Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गंडक कॉलोनी में एक युवक को दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया। जिसे इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा में भर्ती करवाया गया। जहाँ इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गयी है।
टेम्पु चलाता था मृतक
मृतक युवक की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार निवासी मोo कादरी के पुत्र सलमान उर्फ छोटे के रूप में हुई है। सलमान टेम्पु चलाता था।
पुलिस ने बताया कि घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की जाँच की जा रही है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भगवान बाजार थाना टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटनास्थल की जाँच हेतु स्वान दस्ता एवं FSL टीम को बुलाया गया है। शीघ्र ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
घटनास्थल का निरीक्षण
इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण एवं पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। अपराधकर्मियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।