प्रत्येक वार्ड में खुलेगा निगम का कार्यालय : मेयर
Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र के विकासात्मक कार्य को लेकर वार्ड पार्षदों की बैठक आहूत की गई.
बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 को लेकर बजट का उपस्थापन कराने हेतु एक – एक प्रति बजट की कॉपी वार्ड पार्षद को उपलब्ध कराया गया. जिसमे वित्तीय वर्ष 2025 -26 मे कुल चार अरब आठ करोड़ अनठावन लाख सोलह हजार तीन सौ पैतालिश रुपया का बजट का प्राकलित राशि बोर्ड के पार्षद के समक्ष रखा गया.
बजट की प्रति सभी पार्षदों को देकर महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता के द्वारा बजट मे सभी नागरिकों का ध्यान रखा गया है.
निगम की बजट से शहरवासियों को इस बार क्या मिलेगा
गरीब एवं बेघर बंधुओ के लिए 100 नये आवास का निर्माण के लिए प्रावधान किया गया है.
मलीन बस्तियों के विकास को तीव्र गति से आगे बढ़ाने हेतु योजना मे लिया गया है.
निगम आपके द्वारा स्कीम जनमानस को सुविधा प्रदान करने के तहत हरेक वार्ड मे निगम कार्यालय खोलने का प्रस्ताव लिया गया है.
निगम क्षेत्र मे प्रदुषण नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सभी वार्डो मे पेड़ लगाने हेतु बजट मे रखा गया.
निगम क्षेत्र मे शौचालय एवं मुत्रालय का बवस्था का बजट मे रखा गया.
एम्बुलेंस, शव वाहन, एवं डीप फ्रिजर की व्यवस्था हेतु बजट मे रखा गया है.
दिव्यांगों हेतु सहायता हेतु व्हील चेयर, चश्मा, इत्यादि का प्रावधान किया गया.
जल प्याऊ की समुचित व्यवस्था सभी वार्ड मे वाटर ए. टी. एम. लगाने का प्रस्ताव इस बजट मे रखा गया है.
सभी वार्डो के लोगों को स्वच्छ एवं निर्मल जल प्राप्त कर सके.
सभी पार्षद के द्वारा उनके वार्डो मे रोड और नालो की मापी नहीं होने से नाराज पार्षदों ने महापौर के समक्ष इस समस्याओ को रखा गया. महापौर ने एक सप्ताह मे सभी बचे हुये रोड और नाला की मापी का कराने का लक्ष्य रखा गया है. सभी पार्षद को असश्वासन दिया की आज से नगर निगम के 05 कनीय अभियंता के द्वारा मापी कराने का शुरू कर दिया गया है.
सभी पार्षदों के द्वारा कहा गया कि बजट की सम्पूष्टी 26 मई को तारीख निर्धारित है उस दिन वट वृक्ष पर्व होने के कारण उस बैठक का तारीख आगे रखा जाय जिसपर महापौर ने सहमति व्यक्त की गई.
बैठक मे महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता, उप महापौर रागनी देवी, नगर आयुक्त प्रभारी सुनील कुमार, सशक्त स्थायी समिति, नेहा देवी वार्ड 2, उर्मिला देवी, वार्ड 17, कृष्ण कुमार शर्मा, वार्ड 33, हेमंत कुमार, वार्ड 39, अजय कुमार साह, वार्ड 05, संजय प्रसाद, वार्ड 26, काजल कुमारी, वार्ड 37, वार्ड पार्षद रेशमा खातून, किरण देवी, चंद्रदीप राय, राजाबाबू चौधरी श्याम, अजय कुमार, नरगिस बानो, सुजीत कुमार मोर, रमाकांत सिंह, उषा देवी, बबिता देवी, राजू श्रीवास्तव, सुनीता देवी, मालती देवी, सुभी देवी, रीना कुमारी, कुंती देवी, आदि पार्षद एवं नगर निगम के पदाधिकारी उपस्थित थे.