लियो क्लब छपरा टाऊन के सदस्यों ने किया सदर अस्पताल में किया रक्तदान
समाज के असली हीरो होते है रक्तदाता – मनीष कुमार मणि
Chhapra: सामाजिक संगठन लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाऊन के सदस्यों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल के रक्तकोष में रक्तदान शिविर लगा कर रक्तदान किया गया।
लियो अध्यक्ष मनीष कुमार मणि ने कहा कि हमारे संस्था के एक सदस्य उज्ज्वल मिश्रा ने अपने जन्मदिन के मौके पर रक्तदान करने को कहा इस उत्सव मौके पर हमारी संस्था ने रक्तदान शिविर लगा कर रक्तदान किया, क्यों कि समाज में रक्तदाता ही एक सुपरहीरो की तरह होते है जो अपने रक्त से किसी के जान बचा सकते है।
आज रक्तदान शिविर में इन्होंने किया रक्तदान नितेश प्रताप सिंह, उज्जवल मिश्रा, आशुतोष पाण्डेय, मनीष कुमार मणि इत्यादि।
लायंस अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि लियो क्लब के युवा सदस्य हमेशा से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते है चाहे वो रक्तदान हो या किसी की मदद करना, “रक्तदान तो महादान है” जो प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को साल में दो बार या तीन बार करनी चाहिए इससे हमलोग कई गंभीर बीमारियों से बच भी सकते है।
रक्तदान शिविर लायन गोविंद सोनी, अली अहमद, लियो अमित सोनी, आशीष सोनी, अनिल सोनी ने मिठाई खिला कर और जूस पिला कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया ।