• परिवार नियोजन मेला और प्रदर्शनी पर रहेगी रोक
• कार्यपालक निदेशक ने जारी किया संसोधित दिशा निर्देश
• ई-रिक्शा के माध्यम से किया जायेगा समुदाय को जागरूक
Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बीच अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को भी समुदाय तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जिले में मिशन परिवार विकास अभियान चलाया जायेगा। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। 10 से 29 जनवरी तक मिशन परिवार विकास अभियान का आयोजन किया जायेगा। 10 जनवरी से 29 जनवरी 2022 तक सभी जिलों में निशन परिवार विकास अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान समय में राज्य में कोरोना महामारी जनित तीसरी लहर से कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। वर्तमान परिस्थिति को देखते हुये इस कार्यालय का पत्रांक-5989 दिनांक 23.12.2021 द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान परिवार नियोजन सेवाओं के संचालन हेतु निर्गत किये गये दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुये मिशन परिवार विकास अभियान को संपादित किया जाय। साथ ही प्रत्येक एफडीएस (फिक्स डे सर्विसेज) पर 10 लाभार्थियों का बंध्याकरण / नसबंदी ऑपरेशन किया जायेगा। आवश्यकतानुसार एफडीएस की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
परिवार नियोजन मेला और प्रदर्शनी पर रहेगी रोक
जारी पत्र में कहा गया है कि मिशन परिवार विकास अभियान के दौरान गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा कोविड-19 के संदर्भ में निर्गत दिशा-निर्देश के आलोक में परिवार नियोजन सेवा प्रदान करने के क्रम में सामाजिक दूरी का पालन एवं कोविंड के संक्रमण से बचाव हेतु समुचित सुरक्षात्मक उपाय अपनाया जाय। मिशन परिवार विकास के दौरान मेलों एवं प्रदर्शनी के आयोजन पर रोक रहेगी । स्वास्थ्य संस्थानों पर भीड़-भाड़ एकत्रित नही होने दिया जाय। साथ हीं संबंधित स्वास्थ्य केन्द्र पर आये हुये लाभार्थी में कोविड प्रोटॉकाल यथा मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का विशेष रूप से ध्यान रखा जाय।
दो माह के लिए परिवार नियोजन साधनों का होगा वितरण
पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि लाभार्थी को परिवार नियोजन सेवा अंतर्गत अस्थायी विधि यथा-कंडोम, गर्भनिरोधक गोली, अंतरा सूई एवं कॉपर टी जैसी गर्भनिरोधक को अपनाने हेतु प्रेरित किया जाय एवं लाभार्थी को दो माह के लिए परिवार नियोजन सामग्री प्रदान किया जाय। साथ ही मिशन परिवार विकास अभियान के दौरान ई-रिक्शा (सारथी) के माध्यम से परिवार नियोजन अपनाने के साथ-साथ कोविड-19 से बचाव हेतु सुरक्षात्मक उपाय अपनाने को भी जागरूक किया जाय।

0Shares

Chhapra: आगामी 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह का आयोजन बिहार प्रदेश जदयू एवं राष्ट्रीय अत्तिपिछड़ा कल्याण महासंघ के तत्वावधान में आयोजित की जाएगी. उक्त जानकारी प्रेस वार्ता कर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जदयू अतिपिछड़ा सह राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अतिपिछड़ा कल्याण महासंघ संतोष कुमार महतो ने दी.

उन्होंने बताया की जदयू एक विचारधारा की पार्टी है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जननायक कर्पूरी के सपनो को बिहार की धरती पर पूरा करने का काम किया है. साथ ही श्री महतो ने कहा कि भारत सरकार इस्पात मंत्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने अतिपिछड़ों को फ्रंट लाइन में लाने की हमेशा वकालत किया है. जो कर्पूरी ठाकुर का चाहत रहा है. संतोष कुमार महतो ने बताया कि उक्त जयंती समारोह में कई सांसद विधायक और गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे.

उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष जदयू मुरारी सिंह ने कहा कि जिला के सभी प्रखंडों में कर्पूरी जयंती पार्टी के निर्देशानुसार मनाया जायेगा. उक्त अवसर पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह महामंत्री बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति ने कहा कि जननायक की जयंती कार्यक्रम कोरोना के मापदंड को लेकर पूरी सावधानी से किया जायेगा.

