महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में 71 हजार जीवनदायिनी पौधे लगाए जाएंगे: सांसद सिग्रीवाल

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में 71 हजार जीवनदायिनी पौधे लगाए जाएंगे: सांसद सिग्रीवाल

जलालपुर: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में इकहत्तर हजार जीवनदायिनी पौधे लगाए जाएंगे |उक्त बातें महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर मिश्रवलिया के जोड़ा मंदिर में कही. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम मे भाग ले रहे थे|उन्होने मंदिर परिसर मे जीवनदायिनी पौधा आंवला व नीम लगाया|उन्होने बताया कि पौधा लगाना वायुमंडल को स्वच्छ करना है, अपने साथ न्याय करना है. जीवन जीने के लिए हमें जीवनदायिनी पौधे जो पूरे जीवन को बचाकर पूरे वायुमंडल से प्रदूषण को हटाने का काम करते हैं लगाना जरूरी है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वे जन्म दिवस पर महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र मे इकहतर हजार जीवनदायिनी पौधे लगाए जाएंगे| जो अलग-अलग तरीके से अलग-अलग स्थानों पर लगाए जाएंगे |उन्होंने कहा कि जीवन को बचाने के लिए पौधा लगाना जरूरी है |विशेषकर जीवनदायिनी पौधे |इसके लिए लोगों में जागरूकता पैदा किया जा रहा है |पौधा जरूर लगाएं ,अपने घरों में अपने बागानो में| जैसी जगह हो वैसे पौधे जरूर लगाए | तुलसी का पौधा हर घर के आंगन में हो, इसके लिए जागरूकता फैलाया जा रहा है |वही पीपल का पौधा ऑक्सीजन देने में लगातार सक्षम है, इसे भी सभी जरुर लगाएं|यह कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण कर शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करता है |वायुमंडल स्वच्छ रहें ,यह हम सब का भी कर्तव्य है |इसमें हमारी भी भागीदारी होनी चाहिए |इसके लिए देश के प्रधानमंत्री संकल्पित हैं|उन्होने कहा कि जीवन को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है| आइए हम सब मिलकर पौधारोपण करें और जीवन को सुरक्षित बनाएं | इसके पहले उन्होंने बिशनपुरा मठ में भी दो फलदार पौधे लगाए| मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेश तिवारी, राजेश दूबे विनोद कुमार मिश्र, चंदन सिंह मिंटू ,पंकज कुमार सिंह सहित कई अन्य भी थे|

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें