लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने दीपावली और छठ पर्व होने वाली भीड़ को देखते हुए 05315 छपरा-दिल्ली साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन का शेड्यूल बुधवार को जारी कर दिया है। यह स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक छपरा से प्रत्येक मंगलवार को लखनऊ होकर चलाई जाएगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, दीपावली और छठ पर्व पर ट्रेनों में बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए 05315 छपरा-दिल्ली साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 26 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन छपरा जंक्शन से प्रत्येक मंगलवार को पूर्वाह्न 11:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11:20 बजे दिल्ली जंक्शन पर पहुंचेगी।

इसी तरह से वापसी में 05316 दिल्ली-छपरा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 अक्टूबर से 01 दिसम्बर तक लखनऊ होकर किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली जंक्शन से प्रत्येक बुधवार को दोपहर 02 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 01:20 बजे छपरा जंक्शन पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ दिल्ली, शाहदरा, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, चंदौसी, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ जंक्शन,फैजाबाद, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, केराकत, दोभी, औड़िहार, गाजीपुर सिटी, यूसुफपुर और बलिया आदि स्टेशनों पर किया जाएगा।

0Shares

• केयर इंडिया की टीम कर रही है सहयोग
• शहरी क्षेत्र में 3, सोनपुर में 2 व प्रत्येक प्रखंड एक-एक टीकाकरण केंद्र स्थापित
• मेला घूमने के दौरान ले सकते “सुरक्षा का डोज”
• दुर्गा पूजा को सार्थक बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की पहल

Chhapra: दुर्गा पूजा को सार्थक रूप से मनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी इस बार विशेष पहल की है। जिले में बनाये गये पूजा पंडालों में विशेष टीकाकरण केंद्र स्थापित किया गया है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा केयर इंडिया के सहयोग से 23 स्पेशल टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिसमें शहरी क्षेत्र में 3, सोनपुर में 2 तथा अन्य सभी सभी प्रखंडों में एक-एक टीकाकरण केंद्र स्थापित किया गया है। इन सभी टीकाकरण केंद्रों पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक टीकाकरण किया जायेगा। मेला घूमने आने वाले लोग टीकाकरण कराकर खुद और अपने परिवार तथा समाज के लोगो को सुरक्षित करने में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करेंगे। केयर इंडिया के डीटीएल संजय कुमार विश्वास ने बताया दुर्गा पूजा पंडालों में बनाये गये टीकाकरण केंद्रों पर केयर इंडिया की टीम के द्वारा विशेष सहयोग किया गया है। टीकाकर्मी दल और वैक्सीन को छोड़कर सभी जिम्मेदारी केयर इंडिया की टीम को सौंपी गयी है। इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सभी टीकाकरण केंद्रों को सुसज्जित किया गया है। आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। टीकाककर्मी दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

टीका लेकर त्यौहार मनाएं
सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने कहा त्योहारों के रंग में संक्रमण दस्तक देकर फीका न कर दें। इसको ध्यान में रखते हुए इस बार विभाग ने पहल की है। पूजा पंडालों में टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है। जो भी व्यक्ति अभी तक टीकाकरण से वंचित हैं या दूसरा डोज नहीं ले पायें है उनसे अपील है कि टीकाकरण जरूर कराएं। टीका लेकर ही त्योहार को मनाएं। दोनों डोज लेने के बाद आप सुरक्षित हो सकते हैं। वैक्सीन का दोनों डोज लेना आवश्यक है।

सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गये
डीपीएम अरविन्द कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा विशेष टीकाकरण केंद्रों पर विभाग के टीकाकरण के प्रति आमजनों को आकर्षित तथा जागरूक करने के उद्देश्य से सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। इसके साथ ही इसके साथ ही बैनर पोस्टर के माध्यम से टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता संदेश प्रदर्शित किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोगों को प्रेरणा मिल सके। तीसरी लहर से बचाव के लिए टीकाकरण एक कारगर हथियार साबित हो सकता है।

कोविड जांच की भी सुविधा उपलब्ध

डीपीएम ने बताया कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये त्योहारी समय में विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है। पूजा के दौरान स्थानीय लोगों के साथ बड़ी संख्या बाहरी राज्यों से घर लौटे लोग प्रतिमा दर्शन व मेला देखने के मकसद से भ्रमण करते हैं। इस बार दुर्गा पूजा के दौरान जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर विभिन्न पूजा पंडालों में कोरोना जांच व टीकाकरण का इंतजाम सुनिश्चित कराया जायेगा। सत्रों पर भीड़ नियंत्रण को लेकर सुरक्षा बल तैनात किये जायेंगे। साथ ही सत्र आयोजन से संबंधित सूचना का स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार कराया जायेगा।

0Shares

(प्रशांत सिन्हा)

 

दुनिया में साल दर साल प्राकृतिक आपदाओं के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। इसे रोकने के लिए लोगों में जागरूकता लाना जरुरी है। इसी बातों को लेकर जागरूक करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा द्वारा 13 अक्टूबर को अंतराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। वर्ष 1989 से अक्टूबर माह के द्वितीय बुधवार को अंतराष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण दिवस के रूप मे मनाया जाता था। 21 दिसंबर 2009 में संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा ने इसका नाम बदल कर अंतराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण कर दिया। यह एक ऐसा दिन है जहां लोग आपदा न्यूनीकरण के महत्व को समझते हुए आपदा के संबंध में अपनी जागरूकता बढ़ाते हैं।

आपदा जोखिम कम करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ ( UNISDR ) का मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जेनेवा शहर मे है तथा विश्व के सभी प्रमुख शहरों में इसका कार्यालय है। इसका मुख्य उद्देश्य है आपदा जोखिम को कम करना और सुरक्षित समुदाय बनाना, खतरों के जोखिम को कम करना, भूमि और पर्यावरण संसाधनों का उचित प्रबंधन , आपदाओं से निपटने के लिए समुदाय विशेष की तैयारी मे सुधार करना और ऐसे सभी विनाशकारी घटनाओं के लिए पूर्व चेतावनी जारी करना आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रयोजन का केंद्र बिंदु है।

यह दिन जोखिम जागरूकता और आपदा मे कमी की वैश्विक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है और साथ ही इसे दुनिया भर के लोग और समुदाय आपदाओं के जोखिम को किस प्रकार कम कर रहे हैं और अपने सामने आने वाले खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने वालों को चिन्हित करने के लिए भी मनाया जाता है।

2020 का अंतराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस का समग्र शासन से संबंधित था । बचाए गए जीवन से आपदा जोखिम शासन को माप सकते हैं। आपदा प्रभावित लोगों की संख्या की कमी और आर्थिक नुकसान को कम कर सकते हैं। कोविड 19 और जलवायु आपातकाल बता रहे हैं कि जनता की भलाई के लिए वैज्ञानिक को प्रमाणों पर काम करने वाली एक स्पष्ट दृष्टि योजना और सक्षम संस्थाओं की आवश्यकता है।

वर्ष 2020 मे इस दिवस का मुख्य विषय ( Theme ) ” Disaster Risk Governance ” था। 2019 में ” बुनियादी ढांचे और आपदा सेवाओं के विघटन से आपदा क्षति को कम करना ” था। 2021 में है ” विकासशील देशों के लिए उनके आपदा जोखिम और आपदा नुकसान को कम करने के लिए अंतराष्ट्रीय सहयोग “।

अंतराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के दिन लोगों को आपदा से होने वाली जोखिम को कम करने की जानकारी दी जाती है । आपदा पूर्व की सुनियोजित तैयारी कैसे की जाती है जिससे आपदाओं से होने वाली क्षति कम हो। जोखिम जानकारी युक्त कार्यक्रमों द्वारा ऐसी प्रणालियों को मजबूत करने के लिए भी कार्य करता है जिससे किसी भी आपदा के बाद बच्चों और उनके परिवारों की स्थिती सामान्य होने मे सहायता मिल सके। ग्रामीण और शहरी समुदायों को आपदा से सुरक्षित करने की कोशिश की जा रही है। प्राकृतिक आपदाएं कई लोगों को अस्थाई आश्रयों मे विस्थापित करती है जहां उन्हें जीवन रक्षक बहुआयामी सहायता की सख्त जरुरत होती है।

13 अक्टूबर को अंतराष्ट्रीय आपदा दिवस के अवसर पर लोग आगे आए और आपदाओं के प्रति अपने को जागरूक बनाएं और हमारी धरती को सुरक्षित एवं आपदा मुक्त बनाने में सहयोग दें।

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब छपरा द्वारा आज इंटरनेशनल डे ऑफ गर्ल चाइल्ड के अवसर पर छपरा शहर के जाने-माने कोचिंग संस्थान अवंती क्लासेस में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस आयोजन में मुख्य अतिथि सेंट्रल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर हरेंद्र कुमार सिंह थे, जिन्होंने बहुत अच्छी जानकारी बच्चियों को दी,जिससे उनके सामाजिक जीवन में सुधार हो और जीवन में आगे बढ़े, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हमारे दूसरे वक्ता एडवोकेट पूर्णेन्दु रंजन ने बताया कि लड़कियों को संविधान में बहुत सारी कानूनी सुविधाएं दी गई है जिसकी जानकारी बहुतों को नहीं है ,जो कि सभी बच्चों एवं उन के गार्जियन को इसकी जानकारी होनी चाहिए,ताकि इसका लाभ उन्हें मिल सके।

इस आयोजन में बच्चियों के लिए सेल्फ डिफेंस के तहत कार्यशाला का भी आयोजन किया गया था। इसमें अनिल कार्की जी के द्वारा सेल्फ डिफेंस के गुण अन्य बच्चों को सिखाया गया और बताया गया कि आज के परिवेश में सेल्फ डिफेंस बच्चियों के लिए महत्वपूर्ण हो गया है प्रत्येक बच्ची को अपने सुरक्षा के लिए सेल्फ डिफेंस के गुण सीखने चाहिए ताकि कभी किसी मुसीबत में पड़ने पर अपना बचाव कर सकें। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने किया और बताया कि आज गर्ल चाइल्ड डे है आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है बच्चियों के सर्वांगीण विकास के लिए सेल्फ डिफेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया है रोटरी क्लब इस तरह के कार्य हमेशा करते रहती है समाज हित में जो भी अच्छा कार्य हो वह कार्य रोटरी क्लब करती है यह बातें रोटरी क्लब के सचिव हिमांशु किशोर ने बताया। वही स्वागत भाषण अवंती क्लासेज के शिक्षक अमन अग्रवाल दिया और सभी अतिथियों को बुके और गिफ्ट देकर सब को सम्मानित किया,बच्चियों को भी रोटरी क्लब छपरा द्वारा सर्टिफिकेट और क्राउन देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब के पास्ट प्रेसिडेंट डॉ सुरेश प्रसाद, मिस्टी अग्रवाल,अपूर्व रंजन,जिज्ञासा प्रदर्शनी, दिव्या कुमारी, आकांक्षा सिंह आकांक्षा पांडे आकांक्षा कुमारी आकृति सिंह सहित कई बच्चों एवं गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।धन्यवाद ज्ञापन कुमार सौरभ के द्वारा किया गया।

0Shares

Chhapra: मां दुर्गा की भव्य आराधना का मंगलवार को सातवां दिन यानी सप्तमी है। शास्त्रों के नियमानुसार कैलाश से उतरने के बाद आज मां दुर्गा आधिकारिक तौर पर अपने मां के घर पहुंच जाती हैं। उनके साथ उनके पुत्र गणेश, कार्तिक, लक्ष्मी और सरस्वती भी रहते हैं।

मंगलवार को सप्तमी की शुरुआत के साथ ही गंगा में स्नान, नई पत्रिका का विमोचन और मां की प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत हो गई है। सुबह से ही हर गली चौराहे में शंख की आवाज गूंज रही है। ढांकियों की ढाक पर थाप पड़ रहे हैं और वातावरण में धूप और चंदन की खुशबू घुली हुई है। जगह-जगह माइक्रोफोन पर मां के मंत्रों की गूंज सुनी जा सकती है।

0Shares

  • जयप्रकाश विश्वविद्यालय में समारोह पूर्वक मनाई गई जेपी की जयंती

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रांगण में कुलदेवता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई. समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, विशिष्ट अतिथि खान एवं भूतत्व विभाग मंत्री जनक राम उपस्थित थे. जयप्रकाश विश्वविद्यालय पहुंचते ही विश्वविद्यालय के प्रांगण में स्थापित जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण किया. माल्यार्पण के उपरांत जेपी से जुड़े चित्र संग्रह को देखा.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ ने समाजवादी यूनियन सह छात्र यूनियन जब बना तब महामंत्री सुशील मोदी और सहायक महामंत्री मैं रविशंकर प्रसाद बना था. उस समय लालू प्रसाद यादव लॉ के फाइनल ईयर में थे. छात्र संघ के बच्चों को बताते हुए उन्होंने कहा कि छात्र संघ में भविष्य अच्छा है. जो लोग उस समय हम लोगों के साथ थे. आज देश में नाम रोशन कर रहे हैं. ईमानदारी से काम कीजिये. छात्र संघ के बच्चों को उन्होंने कहा कि बड़ा काम करें। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के ऊपर लड़ाई लड़े.

उन्होंने कहा कि उस समय जेपी ने कहा कि मैं पटना तब आऊंगा जब आप शांति के साथ आंदोलन करेंगे. हमारा नारा है. हमला चाहे जैसा भी होगा, हाथ हमारा नहीं उठेगा. उन्होंने उस समय पटना में मार्च भी किया था. बताते हुए हर्ष हो रहा है कि उस समय छपरा के कई शिक्षको ने साथ दिया था. जे पी जब एक बार आह्वान करते थे तो गांधी मैदान में लगभग 3 से 4 लाख लोग इकट्ठा हो जाते थे.

जेपी जयंती पर जब मैं जयप्रकाश विश्वविद्यालय आया तो मैंने सोचा कि जे पी के कुछ अनछुए पहलुओं को बताता हूं. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को कहा कि जेपी के नाम पर जब आपने यूनिवर्सिटी शुरू की है. तो उनके आचरण, मर्यादा, सांस्कृति, देश की सेवा के प्रति उनका समर्पण उसका भी ध्यान रखा जाए.

उन्होंने कहा कि राजनीतिक विरोध में वह कभी भी हिचकते नहीं थे. लेकिन शिष्टाचार और मर्यादा से कभी समझौता नहीं करते थे. मैं कोशिश करता हूं कि लोकनायक की उनकी ईमानदारी, देश सेवा के प्रति उनके संकल्प को मैं संभालता चलूं. उसे आगे बढ़ाते चलूं. उन्होंने कहा कि मुझसे जो भी इस विश्वविद्यालय के लिए बन पाएगा मैं करूंगा.

0Shares

Chhapra: नवरात्रि के उपलक्ष्य में शनिवार को इनरव्हील क्लब छपरा द्वारा डांडिया का आयोजन किया गया. क्लब की सदस्य शैला जैन के आवास पर आयोजन हुआ.

कार्यक्रम की शुरुआत पीडीसी गायत्री आर्याणि तथा एक्सक्यूटिव मेंबर के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मां दुर्गा का भजन किरण सहाय, आस्था तथा अन्य लोगों ने गाया. इससे माहौल भक्ति पूर्ण हो गया. डांडिया का नृत्य विभिन्न फिल्मी गीतों पर किया गया.

इनरव्हील क्लब में बेस्ट ड्रेस का अवार्ड किरण सिंह को तथा अतिथि में डॉ किरण ओझा को मिला. इस मौके पर अध्यक्ष अपर्णा मिश्रा, सचिव एनिमा सिंह, करुणा सिन्हा, कांति पांडे, शशि प्रभा सिन्हा, रानी सिन्हा, अनुराधा सिन्हा, सरिता राय उपस्थित थीं.

0Shares

 

Chhapra: मढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत 4 अक्टूबर को 40 लाख कैश लूट कांड में 3 और अभियुक्तों की गिरफ्तारी सारण पुलिस ने की है. साथ ही 8 लाख 69 हज़ार 800 रुपये बरामद किए गए हैं.

इस लूटकांड का सारण पुलिस के द्वारा 24 घंटे के अंदर उद्भेदन किया गया था. जिसमें 18 लाख 28 हजार 500 रुपए बरामद किए गए थे. लूट कांड को अंजाम देने वाले सीसीटीवी कैमरा में दिख रहे सभी 5 अभियुक्तों की गिरफ्तारी अब कर ली गई है.

पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि कैश लूट कांड में तीन और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में सोनू पांडे, शिव कुमार, मिंटू कुमार शामिल है. इससे पहले दो अभियुक्त आशु राय और शैलेश पाठक को गिरफ्तार किया गया था. इस कांड में 24 घंटे के अंदर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शेष के लिए छापेमारी चल रही थी.

उन्होंने बताया कि इस लूट कांड को अंजाम देने वाले दो बाइक पर सवार पांच अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा लूटी गई राशि में से 26 लाख 98 हज़ार 300 रुपये और बरामद किया गया है. इस घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है.

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी कर्मियों के पूछताछ एवं अनुसंधान में जो भी अन्य अपराधी कर्मी संलिप्त पाए जाएंगे उनके विरुद्ध भी विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

  • पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: मुखिया पद के लिए इटवा पंचायत से आशीष कुमार विजयी
    पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: मुखिया पद के लिए कुदरबाघा पंचायत से मुकेश कुमार सिंह विजयी
    पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: मुखिया पद के लिए कोठिया पंचायत से ममता देवी विजयी
    पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: मुखिया पद के लिए जलाल बसंत पंचायत से निकहत परवीन विजयी
    पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: मुखिया पद के लिए गरखा पंचायत से मुन्नी देवी विजयी
    पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: मुखिया पद के लिए नराव पंचायत से कामाख्या सिंह विजयी
    पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: मुखिया पद के लिए पंचपटिया पंचायत से खुशबू कुमारी विजयी
    पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: मुखिया पद के लिए पिरौना पंचायत से लीलावती देवी विजयी
    पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: मुखिया पद के लिए फेरूसा पंचायत से माया देवी विजयी
    पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: मुखिया पद के लिए मकिमपुर पंचायत से इमाम हुसैन विजयी
    पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: मुखिया पद के लिए महमदपुर पंचायत से पारसनाथ सिंह विजयी
    पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: मुखिया पद के लिए महमदा पंचायत से राजवंती देवी विजयी
    पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: मुखिया पद के लिए मिठेपुर पंचायत से निर्मला देवी विजयी
    पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: मुखिया पद के लिए मिर्जापूर पंचायत से गुड़िया कुमारी विजयी
    पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: मुखिया पद के लिए मीरपुर जुरा पंचायत से अशोक कुमार राय विजयी
    पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: मुखिया पद के लिए मौजमपुर पंचायत से धर्म देव राय विजयी
    पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: मुखिया पद के लिए रामपुर पंचायत से निर्मला देवी विजयी
    पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: मुखिया पद के लिए वाजिदपुर पंचायत से सम्पत राम राही विजयी
    पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: मुखिया पद के लिए श्रीपाल वसंत पंचायत से मनोज कुमार सिंह विजयी
    पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: मुखिया पद के लिए सरगट्टी पंचायत से संतोष चौधरी विजयी
    पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: मुखिया पद के लिए हसनपुरा पंचायत से नीलू देवी विजयी
    पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: निर्वाचन क्षेत्र संख्या 37 जिला परिषद सदस्य पद के लिए आशा कुमारी विजयी
    पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: निर्वाचन क्षेत्र संख्या 38 जिला परिषद सदस्य पद के लिए नीतू देवी विजयी
    पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: निर्वाचन क्षेत्र संख्या 39 जिला परिषद सदस्य पद के लिए रामवती देवी विजयी
  • पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: मोतिराजपुर पंचायत से पंचायत समिति के सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2 से तसीरन बीबी विजयी
  • पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: मोतिराजपुर पंचायत से पंचायत समिति के सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 से उषा देवी विजयी
  • पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: मोतिराजपुर पंचायत से मुखिया पद पर रेखा सिंह विजयी
     
  • पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: साधपुर पंचायत से मुखिया पद पर मनीता देवी विजयी
     
  • पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: मुखिया पद के लिए सरगट्टी पंचायत से उषा देवी विजयी
     
  • पंचायत चुनाव गरखा रिजल्ट: साधपुर पंचायत से BDC निधि देवी विजयी घोषित
0Shares

वो भी क्या दिन थे
ना फेसबुक था ना ही ट्विटर
फिर भी हम देशभक्त थे

वो भी क्या दिन थे
हाथ की कलाई में रंग बिरेंगे रिबन बांधे
और हाथ में तिरंगा लेकर
हम स्कूल की तरफ दौर पड़ते थे

वो भी क्या दिन थे
जब स्कूल में हम गांधी जी, नेहरु जी, सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोष और भगत सिंह इत्यादि के नाम लेकर
जोर जोर से जयकारे लगाते

वो भी क्या दिन थे
स्कूल से सीधे हम पार्क जाते, जलेबी और मिठाई खाते
घर आकर देश भक्ती फिल्में देखते
और दादा- दादी से आज़ादी के वीरों के अफसाने सुनते

वो भी क्या दिन थे
ना हमें किसी को अपनी देशभक्ति साबित करनी थी
ना ही देश और राष्ट्रवाद के नाम पर
हमे अपने पड़ोसी और दोस्तो से लड़ने की जरूरी थी

वो भी क्या दिन थे
ना हम किसी को व्हाट्सएप्प पर तिरंगा भेजते थे
ना ही किसी देश प्रेम के उपदेश देते थे

वो भी क्या दिन थे
जब हमारे घर के चारो तरफ
मेरा रंग दे बसंती चोला, हो आज रंग दे बसंती चोला
जैसे देश भक्ति गीत सुनाई पड़ते थे

वो भी क्या दिन थे
जब 15 अगस्त के दिन
हम दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने जाते थे

वो भी क्या दिन थे
हम मोबाइल में तिरंगे की जगह
दिल में तिरंगा लिए घूमते थे

 

(लेखक की अपनी राय है)

 

 

अभिषेक @ABGYAN

0Shares

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा घने कोहरे एवं खराब मौसम से होने वाली परिचालनिक कठिनाईयों के कारण 01 दिसम्बर, 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, आंशिक निरस्तीरण, आवृत्ति में कमी एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत् होगा।

पूर्ण निरस्तीकरण

– पाटलीपुत्र से 01 दिसम्बर, 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक चलने वाली 02529 पाटलीपुत्र-लखनऊ विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– लखनऊ से 01 दिसम्बर, 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक चलने वाली 02530 लखनऊ-पाटलीपुत्र विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– छपरा से 04 दिसम्बर, 2021 से 03 मार्च, 2022 तक चलने वाली 05053 छपरा-लखनऊ विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– लखनऊ से 01 दिसम्बर, 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक चलने वाली 05054 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– छपरा से 02 दिसम्बर, 2021 से 01 मार्च, 2022 तक चलने वाली 05083 छपरा-फर्रूखाबाद विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– फर्रूखाबाद से 03 दिसम्बर, 2021 से 02 मार्च, 2022 तक चलने वाली 05084 फर्रूखाबाद-छपरा विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– छपरा से 01 दिसम्बर, 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक चलने वाली 05105 छपरा-नौतनवा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– नौतनवा से 01 दिसम्बर, 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक चलने वाली 05106 नौतनवा-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– छपरा से 01 दिसम्बर, 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक चलने वाली 05111 छपरा-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– वाराणसी सिटी से 01 दिसम्बर, 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक चलने वाली 05112 वाराणसी-छपरा विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– बनारस से 01 दिसम्बर, 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक चलने वाली 05162 बनारस-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– मुजफ्फरपुर से 01 दिसम्बर, 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक चलने वाली 05161 मुजफ्फरपुर -बनारस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– छपरा से 01 दिसम्बर, 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक चलने वाली 05117 छपरा-मथुरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– मथुरा से 01 दिसम्बर, 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक चलने वाली 05118 मथुरा-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

आवृत्ति में कमी-
– 05025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी की आवृत्ति में कमी किया गया है। यह गाड़ी मऊ से 07, 14, 21, 28 दिसम्बर 2021, 04, 11, 18, 25 जनवरी तथा 01, 08, 15, 22 फरवरी, 2022 दिन प्रत्येक मंगलवार को निरस्त रहेगी।
– 05026 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ विशेष गाड़ी की आवृत्ति में कमी किया गया है। यह गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनस से 10, 17, 24, 31 दिसम्बर 2021, 07, 14, 21, 28 जनवरी तथा 04, 11, 18 एवं 25 फरवरी 2022 दिन प्रत्येक शुक्रवार को निरस्त रहेगी।
– 05127 वाराणसी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी की आवृत्ति में कमी किया गया है। यह गाड़ी वाराणसी से 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 दिसम्बर 2021, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 जनवरी तथा 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 एवं 26 फरवरी 2022 दिन प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को निरस्त रहेगी।
– 05128 नई दिल्ली-वाराणसी विशेष गाड़ी की आवृत्ति में कमी किया गया है। यह गाड़ी नई दिल्ली से 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 एवं 31 दिसम्बर 2021, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 एवं 30 जनवरी तथा 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 एवं 27 फरवरी 2022 दिन प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को निरस्त रहेगी।
– छपरा से चलने वाली 05159 छपरा-दुर्ग विशेष गाड़ी की आवृत्ति में कमी किया गया है। यह गाड़ी छपरा से 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 एवं 31 दिसम्बर 2021, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 एवं 30 जनवरी तथा 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 एवं 27 फरवरी 2022 दिन प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को निरस्त रहेगी।
– दुर्ग से चलने वाली 05160 दुर्ग-छपरा विशेष गाड़ी की आवृत्ति में कमी किया गया है। यह गाड़ी दुर्ग से 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 दिसम्बर 2021, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 जनवरी तथा 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 एवं 26 फरवरी 2022 दिन प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को निरस्त रहेगी।

आंशिक निरस्तीरण

– लखनऊ जं. से 01 दिसम्बर 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक चलने वाली 05008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी मऊ तक जायेगी तथा मऊ से वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।
– वाराणसी सिटी से 01 दिसम्बर 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक चलने वाली 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी मऊ से चलाई जायेगी तथा वाराणसी सिटी से मऊ के मध्य निरस्त रहेगी।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा समाहरणालय सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमे पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार  ने  सभी थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को विधि व्यवस्था सम्बंधित निर्देश दिए.
एसपी ने सभी थाना प्रतिष्ठान में आने वाले आगंतुकों के आवेदन को प्राप्त कर उसे प्राप्ति रसीद देने एवं उस आवेदन का त्वरित निष्पादन करने के निर्देश दिए. वही बिहार पंचायत चुनाव के मद्देनजर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कारवाई करने के निर्देश दिए हैं. 
एसपी ने हत्या, लूट, बलात्कार, डकैती मामलों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए कांड का जल्द से जल्द निष्पादन के आदेश दिए. 
इसके साथ ही बिहार पंचायत चुनाव के मद्देनजर मद्यनिषेध के कांडो में वांछित अभियुक्तों का अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध विधि सम्मत कारवाई करने, अवैध शराब की बिक्री, निर्माण, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध प्रभावकारी कारवाई करने के निर्देश दिए हैं. 
पुलिस अधीक्षक ने सभी अंचल पुलिस निरीक्षक को प्रत्येक सप्ताह एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को प्रत्येक 15 दिन में अनुसंधानकर्ताओं को गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान करने हेतु प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए हैं.  इसके साथ ही विधिव्यवस्था संधारण से संबंधित विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए.
0Shares