Chhapra: अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय शताब्दी समारोह का दो दिवसीय सम्मेलन भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में शुरू हो गया।

समारोह का उद्घाटन करते हुए बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि यादव जाति पौराणिक काल से समाज के हर वर्गों का मार्गदर्शन करती रही है। द्वापर युग में स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने अन्याय एवं अत्याचार के प्रति अपने ही मामा को उसका अत्याचारों के लिए सबक सिखाया था और महाभारत के युद्ध में न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं पांडवों का साथ देकर कौरवों को युद्ध में पराजित कर दिया था। आज आवश्यकता इस बात है कि सभी दलों, वर्गों एवं उपजातियों में विभाजित यादव को एकजुट होकर समाज को रास्ता दिखाने के लिए संकल्पित होना पड़ेगा।

मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि बिहार में यादवों को राजनीतिक सत्ता में भागीदारी के लिए एकजुटता का प्रतीक बनकर सत्ता परिवर्तन के लिए हर संभव साहसिक कदम उठाया है। आज प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी इसके लिए अपने पिता लाल प्रसाद यादव के महान परंपरा को आगे बढ़ते हुए इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं।

शताब्दी समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय यादव समाज के अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल से आये सपन कुमार घोष ने किया। समारोह में देशभर से आए प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में कार्यकरी अध्यक्ष सोमप्रकाश, गुजरात के पूर्व मंत्री वासनकायी, रामपुर के ब्रिगेडियर प्रदीप जद्दू, झारखंड के पीतांबर दास, दिल्ली के दिनेश यादव, दुर्गेश यादव, श्रीमती मंजू यदु, प्रफुल्ल दास, प्रदीप बेहरा, आनंद यादव, पीके घोष, चंद्रभूषण सिंह यादव, अधिवक्ता डॉ. अजय यादव, एकमा विधायक श्रीकांत यादव, विधानपार्षद प्रो वीरेन्द्र नारायण यादव, विधायक छोटेलाल राय, पूर्व आईएएस गोरेलाल यादव, सत्य प्रकाश यादव आदि प्रमुख हैं।

प्रारंभ में पूर्व मंत्री उदित राय स्वागत भाषण किया और रामेश्वर गोप ने स्वागत गीत गाया। पूर्व सांसद लाल बाबू राय ने सारण की जनता और आयोजन समिति की ओर से सभी का अभिवादन किया।

कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. लालबाबू यादव ने किया। इस अवसर पर विक्की आनंद, प्राचार्य अरुण कुमार, अरविंद कुमार, बृजेन्द्र कुमार, सिकन्दर राय, डॉ. अवधेश यादव, श्रवण कुमार, डॉ. पूनम कुमारी, डॉ. दिनेश पाल आदि उपस्थित रहे।

0Shares

बैग काटकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार अन्य के विरूद्ध छापामारी जारी

Chhapra: जलालपुर थानान्तर्गत जलालपुर बाजार में विगत 23 मार्च को अज्ञात चोरों द्वारा 01 व्यक्ति का बैग काटकर 40 हजार रूपया चोरी कर लेने की घटना घटित हुई थी। जिसको लेकर पीड़ित रामवृक्ष प्रसाद, पिता-कुँवरदेव प्रसाद, साकिन गम्हरिया कला, थाना-जलालपुर, जिला-सारण के लिखित आवेदन के आधार पर जलालपुर थाना कांड सं0-54/25, दिनांक-23. 03.25, धारा-303(2)/318 (4) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।

अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त को गिरफ्‌तार किया गया एवं इनके निशानदेही पर चोरी गयी 34,500 रू एवं 01 मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ के क्रम में रिविलगंज थाना कांड सं0-28/25 एवं 303/24 के चोरी की घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया। इनके निशानदेही पर घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त की पहचान कर उसकी गिरफ्‌तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. आकाश तिवारी, पिता-स्व० मुन्ना तिवारी, ग्राम-दुर्गापुर, थाना-मांझी, जिला-सारण।

जप्त सामानों की विवरणी

1. नगद राशि- 34,500 रू, 2. मोबाइल-01

0Shares

02 शराब तस्कर की गिरफ़्तार, 29 लीटर अंग्रेजी शराब हुआ बरामद

Chhapra: आरपीएफ द्वारा ट्रेन जांच के क्रम में दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनके पास से अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई है.

इस संबंध में बताया जाता है कि रेसुबल वाराणसी द्वारा गठित टास्क टीम, रेसुब पोस्ट छपरा व अआशा/ छपरा स्टाफ द्वारा शुक्रवार को 11.04.25 को निगरानी और चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन एकमा और छपरा के मध्य गाड़ी संख्या 14006 डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस के कोच संख्या 231094/C (M – 1) से दो शराब तस्कर राहुल कुमार पिता सुरेश राय ग्राम परवेजाबाद बदुराही, थाना सोनपुर, जिला छपरा, उम्र 21 वर्ष और रोहित कुमार पिता मनोज राय ग्राम परवेजाबाद बदुराही, थाना सोनपुर, जिला छपरा, उम्र 18 वर्ष को 03 पिट्ठू बैग में वजनी सामान लेकर जाते हुए देखा गया. जिसके जांच के बाद उन्हे गिरफ्तार किया गया।

उक्त तीनों पिठ्ठु बैग को खोलकर चेक करने पर ROYAL Stag whisky- 08 बोतल, प्रत्येक 750 ML, प्रत्येक कीमत 680, After Dark Blue whisky – 50 बोतल प्रत्येक 180 ML, कीमत 150, 8 PM Black whisky- 78 बोतल, प्रत्येक 180 ML, कीमत 170 रुपए मूल्य के कुल 29.04 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। जिसकी कुल कीमत 26200 रुपए बताई जा रही है। चूँकि बिहार राज्य मे पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है, लिहाजा उक्त दोनों तस्करो क़ो गिरफ्तार और शराब को जप्त कर मौक़े पर जप्ती सूची, गिरफ़्तारी मेमो बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु रा.रे.पु./छपरा को सुपुर्द किया गया।

साथ ही रा.रे.पु./छपरा पर अपराध संख्या- 54/25 U/S 30 (a) बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम विरुद्ध राहुल कुमार आदि दिनांक 11.04.25 पंजीकृत किया गया, जिसकी जांच LSI मंजू देवी/रारेपु छपरा द्वारा की जायेगी। टीम में शामिल बल सदस्यों के नाम –

1. Asi शैलेन्द्र पाण्डेय /सीवान

2. HC परमेंद्र राय /सीवान

3. HC धर्म प्रकाश मिश्र/सीवान

4. CT रामकृपाल यादव/छपरा

5. CT संजय यादव/छपरा

6. CT दिलीप कुमार/ सीआईबी छपरा

0Shares

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में विश्वविद्यालय के 119 छात्र-छात्राओं को मिली नौकरी

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई जी के कुशल और सक्षम नेतृत्व में विश्वविद्यालय प्रगति के नए आयाम गढ़ रहा है। शुक्रवार दिनांक 11-4-2025 को विश्वविद्यालय सीनेट हॉल में नामचीन कंपनी फ्लिपकार्ट और मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजी लिमिटेड द्वारा विश्वविद्यालय में आयोजित कैंपस ड्राइव में कुल 119 अभ्यर्थियों को नौकरी मिली है। इस क्रम में 89 पुरुष और 30 महिला अभ्यर्थियों को नौकरी प्राप्त हुई है। चयनित अभ्यर्थियों को आगामी 18 से 20 अप्रैल तक कंपनी में ज्वाइन कर लेना होगा।

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय का यह कुल मिलाकर तीसरा प्लेसमेंट ड्राइव था और तीनों प्लेसमेंट ड्राइव कुलपति प्रो. बाजपेई के कुशल नेतृत्व के कारण संभव हो सका है। इससे पहले संभवतः कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि सारण स्थित विश्वविद्यालय में नामचीन कंपनियां नौकरी देने आ सकती हैं। लेकिन कुलपति के नेतृत्व में जयप्रकाश विश्वविद्यालय नित्य प्रगति पथ पर अग्रसर हो रहा है। कुलपति द्वारा गत वर्ष पदभार ग्रहण के साथ ही विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए नामचीन कंपनियों के कैंपस प्लेसमेंट कराने की पहल शुरू कर दी गई थी। कुलपति द्वारा उसी वक्त प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग सेल का गठन किया गया और कैंपस प्लेसमेंट के लिए व्यक्तिगत पहल भी प्रारंभ की गई।

कैंपस प्लेसमेंट सेल का गठन स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग के डॉ कृष्ण कुमार, स्निग्धा सिंह और डॉ शची मिश्रा द्वारा भी प्रयास शुरू किया गया। इस क्रम में मशहूर मल्टीनेशनल दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल तथा नामचीन टेक कंपनी टेक महिंद्रा द्वारा विश्वविद्यालय में कैंपस ड्राइव लगाकर सैकड़ों छात्र-छात्राओं को नौकरी प्रदान की गई। साथ ही विश्वविद्यालय अंतर्गत गोपालगंज स्थित कमला राय महाविद्यालय में भी कैंपस प्लेसमेंट कराया गया।

कैंपस प्लेसमेंट के लिए आए कंपनी के अधिकारी राहुल पाण्डेय जी ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में आकर काफी अच्छा महसूस हो रहा है। यहां के पदाधिकारीगण काफी सहयोगपूर्वक कार्य कर रहे हैं और यहां के छात्र-छात्राओं में भी काफी टैलेंट है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 18000 से 29000 रुपया प्रतिमाह इनहैण्ड सेलरी मिलेगी। साथ ही उन्हें पीएफ, मेडिकल, कंपनी में जाने के लिए बस सुविधा आदि भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि आगे भी वे विश्वविद्यालय में कैंपस ड्राइव आयोजित करेंगे।

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ नारायण दास, कुलानुशासक डॉ विश्वामित्र पाण्डेय, विज्ञान संकाय के डीन प्रो. अशोक कुमार, ट्रेनिंग एन्ड प्लेसमेंट सेल के संयोजक प्रो. कृष्ण कुमार, डॉ शची मिश्रा आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अबतक की छापेमारी कर 14 लोगों को हिरासत में लिया है। 14 आरोपी में से 8 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 6 विधि-विरूद्ध बालक निरूद्ध किए गए हैं।  

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक-9 अप्रैल 25 को अमनौर थानान्तर्गत ग्राम जहरी पकड़ी टोला केवारी कला, थाना-अमनौर, जिला- सारण में एक 18 चक्का ट्रक सें धक्का लगने के कारण 01 बच्चे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो जाने के कारण स्थानीय लोगों द्वारा लाठी, डंडा लेकर सड़क जाम कर दिया गया था। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँच कर अमनौर थाना टीम द्वारा मामले को शांत कराने की कोशिश की जा रही थी तभी एकत्रित भीड़ उग्र हो गई तथा घटना स्थल पर उपस्थित स०अ०नि० संजय कुमार के साथ मारपीट करने लगे। भीड काफी उग्र होने के कारण उनके द्वारा आत्मरक्षार्थ दो राउंड हवाई फाइरिंग कर भीड़ को तितर-बितर किया गया।

सूचना पर पुलिस अधीक्षक, ग्रमीण, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा-1 अन्य थाना के पुलिस बल के साथ पहुँचे तथा स्थिति पर नियंत्रण करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। ट्रक चालक को भीड़ से छुड़ा कर अमनौर थाना लाया गया।

घायल स०अ०नि० संजय कुमार को पी.एच.सी. अमनौर से प्राथमिक उपचार बाद बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा, हाईयर सेंटर रेफर किया गया है। सड़क जाम हटा कर यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया गया है। पुलिस के कार्यों में बाधा उत्पन्न करने व हमला करने के संदर्भ में अमनौर थाना कांड संख्या-95/25, दिनांक-09.04.25, धारा-191(2)/191(3)/190/126(2)/127(2)/115(2)/112 (2)/125 (ए)/125 (बी)/221/223/224/285/292 /189(2)/189(4)/189(5)/324(4)/ 189(5)/324(4)/132 बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त उपद्रवियों की पहचान कर कुल 14 आरोपियों को (8 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया तथा 6 विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया है) हिरासत में लेकर न्यायालय भेजा जा रहा है।

घटना में संलिप्त अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस कार्रवाई कर रही है। उनकी गिरफ्तारी न होने की स्थिति में वारंट और कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी। दोषियो को सजा स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दिलाई जाएगी।

इनकी हुई है गिरफ़्तारी 

गिरफ्तार अभियुक्तों में लाल देव राय, पिता स्व० लक्ष्मण राय, ग्राम-जहारी पकड़ी, थाना-अमनौर, जिला-सारण, रामबाबू राय, पिता स्व० पलटन राय, ग्राम-जहारी पकड़ी, थाना-अमनौर, जिला-सारण, राकेश कुमार, पिता-मधुसूदन राय, ग्राम-जहारी पकड़ी, थाना-अमनौर, जिला-सारण, शैलेन्द्र कुमार, पिता-विरेन्द्र राय, ग्राम-जहारी पकड़ी, थाना-अमनौर, जिला-सारण, पंकज कुमार, पिता स्व० जलेश्वर राय, ग्राम-जहारी पकड़ी, थाना-अमनौर, जिला-सारण, उदित कुमार, पिता-वीर कुमार राय, ग्राम-जहारी पकड़ी, थाना-अमनौर, जिला-सारण, पंकज कुमार, पिता सुरेन्द्र राय, ग्राम-जहारी पकड़ी, थाना-अमनौर, जिला-सारण, चंदन कुमार, पिता-गरीबा राय, ग्राम-जहारी पकड़ी, थाना-अमनौर, जिला-सारण शामिल हैं।

0Shares

Chhapra: छपरा समेत आसपार के क्षेत्रों में गुरुवार दोपहर काले बादल छाने से दिन में ही अंधेरा हो गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार तेज मेघगर्जन के साथ बारिश भी हुई।

मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हुई बारिश ने गर्मी से लोगों को राहत दी। ठंडी हवा के साथ हुई बारिश से तापमान में गिरावट आयी है और लोगों को गर्मी से सुकून मिला।

पिछले एक पखवाड़े से तापमान में लगातार हाे रही बढ़ोतरी पर अंकुश लगा और अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में करीबन पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आई।

हालांकि भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही 10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक को लेकर सूबे के 24 जिलों के लिए मेघ गर्जन, ओलावृष्टि, वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने का निर्देश दिया था। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से यह बदलाव आया। साथ ही, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश से होकर उत्तर बिहार और बांग्लादेश तक फैली द्रोणिका के कारण वर्षा होने की संभावना जताई गई थी।

मौसम में बदलाव ने बढ़ाई किसानों की चिंता
मौसम में बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में रबी फसलें कटाई की स्थिति में है। खेत में गेहूं के फसल पाक चुके हैं और किसानों उसे काटने की तैयारी में ही थे कि बारिश से गेहूं सहित अन्य रबी फसलों को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। ओलावृष्टि और तेज बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है।

0Shares

गोरखपुर में तीसरी रेल लाइन निर्माण को लेकर, छपरा के रास्ते जाने वाली 65 ट्रेन रद्द, कई के मार्ग बदले, यहां देखें सूची

Chhapra: परिचालनिक सुगमता हेतू मूलभूत ढ़ाँचे में विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़-गोरखपुर जं.-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण परियोजना के अन्तर्गत गोरखपुर जं.-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण कार्य के परिप्रेक्ष्य में 12 से 26 अप्रैल, 2025 तक प्री-नॉन इंटरलॉक कार्य एवं 27 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक नॉन इंटरलॉक कार्य तथा 30 मई, 2025 को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किये जाने के कारण पूर्व में अधिसूचित गाड़ियों के रि-शिड्यूलिंग/नियंत्रण, मार्ग परिवर्तन, निरस्तीकरण एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन में परिवर्तन किया गया है। तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में वृद्धि होगी एवं मांग के अनुरूप गाड़ियाँ अधिक संख्या में तीव्र गति से चलाई जा सकेंगी। यात्री गाड़ियों का संचलन और अधिक सुचारू रूप से होगा, समय पालन में सुधार होगा। इसके साथ ही इस रेल खंड पर चलने वाली मालगाड़ियों के संचलन समय में भी कमी आयेगी, जो व्यापारियों/उद्यमियों के लिये उपयोगी सिद्ध होगा। इसके अतिरिक्त तीसरी लाइन पर आवागमन आरम्भ हो जाने से गोरखपुर कैंट सैटेलाइट स्टेशन के रूप में और बेहतर रूप से कार्य करने लगेगा तथा यहां से अधिक गाड़ियाँ चलाई जा सकेंगी।

निरस्तीकरण

1. बढ़नी एवं नरकटियागंज से 18 अप्रैल से 08 मई, 2025 तक चलने वाली 55040/55039 बढ़नी- नरकटियागंज -बढ़नी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

2. गोरखपुर एवं सीवान से 17 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55036/55035 गोरखपुर -सीवान-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

3. सीवान एवं थावे से 17 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55037/55038 सीवान-थावे-सीवान सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

4. गोरखपुर कैंट एवं नरकटियागंज से 16 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55096/55095 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

5. गोरखपुर कैंट एवं नरकटियागंज से 18 अप्रैल से 08 मई, 2025 तक चलने वाली 55098/55097 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

6. गोरखपुर कैंट एवं नरकटियागंज से 16 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55048/55047 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

7. भटनी एवं अयोध्या धाम से 26 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 65115/65116 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

8. छपरा एवं गोरखपुर से 14 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55056/55055 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

9. थावे से 23 अप्रैल से 09 मई, 2025 तक चलने वाली 75105 थावे-नकहा जंगल डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।

10. गोरखपुर से 23 अप्रैल से 09 मई, 2025 तक चलने वाली 75106 गोरखपुर-थावे डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।

11. दरभंगा एवं अमृतसर से 16 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 15211/15212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

12. छपरा एवं नौतनवा से 12 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

13. लखनऊ जं. एवं पाटलीपुत्र से 12, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल तथा 02 एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

14. सहरसा से 13, 15, 16, 17,18, 20, 22, 23, 24,25, 27, 29, 30 अप्रैल तथा 01,02 एवं 04 मई, 2025 को चलने वाली 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

15. आनन्द विहार टर्मिनस से 12, 14, 15, 16, 17, 19, 21, 22, 23, 24, 26, 28, 29, 30 अप्रैल तथा 01 एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 05578 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

16. रक्सौल से 12 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

17. आनन्द विहार टर्मिनस से 13 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

18. गोरखपुर एवं पाटलीपुत्र से 14 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15080/15079 गोरखपुर-पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

19. वाराणसी सिटी एवं गोरखपुर कैंट से 27 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 15130/15129 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

20. गोरखपुर से 14 अप्रैल से 04 मई,2025 तक चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

21. वाराणसी सिटी से 14 अप्रैल से 03 मई,2025 तक चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

22. गोरखपुर कैंट एवं सीवान से 27 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55042/55041 गोरखपुर कैंट-सीवान-गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

23. प्रयागराज रामबाग एवं मुजफ्फरपुर से 14, 16, 21, 23, 28, 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

24. गोरखपुर से 13, 14, 15, 18, 20, 21, 22, 25, 27, 28, 29 अप्रैल तथा 02 एवं 04 मई, 2025 को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

25. कोलकाता से 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 अप्रैल एवं 01, 03 एवं 05 मई, 2025 को चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

26. गोरखपुर से 16, 19, 23, 26, 30 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

27. कोलकाता से 16, 20, 23, 27, 30 अप्रैल एवं 04 मई, 2025 को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

28. गोरखपुर से 17, 24 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

29. कोलकाता से 18, 25 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

30. छपरा एवं मथुरा जं. से 16, 21, 23, 25, 28 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 22531/22532 छपरा-मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

31. मुजफ्फरपुर से 21, 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

32. देहरादून से 19, 26 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

33. साबरमती से 17, 19, 24, 26 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

34. गोरखपुर से 19, 21, 26, 28 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

35. रांची से 18, 25 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

36. गोरखपुर से 19, 26 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

37. पुणे से 17,24 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

38. गोरखपुर से 19,26 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

39. गोरखपुर से 21 एवं 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

40. शालीमार से 22 एवं 29 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

41. आनन्द विहार टर्मिनस से 20 एवं 27 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 14012 आनन्द विहार टर्मिनस-राधिकापुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

42. राधिकापुर से 22 एवं 29 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 14011 राधिकापुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

43. गोरखपुर से 26 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

44. कानपुर अनवरगंज से 27 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

45. आसनसोल से 25 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

46. गोरखपुर से 26 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

47. पूर्णिया कोर्ट से 20 से 30 अप्रैल तथा 02 से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

48. दुर्ग से 25 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

49. नौतनवा से 27 अप्रैल एवं 05 मई, 2025 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

50. कामाख्या से 24 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

51. आनन्द विहार टर्मिनस से 25 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

52. गांधीधाम से 25 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

53. भागलपुर से 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

54. सहरसा से 27 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

55. अमृतसर से 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

56. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

57. गोरखपुर से 27 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

58. कटिहार से 28 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

59. दिल्ली से 29 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

60. अमृतसर से 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

61. न्यू जलपाईगुड़ी से 02 मई, 2025 को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

62. दरभंगा से 03 मई, 2025 को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलन्धर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

63. जलन्धर सिटी से 04 मई, 2025 को चलने वाली 22552 जलन्धर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

64. छपरा से 29 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 22583 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

65. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 01 मई, 2025 को चलने वाली 22584 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

– कटिहार से 12 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-जौनपुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी एकमा, सीवान, मैरवा, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर एवं गोण्डा स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

– अमृतसर से 11,13,15,17,18,20,22,24, 25, 27, 29 अप्रैल तथा 01 एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 14674 अमृतसर -जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर -छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी – अयोध्या कैंट-जौनपुर-वाराणसी- औड़िहार-मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, गोण्डा स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

– काठगोदाम से 15 अप्रैल से 02 मई, 2025 तक चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी जरवल रोड, गोण्डा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, चौरी चौरा, देवरिया सदर, भटनी, भाटपार रानी, बनकटा, मैरवा, जीरादेई, सीवान, दुरौंधा, चैनवा, एकमा, दाउदपुर एवं कोपा सम्होता स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

– बान्द्रा टर्मिनस से 19, 20, 25, 27, 28, 29, 30 अप्रैल तथा 01 मई, 2025 को चलने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-पनियहवा-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-औंड़िहार-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बुढ़वल, जरवल रोड, करनैलगंज, गोण्डा, मनकापुर, मसकनवा, स्वामी नारायन छपिया, बभनान, गौर, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, मगहर, सहजनवा, गोरखपुर, पिपराईच, कप्तानगंज, सिसवा बाजार, खड्डा, पनियहवा, बगहा, हरीनगर, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतीहारी, पनियहवा, चकिया, मेहसी एवं मोतीपुर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12212 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-पनियहवा-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-औंड़िहार-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोण्डा, गोरखपुर, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतीहारी एवं चकिया स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 02 मई, 2025 को चलने वाली 15280 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11, 14, 17, 18, 21, 24, 25, 28 अप्रैल तथा 01 एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर वाराणसी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी वाराणसी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 12, 15, 18, 19, 22, 25, 26, 29 अप्रैल तथा 02 एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर वाराणसी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से वाराणसी के मध्य निरस्त रहेगी।

– दादर से 10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27, 29 अप्रैल तथा 01 एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर मऊ में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी मऊ से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 अप्रैल तथा 01, 03 एवं 05 मई, 2025 को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर मऊ से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से मऊ के मध्य निरस्त रहेगी।

– रांची से 11 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी भटनी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 12 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से भटनी के मध्य निरस्त रहेगी।

– अहमदाबाद से 12, 13, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 29, 30 अप्रैल तथा 01, 02 एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर वाराणसी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी वाराणसी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 13, 14, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 25, 26, 27, 28 एवं 30 अप्रैल तथा 01, 02, 03 एवं 04 मई, 2025 को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर वाराणसी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से वाराणसी के मध्य निरस्त रहेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14, 16, 18, 20, 21, 23, 25, 27, 28, 30 अप्रैल तथा 02 मई, 2025 को चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी भटनी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29, 30 अप्रैल तथा 02 एवं 04 मई, 2025 को चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से भटनी के मध्य निरस्त रहेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23 एवं 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर मऊ में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी मऊ से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 25 अप्रैल तथा 02 मई, 2025 को चलने वाली 11082 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर मऊ से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से मऊ के मध्य निरस्त रहेगी।

– पुणे से 24 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी भटनी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 26 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से भटनी के मध्य निरस्त रहेगी।

– बनारस से 12 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर देवरिया सदर में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी देवरिया सदर से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 12 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर देवरिया सदर से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से देवरिया सदर के मध्य निरस्त रहेगी।

नियंत्रण

– बरौनी से 20 एवं 27 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 14691 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के रास्ते अवश्कतानुसार नियंत्रित करके चलाई जाएगी । – कामाख्या से 20 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर-गोण्डा-सीतापुर सिटी-रोजा के रास्ते चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी कामाख्या से 03 घंटे 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

– दरभंगा से 22, 25, 26, 27 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी दरभंगा से 03 घंटे रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनल से 24 अप्रैल को चलने वाली 15530 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-गोण्डा-गोरखपुर-पनियहवा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

– सहरसा से 26 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी सहरसा से 03 घंटे रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

– डिब्रुगढ़ से 25 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15903 डिब्रुगढ़-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।

– नई दिल्ली से 26 अप्रैल तथा 01 एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

– एरणाकुलम से 25 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12522 एरणाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी एरणाकुलम से 04 घंटे रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

– गुवाहाटी से 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी गुवाहाटी से 04 घंटे 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

– गुवाहाटी से 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी गुवाहाटी से 04 घंटे 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

– जम्मूतवी से 02 मई, 2025 को चलने वाली 14692 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

– हावड़ा से 15 अप्रैल से 02 मई, 2025 तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।

– अमृतसर से 24 अप्रैल से 02 मई, 2025 तक चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

– जयनगर से 12, 23, 24, 26, 28, 30 अप्रैल तथा 01 एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनल से 02 मई, 2025 को चलने वाली 15280 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनल से 26 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 05306 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा विशेष गाड़ी उत्तर रेलवे पर 105 मिनट एवं पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर 105 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

पुनर्निर्धारण

– गोरखपुर से 14 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस गोरखपुर से 85 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

– थावे से 21 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 75105 थावे-नकहा जंगल डेमू गाड़ी थावे से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

– नकहा जंगल से 21 मई, 2025 को चलने वाली 75107 नकहा जंगल-गोण्डा डेमू गाड़ी नकहा जंगल से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

– मुजफ्फरपुर से 26 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12557 मुजफ्फपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

– मुजफ्फरपुर से 27 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12557 मुजफ्फपुर-आनन्द विहार टर्मिनस क्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

– मुजफ्फरपुर से 02 मई, 2025 को चलने वाली 12557 मुजफ्फपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

– मुजफ्फरपुर से 03 मई, 2025 को चलने वाली 12557 मुजफ्फपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

– सहरसा से 27 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहरसा से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

– बरौनी से 27 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

– बरौनी से 03 मई, 2025 को चलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी से 210 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

– दरभंगा से 03 मई, 2025 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

– डिब्रूगढ़ से 02 मई, 2025 को चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

0Shares

सुबह सुबह शहर से सटे दियरा इलाके मे युवक का शव मिलने से सनसनी

छपरा: शहर से सटे दियरा इलाके मे सुबह सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. नगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी रौजा के निचली सड़क के समीप चंवर से युवक का शव बरामद किया गया है. मृत युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पश्चिम रौजा निवासी परमेश्वर प्रसाद गुप्ता के 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से परिजनों का रो रो का बुरा हाल है.

घटना को लेकर मृतक के परिवार वालों ने बताया कि मृतक विगत दिन संध्या मे अपने घर से नाश्ता करने के बाद निकला था, लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं आया जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन कुछ पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह जब मोहल्ले के लड़के दियारा में दौड़ने गए तो देखा कि प्रिंस का शव को फेंका हुआ है. सूचना के बाद वहाँ लोग पहुंचे

वही नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

0Shares

Chhapra: रामनवमी पर्व को सुरक्षित, शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु जिला अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र के चौक-चौराहे एवं संवेदनशील स्थानों पर सारण पुलिस पूरी सक्रियता के साथ तैनात एवं जुलूस के साथ भ्रमणशील दिखी।

इसे भी पढ़ें: रामनवमी पर शहर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

सुबह से ही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग अलग पूजा समितियों के द्वारा रामनवमी जुलूस निकाला गया। इस वर्ष 50 आयोजन समितियों को जुलूस के लिए लाइसेंस निर्गत किया गया था। साथ ही डीजे पर पाबंदी लगाई गई थी।

इसे भी पढ़ें: रामनवमी शोभायात्रा में शामिल हुए धर्मेंद्र कुमार साह, छपरा में गूंजे जय श्रीराम के नारे

छपरा शहर समेत कई प्रखंडों में रामनवमी जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकला। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुलूस में शामिल। रामनवमी जुलूस पूर्व निर्धारित मार्गों से निकाले गए। इस मार्गों में बड़ी संख्या में लोग जुलूस को देखने के लिए पहुंचे थे। 

 

0Shares

Chhapra: श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के तत्वावधान में रविवार को आयोजित रामनवमी शोभायात्रा में भारतीय जनता पार्टी सारण के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार साह ने सैकड़ो समर्थकों के साथ भाग लिया। यह शोभायात्रा छपरा शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी, जहां चारों ओर भक्ति और उत्साह का माहौल दिखाई दिया।

इसे भी पढ़ें: रामनवमी पर शहर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

भगवा परिधानों में सजे श्रद्धालुओं की भीड़ ने जय श्रीराम के नारों से पूरे शहर को गुंजायमान कर दिया। डीजे, ढोल-नगाड़े, झांकियां और बैंड-बाजों के साथ निकली इस यात्रा में आस्था का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया और पूरे शहर को भगवामय रूप में सजाया गया।

जुलूस में शामिल धर्मेंद्र कुमार साह ने कहा कि भगवान श्रीराम के आदर्श आज भी समाज को दिशा दिखाते हैं। उन्होंने रामनवमी के अवसर पर जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए समाज में सद्भाव, एकता और मर्यादा की भावना बनाए रखने का आह्वान किया।

शोभायात्रा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर स्थानीय प्रशासन और समिति की भूमिका की भी सराहना की गई। यह आयोजन छपरा में धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक बन गया है।

0Shares

Chhapra: रामनवमी के अवसर पर रविवार को शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यतर का आयोजन प्रत्येक वर्ष श्री जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति न्यास के द्वारा किया जाता है। शोभायात्रा पंकज सिनेमा के समीप स्थित मंदिर से शुरू हुई। जो दहियावाँ, थन चौक, साहेबगंज, सरकारी बाजार, मौना चौक, कचहरी स्टेशन रोड, योगिनिया कोठी, नगरपालिका चौक, बस स्टैन्ड, दरोगा राय चौक, भगवान बाजार, गुदरी, दौलतगंज, धर्मनाथ मंदिर, कटरा होते हुए पुनः पंकज सिनेमा के समीप पहुँच कर सम्पन्न होगा।    

शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और कार्यकर्ता शामिल हैं। ढोल नगाड़ों के साथ आकर्षक झाँकियाँ भी शामिल की गई हैं। आयोजन समिति के द्वारा शोभायात्रा के लिए कई महीने पूर्व से ही तैयारियां की जातीं हैं। जिससे इसे भव्य स्वरूप मिल सके।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा रामनवमी पर्व के अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी अमन समीर और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया है।  

सारण जिले में रामनवमी पर्व को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 50 जुलूस लाइसेंस निर्गत किया गया है। रामनवमी जुलूस के दृष्टिगत संवेदनशील जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलो की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

असामाजिक तत्वों पर निगरानी एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारी, बलों एवं बाईक पेट्रोलिंग की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

रामनवमी पर्व के अवसर पर 810 पुलिस पदाधिकारी, 1635 पुलिस बलों (महिला/पुरुष) एवं 520 चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 

सारण पुलिस ने रामनवमी पर्व के अवसर पर किसी भी प्रकार का नशा करना, शराब का सेवन करना, उत्पात मचाना, हुड़दंग मचाना, अश्लील एवं जाति-धर्म के आधार पर उत्तेजित तथा उन्माद फैलाने वाले गाने DJ पर तेज़ आवाज़ में बजाना एक अपराध है, ऐसा करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने की बातें कहीं हैं।

इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी धर्म-संप्रदाय, राजनैतिक दल, जाति, समुदाय, व्यक्ति विशेष के विरुद्ध अपशब्द, हिंसा एवं उन्माद फैलाना अथवा फैलाने के लिए उत्प्रेरित करना एक दंडणीय अपराध है। ऐसे चिन्हित व्यक्ति, प्रोफाइल, पोर्टल सदैव हमारी साइबर पुलिस टीम की निगरानी में है। ऐसा करने वालों पर BNS और IT एक्ट में त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

0Shares