Chhapra: संपूर्ण क्रांति के पुरोधा लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताब दियारा से जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को राज्यव्यापी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ की शुरुआत की।

120 दिनों में बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों का दौरा
प्रशांत किशोर इस यात्रा के तहत अगले 120 दिनों में बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे और जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य बिहार की जनता को व्यवस्था परिवर्तन के प्रति जागरूक करना और आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज के रूप में जनता के सामने एक मजबूत विकल्प प्रस्तुत करना है। बिहार को बदहाली से निकालकर देश के अग्रणी राज्यों में से एक बनाने का सपना लेकर प्रशांत किशोर एक बार फिर राज्यव्यापी यात्रा पर निकले हैं।

शहीद मोहम्मद इम्तियाज के घर पहुँच दी श्रद्धांजलि
बिहार बदलाव यात्रा शुरू करने से पहले प्रशांत किशोर ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सारण जिले के शहीद मोहम्मद इम्तियाज के घर गए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे सिताब दियारा के लिए रवाना हो गए। सिताब दियारा पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके पैतृक घर का दौरा किया। जेपी के घर की जर्जर हालत पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जेपी के नाम पर उनके अनुयायी अपने घरों में एसी (A.C) चला रहे हैं और यहां सिताब दियारा में उनके घर में अंधेरा है। हम सरकार से अपील करते हैं कि हमसे चंदा लेकर जेपी जी के घर में बिजली बहाल करें। मैं यहां जेपी के जर्जर घर को देखने नहीं आया हूं, मैं लोकनायक की जन्मस्थली से प्रेरणा लेने आया हूं। लेकिन यहां की हालत देखकर बिहार में बदलाव की मेरी बात और मजबूत हो जाती है।

0Shares

लियो क्लब छपरा टाऊन के सदस्यों ने किया सदर अस्पताल में किया रक्तदान

समाज के असली हीरो होते है रक्तदाता – मनीष कुमार मणि

Chhapra: सामाजिक संगठन लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाऊन के सदस्यों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल के रक्तकोष में रक्तदान शिविर लगा कर रक्तदान किया गया।

लियो अध्यक्ष मनीष कुमार मणि ने कहा कि हमारे संस्था के एक सदस्य उज्ज्वल मिश्रा ने अपने जन्मदिन के मौके पर रक्तदान करने को कहा इस उत्सव मौके पर हमारी संस्था ने रक्तदान शिविर लगा कर रक्तदान किया, क्यों कि समाज में रक्तदाता ही एक सुपरहीरो की तरह होते है जो अपने रक्त से किसी के जान बचा सकते है।

आज रक्तदान शिविर में इन्होंने किया रक्तदान नितेश प्रताप सिंह, उज्जवल मिश्रा, आशुतोष पाण्डेय, मनीष कुमार मणि इत्यादि।

लायंस अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि लियो क्लब के युवा सदस्य हमेशा से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते है चाहे वो रक्तदान हो या किसी की मदद करना, “रक्तदान तो महादान है” जो प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को साल में दो बार या तीन बार करनी चाहिए इससे हमलोग कई गंभीर बीमारियों से बच भी सकते है।

रक्तदान शिविर लायन गोविंद सोनी, अली अहमद, लियो अमित सोनी, आशीष सोनी, अनिल सोनी ने मिठाई खिला कर और जूस पिला कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया ।

0Shares

मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत सारण के विभिन्न नगर निकायों की 47.27 करोड़ की 50 योजनाओं का शिलान्यास
Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत 1002 करोड़ रुपये लागत की 1327 योजनाओं का पटना से शिलान्यास किया। इसमें सारण जिला के विभिन्न नगर निकायों की 47.27 करोड़ रुपये लागत की 50 योजनाओं का भी हुआ शिलान्यास किया गया।
मंगलवार दिनांक 20 मई 2025 को मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत सम्पूर्ण राज्य के विभिन्न नगर निकायों की कुल 1002 करोड़ की लागत की 1327 योजनाओं का शिलान्यास पटना में किया गया।
इन योजनाओं में सारण जिला के विभिन्न नगर निकायों की कुल 47.27 करोड़ रुपये लागत की 50 योजनायें शामिल हैं।
शिलान्यास की गई योजनाओं में छपरा नगर निगम से संबंधित 13 योजनाएं, नगर पंचायत परसा की 5, नगर पंचायत रिविलगंज की 5, नगर पंचायत सोनपुर की 4, नगर पंचायत एकमा की 8, नगर पंचायत दिघवारा की 1, नगर पंचायत मढ़ौरा की 3, नगर पंचायत मशरख की 3, नगर पंचायत मांझी की 4 एवं नगर पंचायत कोपा की 4 योजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बुडको को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है।
इस कार्यक्रम का लाइव वेबकास्टिंग सभी संबंधित जिलों में किया गया। समाहरणालय सभागार , छपरा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मंत्री विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सह प्रभारी मंत्री सारण जिला सुमित कुमार सिंह, विधान पार्षद सच्चिदानंद रॉय, मेयर छपरा नगर निगम, अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं जिलाधिकारी, उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, विभिन्न नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
0Shares

प्रत्येक वार्ड में खुलेगा निगम का कार्यालय : मेयर

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र के विकासात्मक कार्य को लेकर वार्ड पार्षदों की बैठक आहूत की गई.

बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 को लेकर बजट का उपस्थापन कराने हेतु एक – एक प्रति बजट की कॉपी वार्ड पार्षद को उपलब्ध कराया गया. जिसमे वित्तीय वर्ष 2025 -26 मे कुल चार अरब आठ करोड़ अनठावन लाख सोलह हजार तीन सौ पैतालिश रुपया का बजट का प्राकलित राशि बोर्ड के पार्षद के समक्ष रखा गया.

बजट की प्रति सभी पार्षदों को देकर महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता के द्वारा बजट मे सभी नागरिकों का ध्यान रखा गया है.

निगम की बजट से शहरवासियों को इस बार क्या मिलेगा

गरीब एवं बेघर बंधुओ के लिए 100 नये आवास का निर्माण के लिए प्रावधान किया गया है.

मलीन बस्तियों के विकास को तीव्र गति से आगे बढ़ाने हेतु योजना मे लिया गया है.

निगम आपके द्वारा स्कीम जनमानस को सुविधा प्रदान करने के तहत हरेक वार्ड मे निगम कार्यालय खोलने का प्रस्ताव लिया गया है.

निगम क्षेत्र मे प्रदुषण नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सभी वार्डो मे पेड़ लगाने हेतु बजट मे रखा गया.

निगम क्षेत्र मे शौचालय एवं मुत्रालय का बवस्था का बजट मे रखा गया.

एम्बुलेंस, शव वाहन, एवं डीप फ्रिजर की व्यवस्था हेतु बजट मे रखा गया है.

दिव्यांगों हेतु सहायता हेतु व्हील चेयर, चश्मा, इत्यादि का प्रावधान किया गया.

जल प्याऊ की समुचित व्यवस्था सभी वार्ड मे वाटर ए. टी. एम. लगाने का प्रस्ताव इस बजट मे रखा गया है.

सभी वार्डो के लोगों को स्वच्छ एवं निर्मल जल प्राप्त कर सके.

सभी पार्षद के द्वारा उनके वार्डो मे रोड और नालो की मापी नहीं होने से नाराज पार्षदों ने महापौर के समक्ष इस समस्याओ को रखा गया. महापौर ने एक सप्ताह मे सभी बचे हुये रोड और नाला की मापी का कराने का लक्ष्य रखा गया है. सभी पार्षद को असश्वासन दिया की आज से नगर निगम के 05 कनीय अभियंता के द्वारा मापी कराने का शुरू कर दिया गया है.

सभी पार्षदों के द्वारा कहा गया कि बजट की सम्पूष्टी 26 मई को तारीख निर्धारित है उस दिन वट वृक्ष पर्व होने के कारण उस बैठक का तारीख आगे रखा जाय जिसपर महापौर ने सहमति व्यक्त की गई.

बैठक मे महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता, उप महापौर रागनी देवी, नगर आयुक्त प्रभारी सुनील कुमार, सशक्त स्थायी समिति, नेहा देवी वार्ड 2, उर्मिला देवी, वार्ड 17, कृष्ण कुमार शर्मा, वार्ड 33, हेमंत कुमार, वार्ड 39, अजय कुमार साह, वार्ड 05, संजय प्रसाद, वार्ड 26, काजल कुमारी, वार्ड 37, वार्ड पार्षद रेशमा खातून, किरण देवी, चंद्रदीप राय, राजाबाबू चौधरी श्याम, अजय कुमार, नरगिस बानो, सुजीत कुमार मोर, रमाकांत सिंह, उषा देवी, बबिता देवी, राजू श्रीवास्तव, सुनीता देवी, मालती देवी, सुभी देवी, रीना कुमारी, कुंती देवी, आदि पार्षद एवं नगर निगम के पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी, सारण एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा गृह रक्षक सिपाही भर्ती के अंतर्गत होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा केंद्र का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।

इस दौरान अधिकारी द्वय द्वारा परीक्षा की पारदर्शिता, सुरक्षा व्यवस्था, मेडिकल सुविधा एवं प्रतिभागियों को उपलब्ध कराई जा रही मूलभूत सुविधाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा की समुचित निगरानी सुनिश्चित की जाए और किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

परीक्षा प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है।

0Shares

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने आतंकवाद के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक निर्णायक वैश्विक अभियान की शुरुआत की है। इस पहल के तहत भारत के सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विश्व के विभिन्न प्रमुख साझेदार देशों और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों की यात्रा पर भेजे जा रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न दलों के संसद सदस्य, प्रमुख राजनीतिक हस्तियां और प्रतिष्ठित राजनयिक को शामिल किया गया है।

  • मिस्रक़तरइथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेंगे रुडी

सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी इस ऐतिहासिक पहल में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। वे सातवें प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में मिस्र, क़तर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर जा रहे हैं। यह प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के विरुद्ध भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को वैश्विक समुदाय के समक्ष रखेगा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एनसीपी शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले करेंगी।

  • एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल

सांसद रूडी के साथ इस प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख प्रतिनिधि शामिल हैं जिसमें आप सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर, टीडीपी सांसद लवु श्री कृष्ण देवतरायालु, कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा, वी मुरलीधरन और सैयद अकबरुद्दीन है। यह प्रतिनिधिमंडल अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह स्पष्ट संदेश देगा कि भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के विरुद्ध पूरी तरह एकजुट और अडिग है।

इस संदर्भ में सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवाद के विरुद्ध भारत की यह वैश्विक पहल ऐतिहासिक है। उसमें भागीदारी करना मेरे लिए गौरव की बात है। मुझे गर्व है कि मैं इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनकर भारत की एकजुटता और दृढ़ नीति को दुनिया के सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ। यह प्रतिनिधिमंडल भारत की राजनीतिक विविधता के बावजूद उसकी राष्ट्रीय एकता और आतंकवाद के विरुद्ध स्पष्ट रुख का प्रतीक है।

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छपरा के नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया। नव निर्वाचित इकाई में डॉ० जया पांडेय को पुनः नगर अध्यक्ष व आशीष प्रजापति को नगर मंत्री का दायित्व दिया गया।

नई नगर इकाई
नगर उपाध्यक्ष डॉ० नीतू कुमारी, डॉ० एकता अग्रवाल, डॉ० बी. एस. साहू, डॉ० दिनेश बलंभ, नगर सह मंत्री रवि सिंह राणा, कृपा कुमारी, शिवम मिश्रा, प्रिया कुमारी, रंकित सिंह व राहुल पासवान को बनाया गया। छात्रा कार्य प्रमुख स्मिता कुमारी, छात्रा कार्य सह प्रमुख अदिति कुमारी, मीडिया संयोजक आदित्य प्रसाद, मीडिया सह संयोजक अंगद कुमार पटेल, सोशल मीडिया संयोजक योगेश कुमार को बनाया गया। नगर कोषाध्यक्ष विशाल कनोडीया, कार्यालय मंत्री ऋतिक कुमार, SFD संयोजक आदर्श राज, SFD सह संयोजक राजीव रंजन, अंकुर कुमार, शिवानी शर्मा, SFS संयोजक अर्पित शारदा, SFS सह संयोजक सलोनी कुमारी, आयुष कुमार, कला मंच संयोजक अनिकेत कुमार, कला मंच सह संयोजक सोनू कुमार, खेलो भारत संयोजक सागर कुमार, खेलो भारत सह संयोजक अभिनंदन कुमार, फार्म विजन संयोजक आर्यन कुमार, छात्रा कार्य प्रमुख स्मिता कुमारी को बनाया गया। नगर कार्यकारिणी सदस्य विकास कुमार, प्रिंस कुमार, अभिषेक कुमार, यश कुमार, आर्यन कुमार, पीयूष कुमार, राजीव कुमार, निहाल कुमार, कुंदन कुमार को बनाया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अभाविप की विभाग प्रमुख डॉ० बबीता वर्धन, जिला प्रमुख डॉ० अनुपम सिंह, प्रांत SFS प्रमुख डॉ० अनुज कुमार, प्रांत सोशल मीडिया सह संयोजक रितेश प्रकाश श्रीवास्तव, विभाग संगठन मंत्री सूर्यानंद, राज्य विश्वविद्यालय संयोजक रवि पांडेय, जिला संयोजक नीरज यादव, जिला सह संयोजक अमर पांडेय, राजन सिंह, सचिन चौरसिया, अंकित सिंह, विनोद कुमार, अभिषेक सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

0Shares

Patna: छपरा नगर निगम की उपमहापौर रागिनी कुमारी ने नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार मिश्रा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छपरा नगर निगम से संबंधित कई विषयों पर चर्चा की।

उपमहापौर ने मंत्री जीवेश मिश्रा को अवगत कराया कि छपरा शहर में जलजमाव की गंभीर समस्या बनी रहती है , जिसे दूर करने के प्रयास निगम द्वारा किए जा रहा हैं। निगम क्षेत्र में कई एजेंसी निर्माण कार्य देख रही है जिसके माध्यम से विकसात्मक कार्य हो रही हैं। इन एजेंसियों में आपसी तालमेल का आभाव भी नजर आता है जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उपमहापौर ने नगर विकास मंत्री से आग्रह किया कि सभी एजेंसियों को आवश्यक निर्देशित करें जिससे विकास के कार्य सही और समय पर हो सकें।

रागिनी देवी उपमहापौर ने अवगत कराया कि छपरा नगर निगम क्षेत्र में लगाई गई स्ट्रीट लाइट खराब हो गई है, जिसे सही करने की जरूरत है। साथ ही हाई मास्ट लाइट, मिनी हाई मास्क लाइट उचित मूल्य पर खरीदारी कर लगवाने का आग्रह किया।

साथ ही छपरा में 45 वार्डों के लिए स्ट्रीट लाइट की जरूरत, भगवान बाजार थाना रोड पास करने का आग्रह किया, टैक्स काटने वाली स्पैरो एजेंसी द्वारा की जा रही अनिमितताओं से भी अगवत कराया भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी के चलते नगर निगम छपरा की छवि धूमिल हो रही है।

उन्होंने मंत्री को छपरा आगमन का आग्रह भी किया। मंत्री ने सभी विषयों को गहनता से सुनने के बाद सकारात्मक पहल करने की बातें कहीं हैं।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस साइबर अपराधियों को लगातार सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। आम लोगों के साथ साइबर अपराध करने वाले अपराधियों को देश के कोने कोने से खोज निकालने में सारण पुलिस के साइबर थाना को राज्यभर में अव्वल घोषित किया गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के मार्गदर्शन में पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थाना प्रभारी अमन के द्वारा लगातार साइबर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा रहे हैं। कांडों का त्वरित अनुसंधान कर सारण पुलिस ने देश के अन्य राज्यों में बैठे कई साइबर अपराधियों को विभिन्न कांडों में गिरफ्तार कर उनके नेटवर्क को तोड़ दिया है। सारण पुलिस की कार्रवाई से आम लोगों की मेहनत की कमाई वापस आ रही है और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास जग रहा है। जिससे अच्छी छवि का निर्माण हो रहा है।  

बिहार में प्रथम स्थान

आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना द्वारा बिहार के सभी जिला साइबर थानों का समग्र प्रदर्शन रैंकिंग जारी किया जाता है। आर्थिक अपराध इकाई बिहार द्वारा सारण जिला साइबर थाना को मार्च माह में समग्र प्रदर्शन के लिए अव्वल स्थान दिया है।  सारण साइबर थाना द्वारा सभी मानदंडो को पूरा करने के लिए निर्धारित कुल 220 अंक में से 206 अंक लाकर पुरे बिहार में प्रथम स्थान हासिल किया है।

50 कांड दर्ज कर 08 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी

इस बार जारी किये गए रिपोर्ट में सारण जिला साइबर थाना द्वारा माह मार्च-2025 में कुल 50 कांड दर्ज कर 08 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की गई।

साइबर अपराध के शिकार हुए लोगों को 10 लाख रुपये कराया गया रिफ़ंड 

सारण जिला साइबर थाना द्वारा होल्ड कराये गए कुल रकम 31 लाख 11 हजार 404.45 रुपया में से 10 लाख 218 रुपया रिफंड कराया गया। सारण पुलिस इस उपलब्धि के लिए गौरवान्वित है।

पुलिस ने की अपील

सारण पुलिस सभी से निवेदन किया हैया कि किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी की सूचना तुरंत जिला साइबर थाना या नजदीकी थाना को दें। साथ ही, सोशल मीडिया (Facebook, Instagram, Youtube, Twitter@X) पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक, हिंसक, भ्रामक बाते एवं अफवाह नहीं फैलायें। ऐसा करना एक दंडनीय अपराध है।

0Shares

Chhapra: छपरा में 19.72 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक सुविधायुक्त बस स्टैंड का निर्माण होगा।  जिला परिषद द्वारा इसका निर्माण कराया जाएगा। बस स्टैन्ड का निर्माण करिंगा पंचायत के रतनपुरा मौजा में 5 एकड़ जमीन पर होगा।

जिलाधिकारी अमन समीर ने इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। यह बस स्टैन्ड विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त होगा। अन्तर्राज्यीय एवं अंतरजिला बसों का परिचालन यहाँ से होगा।  

छपरा शहर में लंबे समय से बस स्टैन्ड की मांग थी। बसों को सड़कों के किनारे पार्क करना पड़ता था। अब जब प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है तो लोगों में ऐसी आस जागी है कि जल्द ही नया बस स्टैन्ड बनकर तैयार हो जाएगा। हालाकी यह देखने वाली बात होगी कि इसका निर्माण कार्य कब से शुरू हो रहा है।

0Shares

Chhapra: कोपा थाना एवं STF के सहयोग से कुल 120.96 विदेशी शराब बरामद कर 2 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।  साथ ही  एक चारपहिया वाहन भी जब्त किया गया है।

सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-15.05.25 को STF पटना से कोपा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग का चारपहिया वाहन से अंग्रेजी शराब लादकर सिवान की तरफ से छपरा जा रहा है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पियानो पोखरा के पास सघन वाहन चेकिंग किया गया। वाहन चेकिंग के क्रम उक्त चारपहिया वाहन से 120.96 ली० विदेशी शराब बरामद कर 2 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में कोपा थाना काण्ड संख्या-120/25, दिनांक-15.05.25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध अधिनियम, दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में अभिषेक कुमार, पिता-स्व० प्रमोद राय, साकिन-लालपोखर दिधी, थाना-हाजीपुर सदर, जिला-वैशाली और धीरज कुमार, पिता-धनिक राय, साकिन-नयागांव महनार, थाना-देसरी, जिला-वैशाली को गिरफ्तार किया गया है।

0Shares

Chhapra: बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा कार्यालय कक्ष में की गई और शिकायत का निवारण किया गया।

9 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 5 मामले में अंतिम रूप से आदेश पारित

जिला पदाधिकारी द्वारा लोक शिकायत के कुल 9 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 5 मामले में अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया तथा शेष 4 मामले में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि लोक शिकायतों का ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यावश्यक है। लोक प्राधिकारों को तत्परता प्रदर्शित करनी होगी।

उन्होंने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहें।

0Shares