उप महापौर रागिनी कुमारी ने नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार मिश्रा से की मुलाकात

उप महापौर रागिनी कुमारी ने नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार मिश्रा से की मुलाकात

Patna: छपरा नगर निगम की उपमहापौर रागिनी कुमारी ने नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार मिश्रा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छपरा नगर निगम से संबंधित कई विषयों पर चर्चा की।

उपमहापौर ने मंत्री जीवेश मिश्रा को अवगत कराया कि छपरा शहर में जलजमाव की गंभीर समस्या बनी रहती है , जिसे दूर करने के प्रयास निगम द्वारा किए जा रहा हैं। निगम क्षेत्र में कई एजेंसी निर्माण कार्य देख रही है जिसके माध्यम से विकसात्मक कार्य हो रही हैं। इन एजेंसियों में आपसी तालमेल का आभाव भी नजर आता है जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उपमहापौर ने नगर विकास मंत्री से आग्रह किया कि सभी एजेंसियों को आवश्यक निर्देशित करें जिससे विकास के कार्य सही और समय पर हो सकें।

रागिनी देवी उपमहापौर ने अवगत कराया कि छपरा नगर निगम क्षेत्र में लगाई गई स्ट्रीट लाइट खराब हो गई है, जिसे सही करने की जरूरत है। साथ ही हाई मास्ट लाइट, मिनी हाई मास्क लाइट उचित मूल्य पर खरीदारी कर लगवाने का आग्रह किया।

साथ ही छपरा में 45 वार्डों के लिए स्ट्रीट लाइट की जरूरत, भगवान बाजार थाना रोड पास करने का आग्रह किया, टैक्स काटने वाली स्पैरो एजेंसी द्वारा की जा रही अनिमितताओं से भी अगवत कराया भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी के चलते नगर निगम छपरा की छवि धूमिल हो रही है।

उन्होंने मंत्री को छपरा आगमन का आग्रह भी किया। मंत्री ने सभी विषयों को गहनता से सुनने के बाद सकारात्मक पहल करने की बातें कहीं हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें