Chhapra: छपरा अनुमंडल में जन सुराज के संस्थापक सदस्यों ने घर-घर अभियान के माध्यम से जन सुराज की विचारधारा को जनता तक पहुंचाया। इस घर-घर अभियान के जरिए उन्होंने जनता तक पहुंचकर उन्हें उनकी वोट की ताकत का एहसास दिलाया। वहीं बताया कि वोट जाति, धर्म के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को देखकर दें।

इस अभियान को सफल बनाने में पूर्व महापालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रफी इकबाल, शाकिर इकबाल, जन सुराज नगर अध्यक्ष रमाकांत सिंह उर्फ डब्लू सिंह, नगर निगम प्रवक्ता संतोष कुमार गुड्डू, अनुमंडल युवा अध्यक्ष अजीत सिंह, अनुमंडल महिला अध्यक्ष कविता सिंह, जिला किसान अध्यक्ष सुरेश सिंह, जन सुराज कार्यालय प्रभारी नवनीत कुमार यादव ने अनुमंडल के भिन्न-भिन्न वार्डों में घर-घर अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

0Shares

Chhapra: भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर के जयंती समारोह 2023 के शुभ अवसर पर जिला पदाधिकारी एवं अन्य गण मान्य व्यक्तियों के द्वारा भिखारी ठाकुर के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि वे भोजपुरी के समर्थ लोक कलाकार, रंग कर्मी, लोक जागरण के संदेशवाहक लोकगीत तथा भजन कीर्तन के अनन्य साधक थे। वे बहुआयामी प्रतिभा के व्यक्ति थे। उन्होंने भोजपुरी गीतों एवं नाटकों की रचना के कारण काफी प्रसिद्धि हासिल की। उन्हें अनेकों पुरस्कार से नवाजा गया था।

उन्होंने कहा कि भाषा को आगे बढ़ाने के लिए सृजनात्मक और रचनात्मक लेखन जरूरी। भाषा सांस्कृतिक विकास में सहायक होती है। भिखारी ठाकुर के कार्यों को आगे पहुंचा़ने के लिए उनके नाटकों पर कार्य करने की जरूरत है।

#BhikhariThakur

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने सोनपुर से अपहृत वैशाली जिला में शिक्षा विभाग में पदस्थापित अधिकारी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल बरामद कर लिया है।

सारण के एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि 16/17 दिसंबर 2023 की रात्रि वैशाली जिला में पदस्थापित शिक्षा विभाग के ए०डी०पी०डी०सी० डा0 उदय कुमार उज्जवल को हाजीपुर से पटना जाते समय सोनपुर में प्रवेश करते ही कुछ अपराधियों द्वारा वाहन समेत अपहरण कर हाजीपुर की तरफ ले जाया गया था।

इस संबंध में सूचना मिलने पर सारण पुलिस ने सोनपुर थाना कांड सं0-1191/ 23 दर्ज कर अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा किया गया।

अपहृत अधिकारी को वैशाली जिलान्तर्गत सकुशल बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है एवं घटना में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा।

0Shares

महान लोक कलाकार ‘भोजपुरी के शेक्सपीयर’ कहे जाने वाले लोक जागरण के सन्देश वाहक भिखारी ठाकुर की आज 136 वीं जयंती है. उनका जन्म 18 दिसम्बर 1887 को सारण जिले के कुतुबपुर दियारा गाँव में हुआ था.

बहु आयामी प्रतिभा के धनी भिखारी ठाकुर भोजपुरी गीतों एवं नाटकों की रचना एवं अपने सामाजिक कार्यों के लिये प्रसिद्ध हैं.

वीडियो देखे

भिखारी ठाकुर का जन्म एक नाई परिवार में हुआ था. उनके पिताजी का नाम दल सिंगार ठाकुर व माताजी का नाम शिवकली देवी था. रोज़ी कमाने के लिये उन्हें अपने गाँव को छोड़कर बंगाल जाना पड़ा वहाँ उन्होने काफी पैसा कमाया किन्तु वे अपने काम से संतुष्ट नहीं थेऔर लौट के गाँव वापस आ गए. उनका मन रामलीला में बस गया था. अपने गाँव आकर उन्होने एक नृत्य मण्डली बनायी और रामलीला खेलने लगे.

इसके साथ ही वे गाना गाते एवं सामाजिक कार्यों से भी जुड़े. उनकी मुख्य कृतियाँ लोकनाटक बिदेशिया, बेटी-बेचवा, गबर घिचोर, बिधवा-बिलाप, कलियुग-प्रेम आदि आज भी लोगों को समाज की कुरीतियों से लड़ने का साहस देती है.

सारण के इस महान विभूति ने 10 जुलाई 1981 को चौरासी वर्ष की आयु में अंतिम साँस ली.

0Shares

सारण जिला बॉलीबॉल प्रीमियम लीग का 27 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा आयोजन

Chhapra: आगामी 27 से 31 जनवरी तक बॉलीबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा। प्रेसवार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने कहा कि इस बॉलीबाल लीग में जिला स्तर से लेकर रास्ट्रीय स्तर तक बॉलीबाल खिलाड़ी भाग लेंगे। इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियोो में   प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी । बताा दे कि ऐसा आयोजन छपरा जिला में पहली बार होने जा रहा हैै। जिसकी तैयारी का शुभारंभ कर दिया गया है।

भाजपा के जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि बॉलीबाल सारण जिला का अपना एक इतिहास रहा है इस बॉलीबाल खेल से राष्ट्रीय एवं अंतर राष्ट्रीय पहचान बना है। ऐसे खेल कराने के लिये आयोजक समिति बधाई के पात्र है।

बिहार बॉलीबाल संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा इस तरह के आयोजन से बॉलीबाल के खिलाड़ी को नई नई टेक्निक सीखने को मिलेगा।

अंतर राष्ट्रीय कोच प्रमोद सिंह ने कहा बिहार के बॉलीबाल के खिलाड़ी इस बार अंतरराष्ट्रीय टीम में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है जो हमारे लिये गर्व की बात है।

सारण जिला के बॉलीबाल संघ के सचिव एवं राष्ट्रीय कोच रमेश कुमार सिंह ने कहा कि इस बॉलीबाल से सारण जिला से दर्जनों रास्ट्रीय कोच एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

सारण जिला भजपा के मुख्य प्रवक्ता बॉलीबाल संघ के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि यही एक बॉलीबाल खेल है जिसमे कम समय, कम खर्च एवं कम जगह के साथ बहुत ही रोमांचित खेल है। ऐसे आयोजन से सारण के बॉलीबाल खिलाड़ियो को नई ऊर्जा मिलेगा।

प्रेस वार्ता में वरिष्ठ खेल प्रेमी एवं कई खेल के पूर्व के पदाधिकारी रहे बिभूति नारायण शर्मा, भाजपा जिला के महामंत्री विवेक सिंह, जिला मीडिया प्रभारी बलवन्त सिंह शामिल थे।

0Shares

जदयू तकनिकी प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी सह कार्यकर्ता सम्मान सामारोह का हुआ आयोजन

Chhapra: जिला जदयू तकनिकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में जिला कार्यकारिणी सह कार्यकर्ता सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया।

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए तकनिकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामचरित्र प्रसाद ने कहा कि सुबे की सरकार कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लगातार विकास कर रही है। बेरोजगारी दूर करने के लिए सरकार बड़े पैमाने पर नियुक्तियां भी कर रही है।

प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में यह भी कहां कि सरकार बिहार में जनता से जो वादा किया था, उसे पूरा करने के प्रति दीढ़ संकल्प है,और लगातार इस दिशा में कार्य भी कर रही है। सर्किट हाउस में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए

जदयू के जिला अध्यक्ष अल्ताफ राजू ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जदयू जिला संगठन लगातार संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य कर रही है, सरकार की योजनाओं को कार्यकर्ता जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है।

जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार अल्पसंख्यक को विकास के प्रति संकल्पित है।उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि सरकार ने जिस तरह से बिहार में उद्योग लगाने के लिए बड़े-बड़े उद्योगपतियों से विचार -विमर्श कर रही है,ऐसे में आने वाले समय में निश्चय ही बिहार में बड़े पैमाने पर विकास होगा, और बेरोजगारी में कमी आएगी।

जिला अध्यक्ष श्री राजू ने समारोह में तकनीकी प्रकोष्ठ का गठन तकनीक से जुड़े लोगों को पार्टी से जोड़ने का निर्देश दिया। इस अवसर पर तकनीकी प्रकाश के प्रदेश अध्यक्ष रामचरित्र प्रसाद को कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हैं उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

मंच का संचालन इंजीनियर प्रभास रंजन ने किया। सम्मान समारोह में पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौड़, जिला अध्यक्ष कुसुम देवी प्रदेश उपाध्यक्ष चांदनी सिंह सहित बड़े पैमाने पर जदयू पदाधिकारी में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के मेयर पद के चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तारीख की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही संभावित प्रत्याशियों ने अपनी कमर कस ली है।  

राज्य निर्वाचन आयोग ने 22 जनवरी 2024 की तिथि चुनाव के लिए तय की है। इसके साथ ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। 

जानिए,  महत्वपूर्ण तिथियाँ  

मेयर पद के चुनाव को लेकर अधिसूचना 21 दिसंबर 2023 को जारी होगी।

नामांकन की प्रक्रिया 21 से 29 दिसंबर 2023 तक होगी।

संविक्षा 30 से 1 जनवरी 2024 को होगी।

नाम वापसी 2 जनवरी से 4 जनवरी तक होगी।

अंतिम रूप से प्रत्याशियों के सूची का प्रकाशन 5 जनवरी को होगा। 

मतदान 22 जनवरी 2024 को होगा।

मतदान सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक होगा। 

जबकि मतगणना 24 जनवरी 2024 को होगी।

चुनाव की तिथि घोषित होते ही निगम क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

आपको बता दें कि छपरा नगर निगम के मेयर पद के लिए हुए चुनाव के बाद विजयी मेयर राखी गुप्ता को तीन बच्चों के मामले में पद से हटा दिया गया था। जिसके बाद चुनाव आयोग ने घोषणा की है।

0Shares

सोनपुर मेला परिसर में जिलाधिकारी शिविर में शनिवार को आयोजित होगी दिशा की बैठक

Chhapra: सोनपुर की पौराणिक भूमि पर मेला परिसर में दिशा की बैठक आहूत की गई है। शनिवार 16 दिसम्बर को मेला परिसर में जिलाधिकारी के शिविर में यह बैठक होगी। स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली दिशा बैठक में जिला के सभी जन प्रतिनिधि, जिलाधिकारी समेत जिला के सभी प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में जिला के विकास से संदर्भित बिंदुओं पर कई विभागों की योजनाओं की समीक्षा होती है जिसमें जिला स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित रहते हैं। पूर्व में संपन्न दिशा की कई बैठकें दो-दो दिन आठ से दस घंटे तक चली है।

शनिवार की बैठक में प्रमुखता से बैंकों से संबंधित योजनाओं के साथ-साथ केंद्र प्रायोजित योजनाओं से संबंधित विषयों की समीक्षा होगी जिसमें प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, अटल पंेशन योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि, किसान क्रेडिट कार्ड, स्टैण्ड अप इण्डिया, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री वंदना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जिला में केंद्र और राज्य प्रायोजित विभिन्न योजनाओं द्वारा दिये जाने वाले मुआवजे से संबंधित योजनाओं का विवरण और उससे लाभान्वितों की सूची एवं प्रदान की गई राशि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना PMUY (Lead company IOC, BPC, HPC एवं City Gas Distribution, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत छपरा की अद्यतन स्थिति का विस्तृत विवरण और जिला में भू अर्जन से संबंधित मामलों की भी समीक्षा होगी।

0Shares

नगर निगम के महापौर पद के चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही शहर से हटाए गए बैनर पोस्टर

Chhapra: छपरा नगर निगम के महापौर पद को लेकर चुनाव की तिथि घोषित हो गई है. तिथि की घोषणा के साथ शहर में प्रशासनिक अधिकारियों की गतिविधि तेज हो गई है.

शहर के बिजली के खंभों पर लगे बैनर और पोस्टर हटाए जाने लगे है.

नगर निगम के कर्मियों द्वारा शहर के नगरपालिका चौक, थाना चौक, सहित कई अन्य मुख्य मार्गो से बैनर और पोस्टर को द्रुत गति में हटाया जा रहा है.

0Shares

लोक शिकायत के कुल 09 मामलों की हुई सुनवाई

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर के कार्यालय कक्ष से बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई की गयी और उनका निवारण किया गया।

जिला पदाधिकारी के द्वारा आज लोक शिकायत के कुल 09 मामलों की सुनवाई की गई। 06 मामलों पर अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया तथा शेष 03 मामलों में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि लोक शिकायतों का ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यावश्यक है। लोक प्राधिकारों को तत्परता प्रदर्शित करनी होगी। उन्होंने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहें।

0Shares

छपरा नगर निगम के मेयर पद के लिए 22 जनवरी 2024 को होगा चुनाव, 24 जनवरी को होगी मतगणना

Chhapra: छपरा नगर निगम के मेयर पद के चुनाव को लेकर असमंजस का दौर अब समाप्त हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने मेयर पद के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने 22 जनवरी 2024 की तिथि इसके लिए तय की है।

मेयर पद के चुनाव को लेकर अधिसूचना 21 दिसंबर 2023 को जारी होगी। नामांकन की प्रक्रिया 21 से 29 दिसंबर 2023 तक होगी। संविक्षा 30 से 1 जनवरी 2024 को होगी। नाम वापसी 2 जनवरी से 4 जनवरी तक होगी। मतदान 22 जनवरी 2024 को होगा। जबकि मतगणना 24 जनवरी 2024 को होगी।

चुनाव की तिथि घोषित होते ही निगम क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

आपको बता दें कि छपरा नगर निगम के मेयर पद के लिए हुए चुनाव के बाद विजयी मेयर राखी गुप्ता को तीन बच्चों के मामले में पद से हटा दिया गया था। जिसके बाद चुनाव आयोग ने घोषणा की है।

0Shares

Chhapra: शहरी क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों को राशन कार्ड बनवाने के लिए छपरा नगर निगम की मेयर प्रत्याशी इंजीनियर चांदनी प्रकाश ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय राय से मुलाकात की. इस दौरान इंजीनियर चांदनी प्रकाश ने एसडीओ को आवेदन देते हुए शहरी क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के लिए कैंप लगाकर राशन कार्ड बनवाने की मांग की.

उन्होंने बताया कि पिछले कई महीनो से वो नगर निगम क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में जाकर लोगों की समस्याओं को जान रही है, लेकिन गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले बहुत सारे ऐसे हजारों परिवार बच गए हैं जो अभी तक राशन कार्ड से वंचित रह गए हैं. ऐसे लोगों का कार्ड बनवाना बहुत जरूरी है ताकि उनके जीवन यापन में कोई समस्या ना आये. चांदनी प्रकाश ने बताया बहुत जल्द ही छपरा नगर निगम के जरूरतमंद लोगों के लिए कैंप लगाकर राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी 45 वाट के लोगों के लिए स्पेशल कैंप लगाया जाएगा. इसके बाद जो भी मानक के अनुरूप होंगे उनका कार्ड बनवाया जाएगा.

मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए निःशुल्क कैम्प का होगा आयोजन

इसके अलावा चांदी प्रकाश नगर ने बताया कि छपरा नगर निगम क्षेत्र के लोगों के लिए स्पेशल केम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के निशुल्क आंख जांच के साथ-साथ निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया जाएगा उसके लिए लोग अभी से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

इसके अलावा सभी 45 वार्ड के लोगों के लिए वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन समेत सरकार की अन्य योजनाओं को लेकर स्पेशल कैंप लगाया जाएगा ताकि जरूरतमंद लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके. कैम्प सम्बंधित जानकारी के लिए 9234444068 पर कॉल या व्हाट्सअप करके निःशुल्क निबंधन करा सकते हैं.

0Shares