10 नवनियोजित महिला पर्यवेक्षिका को गुरुवार को दिया जायेगा नियोजन पत्र

Chhapra: समाज कल्याण विभाग के तहत समेकित बाल विकास परियोजना अंतर्गत सारण जिला में उपलब्ध रिक्तियों के विरुद्ध 37 महिला पर्यवेक्षिकाओं का नियोजन किया गया है।

इनमें से 21 महिला पर्यवेक्षिकाओं को उनके दस्तावेजों के सत्यापन के उपरांत पहले ही नियोजन पत्र दिया गया है। इनमें से 17 महिला पर्यवेक्षिकाओं ने योगदान भी दे दिया है।

10 अन्य नियोजित महिला पर्यवेक्षिकाओं के दस्तावेज सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है। इन सभी- किरण कुमारी,प्रिती सिंह,पूर्णिमा कुमारी, खुशबू कुमारी,सुधा कुमारी, सरिता कुमारी, कुमारी अम्बालिका, श्वेता कुमारी, निर्मला देवी एवं ममता कुमारी को गुरुवार को नियोजन पत्र वितरित किया जायेगा।

शेष 6- कुमारी श्वेता सिंह, बबीता कुमारी, किशोर प्रसाद सुमना, अर्चना देवी, विजया रानी एवं कुसुम शर्मा के दस्तावेजों का सत्यापन प्रक्रियाधीन है, सत्यापन पूरा होने के उपरांत इन्हें नियोजन पत्र दिया जायेगा।

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम “खेलो भारत” के द्वारा रन फॉर एनवायरमेंट एंड क्लाइमेट मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन मगाईडीह एन.एच पर किया गया .

इस दौरान खेलो भारत के जिला संयोजक शैलेश कुमार मांझी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सैकड़ो प्रतिभागियों ने भाग ग्रहण किया प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित हुआ बालक और बालिका जिसमें, 1500 मी. बालिका वर्ग पहला स्थान प्रीति कुमारी साह दूसरा स्थान राखी कुमारी ,तीसरा स्थान रुचि कुमारी चौथा स्थान मनीषा कुमारी और पांचवा स्थान अंजली कुमारी ने प्राप्त किया ।

3 किलोमीटर बालिका वर्ग में पहला स्थान जिन्नत तमन्ना दुसरा स्थान दुर्गा कुमारी तीसरा स्थान रवीना कुमारी चौथा स्थान गीता कुमारी और पांचवा स्थान ऋतुराज ने प्राप्त किया।

5 किलोमीटर बालक वर्ग पहला स्थान दीपू कुमार दूसरा स्थान रितेश कुमार तीसरा स्थान निशांत कुमार चौथा‌ स्थान मोनू कुमार सिंह और पांचवा स्थान अरविंद कुमार, 1500 मीटर बालक वर्ग पहला स्थान कन्हैया कुमार दूसरा स्थान पिंटू कुमार तीसरा स्थान गोविंद कुमार चौथा स्थान रमेश कुमार और पांचवा स्थान आदित्य कुमार ने हासिल किया.

इस मौके पर मुख्य रूप से तेज्स फिजिकल अकादमी के कोच मोनू सिंह सैनिक फिजिकल अकादमी के कोच और डायरेक्टर प्रमोद सिंह सुशील कुमार यादव सारन फिजिकल अकादमी के कोच मिंटू कुमार, इस दौरान हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स के टीम के सदस्य भी शामिल रहे.

0Shares

Chhapra: जल जनित बीमारियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। इस मौसम में घर के आसपास बहुत से कीटाणुओं के बढ़ने के कारण लोगों के बीमार होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। जिस कारण ऐसे मौसम में लोगों को डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारी से ग्रसित होने का खतरा मंडारने लगता है।

जिलेवासियों को इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। जिस दौरान लोगों को डेंगू होने के कारण, पहचानने के लक्षण के साथ- साथ अस्पताल में इसके इलाज के लिए उपलब्ध सुविधाओं के प्रति जागरूक किया जाता है। डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारी से जिलेवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अमन समीर के अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।

सरकारी अस्पताल के साथ – साथ निजी अस्पतालों में भी डेंगू मरीजों को चिन्हित किया जाए: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा बताया गया कि बदलते मौसम के साथ जिले में डेंगू मरीजों को सुरक्षित और बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के निजी अस्पतालों और पंजीकृत जांच घरों को डेंगू मरीज की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिया जाता है। निजी अस्पताल व जांच घरों से मरीज के डेंगू ग्रसित होने की जानकारी होने की स्थिति में मरीज को सूचित करते हुए उन्हें इलाज कराने की जानकारी दी जाती है। इसके साथ- साथ संबंधित मरीज के परिजनों को भी डेंगू या चिकनगुनिया जांच करवाने का निर्देश दिया जाता है, जिससे कि लोग संबंधित बीमारी की पहचान कर अपना इलाज सुनिश्चित करें। क्योंकि मानसून के कारण कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में लोगों को इन बीमारियों से बचाव के उपाय के संबंध में जानकारी अतिआवश्यक हो जाता है। बारिश के समय घर के आसपास पानी का जमाव हो जाता है। स्थिर साफ पानी के जमाव होने से उसमें एडीज मच्छर पनपने लगता है। संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से कोई भी व्यक्ति डेंगू या चिकनगुनिया का शिकार हो जाता है। यह मच्छर दिन के समय में ही लोगों को अपना शिकार बनाता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल और जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक इलाज की व्यवस्था है। जिलेवासियों से अपील की जाती है कि संक्रमित व्यक्ति को डेंगू से सुरक्षा के लिए अपना और अपने परिजनों का ध्यान रखने के साथ लक्षण दिखाई देने की स्थिति में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच अवश्य करायें।

डेंगू और चिकनगुनिया बीमारी से ग्रसित मरीजों के लिए सदर अस्पताल में 10 तो एसडीएच में 5 जबकि प्रखंड स्तर पर दो बेड सुरक्षित: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि बारिश के मौसम में डेंगू से ग्रसित मरीजों की संख्या काफी बढ़ जाती है। इसके लिए जिले के सभी अस्पतालों में डेंगू वार्ड बनाया जाता है। जहां डेंगू से ग्रसित मरीजों को भर्ती करते हुए उन्हें इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए जिला मुख्यालय सहित सदर अस्पताल में 10 बेड, अनुमंडलीय अस्पताल में 05 बेड तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 2-2 बेड को डेंगू के मरीजों हेतु सुरक्षित रखा गया है। डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर प्रखंड स्तरीय अस्पताल में मरीजों की एनएस-1 की जांच होती है। इसमें ज्यादा ग्रसित पाए जाने पर संबंधित मरीजों की सदर अस्पताल में एलिजा टेस्ट कराई जाती है। वहां चिन्हित होने के बाद ही उक्त मरीज को डेंगू ग्रसित मानते हुए इलाज की जाती है। डेंगू एवं चिकनगुनिया बुखार की स्थिति में सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होती है। हालांकि समय पर पहचान और इलाज करवाने पर मरीज घर में ही आइसोलेटेड स्थिति में रह सकता हैं। निजी अस्पताल और जांच घरों से जांच के दौरान अगर दूसरे जिला के रहने वाले कोई व्यक्ति डेंगू या चिकनगुनिया ग्रसित पाया जाता हैं तो मरीज को सूचित करने के साथ- साथ संबंधित जिला के विभागीय अधिकारी को भी सूचित किया जाता है। ताकि संबंधित क्षेत्र के लोगों को भी जागरूक करते हुए ग्रसित मरीजों की पहचान कर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

डेंगू मरीज होने पर संबंधित क्षेत्रों में कराई जाती है फॉगिंग: डॉ दिलीप कुमार
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि वर्ष 2024 में फिलहाल डेंगू के मात्र दो मरीजों की पहचान हुई है। हालांकि डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के लिए शहरी क्षेत्र के कटरा, अस्पताल चौक, लाह बाजार, मौना चौक, भगवान बाजार, दहियावां, नई बाजार, रेलवे कॉलोनी तो वहीं रिविलगंज के गोदना मोड़, गड़खा के स्थानीय बाजार ले अलावा बसंत रोड के साथ साथ सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल क्षेत्र के दुधैला और बाकरपुर को हॉट स्पॉट के लिए चिन्हित किया गया है। विभागीय अधिकारियों का ध्यान इन इलाकों में सबसे अधिक है। लेकिन इसके अलावा जिले के सभी क्षेत्रों में डेंगू मरीज की पहचान होने पर संबंधित क्षेत्र के आसपास के घरों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक सप्ताह के अंदर ही फॉगिंग कराया जाता है। इससे संबंधित क्षेत्र के डेंगू होने वाले मच्छर नष्ट हो जाते हैं। साथ ही अन्य लोग डेंगू ग्रसित होने से सुरक्षित रह सकते हैं। इसके अलावा क्षेत्र के लोगों को भी डेंगू की पहचान के लिए लक्षण की जानकारी देते हुए इलाज के लिए अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया जाता है, ताकि जिलेवासी डेंगू या चिकनगुनिया जैसे बीमारी से सुरक्षित रह सकें।

0Shares

Chhapra: शहर में हर ओर कोई ना कोई निर्माण एजेंसी निर्माण में जुटी है। कहा जा रहा है की विकास की गंगा बह रही है। लेकिन इन विकास के दौरान एजेंसियाँ गुणवक्ता का कितना ख्याल रख रही है यह समझने का विषय है। 
विगत दिनों शहर के पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवर लाइन का काम हुआ। अब मानसून के आगमन के बाद यहाँ सड़क धंस गई। यही नहीं 10 दिनों के अंदर दो बाद धस गई। जैसे तैसे मरम्मत किए जाने से दुबारा धसी। 

मरम्मत के नाम पर मिट्टी भर के छोड़ देने के कारण अब पहले के स्थान के बगल में सड़क धस गई। इस सड़क से भारी वाहन गुजरते हैं, यदि समय रहने इसे सही नही कराया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
आपको बात दें कि विगत 28 जून को भी सड़क धसी थी, जिसे मिट्टी भर कर जैसे तैसे मरम्मत कर दिया गया था। जिसकरण एक बार पुनः धसी है। अब देखने वाली बात होगी कि विभाग की नींद कब टूटती है और इसको सही कराया जाता है। फिलहाल बड़े वाहनों के गुजरने से इसके और धसने का अनुमान लगाया जा रहा है। छोटे वाहन चालक बच कर गाड़ी चल रहे हैं।    

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी ने जिले में व्यापक रूप से एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अभियान के तौर पर सभी मंडलों में पेड़ लगाया गया।

छपरा में जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में डाक बंगला रोड, भाजपा कार्यालय, इत्यादि स्थानों पर 101 पेड़ लगाया गया।

पेड़ लगाने की उपरांत जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह कहा कि एक पेड़ 100 पुत्रों के समान है, मानव सभ्यता को बचाने के लिए पेड़ लगाना अति आवश्यक है। वातावरण को शुद्ध एवं स्वच्छ बनाने के लिए पेड़ आवश्यक है। इसी कार्यक्रम के तहत आज पूरे जिले में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम अभियान तौर पर लगाया गया।

भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने कहा कि स्वयं के लिए एवं जीवन बचाने के लिए हर आदमी को कम से कम दस दस पेड़ लगाना आवश्यक है। पेड़ लगाने से पर्यावरण स्वच्छ एवं सुदृढ़ बनता है। पेड़ लगाने से हमारे आने वाले पीढ़ी को भी फायदा होगा।

इस अभियान में जिला महामंत्री शत्रुघ्न भक्त, विवेक सिंह, कार्यालय मंत्री अर्द्धेन्दु शेखर, मिडिया प्रभारी बलवंत सिंह, सत्यप्रकाश मिश्रा, मनीष मिश्रा, शालू मिश्रा,सुमन सिंह सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: एकल उपयोग प्लास्टिक को लेकर छपरा नगर निगम के धावा दल ने शहर के विभिन्न बाजारों में छापेमारी की।  इस दौरान पकड़े गए दुकानदारों को 18800 रुपया जुर्माना किया गया। इसके साथ ही लगभग 17 किलो प्लास्टिक जब्त किया गया है।

एकल उपयोग प्लास्टिक की बिक्री पर रोकथाम के लिए छपरा नगर निगम के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

वही दूसरी ओर निगम के द्वारा अतिक्रमण को हटाने के कार्य में तेजी ला दी गई है। शनिवार को शहर के रामराज्य चौक से मजहरुल हक चौक तक सड़क के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। 

दूसरी ओर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को देखते हुए महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने सफाई एजेंसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। महापौर एवं नगर आयुक्त ने शहर के नाला साफ सफाई एवं पानी की निकासी के सम्बन्ध सफाई एजेंसी को निर्देश दिए। 