बैठक में जदयू नेता अरसद परवेज मुन्नी, जदयू नेता अब्दुल रहीम राइन ,जदयू नेता श्री प्रकाश सिंह उर्फ़ महेश सिंह, ब्रजेश सिंह, मनोज सिंह मुखिया, जयप्रकाश महतो, छठिलाल प्रसाद, गंगा महतो, रंगलाल महतो, मुखिया मनोज कुमार महतो, मुखिया उमेश सिंह, दिग्बर तिवारी, रंजीत पाण्डेय, विनोद सिंह, जलंधर महतो, बिन्दा महतो, पवन उपाध्या,अरविन्द यादव आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra/Patna: जिले में शीतलहर के प्रकोप से ठण्ड बढ़ी है. मकर संक्रांति पर धुप निकलने से लोगों ने राहत की साँस ली थी, पर एक बार फिर से मौसम ने करवट बदला है और तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. तापमान अब नए न्यूनतम स्तर पर पहुँच गया है.

मौसम विभाग, पटना से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 24 घंटों (18 जनवरी 2022) में सारण में ठंड का प्रकोप और बढ़ा है. मौसम विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों में सारण में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके पूर्व

सारण में तापमान गिरकर 8.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था. वही सिवान में भी 6.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है. जबकि पटना में 8.4, औरंगाबाद में 5.8, बक्सर में 7.6, नालंदा में 7.9, दरभंगा में 8.2 और मुजफ्फरपुर में 9.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है. वहीँ प्रदेश में गया में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ठण्ड के बढ़ने से लोग बचाव में जुटे है. ठंड के बढ़ने से रोजमर्रा के कार्यों पर असर पड़ रहा है. सड़कों पर कोहरे से यातायात भी प्रभावित हो रहा है.

भीषण ठंड के बावजूद अबतक छपरा नगर निगम के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव को कोई व्यवस्था नही की गई है. जिससे आम लोग कचड़ा जलाकर आग तापने को मजबूर हैं. वही रात्रि के से तापमान में ज्यादा गिरावट होने से सड़क पर जीवन यापन करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

0Shares

युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943
सूर्योदय 06.57, सूर्यास्त 05.45, ऋतु – शीत

माघ कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, मंगलवार, 18 जनवरी 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।

मेष राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कठिन परिश्रम से कार्यों में सफलता मिलेगी, जिससे मन में उत्साह रहेगा, लेकिन कार्यक्षेत्र में थोड़ा सरल व समझौतावादी बने रहने का प्रयास करें। सोच समझकर कोई निर्णय लें, तो ही बेहतर होगा। जल्दबाजी में उठाए गए कदम नुकसान पहुंचा सकते हैं। कोई भी नया काम शुरू न करें। परिवार के साथ धर्म ध्यान में समय बिताएं। मित्रों से मुलाकात अच्छी रहेगी।

वृषभ राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में कठिन परिश्रम के बावजूद सफलता कम मिलेगी। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यथा किसी विवाद में फंस सकते हैं। परिवारिक समस्याएं परेशान करेंगी। ऐसी स्थिति में पूर्ण विवेक से काम लेना होगा। परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा, लेकिन किसी बात को लेकर बहस होने के आसार रहेंगे, जिससे मानकि परेशानी बढ़ेगी। सेहत अच्छी रहेगी।

मिथुन राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आर्थिक लाभ के योग रहेंगे। किसी महत्वपूर्ण कार्य की सार्थकता के लिए प्रयत्नशील होगा। कठिन परिश्म से रचनात्मक योजनाओं को सार्थक करने में सफल रहेंगे। कोई नया काम शुरू करने के लिए दिन अच्छा है। पुराना अटका धन भी मिल सकता है। परिवार के साथ समय बिताएं, मानसिक सुख और शांति मिलेगी। खान-पान का ध्यान रखना होगा।

कर्क राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार में अड़चनें आएंगी और कार्यों में सफलता कम मिलेगी। संतान संबंधी दायित्वों के प्रति मन चिंतित होगा। भविष्य के प्रति नकारात्मक विचार उत्साह में कमी ला सकते हैं। कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं या निवेश की योजना बना रहे हैं, तो उसे टालें, अन्यथा नुकसान हो सकता है। धर्म ध्यान और परिवार के साथ समय बिताएं, सेहत का ख्याल रखें।

सिंह राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। किसी कार्य को सिद्ध करने के लिए आज ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। कारोबार में आर्थिक लाभ तो रहेगा, लेकिन अनावश्यक खर्च अधिक होने से आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। मन में किसी प्रकार की शंका न पालें, गलतियों को स्वीकार कर सगे-संबंधियों के बीच अपने रिश्तों को सुधारें। किसी पुराने मित्र या रिश्तेदार से मुलाकात होने पर खुशी मिलेगी।

कन्या राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार सामान्य रहेगा। अनावश्यक खर्च बढऩे से आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। नकारात्मक विचारों को त्याग अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग करें। भविष्य को लेकर योजनाएं बना सकते हैं। नये काम की शुरूआत कर रहे हैं, तो दूसरी को सलाह न लें। अपनों से धोखा मिल सकता है। रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में कोई शुभ समाचार मिल सकता है।

तुला राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। कार्यक्षेत्र में आर्थिक लाभ मिलने के योग रहेंगे। परिश्रम से सभी कार्यों में सफलता मिलेगी और सृजनात्मक विचारों का भरपूर लाभ उठाएंगे। स्वाभिमानी स्वभाव लोकप्रियता दिलाने में सहायक होगा। बेरोजगार को रोजगार के अवसर और नौकरी में तरक्की मिलने के आसार रहेंगे। शारीरिक और मानसिक रूप से थकान का अनुभव करेंगे। सेहत का ख्याल रखें।

वृश्चिक राशि :- आज का दिन शुभ रहेगा। कारोबार विस्तार की योजना बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में कठिन परिश्रम से अपने काम को नई पहचान दिलाएंगे। व्यवसाय में नये निवेश का अवसर मिलेगा। करीबियों से पुराने गिले-शिकवे दूर होंगे। पुरानी बातें भूलकर वर्तमान के साथ समझौता करें, छोटी-छोटी बातों को लेकर परिवार में तनाव की स्थिति पैदा न होने दें। परिवार के साथ समय बिताएंगे। सेहत का ख्याल रखें।

धनु राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में आकस्मिक लाभ और नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे। हालांकि, कुछ अड़चनें आ सकती हैं, लेकिन कठिन परिश्रम से कार्यों में सफलता मिलेगी। परिस्थितियों के हिसाब से अपने आप को ढालने की कोशिश करें। परिवार के साथ समय बिताएंगे तो संबंध भी मधुर होंगे। पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है। यात्रा को टालें। सेहत अच्छी रहेगी।

मकर राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। व्यापार-धंधा अच्छा चलेगा। कार्यक्षेत्र में कुछ नई योजनाओं को सार्थक करेंगे। व्यक्तिगत संबंध परिवार में विवाद का कारण बन सकते हैं। कोर्ट में कोई पुराना लंबित मामला चल रहा है तो वह सुलझ सकता है। अनावश्यक खर्चे पर नियंत्रण रखना होगा। परिवार में कलह हो सकती है। खान-पान का ध्यान रखें और क्रोध पर नियंत्रण रखें।

कुम्भ राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में कोई अच्छी खबर मिल सकती है। बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलने के आसार हैं। विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा और उन्हें परिश्रम के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। धार्मिक कार्यों में भाग ले सकते हैं। कारोबार मध्यम रहेगा। परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा और घर में माहौल अच्छा रहेगा। सेहत को लेकर सतर्क रहें।

मीन राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियां आ सकती हैं, लेकिन अपनी बुद्धिमत्ता से समस्याओं का समाधान करने में सक्षम होंगे और उत्साह पूर्वक नई योजनाओं को क्रियान्वित कर सकेंगे। रोजगार और व्यवसाय के क्षेत्र में लाभ मिलेगा। कारोबार में नए निवेश के अवसर खुलेंगे। नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है। दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा। सेहत का ध्यान रखें।

0Shares

बिहार सरकार के द्वारा महापौर और उपमहापौर का चुनाव सीधे जनता से कराने के फैसले के बाद मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कुछ लोग इस फैसले के पक्ष में और कुछ विपक्ष में दिख रहें है.    

देखिये क्या कहा पार्षदों ने

0Shares

Chhapra: छपरा में चल रही हवाओं से ठिठुरन भरी ठंड पढ़ रही है. सोमवार की सुबह छपरा शहर एवं आसपास के इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक दर्ज किया गया. वही पिछले दिनों की तुलना 1 डिग्री ठंड में गिरावट आई है. रविवार की दोपहर धूप होने के बावजूद ठंड ने जनजीवन प्रभावित रहा.

मौसम विभाग के अनुसार अगले 1 सप्ताह तक शीतलहर जारी रहेगा. हवा की रफ्तार होने से वातावरण में ठिठुरन बढ़ गई है. अब तक का इस सीजन के सबसे ठंड दिन दर्ज किया गया. दिसंबर माह में ठंड नही पड़ी थी. इस साल के शुरुआत से ही ठंड पड़ रही है.

0Shares

Chhapra: छपरा में स्थित केस्को ट्रेडिंग ने “टॉप 100 इंडियन राइजिंग बिजनेस अवार्ड” जीता है. केस्को ट्रेडिंग (प्राइवेट) लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अमृत कुमार पवन ने कहा कि जब उन्होंने दुबई में अपनी नौकरी छोड़ने और अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया, तो यह एक आसान निर्णय नहीं था। नवंबर 2018 में, मैंने अपनी कंपनी, केस्को ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड को पंजीकृत किया, और मैंने अप्रैल 2019 में 5 लाख रुपये के शुरुआती निवेश के साथ व्यवसाय संचालन शुरू किया। पहले साल, मेरा व्यवसाय घाटा में था, लेकिन अगले साल मैंने 5 करोड़ टर्नओवर के साथ वापसी की, और एक साल बाद, 12 करोड़ से भी अधिक। कंपनी में वर्तमान में 30 से अधिक कर्मचारी हैं।

उन्होंने कहा कि केस्को ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड इस क्षेत्र की नंबर एक वितरण कंपनी है, जो 20,000 वर्ग फुट से अधिक गोदाम और कार्यालय स्थान के साथ-साथ 3000 वर्ग फुट से अधिक कार्यालय स्थान का समर्थन करती है। कंपनी साल 2022 तक 25 करोड़ के कारोबार तक पहुंच जाएगी। पहले केस्को ट्रेडिंग को बजाज इलेक्ट्रिकल का वितरक नियुक्त किया गया था और वर्तमान में ल्यूमिनस, वोल्टास और एंकर के वितरक हैं। जब मैंने अपना व्यवसाय शुरू किया, तो कोविड हर समय सामने आया, और यह एक आसान काम नहीं था क्योंकि सभी व्यवसाय संघर्ष कर रहे थे। मैं अपने सभी रिटेलर, हितधारकों और कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस यात्रा में मेरा समर्थन किया है, खासकर मेरे छोटे भाई अभिषेक, जिन्होंने हर संभव मदद की है। हमारा लक्ष्य पश्चिम बंगाल और बिहार में सबसे बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन हाउस बनना है।

0Shares

दुनिया में शांति की संरक्षक संस्थाः युद्ध की विभीषिका से उपजे संकट के बीच इंसानी पीढ़ियों को बचाने के लिए एक विश्वव्यापी अधिकार संपन्न संस्था की जरूरत हुई। इसी वैश्विक चिंता ने संयुक्त राष्ट्र जैसी संस्था को जन्म दिया।

इस संगठन की सबसे प्रमुख इकाई सुरक्षा परिषद् की पहली बैठक 17 जनवरी 1946 को लंदन में हुई, जिसमें कार्यवाही के नियम अपनाए गए। दुनिया में शांति व सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा परिषद् के पास जरूरी कदम उठाने और दंडित करने का अधिकार है। सुरक्षा परिषद् के पास ही संयुक्त राष्ट्र के नये सदस्य बनाने का भी अधिकार है।

24 जनवरी 1946 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपना पहला प्रस्ताव पारित किया, जिसका मुख्य लक्ष्य परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल पर जोर देना और महाविनाश के हथियारों के उन्मूलन के लिए प्रयास करना था। 1 फरवरी 1946 को नॉर्वे के ट्रिग्वे ली संयुक्त राष्ट्र के पहले महासचिव बने और 1948 में फिलिस्तीन में पहला संयुक्त राष्ट्र निगरानी मिशन स्थापित किया गया। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में इसका मुख्यालय स्थापित किया गया।

इससे जुड़ी यूनेस्को, यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन, आईएलओ, एफएओ जैसी संस्थाओं ने दुनिया की बेहतरी की दिशा में अपनी छाप छोड़ी है लेकिन स्थापना के दशकों बाद संयुक्त राष्ट्र जैसी संस्था में सुरक्षा परिषद् सहित ढांचागत और कार्यशैली के स्तर पर व्यापक सुधार की जरूरत महसूस की जा रही है।

अन्य अहम घटनाएंः

1905ः भारत के प्रमुख गणितज्ञ दत्तात्रेय रामचंद्र कारपेकर का जन्म।
1917ः दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता से प्रमुख राजनीतिज्ञ बने एमजी रामचंद्रन का जन्म।
1918ः जाने-माने हिंदी फिल्म निर्देशक कमाल अमरोही का जन्म।
1923ः हिंदी से प्रमुख साहित्यकार रांगेय राघव का जन्म।
1941ः अंग्रेजों को चकमा देकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस कलकत्ता से जर्मनी के लिए रवाना।
1945ः हिंदी फिल्मों के मशहूर गीतकार व पटकथा लेखक जावेद अख्तर का जन्म।
1987ः टाटा फुटबॉल अकादमी की शुरुआत।
1989ः कर्नल जेके बजाज उत्तरी ध्रुव पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बने।
2010ः बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु का निधन।
2014ः हिंदी व बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री सुचित्रा सेन का निधन।
2020ः भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के महान स्पिन गेंदबाज बापू नादकर्णी का निधन।

0Shares

बेगूसराय:  बेगूसराय में बात-बात पर गोली चलना आम बात हो गई है। शनिवार की रात भी बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र में फ्री में सब्जी नहीं देने पर बदमाशों ने एक सब्जी विक्रेता को गोली मारकर घायल कर दिया। इससे आक्रोशित लोगों ने रविवार को खोरमपुर ढ़ाला के समीप सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। लोगों ने मुख्य सड़क को बांस-बल्ला लगाकर जाम करने के बाद जमकर हंगामा किया है। सड़क जाम की सूचना पर पहुंची मटिहानी थाना की पुलिस ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन लगातार हो रहे आपराधिक वारदात से आक्रोशित लोग कुछ नहीं मानने को तैयार नहीं हैं तथा समाचार प्रेषण तक सड़क पूरी तरह से जाम है।

सड़क जाम कर रहे स्थानीय लोग घटना में शामिल अशोक पासवान समेत चारों बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि बदमाशों के द्वारा बराबर लोगों को डराया धमकाया जाता है। शनिवार की देर शाम खोरमपुर ढ़ाला के समीप फुटकर सब्जी विक्रेता मोहम्मद अयूब को बदमाशों ने फ्री में और उधार में सब्जी नहीं देने पर गोली मारकर घायल कर दिया है। जून 2019 में भी इसी खोरमपुर ढ़ाला पर फुटकर सब्जी विक्रेता गंगा महतो की भी बदमाशों ने फ्री में खीरा नहीं देने पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाश बराबर हथियार से लैस होकर दुकानदार और आमजनों को धमकाते रहते हैं।

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस क्लब इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण ने भगवान बाजार स्थित पायोनियर कंपलेक्स में लायंस अन्नपूर्णा भोजन के तत्वधान में प्रत्येक रविवार को ₹5 में भोजन कराया जाता है। आज इस कार्यक्रम में कृष्णा & कृष्णा के चेयरमैन स्वेतांक राय ‘पप्पू’ शामिल हुए और अपने हाँथों से लगभग 160 जरूरतमंदों को भोजन कराया। श्री राय ने कहा कि गरीबों, भूखों एवं असहाय को भोजन कराना सही में मानव धर्म है। लायंस क्लब छपरा सारण के पूर्व अध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक डॉ ए के श्रीवास्तव ने श्री स्वेतांक राय को फूलों के गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट 322E के जी एम टी कोऑर्डिनेटर एस. जेड. ए. रिज़वी डॉ के. पी. श्रीवास्तव, मनोज संकल्प, अजय कुमार सिन्हा, प्रमोद मिश्रा, जय गणेश पाण्डेय सहित कई लायन एवं लियो के सदस्यों ने सक्रिय सहयोग दिया । इस अवसर पर लगभग 160 लोगों को भोजन कराया गया। आज के इस कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था स्वेतांक राय ‘पप्पू’ जी के द्वारा किया गया। इसकी जानकारी क्लब के अध्यक्ष लायन विक्की आनन्द ने दी।

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन माँझी प्रखंड के कौरू धौरू पंचायत में किया गया। शिविर के संयोजक आशुतोष कुमार दीपक ने बताया निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप की जाँच की गई। रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप के लिए सुबह की सैर काफी लाभदायक है। उच्च रक्तचाप के मरीज को ठंड से बचना अति आवश्यक है। रोटरी सारण ने निशुल्क दवा का भी वितरण किया।

रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने बताया रोटरी सारण द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में 195 लोगो की जाँच की गई। काफी मरीज मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप एवम वजन बढ़ने के मिले जिन्हें उचित सलाह भी दी गई। निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में डाॅक्टर आशुतोष कुमार दीपक, डाॅ प्रत्यय अमृत, डाॅ काजल किसलय, डाॅ पी एन गुप्ता ने अपनी सेवा प्रदान की।
निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में रोटरी सारण अध्यक्ष अजय गुप्ता, संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विकास कुमार, सुरेंद्र कुमार गुप्ता,अजय कुमार, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता, राज कुमार गुप्ता, डॉ दीपक कुमार आशुतोष, रोट्रेक्ट सारण सिटी अध्यक्ष निशान्त कुमार पाण्डेय, कोषाध्यक्ष सैनिक कुमार, पूर्व अध्यक्ष इरशाद अन्सारी, मुखिया वीणा देवी, उदय शंकर सिंह आदि ने सराहनीय सहयोग किया।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में सारण समाहरणालय सभागार में गणतंत्र दिवस आयोजन परामर्शदात्रि समिति की बैठक आयोजित की गयी।

जिसमें यह निर्णय लिया गया कि सुबह के नौ बजे मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम में झण्डोतोलन किया जाएगा। कोविड प्रोटोकॉल के कारण आम जनता का प्रवेश निषेध रहेगा। पूरे कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी।

विशिष्टजनों को ई-कार्ड के जरिए आंमत्रित किया जाएगा।पूर्व वर्षो की भॉति सभी सरकारी कार्यालयो में कोविड प्रोटोकोल का अनुपालन करते हुए ससमय झंडोतोलन किया जाएगा।

जिलाधिकारी के द्वारा समारोह स्थल पर सेनिटाइजेशन की समुचित व्यवस्था रखने का निदेश दिया। स्टेज और पोर्डियम को भी सेनिटाइज करने का निदेश सिविल सर्जन को दिया गया। मुख्य समारोह स्थल की साफ-सफाई सहित शहरी क्षेत्र एवं सभी स्मारक स्थलों के साफ-सफाई करवाने का निर्देेश उप नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को दिया गया।कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को मरम्मति रंग-रोगन एवं बैरिकेडिंग करवाने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मुख्य समारोह स्थल के अतिरिक्त सभी प्रमुख कार्यालयों में झंडोतोलन किया जाएगा। महादलित टोलों में पूर्व की तरह ही पदाधिकारीगण के द्वारा झंडातोलन किया जाएगा।

जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्ट निदेश दिया गया कि मुख्य समारोह स्थल अथवा अन्य झंडोतोलन स्थलों पर कोविड संक्रमण से बचाव हेतु राज्य सरकार के द्वारा जारी दिशा-निदेश का अनुपालन करते हुए सभी के लिए मास्क एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन जरुरी होगा। कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी, दिन में सद्भावना मैच तथा संध्या का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नही किये जाएगें।

बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण  कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक (मु०),जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं गणतंत्र दिवस आयोजन परामर्शदात्रि समिति के सभी गणमान्य उपस्थित थे।

जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा।

0Shares