5वीं जिला वुशू प्रतियोगिता में 150से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, दिघवारा की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन

5वीं जिला वुशू प्रतियोगिता में 150से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, दिघवारा की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन

Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार को सारण जिला वुशू संघ द्वारा पांचवी जिला वुशू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के निदेशक डॉक्टर हरेंद्र सिंह, जिला कबड्डी संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ,टाइटन जिम के संंचालक सह संघ के जिला उपाध्यक्ष श्याम कुमार स्कूल के प्रबंधक विकास सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन व प्रतियोगिता का फर्स्ट बाउट की शुरुआत करके किया.

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सीपीएस के निदेशक डा. सिंह ने कहा कि वुशू खेल को ग्रामीण स्तर पर भी लोकप्रिय बनाने की जरूरत है.उन्होंने अपने परिसर में आए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वे आगे भी ऐसे कार्यक्रमों एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे ।विशिष्ट अतिथि सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में वुशू काफी लोकप्रिय खेल बनता जा रहा है ।उन्होंने इस खेल में जिले के बच्चों द्वारा अर्जित किए जा रहे उपलब्धि को सराहनीय बताया। प्रतियोगिता में 10 गोल्ड समेत 37 मेडल के साथ दिघवारा की टीम को ओवर ऑल चैंपियन का खिताब छपरा की टीम रनर अप रहीं, अमनौर की टीम सेकंड रनर अप, तथा छपरा वारियर की टीम चौथे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका ग्रेड ए जज अनूप कुमार सिन्हा तथा रेफरी की भूमिका जिला सचिव विनय पंडित, वरुण सिन्हा, टाइम कीपर की भूमिका अविनाश पांडे कौशलेंद्र कुमार ने निभाई। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में वुशू संघ के उपाध्यक्ष राका सिंह, कुमार जायसवाल, सतीश पांडे, धीरज कांत, अनिल कार्की तेज प्रताप आदि ने सक्रिय सहयोग निभाया।
प्रतियोगिता का परिणाम-
प्रतियोगिता के सब जूनियर ग्रुप अंडर 28 किलोग्राम बालक वर्ग में अंश त्रिपाठी को गोल्ड, हरिकेश चौबे सिल्वर, अंडर 40 किलोग्राम में अश्मित राज सिंह गोल्ड, कृष्णा जी सिल्वर, अंडर 44 किलोग्राम में राजा कुमार गोल्ड, शिवसागर श्रीवास्तव सिल्वर, अंडर 44 बालिका वर्ग में मुस्कान प्रवीण गोल्ड, प्रियानी सिंह सिल्वर ,48 किलोग्राम बालक वर्ग में समीर पटेल गोल्ड ,रोशन कुमार सिंह सिल्वर ,सत्यम सिंह ब्रांज, अंडर 36 किलोग्राम बालिका वर्ग में मनीषा को गोल्ड साक्षी सिल्वर, अंडर 52 बालक वर्ग में शुभम राठौर गोल्ड ,प्रिंस कुमार सिल्वर ,अंडर 36 किलोग्राम बालक वर्ग में अमन कुमार ,गोल्ड रिशु राज सिल्वर, मनीष व शिवम ब्रांज मेडल मिला। वहीं जूनियर बालक वर्ग के अंडर 70 किलोग्राम में कुंदन पांडेय को गोल्ड, 56 किलोग्राम भार वर्ग में गोलू कुमार को गोल्ड, 65 किलोग्राम भार वर्ग में आर्यन शर्मा को गोल्ड ,सीनियर बालक वर्ग में अंडर 60 किग्रा बॉयज आशुतोष कुमार को गोल्ड, अंडर 70 किग्रा में निहाल कुमार को गोल्ड अंडर 45 किलोग्राम बालिका वर्ग में सानिया कुमारी को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें