विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Chhapra : विश्व माहवारी, स्वच्छता दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय अन्य पिछडा वर्ग कन्या प्लस टू आवासीय विद्यालय सारण के प्रांगण में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी कुमारी अनुपमा के द्वारा किया गया।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा बच्चियों को विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया तथा यह कहा गया कि प्रति वर्ष 28 मई को विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि मासिक चक्र 28 दिनों का होता है। लगभग 5 दिनों तक चलता है। इस दौरान किशोरी बच्चियों को अपनी सेहत एवं साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए। अनुमण्डल कल्याण पदाधिकारी निवेदिता तिवारी ने कहा कि माहवारी एक कुदरती प्रक्रिया है और इसके लिए किसी भी तरह की शर्म या झिझक बच्चियों में नहीं होनी चाहिए।
जिला मिशन समन्यवक निभा कुमारी ने कहा कि इस वर्ष विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस का विषय Together for a period friendly world है। हम सभी को यह प्रयास करना चाहिए की मासिक धर्म शिक्षा, स्वास्थ्य, या अवसरों तक पहुँच को सीमित ना करें। विश्व मासिक स्वच्छता दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम के द्वारा एक अनोखी पहल की गई है जिसके अन्र्तगत कोई भी महिला या किशोरी माहवारी से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए 181 महिला हेल्पलाईन नम्बर पर डायल कर सकती है तथा दिनांक 28 मई एवं 29 मई 2025 को दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ से निःशुल्क सलाह प्राप्त कर सकती है। इसके अतिरिक्त 181 और 1098 चाइल्ड हेल्प लाईन नम्बरों के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
केन्द्र प्रशासक मधुबाला के द्वारा घरेलू हिंसा, बाल विवाह एवं वन स्टॉप सेन्टर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस अवसर पर कुमारी अनुपमा, नोडल पदाधिकारी सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी  निवेदिता तिवारी (केंद) प्रेम प्रकाश, जिला परियोजना प्रबंधक निभा कुमारी, जिला मिशन समन्वयक  मधुबाला, केंद्र प्रशासक  ऋषिकेश कुमार सिंह, लैंगिक विशेषज्ञ  सत्येंद्र कुमार, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ  लालबाबू प्राचार्य  कुमारी शैलजा, परामर्शी सुशील कुमार, लेखा सहायक एवं मो. इमामुद्दीन, डाटा एंट्री ऑपरेटर मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में खिलती कलियाँ” नामक शॉर्ट फिल्म दिखाकर माहवारी स्वच्छता के बारे में सभी को जागरूक करने का प्रयास किया गया। छात्राओं द्वारा रेड डॉट चैलेंज का प्रदर्शन अपने हाथों में रेड डॉट लगाकर किया गया।इस अवसर पर सभी छात्राएं काफी उत्साहित दिखी।
0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें