि दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने तमंचा लहराते हुए भागने की कोशिश की लेकिन कड़ी मशक्कत और हाथापाई के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक सराय लखंसी थाने की पुलिस टीम बबुआपुर में रूटीन वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखते ही तमंचा लहराते हुए भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस कांस्टेबल रामराज यादव को मामला संदिग्ध लगा। रामराज यादव ने संदिग्ध व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बदमाश पुलिस के साथ मारपीट और हाथापाई पर उतारू हो गया। बदमाश ने भारी वस्तु से कांस्टेबल रामराज के सर पर जोरदार प्रहार कर दिया। इसमें धर्मराज को सिर में गंभीर चोटें आईं। काफी मशक्कत के बाद रामराज ने अपने साथी कांस्टेबल और ग्रामीणों की मदद से एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दूसरा मौका पाकर फरार हो गया। इस हाथापाई में पुलिस कांस्टेबल रामराज यादव और बदमाश दोनों को चोटें आई हैं, उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पकड़े गए बदमाश की पहचान सुवराबोझ निवासी अनिल चौहान के रूप में की गई है ।

पूछताछ में रामराज यादव ने बताया कि दोनों बदमाश किसी लूट के इरादे से इलाके में निकले थे लेकिन इनके इरादों को सफल नहीं होने दिया गया। वहीं मऊ पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि दो बदमाश बाइक से बबुआपुर इलाके में किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। तभी वाहन चेकिंग के दौरान दोनों बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे जिसमें एक बदमाश को पुलिस ने पब्लिक की सहायता से पकड़ लिया, जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया। इन अपराधियों की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है। उनके पास से असलहा बरामद कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है । दूसरे बदमाश की तलाश जारी है।

0Shares

Chhapra: छपरा- सिवान मुख्य मार्ग एनएच-531 पर रसूलपुर थाना क्षेत्र के बंशी छपरा गांव के समीप दो बाइक पर सवार पांच अज्ञात हथियार बंद अपराधियों ने सोमवार को दिन दहाड़े रेडियंट फ्लिपकार्ट कम्पनी के कर्मी से 6 लाख 81 हजार 2 सौ 62 रूपये लूट लिया।

विरोध करने पर अपराधियों ने कम्पनी के कर्मी असहनी गांव निवासी हेम नारायण यादव के पुत्र उपेन्द्र यादव को गाली मारकर घायल कर दिया है। रसूलपुर बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में रूपये जमा करने के लिए रेडियंट फ्लिपकार्ट कम्पनी का कर्मी एकमा बाजार स्थित अपने कार्यालय से वैग में 6 लाख 81 हजार 2 सौ 62 रुपये लेकर अपनी बाइक से जा रहा था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच अज्ञात अपराधियों ने बंशी छपरा गांव के समीप उपेन्द्र यादव की बाइक को आगे से घेर लिया और हाथापाई कर बैग छीनने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने उपेन्द्र यादव के जांघ में गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद अपराधी उपेन्द्र यादव से वैग छीनकर अपनी बाइक से पूरब की दिशा में फरार गए।

गोली की आवाज सूनकर आसपास के लोगों ने तत्काल पहुंचकर घायल को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां गंभीर रूप से घायल उपेन्द्र यादव की चिकित्सा की जा रही है।

रसूलपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। एकमा पुलिस अंचल के पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय ने भी रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती व एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी के साथ मौके पर पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ताल किया । पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

0Shares

पूर्णिया: डगरूआ थाना क्षेत्र के सौरा जाबर गांव में प्रेम प्रसंग में समझाने गए बाप बेटे को मनचले प्रेमी ने गोली मार दी। इस घटना में बेटे की मौत हो गई, जबकि बाप जिंदगी से जंग लड़ रहा है।

घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव में ही एक युवक को गांव के ही एक शादीसुदा महिला से प्रेम प्रेसंग चल रहा था, और उसी को लेकर पिता और पुत्र समझाने गए थे, उसी क्रम में युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर सरोज नामक युवक और उसके पिता के ऊपर गोली चला दी।

गोली लगने से दोनों घायल हो गए। घायल अवस्था मे इलाज के लिए दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया लाया गया, जहां रास्ते मे ही बेटे सरोज की मौत हो गई, जबकि पिता का इलाज चल रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शोध कार्य करने वाले छात्रों को प्री-पीएचडी टेस्ट के आयोजित नही होने से दूसरे विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे है. शोध कार्य के इच्छुक छात्र लगातार विश्वविद्यालय से मांग कर रहें है पर विश्वविद्यालय प्रशासन की रुचि शैक्षणिक कार्यों से ज्यादा गैर शैक्षणिक कार्यों मसीह दिख रही है. जिससे जरूरी शैक्षणिक कार्य लंबित रह रहें है.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य नवलेश कुमार सिंह ने आज चौथी बार प्री-पीएचडी टेस्ट का आयोजन अविलंब कराने की मांग की है.

सीनेट सदस्य श्री सिंह ने कहा कि प्री पीएचडी टेस्ट का आयोजन विश्वविद्यालय के द्वारा नही करवाया जा रहा. जिसके कारण विद्यार्थियों और शिक्षकों को पीएचडी करने से वंचित होना पड़ रहा है. प्री-पीएचडी टेस्ट कराने के लिए कई बार आवेदन मेरे द्वारा दिया गया. परंतु आज तक विश्वविद्यालय द्वारा कोई सकरात्मक पहल नही किया गया.

उन्होंने बताया कि आज पुनः चौथी बार पत्र के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है. साथ ही इस बार राजभवन को प्रतिलिपि भेजी गई है.

0Shares

गोरखपुर : उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-कानपुर सेन्ट्रल खंड पर चैरा-पोखराया-मलासा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण हेतु नान-इंटरलाॅक कार्य किये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया जायेगा.

निरस्तीकरण

– अहमदाबाद से 24 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– दरभंगा से 27 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– झांसी से 28 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 01803 झांसी-लखनऊ जं. दैनिक विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– लखनऊ जं. से 28 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 01804 लखनऊ जं.-झांसी दैनिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– हैदराबाद से 24 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष निरस्त रहेगी.

– गोरखपुर से 26 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– छपरा से 21 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– गोरखपुर से 21 एवं 28 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 22 एवं 29 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

मार्ग परिवर्तन

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 18, 20, 22, 25 एवं 27 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जं. त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

– यशवन्तपुर से 16 एवं 23 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05024 यषवन्तपुर-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

– गोरखपुर से 28 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-यषवन्तपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-झांसी के रास्ते चलायी जायेगी.

– पनवेल से 17, 18, 20, 21, 22, 24, 25 एवं 27 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05066 पनवेल-गोरखपुर सप्ताह में पांच दिन चलने वाली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

– गोरखपुर से 28 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05065 गोरखपुर-पनवेल साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-टुण्डला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते चलायी जायेगी.

– लखनऊ जं. से 23 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 01408 लखनऊ जं.-पुणे साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-टुण्डला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते चलायी जायेगी.

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

– पुणे से 21 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02099 पुणे-लखनऊ जं. साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी।

– लखनऊ जं. से 22 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02100 लखनऊ जं.-पुणे साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-झांसी के रास्ते चलायी जायेगी.

– बरौनी से 27 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02521 बरौनी-एर्नाकुलम साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-टुण्डला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते चलायी जायेगी.

– पुणे से 18 एवं 25 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05030 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

– ग्वालियर से 19 से 28 सितम्बर, 2021 तक प्रस्थान करने वाली 04185 ग्वालियर-बरौनी दैनिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

– बरौनी से 18 से 27 सितम्बर, 2021 तक प्रस्थान करने वाली 04186 बरौनी-ग्वालियर दैनिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-ग्वालियर के रास्ते चलायी जायेगी.

– यशवन्तपुर से 15 एवं 22 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05016 यशवन्तपुर-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

– गोरखपुर से 19 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-टुण्डला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते चलायी जायेगी.

0Shares

Varanasi: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन ने 20 जोड़ी अनारक्षित स्पेशल रेल सेवाओं में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है.

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय के अनुसार वाराणसी मंडल पर चलने वाली निम्नलिखित गाड़ियों तथा रेल मार्गों पर मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा प्रारंभ की जा रही है.

इन गाड़ियों के लिए शुरू हुई MST

1. गाड़ी संख्या 05133/34, औड़िहार- जौनपुर-औड़िहार स्पेशल सवारी गाड़ी

2. गाड़ी संख्या 05143/44, औड़िहार- जौनपुर-औड़िहार स्पेशल सवारी गाड़ी

3. गाड़ी संख्या 05121/22, छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी स्पेशल सवारी गाड़ी

4. गाड़ी संख्या 05123/24, छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी स्पेशल सवारी गाड़ी

5. गाड़ी संख्या 05137/38, प्रयागराज रामबाग- मऊ-प्रयागराज रामबाग विशेष सवारी गाड़ी

6. गाड़ी संख्या 05141/42, गोरखपुर- सीवान-गोरखपुर विशेष सवारी गाड़ी

7. गाड़ी संख्या 05135/35, औड़िहार -छपरा-औड़िहार विशेष सवारी गाड़ी

8. गाड़ी संख्या 05145/46, छपरा- सीवान-छपरा विशेष सवारी गाड़ी

9. गाड़ी संख्या 05153/54, गोरखपुर- सीवान-गोरखपुर विशेष सवारी गाड़ी

10. गाड़ी संख्या 05149/05152, भटनी-बरहज बाजार-भटनी विशेष सवारी गाड़ी

11. गाड़ी संख्या 05147/48, वाराणसी सिटी- भटनी -वाराणसी सिटी विशेष सवारी गाड़ी

12. गाड़ी संख्या 05150/51, भटनी-बरहज बाजार-भटनी विशेष सवारी गाड़ी

13. गाड़ी संख्या 05163/64, छपरा कचहरी- मशरख-थावे-छपरा कचहरी विशेष सवारी गाड़ी

14. गाड़ी संख्या 05165/66, थावे-कप्तानगंज-थावे विशेष सवारी गाड़ी

15. गाड़ी संख्या 05167/68, बलिया-शाहगंज-बलिया विशेष सवारी गाड़ी

16. गाड़ी संख्या 05169/70, वाराणसी सिटी-बलिया-वाराणसी सिटी विशेष सवारी गाड़ी

17. गाड़ी संख्या 05247/48, छपरा-सोनपुर-छपरा विशेष सवारी गाड़ी

18.गाड़ी संख्या 05095/96, नरकटियागंज-पनियहवां-गोरखपुर- नरकटियागंज स्पेशल गाड़ी

19.गाड़ी संख्या 05155/56, गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर स्पेशल गाड़ी

20.गाड़ी संख्या 05079/80, पाटलिपुत्र-गोरखपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल गाड़ी

0Shares

गुमला: सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने भाकपा माओवादी के एक लाख रूपये के इनामी नक्सली राकेश उरांव उर्फ मानकी उरांव (40) को कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के मरवा जंगल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया है. नक्सली राकेश उरांव के विरूद्ध जिले के कुरूमगढ़, चैनपुर और गुमला थाना क्षेत्र में करीब आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

इस संबंध में गुमला के पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब ने सोमवार को अपने कार्यालय परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार नक्सली से कड़ाई से पूछताछ होने पर उसने मरवा जंगल में जमीन के अंदर छिपा कर रखी विस्फोटक सामग्रियों की बात स्वीकार कर ली. उसके निशानदेही पर पुलिस ने 50 पीस नन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, पांच पीस तार से जुड़ा इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 20 मीटर सेफ्टीफ्यूज, पांच पीस केलशेक्स पाउडर (जैल टाइप), पांच पीस नियोजेल, पांच पीस स्टार पोल, पांच पीस स्टार पाईप और एक पीस सस्पेक्टेड वायर डेटोनेटर बरामद किया है. मौके पर गिरफ्तार नक्सली को भी प्रस्तुत किया गया.

एसपी ने बताया कि उन्हें यह गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा( माओवादी) का एक सक्रिय दस्ता सदस्य कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के मरवा जंगल में छिपा हुआ है. साथ ही वह पुलिक की गतिविधियों के बारे भी सूचना संकलन कर रहा है। इस सूचना पर तुरंत एक छापामारी दल का गठन किया गया. 19 सितंबर को सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी की गई. इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख मरवा के बारापाट पहाड़ी की ओर भागने का प्रयास कर रहा था. मगर उसे पुलिस ने दबोच लिया.

एसपी ने बताया कि गुमला जिले के ग्राम कुल्ही थाना क्षेत्र निवासी राकेश उरांव उर्फ मानकी उरांव पर राज्य सरकार की ओर से एक लाख का इनाम घोषित है। उन्होंने बताया कि राकेश उरांव पिछले दिनों पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गये रिजनल कमांडर बुद्धेश्वर उरांव के दस्ता में शामिल था।

0Shares

जलालपुर: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में इकहत्तर हजार जीवनदायिनी पौधे लगाए जाएंगे |उक्त बातें महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर मिश्रवलिया के जोड़ा मंदिर में कही. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम मे भाग ले रहे थे|उन्होने मंदिर परिसर मे जीवनदायिनी पौधा आंवला व नीम लगाया|उन्होने बताया कि पौधा लगाना वायुमंडल को स्वच्छ करना है, अपने साथ न्याय करना है. जीवन जीने के लिए हमें जीवनदायिनी पौधे जो पूरे जीवन को बचाकर पूरे वायुमंडल से प्रदूषण को हटाने का काम करते हैं लगाना जरूरी है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वे जन्म दिवस पर महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र मे इकहतर हजार जीवनदायिनी पौधे लगाए जाएंगे| जो अलग-अलग तरीके से अलग-अलग स्थानों पर लगाए जाएंगे |उन्होंने कहा कि जीवन को बचाने के लिए पौधा लगाना जरूरी है |विशेषकर जीवनदायिनी पौधे |इसके लिए लोगों में जागरूकता पैदा किया जा रहा है |पौधा जरूर लगाएं ,अपने घरों में अपने बागानो में| जैसी जगह हो वैसे पौधे जरूर लगाए | तुलसी का पौधा हर घर के आंगन में हो, इसके लिए जागरूकता फैलाया जा रहा है |वही पीपल का पौधा ऑक्सीजन देने में लगातार सक्षम है, इसे भी सभी जरुर लगाएं|यह कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण कर शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करता है |वायुमंडल स्वच्छ रहें ,यह हम सब का भी कर्तव्य है |इसमें हमारी भी भागीदारी होनी चाहिए |इसके लिए देश के प्रधानमंत्री संकल्पित हैं|उन्होने कहा कि जीवन को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है| आइए हम सब मिलकर पौधारोपण करें और जीवन को सुरक्षित बनाएं | इसके पहले उन्होंने बिशनपुरा मठ में भी दो फलदार पौधे लगाए| मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेश तिवारी, राजेश दूबे विनोद कुमार मिश्र, चंदन सिंह मिंटू ,पंकज कुमार सिंह सहित कई अन्य भी थे|

0Shares

बेगूसराय:  बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर पुलिस ने एके-47 (अवटोमेट कालशनिकोव-47) राइफल, मैगजीन तथा बड़ी मात्रा में गोली बरामद किया है।

इस अत्याधुनिक स्वचालित हथियार के साथ पुलिस ने हाल ही मेंं जेल से निकले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ केे आधार पर उसके गैंग के तीन अन्य साथियोंं को भी पकड़ा गया है। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ एवंं अनुसंधान जारी रहने के कारण पुलिस अभी इस संबंध में कुछ बोल नहीं रही है।

एके-47 के साथ अपराधी की गिरफ्तारी नगर थाना क्षेत्र के कपस्या चौक के समीप से हुई है। सोमवार को अगले सुबह करीब तीन बजे अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप गेट के समीप स्थित कपस्या चौक पर जुटे हुए थे। इसी दौरान अपराधी और बड़े हथियार को देखकर किसी ने इसकी सूचना नगर थाना को दे दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई तथा पूरी तैयारी के साथ पहुंची पुलिस टीम ने चिन्हित ठिकानों पर पहुंचकर कड़ी घेराबंदी करके छापा मार दिया। पुलिस के आने की भनक लगते ही अंधेरे का फायदा उठाकर शेष अपराधी भाग निकले, लेकिन पुलिस ने एक को पकड़ लिया। इसके बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले उक्त अपराधी के पास से एक एके-47 राइफल, एके-47 का दो मैगजीन, करीब दो सौ राउंड गोली तथा छह लाख रुपया बरामद किया गया है।

हथियार और गोली के साथ गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के आधार पर एक जगह से दो तथा दूसरी जगह से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी पकड़े गए सभी बदमाशों से पूछताछ कर रहे है।

उल्लेखनीय है कि बेगूसराय का एके-47 के साथ पुराना रिश्ता है। कहा जाता है कि बिहार में सबसे पहले बेगूसराय के रहने वाले अशोक सम्राट ने एके-47 का उपयोग किया था। बाद के दिनों में कई अपराधी गिरोहों के पास यह हथियार धड़ल्ले से आते-जाते रहे तथा पुलिस को भी कई बार बरामद करने में सफलता मिल चुकी है।

0Shares

Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार को सारण जिला वुशू संघ द्वारा पांचवी जिला वुशू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के निदेशक डॉक्टर हरेंद्र सिंह, जिला कबड्डी संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ,टाइटन जिम के संंचालक सह संघ के जिला उपाध्यक्ष श्याम कुमार स्कूल के प्रबंधक विकास सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन व प्रतियोगिता का फर्स्ट बाउट की शुरुआत करके किया.

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सीपीएस के निदेशक डा. सिंह ने कहा कि वुशू खेल को ग्रामीण स्तर पर भी लोकप्रिय बनाने की जरूरत है.उन्होंने अपने परिसर में आए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वे आगे भी ऐसे कार्यक्रमों एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे ।विशिष्ट अतिथि सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में वुशू काफी लोकप्रिय खेल बनता जा रहा है ।उन्होंने इस खेल में जिले के बच्चों द्वारा अर्जित किए जा रहे उपलब्धि को सराहनीय बताया। प्रतियोगिता में 10 गोल्ड समेत 37 मेडल के साथ दिघवारा की टीम को ओवर ऑल चैंपियन का खिताब छपरा की टीम रनर अप रहीं, अमनौर की टीम सेकंड रनर अप, तथा छपरा वारियर की टीम चौथे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका ग्रेड ए जज अनूप कुमार सिन्हा तथा रेफरी की भूमिका जिला सचिव विनय पंडित, वरुण सिन्हा, टाइम कीपर की भूमिका अविनाश पांडे कौशलेंद्र कुमार ने निभाई। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में वुशू संघ के उपाध्यक्ष राका सिंह, कुमार जायसवाल, सतीश पांडे, धीरज कांत, अनिल कार्की तेज प्रताप आदि ने सक्रिय सहयोग निभाया।
प्रतियोगिता का परिणाम-
प्रतियोगिता के सब जूनियर ग्रुप अंडर 28 किलोग्राम बालक वर्ग में अंश त्रिपाठी को गोल्ड, हरिकेश चौबे सिल्वर, अंडर 40 किलोग्राम में अश्मित राज सिंह गोल्ड, कृष्णा जी सिल्वर, अंडर 44 किलोग्राम में राजा कुमार गोल्ड, शिवसागर श्रीवास्तव सिल्वर, अंडर 44 बालिका वर्ग में मुस्कान प्रवीण गोल्ड, प्रियानी सिंह सिल्वर ,48 किलोग्राम बालक वर्ग में समीर पटेल गोल्ड ,रोशन कुमार सिंह सिल्वर ,सत्यम सिंह ब्रांज, अंडर 36 किलोग्राम बालिका वर्ग में मनीषा को गोल्ड साक्षी सिल्वर, अंडर 52 बालक वर्ग में शुभम राठौर गोल्ड ,प्रिंस कुमार सिल्वर ,अंडर 36 किलोग्राम बालक वर्ग में अमन कुमार ,गोल्ड रिशु राज सिल्वर, मनीष व शिवम ब्रांज मेडल मिला। वहीं जूनियर बालक वर्ग के अंडर 70 किलोग्राम में कुंदन पांडेय को गोल्ड, 56 किलोग्राम भार वर्ग में गोलू कुमार को गोल्ड, 65 किलोग्राम भार वर्ग में आर्यन शर्मा को गोल्ड ,सीनियर बालक वर्ग में अंडर 60 किग्रा बॉयज आशुतोष कुमार को गोल्ड, अंडर 70 किग्रा में निहाल कुमार को गोल्ड अंडर 45 किलोग्राम बालिका वर्ग में सानिया कुमारी को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब सारण के द्वारा कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव हेतु जीवन रक्षक ऑक्सीजन बैंक की स्थापना शहर के बीचो बीच स्थानीय भगवान बाजार पंच मंदिर के पास सुनील कुमार सिंह (पप्पू जी टाइल्स वर्ल्ड वाले) के आवास पर की गई. इस ऑक्सीजन बैंक का उदघाटन विधायक डॉ सी एन गुप्ता जी एवं विधान पार्षद डॉ प्रोफेसर वीरेंद्र नारायण यादव के कर कमलों द्वारा किया गया.

उद्घाटन के उपरांत पार्षद ने रोटरी क्लब सारण की सराहना करते हुए कहा कि रोटरी क्लब सारण हमेशा ही समाजिक एवं जीवन रक्षक कार्यों में लगातार अपनी सेवा प्रदान करता है. यह शहर की बुद्धिजीवियों की संस्था है उसके सारे सदस्य अपनी व्यस्ततम जीवन से भी मानव समाज की सेवा हेतु समय निकालते हैं एवं समाज के कल्याण के लिए समर्पित करते हैं. विधायक ने क्लब के सारे सदस्यों को इस महान कार्य हेतु धन्यवाद दिया एवं आश्वासन दिया कि रोटरी क्लब सारण को जब भी हमारी आवश्यकता पड़ेगी मैं एक रोटेरियन होने के नाते हर कदम उनके साथ रहूंगा.

इस कार्यक्रम के संयोजक सुनील कुमार सिंह एवं सहसंयोजक अजय कुमार जी ने ऑक्सीजन बैंक के संचालन हेतु मोबाइल नंबर 9334667 401 एवं 9431408009 को जारी किया और बताया इस नंबर पर आमजन अपनी आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए संपर्क कर सकते हैं।अध्यक्ष अजय गुप्ता एवं सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि यह ऑक्सीजन बैंक क्लब के सदस्यों के साथ साथ आमजन के लिए भी समर्पित रहेगा।इसकी कुछ शर्तों को पूरा करते हुए आमजन इसका लाभ उठा सकते हैं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चार्टर सचिव राजेश फैशन पूर्व अध्यक्ष विकास कुमार, राजेश जयसवाल, शैलेश गुप्ता, डॉक्टर मदन प्रसाद, पंकज कुमार, सुरेंद्र गुप्ता कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सोहन गुप्ता, दीपक कुमार, अनिल कुमार जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, विजय ब्याहुत, संजीव कुमार विपुल, अजय प्रसाद, कुणाल कुमार, मनोज कुमार के साथ अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति की आम बैठक अध्यक्ष सलीम परवेज की अध्यक्षता में अशोका ग्राण्ड में आयोजित की गई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया 15 अक्टूबर विजयादशमी के दिन रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सचिव का प्रतिवेदन महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने प्रस्तुत किया। आय व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष ओम  प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया। रावण वध कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न कमिटीयों का गठन किया गया। शोभा यात्रा समिति का संयोजक ओम प्रकाश श्रीवास्तव को बनाया गया। समारोह स्थल समिति का संयोजक पवन कुमार अग्रवाल तथा सह संयोजक सुनील कुमार सिंह को बनाया गया।

प्रशासनिक वार्ता समिति का संयोजक  सलीम परवेज को तथा सह संयोजक विभूति नारायण शर्मा को बनाया गया. वहीं प्रचार प्रसार समिति का संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल को तथा सह संयोजक चन्द्र कान्त द्विवेदी को बनाया गया हैं,सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति का संयोजक ई. सत्येन्द्र कुमार सिंह तथा सह संयोजक संजय कुमार सिंह को बनाया गया हैं। मिडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल तथा सह मिडिया प्रभारी पंकज कुमार तथा मुकेश कुमार यादव सोनू को बनाया गया हैं।  राजू नयन शर्मा उर्फ ददन राज ने बताया रावण वध कार्यक्रम जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाता हैं तथा छपरा सारण जिला प्रशासन की इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कराने में अहम भूमिका होती हैं। बैठक की अध्यक्षता सलीम परवेज ने की संचालन महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने किया स्वागत राजेश फैशन ने तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। बैठक में महामंत्री विभूति नारायण शर्मा,सचिव राजू नयन शर्मा,मुख्य परामर्शी अवधेश्वर सहाय,उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव,अंकेक्षक पवन कुमार अग्रवाल,सहायक सचिव राजेश फैशन, संगठन सचिव शंकर देव सिंह कन्हैया जी,तकनीकी सचिव आनन्दी शर्मा, डाॅक्टर राज नाथ सिंह, राकेश कुमार आदि उपस्थित हुए। बैठक के अन्त में विजया दशमी समारोह समिति के संरक्षक सदस्य राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव के असामयिक निधन होने पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धान्जलि दी गई।

0Shares