सीबीएसई 10वी में आयुष ने मारी बाजी,86% लाके परिवार को किया गौरवान्वित

छपरा: छपरा चांदमारी रोड के आयुष राज ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा की परीक्षा में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अभिभावक एवम समाज का नाम रोशन किया है।

डाककर्मी शम्भू तिवारी के पुत्र आयुष राज ने अपने अनुशासन, मेहनत और शिक्षकों एवम बड़े भाइयों के मार्गदर्शन से यह उत्कृष्ट परिणाम हासिल किया।आयुष ने गणित, विज्ञान,अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान में विशेष रूप से उच्च अंक प्राप्त हुए।

डाककर्मी शम्भू तिवारी ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह सब निरंतर परिश्रम और स्वाध्याय से संभव हुआ है। आयुष के बड़े पिता अधिवक्ता दिलीप कुमार तिवारी ने कहा कि यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्वरूप है और यह दर्शाती है कि समर्पण और नियमित अध्ययन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।आयुष के इस सफलता पे घर में काफी खुशी का लहर है।उनके पैतृक निवास रामपुर पकड़ी में उनके दादी ललिता देवी, बड़ी मां बेबी तिवारी,भाई अमन राज,आलोक राज एवम अंकित सहित शुभचिंतकों का बधाई दे रहे है।

0Shares

शहीद के घर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, शहीद के पुत्र को सरकारी नौकरी देने की घोषणा

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू कश्मीर में शहीद सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज़ के गृह स्थल सारण जिला के गरखा प्रखंड स्थित जलाल बसंत पंचायत अंतर्गत नारायणपुर जाकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सारण जिला के गरखा प्रखंड के नारायणपुर गांव पहुंचकर बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर शहीद मोहम्मद इम्तियाज के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज के पुत्र मोहम्मद इमरान रजा, मोहम्मद इमदाद रजा एवं अन्य परिजनों से बात कर उन्हें सांत्वना दी।

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की तरफ से शहीद मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों को 50 लाख रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा।

साथ ही मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार की तरफ से शहीद मोहम्मद इम्तियाज के पुत्र को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी दी जायेगी।

शहीद मोहम्मद इम्तियाज के नाम पर चिंतामनगंज पुल से रहमपुर बाजार तक दो किलोमीटर तक ग्रामीण पथ का नामकरण किया जायेगा।

जलाल-बसंत पंचायत में गाँव के प्रवेश स्थल पर शहीद द्वार का निर्माण कराया जायेगा। नारायणपुर गाँव में एक नये स्वास्थ्य उप केन्द्र का निर्माण किया जायेगा। शहीद मोहम्मद इम्तियाज के नाम पर एक स्मारक का भी निर्माण किया जायेगा।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, विज्ञान, प्रौवैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, सारण प्रमण्डल के आयुक्त गोपाल मीणा, सारण प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश कुमार, सारण जिला के जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष सहित अन्य वरीय अधिकारीगण, शहीद मोहम्मद इम्तियाज के भाई मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद असलम तथा पुत्र मोहम्मद इमरान रजा, मोहम्मद इमदाद रजा सहित उनके परिजन एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री के आगमन के बाद परिजनों ने बताया की उन्होंने मुख्यमंत्री जी से जो भी मांग रखी थी सब को उन्होंने पूरा करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया है।

0Shares

Chhapra:  पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में 10 मई को की गई गोलीबारी में वीरगति को प्राप्त हुये सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को सोमवार को अंतिम विदाई दी गयी।

तमाम सरकारी रस्म और गार्ड ऑफ ऑनर की आदायगी के बाद बलिदानी को नम आंखो से विदा किया गया। इससे पहले जनाजे की नमाज अता की गयी। इस मौके पर ग्रामीणों ने वीर शहीद मोहम्मद इम्तियाज अमर रहे, हिन्दुस्तान जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाये।

सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के जलालबसंत पंचायत के नारायणपुर गांव में शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते ही ग्रामाणों का सैलाब उमड़ पड़ा। पटना से गड़खा पार्थिव शरीर के आने के क्रम में सैकड़ों जगह पर लोगों ने श्रद्धांजलि दी। शहीद के पार्थिव शरीर के गांव नारायणपुर तक जाने के क्रम में करीब दो किलोमीटर तक सड़क के दोनों तरफ हजारों की संख्या में भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। लोगों के हाथों में तिरंगा लहरा रहा था। लोग लगातार ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय’ के नारे भी लगा रहे थे।

शहीद के बेटे इमरान रजा ने कहा “मेरे पिता बहुत मजबूत इंसान थे और मुझे उन पर बहुत गर्व है। 10 मई को सुबह 5:30 बजे उनसे बात की थी। ड्रोन हमले में उनके दाहिने पैर में चोट लग गई थी। यह आखिरी बार था जब मैंने उनसे बात की थी। सरकार को पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाना चाहिए और ऐसा मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए कि कोई बेटा अपने पिता से दूर न रह सके”।

शहीद के बेटे का अपने पिता के शहादत का दर्द इतना गहरा है कि ना रूकने वाली उसकी सिसकियों ने वहां उपस्थित सभी कीे आंखे नम कर दी। शहीद के बेटे ने कहा कि अब पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाओ कि किसी और के अब्बा का जनाजा न निकले। उसने कहा कि उन्हें अपने पिता पर गर्व है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने 9 मई 25 को नगर थानान्तर्गत हिताची कैश मैनेजमेंट सर्विस कंपनी के कैश वैन से 70 लाख रूपया चोरी होने की घटना का उद्भेदन कर दिया है।

इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि कैश वैन से 70 लाख रुपये की चोरी की घटना में नगर थाना कांड सं0-248/25 प्रतिवेदित है। घटना से जुड़ी सभी पहलुओं की जाँच एवं घटना के त्वरित उभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर सहित SIT टीम का गठन किया गया था।

उन्होंने बताया कि SIT टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना कारित करने वाले कैश वैन के दो कस्टोडियन गार्ड एवं एक इनके परिजन जो घटना में संलिप्त थे, कुल तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही चोरी गयी सभी 70 लाख रूपये को बरामद कर लिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कांड के उद्भेदन में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी को वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

पुलिस ने इस मामले में रत्नेश कुमार साह, पिता-भवसागर साह, सा०-बरदहियाँ, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, सोनू कुमार सिंह, पिता-ओमप्रकाश सिंह, सा०-फकुली, थाना-मुफ्‌फसिल, जिला-सारण और कृष्ण कुमार, पिता-कमलेश सिंह, सा०-कटहरी बाग, थाना-नगर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है। 

साथ ही नगद राशि-70 लाख रूपये, मोबाइल- 4, घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल-1. घटना कारित करने में प्रयुक्त हेलमेट- 1, घटना के समय उपयोग किया गया पेन्ट शर्ट- 1, घटना कारित करने में प्रयुक्त डुप्लीकेट चाभी- 1 को बरामद किया गया है। 

इस कांड के उद्भेदन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, थानाध्यक्ष नगर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी और जिला आसूचना इकाई, सारण शामिल थी। 

0Shares

Chhapra: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के वीर शहीद सब इंस्पेक्टर मो० इम्तियाज को उनके पैतृक गांव नारायणपुर, गड़खा में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण, जिलाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद को नमन किया और राष्ट्र की सेवा में उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया। 

दिनांक-10 मई 2025 को जम्मू जिले के आर एस पुरा इलाके में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर क्रॉस बॉर्डर फायरिंग के दौरान राष्ट्र की सेवा में बीएसएफ के बहादुर सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए। बीएसएफ सीमा चौकी का नेतृत्व करते हुए, उन्होंने आगे बढ़कर वीरतापूर्वक नेतृत्व किया।

 

0Shares

Chhapra: नगर थानान्तर्गत दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर हुए हत्याकांड के दो नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापामारी कर रही है।

इसे भी पढ़ें:  दो पक्षों के बीच आपसी विवाद, एक की मौत

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि  दिनांक-11.05.2025 को नगर थानान्तर्गत खनुआ मुहल्ला में दो पक्षों के बीच हुई आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा द्वितीय पक्ष के दो व्यक्तियों को लाठी-डंडे के प्रहार से जख्मी कर दिया गया। जख्मियों को तत्काल उचित ईलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के क्रम में एक जख्मी व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा दूसरा जख्मी व्यक्ति इलाजरत है।

इस संबंध में इलाजरत नेहाल कुरैसी के फर्दब्यान के आधार पर नगर थाना कांड सं0-250/25, दिनांक-12.05.25, धारा-126 (2)/115(2)/125 (बी)/109/103(1)/352/351(2)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज किया गया।

इस संबंध में गठित SIT टीम द्वारा संकलित आसूचना के आधार पर छापामारी कर दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। दोषियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलायी जाएगी।

पुलिस ने इस मामले में पंकज कुमार, पिता-बागेश्वर राय, सा०-छोटा तेलपा, थाना-नगर, जिला-सारण और मिंटु राय, पिता-स्व० रामजी राय, सा०-छोटा तेलपा, थाना-नगर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।

0Shares

Chhapra: जनहित संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में सलापतगंज स्थित पूर्व वार्ड आयुक्त सह समाजसेवी ओम प्रकाश पुतुल के आवास पर जनहित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष  सुभाष राय उर्फ झरिमन राय की अध्यक्षता में स्थानीय नागरिकों, पूर्व वार्ड आयुक्तों, समाजसेवियों की एक बैठक की गई।

बैठक में मुख्य रूप से संगठन का विस्तार किया गया तथा नई कमिटी का गठन किया गया। अध्यक्ष सुभाष राय ऊर्फ झरीमन राय, महासनिव- डॉ ओम प्रकाश पुतुल, सचिव मो. खुर्शीद आलम, उपाध्यक्ष मो. नेयाजुद्दीन, मो. तारिक अली, सचिव झूलन प्रसाद गोंड तथा संयोजक डॉ. सुभाष पाण्डेय को मनोनीत किया गया।

दो सड़कों को निर्माण से पूर्व अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग

बैठक में सर्व सम्मति से वार्ड 5 से वार्ड 9 तक की स्थानीय समस्याओं पर विस्तृत चर्चा किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि अभी तक जो भी सड़क एवं नाला का निर्माण किया गया है वह केवल खाना पूर्ति किया गया है। इस कारण सड़कों पर अतिक्रमण एवं नालों की सड़क पर बहना एक आम समस्या बना हुआ है। बैठक में मुख्य रूप से दो सड़कों को निर्माण से पूर्व अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग जिला पदाधिकारी को ज्ञापन देकर करने की योजना बनी।

पहला साह बनवारी लाल सरोवर (राजेन्द्र कालेज के पास स्थित राजेन्द्र कॉलेजिएट स्कूल से गुदरी बाजार टेम्पू स्टैण्ड होते हुए टक्कर मोड़ से बुटी मोड़ तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराकर निर्माण करने के सन्दर्भ में और दूसरा नवीगंज राम बाबू साह मिठाई दुकान से बापू कन्या मध्य विद्यालय नबीगंज होते हुए मसुमेश्वरनाथ मंदिर तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराकर निर्माण शामिल हैं। 

बैठक में नीरज कुमार, मो. इमाम, मिथुन ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थें। 

0Shares

दो पक्षों के बीच हुई आपसी विवाद, पुलिस ने कहा अफवाहों पर ध्यान ना दें 

Chhapra: नगर थानान्तर्गत खनुआ मुहल्ला में दो पक्षों के बीच हुई आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा द्वितीय पक्ष के 02 व्यक्तियों को लाठी-डंडे के प्रहार से जख्मी कर दिया गया। जख्मियों को तत्काल उचित ईलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के क्रम में 01 जख्मी व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा दूसरा जख्मी व्यक्ति इलाजरत है। मृत व्यक्ति की अन्त्यपरीक्षण की कार्रवाई की जा रही है।

घटना स्थल पर पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण, जिलाधिकारी सारण, पुलिस अधीक्षक सारण एवं पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण कैम्प कर रहें हैं। विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर घटनास्थल एवं आस-पास के संवेदनशील क्षेत्रों में पालीवार 02-02 पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में 20 स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

जख्मी का फर्दब्यान प्राप्त कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उपरोक्त घटना में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार करने हेतु टीम बनाकर छापामारी की जा रही है। दोषियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलायी जाएगी।

सारण पुलिस आमजनों से अपील करती है कि कृपया अफवाह और भ्रामक खबरों से बचें और ऐसा करने वालों के बारे में स्थानीय पुलिस या सारण जिला कंट्रोल रूम को सूचित करें।

0Shares

Chhapra: नगर थानान्तर्गत खनुआ मुहल्ला में रविवार को दो पक्षों के बीच हुई आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा द्वितीय पक्ष के दो व्यक्तियों को लाठी-डंडे के प्रहार से जख्मी कर दिया गया। जख्मियों को तत्काल उचित ईलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के क्रम में एक जख्मी व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा दूसरा जख्मी व्यक्ति इलाजरत है। मृत व्यक्ति की अन्त्यपरीक्षण की कार्रवाई की जा रही है। मृतक जाकिर कुरैसी (22) पिता नन्हे कुरैसी, निवासी करीमचक। वहीं निहाल कुरैसी (26) घायल है। जिसका ईलाज जारी है।  

पुलिस कर रही है कैम्प 

घटना स्थल पर पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण, जिलाधिकारी सारण, पुलिस अधीक्षक सारण एवं पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण कैम्प कर रहें हैं। विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर घटनास्थल एवं आस-पास के संवेदनशील क्षेत्रों में पालीवार 02-02 पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में 20 स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

जख्मी का फर्दब्यान

जख्मी के फर्दब्यान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही उपरोक्त घटना में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार करने हेतु टीम बनाकर छापामारी की जा रही है। दोषियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलायी जाएगी।

पुलिस ने की अफवाह और भ्रामक खबरों से बचने की अपील 

सारण पुलिस आमजनों से अपील करती है कि कृपया अफवाह और भ्रामक खबरों से बचें और ऐसा करने वालों के बारे में स्थानीय पुलिस या सारण जिला कंट्रोल रूम को सूचित करें।
Dispute between two parties
0Shares

पूरी पारदर्शिता के साथ हो रहा है इवीएम का एफएलसी कार्य: डीएम 

इवीएम एसओपी और चुनाव आयोग के गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन

Chhapra: आसन्न विधानसभा आम चुनाव के लिए इवीएम की प्रथम स्तरीय जांच (एफ. एल. सी) विगत 10 दिनों से सदर प्रखंड के निकट अवस्थित इवीएम वेयरहाउस के एफ. एल. सी. हॉल में जारी है। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने रविवार को कार्य का निरीक्षण करने के बाद कहीं। उन्होंने बताया कि अभी तक 1220 बीयू, सीयू और विवि पैट एफ. एल. सी. ओके किए गए हैं। वहीं 19 बीयू, 9 सीयू और 19 वीवी पैट को रिजेक्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले को विनिर्माता कंपनी इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड हैदराबाद निर्मित एम-थ्री मॉडल की 6210 बैलेट यूनिट, 4993 कंट्रोल यूनिट और 6134 वीवी पैट का एफ. एल. सी. किया जाना है। एफ. एल. सी. ओके मशीनों को ही चुनाव में उपयोग किया जाएगा। वहीं आयोग के निदेशानुसार रिजेक्टेड मशीनों को एफ. एल. सी. कार्य समाप्त होने के फौरन बाद विनिर्माता कम्पनी को वापस कर दिया जाएगा।

पारदर्शिता का रखा जा रहा है विशेष ध्यान

जिलाधिकारी श्री समीर ने मौके पर मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से फीड बैक लिया। उन्होंने बताया कि आयोग के निदेशानुसार प्रत्येक दिन राजनीति दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य है। उनसे सीयू पर लगाए जाने वाले पिंक पेपर सील पर हस्ताक्षर कराया जा रहा है। साथ ही उनकी उपस्थिति प्रपत्र व खोलने बंद करने की हस्ताक्षरित प्रोसीडिंग को प्रतिदिन चुनाव आयोग के साइट पर अपलोड किया जा रहा है। साथ ही प्रतिदिन एफ. एल. सी. ओके मशीनों की सूची राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को रिसीव करा कर उनकी पावती के साथ सूची को भी आयोग के साइट पर अपलोड किया जा रहा है। मौके पर जेडीयू के ब्रजेश कुमार, आरजेडी के उपेन्द्र कुमार, बीजेपी के सत्यानन्द सिंह, बीएसपी के सोहन कुमार, एलजेपी के दीपक कुमार सिंह, आरएलएसपी के डॉ अशोक कुशवाहा और सीपीआईएमएल के कुणाल कौशिक आदि उपास्थि थे।

अब तक राजनीति दलों को 13 स्मार पत्र हुए हैं जारी

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि प्रतिदिन राजनीतिक दलों को अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से एफ. एल. सी. में उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है। इसके लिए प्रत्येक दल के चार-चार अधिकृत प्रतिनिधियों को आई कार्ड जारी किए गए हैं। मुख्य रूप से कांग्रेस, भाजपा, राजद, जदयू, बसपा, सीपीआईएम, एलजेपी, सीपीआई एमएल, रालोसपा आदि के प्रतिनिधि दैनिक रूप से उपस्थित हो रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निदेश पर प्रति दिन अनुपस्थित रहने वाले दल को स्मार पत्र भी जारी किए जा रहे हैं। अब तक 13 स्मार पत्र जारी किए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा 26 अप्रैल को दलों के साथ बैठक कर एफ. एल. सी. के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गयी थी। वहीं इस सम्बंध में उन्हें एफ. एल. सी. की प्रक्रिया, एजेंडा, कार्यवाही आदि की हार्ड कॉपी भी उपलब्ध करायी गयी थी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार सभी नोटीफाईड आरओ और एआरओ को भी रोस्टर के अनुसार कार्य का अवलोकन करने और रिवीजन के लिए बुलाया जा रहा है।

इस क्रम में डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल, एडीएम मुकेश कुमार, डीसीएलआर रश्मि कुमारी और सभी प्रखण्डों के बीडीओ आदि उपस्थित हो चुके हैं।

सीधे चुनाव आयोग कर रहा है निगरानी

एफएलसी की प्रक्रिया के निगरानी के लिए तीन सतह की व्यवस्था की गयी है। हाईटेक आईपी कैमरे से वेब टेलीकास्ट किया जा रहा है। जिसे कंट्रोल रूम में पदस्थापित दंडाधिकारी, जिला पदाधिकारी अपने कार्यालय वेश्म में और राज्य व भारत निर्वाचन आयोग माॅनिटर कर रहे हैं। वहीं दूसरे सतह पर वेयरहाउस का अपना सीसीटीवी कैमरा चप्पे-चप्पे की रिकार्डिंग कर रहा है। इसके साथ ही वीडियोग्राफी के माध्यम से भी सभी कार्रवाइयों को रिकार्ड किया जा रहा है। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ती हॉल में प्रवेश नहीं कर सकता है। हॉल में मोबाईल या किसी प्रकार का इलेक्ट्रिक गजेट ले जाना सख्त वर्जित है। मौके पर मौजूद एफएलसी कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि यह कार्य कड़ी सुरक्षा वयवस्था में संपन्न कराया जा रहा है। वेयरहाउस के अपने स्टैटिक सुरक्षा कर्मी के साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्बारा अलग से मजिस्ट्रेट और आधा सेक्शन फोर्स प्रतिनियुक्त किया गया है। किसी को भी मेटल डिटेक्टर डोर से गुजर कर और फ्रिक्सिंग के बाद ही प्रवेश करना है। वेयरहाउस में मेडिकल टीम की भी तैनाती की गयी है।

चुनाव आयोग ने प्रतिनियुक्त किए हैं 13 अभियंता

एफएलसी की पूरी प्रक्रिया को नोडल पदाधिकारी सह डीएमडब्लूओ श्री रवि प्रकाश ने समझाते हुए कहा कि यह मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच है। जिसे इसीआईएल के 13 सूक्ष्मता के साथ संपन्न कर रहे हैं। इसके लिए पहले सभी मशीनों की प्री एफएलसी जांच की जा रही है। तब विविपैट में डमी सिम्बाॅल की लोडिंग करने के बाद प्रत्येक बीयू, सीयू और विविपैट को कनेक्ट कर प्रत्येक 16 बटन पर छह-छह वोट डाले जा रहे हैं। अंत में डाले गए कुल वोटों के रिजल्ट से विविपैट के पर्ची की गिनती कर मिलान किया कर टेस्ट में पारित और रद्द मशीनों को आयोग के विशेष ऐप ईएमएस-0.2 पर स्कैन के माध्यम से अपलोड किया जा रहा है।

0Shares

वीआईपी स्कूल के बच्चों ने मातृ दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर मां के लिए दिए स्नेहिल संदेश

Chhapra: शहर के मुकरेडा में स्थित विगत 9 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में सभी वर्गों के बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करता सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विवेकानन्द इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में ‘मदर्स डे’ की पूर्व संध्या पर जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ राहुल राज, प्राचार्य तथा समस्त शिक्षकगणों की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय की शिक्षिकाओं ने तैयार की। बच्चों ने अपने शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में कार्यक्रम के दौरान मां के लिए बेहतरीन स्नेह भरा संदेश चित्रकारियों के माध्यम से तथा मां के प्रति आदर-सम्मान प्रकट करते हुए परिचयात्मक प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो द्वारा लोगों को यह संदेश दिया कि मां से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं है। मां ही सबकुछ है। नन्हे-मुंहे बच्चों ने अपनी कविताओं और गीत के माध्यम से यह भी बताया कि मां हमारा हृदय हैं। मां के बिना इस संसार की कल्पना कर पाना भी असंभव है। बच्चों की इस प्रस्तुति ने सभी उपस्थित दर्शकों को भाव-विभोर कर डाला।

मौके पर उपस्थित निदेशक एवं प्राचार्य ने इन छोटे-छोटे बच्चों के खूबसूरत प्रस्तुति की सराहना करते हुए अपने मंतव्यों कहा कि माँ केवल जननी ही नहीं है बल्कि ये तो वह है जो अपना सुख-दुख, सबकुछ भूलकर अपने बच्चों के जन्म से लेकर उसके भरण-पोषण, उसकी हर एक जरूरत का ध्यान रखते हुए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देती है। अतः माँ की महिमा अतुलनीय है। उनका स्थान कोई कभी नही ले सकता। कार्यक्रम में बच्चों का मनोबल बढ़ाने हेतु विद्यालय के समस्त अध्यापक, अध्यापिकागण उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम को लेकर विद्यालय में उल्लास भरा माहौल कायम रहा।।

0Shares

Chhapra: तरबूज लदे एक ट्रक के गुप्त चेंबर में रखे अवैध विदेशी शराब को बरामद किया गया है।

मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर एकमा-दाउदपुर मुख्य सड़क से वाहन चेकिंग के दौरान तरबूज लदे एक ट्रक के गुप्त चेंबर में रखे 423 लीटर अवैध विदेशी शराब को बरामद किया है। साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार व्यक्ति नरेंद्र कुमार उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का निवासी है। शराब को ट्रक में तहखाना बना कर छिपाया गया था। उसके ऊपर से तरबूज लोड कर दिया गया था, ताकि किसी को पता ना लग सके। लेकिन मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने ट्रक को पकड़ लिया है। 

  

0Shares