छपरा के रास्ते ऋषिकेश- मुजफ्फरपुर ट्रेन का परिचालन 23 अप्रैल से

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 04302/04301 योग नगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर-योग नगरी ऋषिकेश वाया वाराणसी,बलिया, छपरा आरक्षित विशेष गाड़ी का संचलन योग नगरी ऋषिकेश से 22 अप्रैल से 15 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को तथा मुजफ्फरपुर से 23 अप्रैल से 16 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को 13 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

04302 योग नगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर आरक्षित विशेष गाड़ी 22 अप्रैल से 15 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को योग नगरी ऋषिकेश से 15.20 बजे प्रस्थान कर हरिद्वार से 16.15 बजे, मुरादाबाद से 19.25 बजे, बरेली से 20.48 बजे, शाहजहाँपुर से 22.04 बजे, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 00.40 बजे, सुल्तानपुर से 02.45 बजे, वाराणसी जं. से 05.25 बजे, बलिया से 07.55 बजे, सुरेमनपुर से 08.35 बजे, छपरा से 09.45 बजे तथा हाजीपुर से 11.10 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 13.00 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 04301 मुजफ्फरपुर-योग नगरी ऋषिकेश आरक्षित विशेष गाड़ी 23 अप्रैल से 16 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को मुजफ्फरपुर से 15.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 16.00 बजे, छपरा से 18.30 बजे, सुरेमनपुर से 19.15 बजे, बलिया से 20.00 बजे, वाराणसी जं. से 23.00 बजे, दूसरे दिन सुल्तानपुर से 01.25 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 03.55 बजे, शाहजहाँपुर से 06.35 बजे, बरेली से 07.40 बजे, मुरादाबाद से 09.33 बजे तथा हरिद्वार से 12.50 बजे छूटकर योग नगरी ऋषिकेश 14.20 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

फंदे से लटका मिला शिक्षक का शव, जांच में जुटी पुलिस

जहानाबाद: बिहार लोक सेवा आयोग से नियुक्त एक शिक्षक ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली है, यह मामला जहानाबाद जिले का है यह शिक्षक जहानाबाद जिले में पदस्थापित थे।

बताया जाता है कि सुबह करीब दो बजे शिक्षक पत्नी से पानी पीकर दूसरे रूम में सोने चला गया। सुबह जब पत्नी घर साफ करने गई तो आंख दृश्य देख फटी की फटी रह गई। दृश्य देख चिल्ला उठी तो और लोग आएं तो देखा कि शिक्षक मृत पड़े हुए हैं। वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि अभिषेक परसबिगहा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ग्राम गोनवां में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। लेकिन शिक्षा विभाग ऑफिस में ही ड्यूटी लगा रखा था। जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहता था।

हालांकि आत्महत्या करने का और क्या मामला है, जो जांच के बाद ही पता चल सकेगा। वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक काफी क़र्ज़ में डूबे रहने के कारण भी बताया जाता है और परिजनों से अलग जहानाबाद में किराए के मकान में रह रहा था।

फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु ले गई। वहीं, परिजनों में चित्कार मच गया है, सभी का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

घटना को लेकर मृतक के चाचा ने बताया कि शिक्षक नौकरी लगने के बाद वह पश्चिमी गांधी मैदान में अपनी पत्नी और एक छोटी बेटी के साथ किराए के मकान में रहता था। उसका पोस्टिंग सदर प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालय गोनवां में था। लेकिन विभाग द्वारा उस पर प्रेशर बनाकर ऑफिस के कार्य में लगाया जाता था। विभागीय प्रेशर के कारण वह काफी तनाव में रहता था।

0Shares

Chhapra: भाजपा नेता राणा यशवंत प्रताप सिंह के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया। साथ ही नगर थाना चौक से नगरपालिका चौक तक आक्रोश यात्रा भी निकला गया।

इस दौरान लोगों ने कहा कि पश्चिम बंगाल के अंदर सनातन धर्मोंलंबियों पर अमानवीय रूप से अत्याचार हो रहा है।  मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के घरों पर व्यापक रूप से जिहादियों के द्वारा हमला किया जा रहा हैं बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के साथ जिस प्रकार से दुर्व्यवहार एवं अमानवीय घटनाएं प्रकाश में आई है जोकि मानवता को शर्मसार किया हैं। जिसको लेकर हिंदू समाज के अंदर व्यापक आक्रोश है।

इस आक्रोश यात्रा से राणा यशवंत प्रताप सिंह ने मांग की ममता बनर्जी को राष्ट्रपति के द्वारा बर्खास्त किया जाए और पश्चिम बंगाल के अंदर राष्ट्रपति शासन लागू कर कर हिंदुओं का संरक्षण किया जाए। साथ ही वह वक्फ बोर्ड संशोधन बिल 2025 जो कि संवैधानिक रूप से पारित हो चुका है जिसको बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुखर होकर अस्वीकार कर रही है इसलिए मुख्यमंत्री के रूप में यह असंवैधानिक रूप से अपने व्यवहार का परिचय दे रही है जिसके कारण उनका बर्खास्त करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दलित समाज नाम राजनीति करने वाले उन नेताओं से पूछना चाहता हूं कि आज पश्चिम बंगाल में बर्बरता पूर्वक हमारे दलित हिंदू भाई को मारा जा रहा है तो क्यों मूकदर्शक बने हुए हैं। 

इस मौके पर समाज सेवी मधु जी, मनोज सिंह, अशोक सिंह भादपा, अखिलेश सिंह, नंदन कुमार सिंह, अनिल शर्मा, जयप्रकाश गुप्ता, अमित जयसवाल, अधिवक्ता रविकांत सिंह, अधिवक्ता ज्ञानेश पाण्डेय, दिवाकर भारती, अमरेंद्र सिंह, प्रभात मिश्रा, परशुराम सिंह, मुन्ना महतो, शांतनु सिंह, विनय कुमार तिवारी, अजीत शर्मा, मनीष सिंह, विश्वजीत सिंह, समीर जयसवाल, अंकित सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

0Shares

ईलाज के लिए गया कैदी फरार

Chhapra: छपरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए गया कैदी मौका पाकर फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस सक्रियता से कैदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि विगत 18.04.25 को भगवान बाजार को सूचना प्राप्त हुई कि भेल्दी थाना कांड सं0-373/21, के विचाराधीन बंदी आशीष श्रीवास्तव, पिता- उमेशचंद्र श्रीवास्तव, साकिन- शिवनगर कॉलोनी, थाना-गोरखनाथ, जिला- गोरखपुर, राज्य उत्तर प्रदेश को इलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा में भर्ती करवाया गया। जहाँ इनका इलाज पुलिस अभिरक्षा में करवाया जा रहा था।

इसी क्रम में इलाजरत बंदी आशीष श्रीवास्तव पुलिस को चकमा देकर सदर अस्पताल, छपरा से फरार हो गये है।

इस संबंध में अधीक्षक, मंडल कारा, छपरा के लिखित आवेदन के आधार पर भगवान बाजार थाना कांड सं0-201/25, दिनांक-18.04.25, धारा-262 बी०एन०एस० दर्ज किया गया है। फरार बंदी के गिरफ्‌तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड सारण स्काउट और गाइड दल पंजीयन एवम नवीकरण में बिहार का प्रथम जिला बना।

सारण जिला में सत्र 2024-2025 में 419 दल उच्च, उच्चतर, मध्य एवम निजी विद्यालय के भारत स्काउट और गाइड के सारण से पंजीकृत है। दल पंजीयन एवम नवीकरण के आधार पे बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड राज्य मुख्यालय बुधमार्ग पटना के द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में प्रथम एवम द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित करने की प्रथा शुरू किया गया।

जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट और गाइड सारण हरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि राज्य मुख्यालय द्वारा विगत सत्र 2024- 2025 में सारण जिला में नए जिला संगठन आयुक्त के रूप में अमन राज की बहाली की गई, अपने ज्वाइनिंग डेट से ही अमन राज अपने कड़ी मेहनत एवम लगन के बल पर पूरे जिले में एक अभियान चला के इतने बड़े संख्या में विद्यालय को भारत स्काउट और गाइड से पंजीकृत किए है।

बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड बुधमार्ग पटना द्वारा राज्य स्तरीय जिला संगठन आयुक्त स्काउट और गाइड के बैठक में सारण जिला को सर्वश्रेष्ठ जिला का पुरुस्कार दिया गया।जिला संगठन आयुक्त(स्काउट)अमन राज ने बताया की जिला शिक्षा पदाधिकारी एवम सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के तत्परता एवम सहयोग के कारण इतने बड़े संख्या में विद्यालय भारत स्काउट और गाइड से पंजिकृत हुए है।

जिसमे जिला मुख्य आयुक्त सहित जिला कार्यकरिणी के सभी सदस्यों की भूमिका अहम रही। जिले को उपलब्धि मिलने पर जिला आयुक्त (स्काउट)अरुण परासर, जिला सचिव डॉ० शहजाद आलम, संयुक्त जिला सचिव डॉ० सुषमा सिंह, सहायक जिला सचिव पुनीत रंजन, जिला आयुक्त रजनीकांत सिंह, प्रियंका कुमारी, रौशनी राय, रवीश कुमार, रूबी पाण्डेय, जिला प्रशिक्षक प्रणव, आशुतोष, शैलेन्द्र ने हर्ष व्यक्त किया।

0Shares

Chhapra: टास्क टीम वाराणसी मण्डल, रेसुबल पोस्ट छपरा और सीआईबी छपरा द्वारा यात्री समानों की चोरी करने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।

वमंसुआ, वाराणसी के निर्देशानुसार गठित टास्क टीम, रेसुबल पोस्ट छपरा और सीआईबी छपरा स्टाफ द्वारा दिनांक 18.04.25 को निगरानी के दौरान सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरी सूचना के आधार पर एक शातिर अपराधी को रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन प्लेटफॉर्म संख्या 02/03 के पूर्वी से समय लगभग 16.25 बजे मुखबिरी सूचना के आधार पर एक SAMSUNG, एक JIO और एक मोटोरोला मोबाइल, तीन जेंट्स पर्स, नगद 4025 रुपए, चार सफेद धातु की अंगूठी, एक एटीम, एक पैन कार्ड, दो आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में ज्ञात हुआ कि पकड़ा गया अपराधी बहुत शातिर और आदतन अपराधी हैं जो रेलवे स्टेशन और गाड़ियों में रेलयात्रियों के मोबाइल, पर्स, सामानों की चोरी करता है। बरामद सभी सामान रेलयात्रियों से चुराए गए हैं। जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी छपरा को सुपुर्द किया गया।

गिरफ्तार अपराधी के द्वारा छपरा-बलिया-सिवान-गोरखपुर रेलखंड, रेलवे स्टेशन और गाड़ियों में रेलयात्रियों के कीमती सामानों, गहने, मोबाइल आदि की चोरी करता था गिरफ्तार अभियुक्त राकेश कुमार राम पुत्र रमाशंकर राम, निवासी बहादुरपुर, थाना हल्दी, जिला छपरा, उम्र 23 वर्ष है।

इसके पास से एक SAMSUNG, एक JIO और एक मोटोरोला मोबाइल, तीन जेंट्स पर्स, नगद 4025 रुपए, चार सफेद धातु की अंगूठी, एक एटीएम, एक पैन कार्ड, दो आधार कार्ड अनुमानित कीमत Rs 30000/- बरामद किए गए हैं। 

इसके विरुद्ध जीआरपी थाना छपरा द्वारा उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मुअस. 58/25 u/s 303(2), 317(5) BNS s/v राकेश कुमार राम दिनाक 18.04.25 पंजीकृत किया गया। मामले की जांच ASI रामकृपाल मांझी/ रारेपु छपरा द्वारा की जा रही है।

0Shares

सारण जिला में कुल 2116 स्थलों पर 18 “महिला संवाद” रथ के माध्यम से होगा कार्यक्रम का आयोजन
जीविका के माध्यम से आगामी 2 महीनों में सारण जिला के सभी निर्धारित 2116 स्थलों पर होगा “महिला संवाद” कार्यक्रम का आयोजन
जिलाधिकारी ने महिला संवाद रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
chhapra : ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जीविका के माध्यम से पूरे बिहार राज्य में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन आज से किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार के द्वारा पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में किया गया। इस कार्यक्रम का लाइव वेबकास्टिंग सभी जिलों में किया गया जिसमें जिलाधिकारी, उपविकास आयुक्त सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं एवं कार्यों के विषय में महिलाओं को जानकारी प्रदान करना है। महिलाओं को अपने गांव या टोलों की समस्याओं एवं आकांक्षाओं को चिन्हित कर उसकी प्राथमिकता निर्धारण करने हेतु अवसर प्रदान करना भी एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है। संवाद के दौरान प्राप्त समस्याओं का विभिन्न स्तरों पर त्वरित समाधान किया जाएगा। प्राप्त सूचनाओं के आधार पर सरकार की योजनाओं के सूत्रण एवं नीति निर्धारण में महिलाओं की आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से समाहित करने का प्रयास सरकार द्वारा किया जाएगा। इस उद्देश्य से “महिला संवाद रथ” के माध्यम से विभिन्न स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं के साथ संवाद किया जाएगा।
सारण जिला में 18 “महिला संवाद रथ” के माध्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन 2116 निर्धारित स्थलों पर किया जाएगा। आगामी दो महीनों में सभी निर्धारित 2116 स्थलों पर इस कार्यक्रम का आयोजन जीविका के सक्रिय सहयोग से सुनिश्चित किया जाएगा।
कार्यक्रम के उद्घाटन के उपरांत जिलाधिकारी अमन समीर ने समाहरणालय परिसर से “महिला संवाद” रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त, डीपीएम जीविका सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
0Shares

Chhapra: पुरातत्व निदेशालय के द्वारा धिसूचना जारी कर छपरा शहर से सटे पश्चिम बानियापुर रोड में स्थित डच करिंगा मकबरा को पुरातात्विक स्थल के रूप में सुरक्षित घोषित किया गया है. 

बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के पुरातत्व निदेशालय की अधिसूचना द्वारा “करिंगा मक़बरा प्राचीन स्मारक” को सुरक्षित घोषित करने का प्रस्ताव ” बिहार प्राचीन स्मारक और पुरातत्व स्थल, अवशेष तथा कलानिधि अधिनियम, 1976″ के प्रावधान के तहत अधिसूचित किया गया था।

सुरक्षित घोषित करने के प्रस्ताव के आलोक में आपत्ति, सुझाव आमंत्रित किया गया था। जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा इसी अप्रैल माह में अनापत्ति संसूचित की गई थी।

अनापत्ति प्राप्त होने के उपरांत पुरातत्व निदेशालय की 16 अप्रैल को निर्गत अधिसूचना द्वारा “करिंगा मकबरा” को पुरातात्विक स्थल के रूप में सुरक्षित घोषित किया गया है. 

डच मकबरा

डच मकबरा एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल है। यह मकबरा करीब 300 साल पुराना है और इसे डच गवर्नर जैकबस वान होर्न की याद में बनाया गया था। यह मकबरा छपरा शहर से 5 किलोमीटर दूर कारिंगा गांव में स्थित है। मकबरे में फ़ारसी और डच शैली की वास्तुकला देखने को मिलती है। डच ईस्ट इंडिया कंपनी ने 17वीं और 18वीं शताब्दी में छपरा में व्यापारिक केंद्र स्थापित किया था। मकबरे में फ़ारसी और डच शैली की वास्तुकला देखने को मिलती है। यह मकबरा एक एकड़ से अधिक ज़मीन में फैला हुआ है, जिसमें मकबरा, कब्रिस्तान और एक तालाब शामिल है।

0Shares

Chhapra: सारण समाहरणालय से महिला संवाद जागरूकता रथ रवाना किया गया. जिलाधिकारी अमन समीर ने हरी झंडी दिखाकर रथों को रवाना किया। 

इस रथों के माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा महिला सशक्तिकरण से आत्मनिर्भर होती महिलाओं की योजनाओं से सभी को अवगत कराया जाएगा।

0Shares

वाराणसी, 17 अप्रैल, 2025: रेलवे प्रशासन द्वारा में यात्रियों की सुविधा हेतु 04018/04017 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस वाया औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया तथा छपरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 24 अप्रैल से 29 मई, 2025 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को तथा मुजफ्फरपुर से 25 अप्रैल से 30 मई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को 06 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

04018 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 24 अप्रैल से 29 मई, 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 09.00 बजे प्रस्थानकर मुरादाबाद से 12.00 बजे, बरेली जं0 से 13.32 बजे, शाहजहाँपुर से 14.35 बजे, लखनऊसे 17.45 बजे, सुल्तानपुर से 19.35 बजे, जौनपुर सिटी से 20.52 बजे, जौनपुर से 21.15बजे, औंड़िहार से 22.15 बजे, गाजीपुर सिटी से 23.00 बजे, बलिया से 23.55 बजे दूसरे दिनसुरेमनपुर से 00.28 बजे, छपरा से 01.30 बजे तथा हाजीपुर से 02.45 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 04.30 बजे पहुँचेगी।

04017 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 25 अप्रैल से 30 मई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 06.15 बजे प्रस्थान करहाजीपुर से 07.20 बजे, छपरा से 09.45 बजे, सुरेमनपुर से 10.06 बजे, बलिया से 10.55 बजे,गाजीपुर सिटी से 12.25 बजे, औंड़िहार 13.10 बजे, जौनपुर से 14.50 बजे, जौनपुर सिटी से 15.10 बजे, सुल्तानपुर से 16.30 बजे, लखनऊ से 18.40 बजे, शाहजहाँपुर से 21.30 बजे, बरेलीजं0 से 22.35 बजे तथा दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.23 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस03.10 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयानश्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूतिप्रथम श्रेणी का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

पटना-सारण के बीच बनेगा देश का सबसे बड़ा क्लोवर लीफ जंक्शन: रुडी

• सारण की सड़कों के भविष्य को लेकर नई दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक
• बैठक में मंत्रालय के सचिव, संयुक्त सचिव, NHAI सदस्य, RO, मुख्य अभियंता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
• सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी की पहल पर मंत्रालय ने लिया कई महत्त्वपूर्ण निर्णय
• जेपी सेतु के समानांतर केबल ब्रिज पर देश का सबसे बड़ा क्लोवर लीफ जंक्शन
• दिघवारा में ट्रम्पेट, स्पर एवं उत्तरी रिंग रोड पर विमर्श
• रेवा घाट पुल का डीपीआर समर्पित, कार्य शीघ्र शुरू
• एनएच-722 को फोर लेन से सिक्स लेन में विस्तारित करने का निर्णय
• छपरा बाईपास में सर्विस रूट्स का प्रावधान
• एनएच-19 से रिविलगंज मार्ग का स्वतंत्र कनेक्शन होगा
• विशनपुरा में नया जंक्शन, हाजीपुर की ओर आवागमन होगा सुगम
• छपरा मेडिकल कॉलेज के लिए एनएच से अलग समर्पित मार्ग का प्रस्ताव

दिल्ली :  बुधवार को नई दिल्ली स्थित परिवहन भवन में सारण सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों के साथ सारण जिले की सड़क परियोजनाओं को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में मंत्रालय के सचिव वी. उमाशंकर, संयुक्त सचिव विनय कुमार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सदस्य अनिल चौधरी, पटना के क्षेत्रीय अधिकारीएन. एल. येयोत्कर, मुख्य अभियंता  अजमेर सिंह सहित विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में सारण को सड़क नेटवर्क के लिहाज़ से उत्तर बिहार का प्रवेश द्वार मानते हुए अनेक महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई और कई बड़े निर्णय लिए गए। इनमें विशेष रूप से जेपी सेतु के समानांतर बन रहे सिक्स लेन केबल ब्रिज पर यूरोपीय तकनीक पर आधारित देश के सबसे बड़े क्लोवर लीफ जंक्शन का निर्माण प्रस्तावित है, जो क्षेत्र में यातायात प्रबंधन में क्रांतिकारी सुधार लाएगा।

सांसद श्री रूडी ने बताया कि चूंकि उत्तर बिहार में प्रवेश का मुख्य मार्ग सारण जिले से होकर गुजरता है और प्रस्तावित व निर्माणाधीन संरचनाएं भविष्य में ट्रैफिक जाम की स्थिति को सीधे प्रभावित करेंगी, इसलिए भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इन परियोजनाओं में समुचित प्रावधान सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने मंत्रालय से यह आग्रह किया कि परियोजनाओं की योजना और क्रियान्वयन के प्रत्येक चरण में परामर्श एवं समन्वय बना रहे ताकि कोई भी आवश्यक पहलू छूटने न पाए।

0Shares

जिला पदाधिकारी के द्वारा लोक शिकायत के 10 मामलों की सुनवाई करते हुए समाधान किया गया
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम- 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहेंः जिला पदाधिकारी
छपरा: सारण जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा आज कार्यालय कक्ष में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई की गई और शिकायत का निवारण किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा आज लोक शिकायत के कुल 10 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 05 मामले में अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया तथा शेष 05 मामले में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि लोक शिकायतों का ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यावश्यक है। लोक प्राधिकारों को तत्परता प्रदर्शित करनी होगी। उन्होंने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहें।
0Shares