साइबर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा रहा है सारण पुलिस, रैंकिंग में राज्यभर में अव्वल

साइबर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा रहा है सारण पुलिस, रैंकिंग में राज्यभर में अव्वल

Chhapra: सारण पुलिस साइबर अपराधियों को लगातार सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। आम लोगों के साथ साइबर अपराध करने वाले अपराधियों को देश के कोने कोने से खोज निकालने में सारण पुलिस के साइबर थाना को राज्यभर में अव्वल घोषित किया गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के मार्गदर्शन में पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थाना प्रभारी अमन के द्वारा लगातार साइबर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा रहे हैं। कांडों का त्वरित अनुसंधान कर सारण पुलिस ने देश के अन्य राज्यों में बैठे कई साइबर अपराधियों को विभिन्न कांडों में गिरफ्तार कर उनके नेटवर्क को तोड़ दिया है। सारण पुलिस की कार्रवाई से आम लोगों की मेहनत की कमाई वापस आ रही है और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास जग रहा है। जिससे अच्छी छवि का निर्माण हो रहा है।  

बिहार में प्रथम स्थान

आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना द्वारा बिहार के सभी जिला साइबर थानों का समग्र प्रदर्शन रैंकिंग जारी किया जाता है। आर्थिक अपराध इकाई बिहार द्वारा सारण जिला साइबर थाना को मार्च माह में समग्र प्रदर्शन के लिए अव्वल स्थान दिया है।  सारण साइबर थाना द्वारा सभी मानदंडो को पूरा करने के लिए निर्धारित कुल 220 अंक में से 206 अंक लाकर पुरे बिहार में प्रथम स्थान हासिल किया है।

50 कांड दर्ज कर 08 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी

इस बार जारी किये गए रिपोर्ट में सारण जिला साइबर थाना द्वारा माह मार्च-2025 में कुल 50 कांड दर्ज कर 08 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की गई।

साइबर अपराध के शिकार हुए लोगों को 10 लाख रुपये कराया गया रिफ़ंड 

सारण जिला साइबर थाना द्वारा होल्ड कराये गए कुल रकम 31 लाख 11 हजार 404.45 रुपया में से 10 लाख 218 रुपया रिफंड कराया गया। सारण पुलिस इस उपलब्धि के लिए गौरवान्वित है।

पुलिस ने की अपील

सारण पुलिस सभी से निवेदन किया हैया कि किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी की सूचना तुरंत जिला साइबर थाना या नजदीकी थाना को दें। साथ ही, सोशल मीडिया (Facebook, Instagram, Youtube, Twitter@X) पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक, हिंसक, भ्रामक बाते एवं अफवाह नहीं फैलायें। ऐसा करना एक दंडनीय अपराध है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें