Chhapra: बिहार के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मिलकर राजेन्द्र कॉलेज को जलजमाव की समस्या से निदान दिलाने के लिए पत्र सौपा एवं विस्तार में चर्चा किया.

डॉ सिंह ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में पिछले हफ्ते मैं जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सबसे प्रतिष्ठित एवं पुराने महाविद्यालय राजेंद्र कॉलेज गया हुआ था. महाविद्यालय के परिसर में बरसात और नाले का पानी जमा हुआ है, जिसके दुर्गंध से पूरे महाविद्यालय का बुरा हाल है. नाले के पानी से प्राचार्य कक्ष, कार्यालय, काउंटर क्लासरूम सभी प्रभावित हैं. महाविद्यालय परिसर में जाने वाले शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, कर्मियों, अभिभावकों सभी को नाले के पानी के बीच से गुजरना पड़ता है. गंदे पानी के जमाव के कारण विगत दिनों में एनसीसी की परीक्षा को विस्थापित कर राम जयपाल कॉलेज में स्थानांतरित करना पड़ा था. कॉलेज के प्राचार्य एवं उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने मुझ से आग्रह किया था कि मैं उपमुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलकर महाविद्यालय के समस्याओं से उनको अवगत करूँ. विधानसभा उपचुनाव में उपमुख्यमंत्री व्यस्त थे, उनके पटना पहुंचते ही मैंने राजेंद्र कॉलेज की समस्याओं से उनको अवगत कराया. उपमुख्यमंत्री ने समस्या को गम्भीरता से लेते हुए पूर्व मंत्री जी की उपस्थिति में प्रधान सचिव आनंद किशोर को बुलाकर चर्चा किया तथा त्वरित निदान हेतु जिलाधिकारी और नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को दूरभाष पर निर्देश दिया है. डॉ सिंह ने कहा कि जल्द ही जिले का प्रतिष्ठित राजेंद्र कॉलेज जलजमाव से मुक्त होगा.

गुरुवार को पुनः डॉ  सिंह ने राजेंद्र महाविद्यालय के जलजमाव से निजात दिलाने के लिए हो रहे कार्य के निरीक्षण किया. उनके साथ नगर आयुक्त भी पहुँचे थे. राजेंद्र महाविद्यालय को स्थाई रूप से जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए विस्तार से चर्चा हुई. उन्होंने यह आश्वासन दिया कि मैं जल्द ही पुनः नगर विकास मंत्री से मिलकर राजेंद्र महाविद्यालय की भूमि को शिक्षा विभाग को हस्तांतरित कराने का आग्रह करूंगा, ताकि राजेंद्र महाविद्यालय में विकासात्मक कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके. डॉ. सिंह ने जिलाधिकारी से भी बात किया तथा राजेंद्र महाविद्यालय परिसर स्थित तालाब में अवांछित तत्वों के द्वारा मछली पालन के नियत से जल भंडारण करने को लेकर अवगत कराया.

डॉ सिंह ने नगर निगम के द्वारा वार लेवल पर किए जा रहे कार्य को देखकर संतोष व्यक्त किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. महाविद्यालय में डॉ. सिंह ने बताया कि पिछले सप्ताह महाविद्यालय में पहुँचने पर कुछ समस्याओं से मुझे अवगत कराया गया था, उस संबंध में मैं कार्य कर रहा हूँ. अतिथि शिक्षकों के मार्च माह से वेतन भुगतान नहीं होने के संबंध में आज उन्होंने कुलपति, कुलसचिव एवं एफ. ए. से बातचीत किया तथा कुलपति जी ने आश्वासन दिया कि तत्काल आंतरिक स्रोत से अतिथि शिक्षकों को भुगतान किया जाएगा. इस संबंध में डॉ. सिंह शिक्षा मंत्री से भी मिलने वाले हैं. शिक्षकेतर कर्मचारियों के एरियर के भुगतान के संबंध में भी उन्होंने विश्वविद्यालय में चर्चा की, जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा बताया गया कि कुछ तकनीकी कारणों से उन लोगों का भुगतान नहीं हो पा रहा है.

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. विभु कुमार, डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव, डॉ. सरोज कुमार सिंह, डॉ. इकबाल इमाम, डॉ. प्रभात कुमार निराला, हरिहर मोहन एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे. महाविद्यालय परिवार ने डॉ. सिंह के इन सकारात्मक प्रयत्नों के लिए उन्हें साधुवाद दिया.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर शिक्षक संघ की कार्यकारिणी के निर्वाचन के लिए अधिवेशन का आयोजन हुआ.

जिसमे अध्यक्ष पद पर डॉ सिद्धार्थ शंकर एवं सचिव पद पर डॉ महेंद्र सिंह विजयी घोषित हुए. वहीँ सर्वसम्मति से प्रो. अजीत कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष और डा मुर्शीद आलम कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए. जबकि संयुक्त सचिव के पद पर डॉ विकास कुमार चौहान और डॉ दिव्यांशु कुमार का निर्वाचन हुआ.

अध्यक्ष डॉ सिद्धार्थ शंकर को 32 मत मिले. वही उनके प्रतिद्वंदी डॉ गजेंद्र कुमार को 29 मत मिले. सचिव पद पर डॉ महेंद्र सिंह को 38 मत मिले. जबकि सुधीर कुमार सिंह को 24 मत मिले.

चुनाव अधिकारी की भूमिका में डॉ तपसी प्रसाद सिंह, डॉ डीपी सिन्हा, डॉ कुमार वीरेश्वर सिन्हा थे. वही चुनाव पदाधिकारी डॉ उमा शंकर यादव थे. संयोजक डॉ रविन्द्र सिंह और कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने किया. कार्यक्रम में डॉ लक्ष्मण सिंह, डॉ उदय अरविन्द, डॉ बैधनाथ मिश्रा, डॉ हरिश्चंद्र, डॉ पूनम सिंह समेत शिक्षक उपस्थित थें.

0Shares

Chhapra: बैंकों की सुरक्षा से संबंधित बैंकों के शाखा प्रबंधक के साथ जिला स्तरीय सुरक्षा समिति (DLSC) की बैठक जिलाधिकारी नीलेश रामचंद्र देवरे एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से समाहरणालय सभागार में किया गया.
बैठक में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए. बैठक में जिलाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा दिशा निर्देश दिए गए.
——————
1) संबंधित थाना क्षेत्र में पड़ने वाले ए0टी0एम0 की सुरक्षा हेतु रात्रि गश्ती/औचक गश्ती चेकिंग नियमित रूप से कराया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही थाना क्षेत्र में पडने वाले ए0टी0एम में एक पंजी का संधारण सुनिश्चित कराया जाय ताकि उक्त पंजी में रात्रि गश्ती के दौरान थाना से निकले गश्ती दल के पदाधिकारी द्वारा अपनी जॉच/टिप्पणी दर्ज की जा सके।
(2) कुछ बैंकों से संबंधित ए0टी0एम मे सुरक्षा हेतु गार्ड की व्यवस्था नहीं की जाती है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में पडने वाले ए0टी0एम से संबंधित बैंकों के प्रबंधक को इस संदर्भ में व्यवस्था हेतु पत्राचार करते हुए उनसे विमर्श कर सुरक्षा गार्ड की तैनाती सुनिश्चित करायें।
(3) थाना क्षेत्र में पडने वाले सभी ए0टी0एम0 में सी0सी0टी0वी0 की व्यवस्था है या नहीं ? जिन ए0टी0एम0 में सी0सी0टी0वी0 की व्यवस्था नहीं हो थानाध्यक्ष संबंधित ए0टी0एम0 के बैंक प्रबंधक से मिलकर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगवायें। यह भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि सी0सी0टी0वी0 कैमरा में पर्याप्त Recording Memory तथा अच्छा Resolution, Night vision हो।
(4) ए0टी0एम0 के मुख्य द्वार पर बाहर भी एक सी0सी0टी0वी0 कैमरा इतनी ऊॅचाई पर लगाया जाय ताकि अपराधकर्मियों द्वारा उसे आसानी से नष्ट या छेडछाड नहीं किया जा सके।
(5) करेन्सी चेस्ट की सुरक्षा हेतु पर्याप्त सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की जाए।
(6) बैंक परिसर में प्रतिनियुक्त पुलिस बल हमेशा चलंत अवस्था में रहे यह सुनिश्चित किया जाय। बैंकों के प्रवेश एवं प्रवेश के दौरान सीढी आदि पर औचक चेकिंग बैंक में प्रतिनियुक्त गार्ड एवं गश्ती पदाधिकारी द्वारा नियमित रूप से कराया जाना सुनिश्चित किया जाय।
(7) Cash Transfer के दौरान सुरक्षा-करेन्सी चेस्ट से रोकड के आवागमन की जानकारी Need to know के आधार पर संबंधित बैंक कर्मी को हीे होनी चाहिए तथा संबंधित बैंक कर्मी द्वारा कैश ट्रान्सफर के करीब दो घंटें पूर्व संबंधित थाना प्रभारी/पुलिस निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक को इसकी सूचना एस0एम0एस0 के माध्यम से अवश्य दी जाय।
(8) सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्राधिकार वाले बैंकों में बैंक के अन्दर तथा मुख्य द्वार के बाहर High Frequency का Burglar Alarm लगवाना सुनिश्चित करें। अलार्म की मेन स्विच बैंक मैनेजर के मुख्य टेबल के नीचे इस प्रकार लगाया जाय की आपातकाल की स्थिति में अलार्म तुरंत बजाकर सभी को सतर्क किया जा सके। इस अलार्म का समय-समय पर चेकिंग किया जाय की यह कार्यरत है कि नहीं साथ ही अलार्म का एक कनेक्शन गुप्त जगह पर भी हो तथा इसे स्थानीय थाना से भी जुडा हो। बैंक के सभी कार्यरत कर्मी के टेबुल के पास अलार्म का स्वीच लगाया जाना सुनिश्चित किया जाय।
(9) बैंक/MFI/NBFC/पेट्रोल पम्प एवं महत्वपूर्ण व्यवसायिक प्रतिष्ठान के बाहरी दिवाल पर निर्वाध रूप से जिले के महत्वपूर्ण पुलिस पदाधिकारी/थानाध्यक्ष/सेक्टर पदाधिकारी का मोबाईल नं0 अंकित कराना सुनिश्चित किया जाय।
(10) सभी बैंक में सी0सी0टी0वी0 कैमरा अच्छी क्वालिटी का एवं पर्याप्त संख्या में बैंक के अन्दर एवं बाहर में लगाना सुनिश्चित करें। एक सी0सी0टी0वी0 कैमरा बैंक के प्रमुख गेट के बाहर निष्चित रूप से लगायें। सी0सी0टी0वी0 को ओरियेंटेशन सही हो ताकि वह आगे रोड कभर कर सके।
(11) बैंक में प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मियों को अनुज्ञप्ति प्राप्त शस्त्र के साथ कर्तव्य पर रहने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। बैंक या उस बैंक में प्रतिनियुक्त गार्ड को सुरक्षा हेतु हथियार का अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन समर्पित करें एवं सभी बैंक स्वस्थ एवं शारीरिक रूप से क्षमतावान सुरक्षा गार्ड निश्चित रूप से रखें एवं सुरक्षा गार्ड से गार्ड के अतिरिक्त दूसरा कार्य नहीं लिया जाय।
(12) सभी बैंक शाखाओं एवं उसके आस-पास के प्रमुख स्थानों पर थाना/अंचल निरीक्षक/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का दूरभाष नं0 एवं मो0नं0 बैंक के अन्दर/बाहर एवं अन्य 4-5 स्थानों पर बोर्ड में लगाना सुनिश्चित करें ताकि आपात स्थिति में पुलिस को सूचित किया जा सके।
0Shares

Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास बाजार के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक दवा व्यवसाई की चाकू गोदकर हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल अवस्था में दवा व्यवसाई प्रभुनाथ राय को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह उनकी मौत हो गई.

मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के कचनार का निवासी बताया जाता है. दवा का दुकान टेकनीवास बाजार पर है. आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर आवागमन बाधित रखा था. मौके पर पहुंची थाना की पुलिस ने आक्रोशित हो को समझाया बुझाया. हत्या के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. ग्रामीणों के द्वारा अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही है

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय इनरव्हील क्लब छपरा के द्वारा कैंसर के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से डॉ प्रियंका साही के क्लीनिक पर गर्भावस्था में होने वाले कैंसर के संबंध में लोगों को जागरूक किया.

उन्होंने बताया कि कैंसर से डरने की आवश्यकता नहीं है. उसके प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है. महिलाओं को समय-समय पर अपनी जांच करवाते रहना चाहिए.

डॉ प्रियंका ने जांच के सभी तरीकों को बताया. उन्होंने बताया कि बहुत से लोगों की जांच की सही जानकारी का पता ही नहीं है.

इस अवसर पर अध्यक्ष अपर्णा मिश्रा मधुलिका तिवारी तथा शशि प्रभा सिन्हा उपस्थित थी.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के पश्चमी भाग पी एन सिंह इंटर कॉलेज के पास बन रहे नये 33/11 KV GIS पॉवर सब स्टेशन से नये 11 KV फीडर विस्तार कार्य किया जा रहा है.

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिनांक 27.10.2021 को रात 11:00 बजे से सुबह 05:00 बजे तक भरत मिलाप चौक पर अवस्थित दोनो ट्रांसफार्मर को बंद किया जायेगा. इससे भरत मिलाप चौक से मेन रोड होते हुए VMART तक की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.

शहर के पश्चमी भाग में नये 33/11KV GIS पॉवर हाउस बनने से छपरा शहरवासियो को बेहतर गुणवता पूर्ण बिजली मिलेगी.

0Shares

Chhapra: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण शीर्ष के कांडों के उद्भेदन अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर रिविलगंज थाना पुलिस की टीम ने सीमावर्ती थानों के सहयोग से ग्राम जिगना से दो अपराधियों को एवं ग्राम मोहब्बत परसा से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर जलालपुर थाना से लूटी गई मोटरसाइकिल तथा सिवान से लूटी गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है. साथ ही उक्त अपराधकर्मियों के निशानदेही पर रिविलगंज थाना अंतर्गत फ्लिपकार्ट कर्मी से छीना गया बैग, मोबाइल एवं अन्य सामग्री भी बरामद किया गया.

उन्होंने बताया कि इन अपराध कर्मियों ने रिविलगंज एवं दाउदपुर थाना में दो-दो लूट कांड एवं मांझी में एक लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा संलिप्त अपराधियों का नाम पता भी बताया हैं. जिनकी गिरफ्तारी एवं लूटी गई अन्य सामानों की बरामदगी हेतु छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में अजीत साह और सोनू कुमार, जिगना, थाना रिविलगंज और सुमित कुमार सिंह, मोहब्बत बरसा रिविलगंज का निवासी हैं. अभियुक्तों की गिरफ्तारी से अब तक पांच कांडों का उद्भेदन हुआ है.

अपराधियों को गिरफ्तार करने की टीम में थानाध्यक्ष रिविलगंज, ओम प्रकाश चौहान, दाउदपुर थानाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

0Shares

Chhapra: हर्षोल्लास के साथ श्री परमहंस दयाल जन्मभूमि मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. श्री परमहंस दयाल मंदिर की स्थापना 26 अक्टूबर 2006 में हुई थी. यह भूमि परमहंस दयाल जी श्री अति देव आनंद जी महाराज की पावन जन्म भूमि है. यह एक ऐसे संत हुए जिनको लाखों-करोड़ों लोग श्रद्धा भाव से पूजते हैं. देश एवं विदेश में करीब 8 हज़ार से अधिक आश्रम बने हुए हैं. मंदिर परिसर के स्थापना दिवस के उपलक्ष में भजन कीर्तन प्रवचन का कार्यक्रम रखा गया है. इसी दिन समाज कल्याण के लिए रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा. 26 अक्टूबर सुबह 9:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक रक्तदान शिविर चलेगा.

इस अवसर पर गुरु प्रेमी अमर कुमार ने बताया कि महाराज जी का जन्म 5 अप्रैल 1886 ई को छपरा के इसी पावन धरती पर हुआ था. उन्होंने समाधि 10 जुलाई 1919 को लिया था देश विभाजन के कारण व क्षेत्र अब पाकिस्तान में है. इनके समाधि पर भव्य मंदिर बना था जो पिछले साल में तोड़ दिया गया था. पूरे भारतवर्ष में पुरजोर विरोध हुआ. पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने एक्शन लेते हुए उस स्थल पर पुनः समाधि मंदिर का निर्माण कराया. इस महान संत को मानने वाले दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल आदि जगहों से भक्तों एवं संतों की टोली आती है. लोग दर्शन करते हैं.

0Shares

• आंगनबाड़ी केंद्रों और केंद्र के आसपास की सफाई रखने का निर्देश

Chhapra: कोरोना वायरस को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों को लंबे समय तक बंद कर दिया गया था। अब आईसीडीएस के निदेशक ने पत्र जारी कर सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि आगामी छठ पूजा के बाद 15 नवंबर से जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पूर्व की भांति सभी गतिविधियों का संचालन प्रारंभ किया जाएगा। केंद्र संचालन अवधि 15 नवंबर से 31 मार्च 2022 तक पूर्वाहन दस बजे से अपराह्न दो बजे तक निर्धारित की गई है। कोविड संक्रमण के दौर में आंगनबाड़ी केंद्र बंद होने पर बच्चों को पोषक तत्व घर पर ही उपलब्ध कराया गया। साथ ही पौष्टिक गर्म खाना या उपर्युक्त पोषण की राशि उनके घर तक पहुचांई गई।

आंगनबाड़ी केंद्रों को साफ सुथरा रखने का निर्देश
जिला में आंगनबाड़ी केंद्रों और केंद्र के आसपास की सफाई रखने का निर्देश दिया गया है। कोरोना काल में सभी आंगनबाड़ी केंद्र केवल केंद्र आने वाले शिशुओं के लिए ही बंद था। सभी सेविकाएं अपने केंद्र और पोषक क्षेत्र का नियमित निरीक्षण करती रही हैं। केंद्रों में पोषण वाटिका के द्वारा समुदाय में पोषण का संदेश पहुंचाने में मदद मिली है और लाभार्थी इनका लाभ उठा रहे हैं।
बच्चों की पूरी उपस्थिति होगी दर्ज
प्रत्येक दिवस को ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति इस तरह से सुनिश्चित की जाएगी कि सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 3 से 5 वर्ष के बच्चे तथा मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 5 से 6 वर्ष के बच्चे ऑगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे। किसी भी ऑगनबाड़ी केन्द्र पर कुल क्षमता की 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति नहीं होगी।

क्या है आंगनबाड़ी योजना
ग्रामीण क्षेत्रों में तीन से छह वर्ष के बच्चों और उनकी मां को कुपोषण से बचाने के लिए भारत सरकार द्वारा एकीकृत बाल विकास सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी योजना को आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत गांवों और कस्बों में घनी आबादी वाले क्षेत्रों में एक आंगनबाड़ी केंद्र खोला गया है। इस केंद्र में सरकार द्वारा प्रदान की गई अत्याधुनिक सुविधाएं मिलती हैं, जो बच्चों और उनकी मां को कुपोषण से बचाते हैं। इन सुविधाओं के रूप में उन्हें पोषित भोजन, स्वास्थ्य सेवाएं, खेल सामग्री, बच्चों की पुस्तकें, धातृ महिलाओं की सही समय पर जांच और परामर्श, बच्चों को बुनियादी ज्ञान से शिक्षित करना इत्यादि है।

0Shares

• वर्ष 2025 तक जिले में टीबी को पूरी तरह खत्म करने का है लक्ष्य
• दो सदस्यीय टीम हाउस टू हाउस टीबी रोगियों की करेगी खोज
• प्रति दिन के हिसाब से 100 रुपये प्रोत्साहन राशि

Chhapra: राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में चरणबद्ध तरीके से विशेष अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में 21 अक्टूबर से 09 नवंबर के बीच संचालित अभियान के आखिरी चरण में टीबी मरीजों की खोज के लिये सघन अभियान का संचालन किया जा रहा है। गौरतलब है कि कोरोना संकट के दौर में टीबी उन्मूलन की दिशा में किया जाने वाला प्रयास प्रभावित हुआ है। दुरुस्त व मुश्किल पहुंच वाले इलाकों में संचालित टीबी के संभावित रोगियों की खोज के लिये संचालित इस अभियान को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

दो सदस्यीय टीम हाउस टू हाउस टीबी रोगियों की करेगी खोज

सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने बताया कि टीबी के एक्टिव केस फाइडिंग यानि एसीएफ अभियान की सफलता को लेकर आशा व अन्य उत्प्रेरकों को शामिल करते हुए दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम को हर दिन अपने निर्धारित क्षेत्र के कम से कम 50 घरों का भ्रमण करते संभावित टीबी मरीजों की पहचान करनी है। साथ ही निकटतम बलगम जांच केंद्र अन्यथा ट्रूनेट लैब में बलगम की जांच सुनिश्चित करायेंगे। इसके लिये दो सदस्यीय टीम के प्रत्येक सदस्य को प्रति दिन के हिसाब से 100 रुपये प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जायेगा।

संक्रमितों परिवार के पांच साल से कम उम्र के बच्चों की होगी स्क्रीनिंग
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. रत्नेश्वर प्रसाद ने बताया कि अभियान के आखिरी चरण में सभी एसटीएस, एसटीएलएस व टीबीएचभी को अपने कार्य क्षेत्र के अधीन सभी एचआईवी संक्रमित व्यस्क को समुचित रूप से दवा सेवन की प्रक्रिया सुनिश्चित करायेंगे। इतना ही नहीं इस साल सितंबर माह तक प्राप्त नये टीबी मरीजों के घर जाकर 05 साल तक के बच्चे व व्यस्कों का स्क्रीनिंग करेंगे। ताकि टीबी के संभावित मामलों का पता लगाया जा सके। साथ ही टीबी के संभावित मरीजों व एचआईवी संक्रमित मरीजों की सूची तैयार करेंगे। ताकि उनका समुचित इलाज यथाशीघ्र चालू कराया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक देश से टीबी रोग को पूरी तरह खत्म करने को लेकर विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। विभागीय स्तर से भी राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर सभी जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं।

पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती बच्चों में टीबी की स्क्रीनिंग
जिले एवं अनुमण्डल स्तर के कारागृह, सुधारगृह, बाल संरक्षण गृह, पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती बच्चों में टीबी की स्क्रीनिंग तथा जाँच करना सुनिश्चित करेंगे। शहरी मलिन बस्तियों, महादलित टोला, नवनिर्मित कार्यस्थलों पर काम कर रहे श्रमिकों में टी.बी. की स्क्रीनिंग तथा जाँच सुनिश्चित की जायेगी ।

0Shares

• अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर वीडियो कंफ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम ने की समीक्षा
• डब्ल्यूएचओ, केयर इंडिया ,यूनिसेफ के प्रतिनिधि करेंगे सहयोग
• डोर-टू-डोर सर्वे के टीकाकरण से वंचितों को किया गया है चिह्नित


Chhapra: जिले मे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण जारी है। ऐसे में विभाग द्वारा चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाकर टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में 28 अक्टूबर को महा अभियान आयोजित किया जायेगा। इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें डीएम के द्वारा कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि महा अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में हासिल करना है। टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों को टीका देना सुनिश्चित करें। सेशन साइट की संख्या को बढ़ाकर टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करना होगा। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व से पूर्व 28 अक्टूबर एवं 7 नवंबर को प्रथम डोज का टीका विशेष अभियान चलाकर शत प्रतिशत वंचित लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। जिले भर में कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित ना रहे । कोई छूटे नहीं । जिले भर में अभियान चलाकर वंचित लोगों का सर्वे किया गया है । उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सर्वे में चिह्नित सभी वंचित लोगों का टीकाकरण यथाशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि बिना आधार कार्ड वाले लाभुकों को भी वैक्सीनेशन करना सुनिश्चित करें । ग्रामीण क्षेत्रों में गांव-गांव तक टीकाकरण एवं टेस्टिंग सुनिश्चित की जाए । इस बैठक में डीएम के अलावा डीडीसी अमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार, डीआईओ डॉ. चंदेश्वर सिंह, डीपीएम अरविन्द कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, यूनिसेफ एसएमसी आरती त्रिपाठी, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डीसीएम बजेंद्र कुमार सिंह, डीएमएंडई भानू शर्मा समेत सभी बीडीओ, सीओ, एमओआईसी, सीडीपीओ, बीएचएम शामिल थे।
लक्ष्य के अनुरूप कोविड जांच सुनिश्चित करें
जिलाधिकारी ने कहा त्यौहारों के मद्देनजर कोविड टेस्टिंग कार्य में भी प्रगति लाई जाए । ताकि सभी जिला वासियों को कोरोना महामारी से सुरक्षा प्रदान की जा सके । उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि छठ महापर्व के अवसर पर अन्य प्रदेशों से आने वाले शत प्रतिशत प्रवासियों का टीकाकरण एवं टेस्टिंग हर हाल में सुनिश्चित की जाए । सारण जिला को प्रत्येक दिन 9490 रैपिड एंटीजन टेस्ट एवं 3240 आरटीपीसीआर जांच करना है। सभी स्वास्थ्य संस्थान प्रत्येक दिन कम से कम 350 रैपिड एंटीजन जांच एवं 150 आरटीपीसीआर जांच करना सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर द्वारा प्रत्येक दिन कम से कम 400 रैपिड एंटीजन टेस्ट एवं 500 आरटीपीसीआर जांच किया जाना है। सदर अस्पताल छपरा द्वारा प्रत्येक दिन न्यूनतम 500 रैपिड एंटीजन टेस्ट एवं 700 आरटीपीसीआर जांच किया जाना है।

टीकाकरण वंचितों की पहचान के लिए हो रहा है सर्वे
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि टीकाकरण से वंचित लोगों की पहचान के लिए आशा कार्यकर्ता और सेविका के द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है। सर्वे का आंकड़ा पोर्टल पर भी अपलोड किया जा रहा है। सर्वे के आधार पर विशेष टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है तथा वंचित लाभार्थियों का टीकाकरण भी किया जायेगा। इस कार्य मे सभी सहयोगी संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन, केयर इंडिया और यूनिसेफ के द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। डाटा अपलोडिंग तथा फिल्ड स्तर पर सहयोगी संस्थाओं के द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष दीपावली पर्व 04 नवम्बर को मनाई जाएगी। 03 नवम्बर को धनतेरस है। धनतेरस के दिन आमजन द्वारा खरिददारी की जाती है जिससे बाजारों में भीड़-भाड़ होना आमबात है। दीपावली के रात्रि में लोग घरों में दीपश्रृख्ला आदि प्रज्जवलित करते है। कई स्थानों पर पंडाल लगाकर लक्ष्मी जी की प्रतिमा स्थापित कर भब्य पूजा का आयोजन भी किया जाता है। ऐसे में पूजा पंडालों, बाजारों, मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर भीड़-भाड़ रहेगी। जिससे कोविड संक्रमण बढ़ने की संभावना रहेगी।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है और राज्य भर में वायरल फीवर का प्रसार देखा जा रहा है। ऐसे में जिलाधिकारी के द्वारा आमजन को पर्व-त्योहार के मौके पर भीड़-भाड़ से बचने एवं राज्य सरकार के द्वारा समय-समय निर्गत कोरोना गाईड लाईन का अनुपालन करने का निदेश दिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि विगत दिनों में बकरीद, मुहर्रम, जन्माष्टमी और दुर्गा पूजा का त्योहार जिलावासियों द्वारा पूर्णतः शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया है जो बहुत अच्छी बात है।

जिलाधिकारी ने कहा कि छपरा शहर के सुनारपट्टी एवं साहेगंज में दीपावली के दिन काली पूजा का भी आयोजन किया जाता है जिसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर को कोविड-19 से संबंधित गाईड लाईन का अनुपालन करवाने का निदेश दे दिया गया है। त्योहार को घ्यान में रखकर भगवान बाजार, छपरा मुफस्सिल तथा सोनपुर सहित सभी संबंधित थानाध्यक्ष को लगातार गश्ती जारी रखने का निदेश दे दिया गया है ताकि देर रात्रि में स्टेशनों पर उतरने वाले यात्रियों अपने घरों तक पहँूचने में कोई परेशानी न हो, किसी संभावित घटना से बचा जा सके।

जिलाधिकारी के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को यह निर्धारित करने का निदेश दिया गया है कि पटाखें के भंडारण एवं ब्रिक्री बिना पूर्वानुमति के न किया जाय। धनतेरस के दिन देर रात तक दुकानें खुली रहेंगी एसे में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का भी निदेश दे दिया गया है। विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, सोनपुर एवं मंढ़ौरा अपने अपने क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेगे। जिला स्तर पर जिला आपदा नियंत्रण कक्ष चौबीस घंटे कार्यरत रहेगा जिसका दूरभाष संख्या-06152-245023 है। विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में डाॅ गगन, अपर समाहत्र्ता-सह- अपर जिला दण्डाधिकारी, सारण, रहेंगे

0Shares