0Shares

हाथी-घोड़े और गाजे-बाजे के साथ निकली श्री सहस्त्रचण्डी महायज्ञ की भव्य कलशयात्रा सह शोभायात्रा

Taraiya:  प्रखण्ड के अरदेवा-जिमदाहा गांव स्थित नारायणी तट के किनारे श्री नारद बाबा के आश्रम पर शनिवार से प्रारंभ नव दिवसीय श्री सहस्त्रचण्डी महायज्ञ को लेकर भव्य कलशयात्रा सह शोभायात्रा निकाली गई। रंग-बिरंगे परिधान में 25 सौ कलश के साथ शामिल महिलाएं व युवतियां की टोली यज्ञस्थल से सुबह 7 बजे कलश लेकर निकली जो नारद बाबा के कुटिया के समीप स्थित नारायणी नदी घाट से यज्ञाधीश श्री बुद्धि सागर मिश्र एवं आचार्य मुन्ना चौबे, दीपक चौबे व दीपू चौबे के संयुक्त वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पवित्र जलभरी की गई।

तत्पश्चात सभी श्रद्धालु-भक्तों ने संत शिरोमणि श्री नारद बाबा जी महाराज का दर्शन किया और कलश के साथ अरदेवा-जिमदाहा गांव का परिभ्रमण करते हुए पुनः कलशयात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंची। जहां मुख्य यज्ञाध्यक्ष व आचार्यों ने वैदिक विधि से विधिवात पूजा-अर्चना कराया। वही यज्ञ में शामिल सभी श्रद्धालु-भक्तों के लिए यज्ञस्थल पर प्रतिदिन महा-भंडारे का आयोजन किया गया है।

जिसमें प्रथम दिन जिमदाहा गांव निवासी रामचंद्र तिवारी द्वारा श्रद्धालु-भक्तों के लिए प्रथम दिन के भंडारे की व्यवस्था की गई थी। यज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में पंकज बाबा, एवं प्रतीक प्रकाश उर्फ रिशु सपत्निक, अमलेश कुमार सिंह सपत्निक, ओम मिश्रा सपत्निक, शामिल हुए।

यज्ञ में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष हरि शंकर सिंह, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, सचिव धनवीर कुमार सिंह विक्कू, धनंजय कुमार सिंह भीम, अमरनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष विकास सिंह, कपूर सिंह, डीएन सिंह, शेखर सिंह, रौशन कुमार प्रेम, उपेंद्र सिंह, मंटू सिंह, डॉ रंजय कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह, आशीष राज सिंह उर्फ छोटू, छोटू बाबा, मनीष सिंह, उपेंद्र सिंह, हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त कलशयात्रा सह शोभायात्रा में शामिल थे।

0Shares

भेल्दी थानान्तर्गत चोरी व छिनतई के मोबाईल का आदतन व्यापार करने वाला को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: भेल्दी थाना पुलिस ने छिनतई का मोबाईल खरीद बिक्री करने वाले दो को गिरफ्तार किया है. भेल्दी थाना को गुप्त सूचना मिली कि भेल्दी थानान्तर्गत ग्राम- सोनहो बाज़ार में अवस्थित हरिशंकर मोबाईल दूकान में चोरी/छिनतई का मोबाईल का खरीद-बिक्री होता है.

उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए भेल्दी थाना पुलिस दल द्वारा हरिशंकर महतो, उम्र- 25 वर्ष, पिता- रामचंद्र महतो, सा०- सोनहो, थाना- भेल्दी, जिला- सारण के सोनहो बाज़ार में अवस्थित हरिशंकर मोबाईल दूकान का छापामारी किया गयाा.

छापामारी व पूछताछ के क्रम में हरिशंकर महतो द्वारा स्वीकार किया गया कि उसके दूकान में सभी मोबाईल या तो चोरी का है या छिनतई का है, जिसे वे कम दाम में खरीद कर मुनाफा पर बेच देते हैं. चोरी/छिनतई के मोबाईल का आदतन खरीद-फरोख्त करने के आरोप में हरिशंकर महतो, उम्र- 25 वर्ष, पिता- रामचंद्र महतो, सा०- सोनहो, थाना- भेल्दी, जिला- सारण को 10 चोरी/छिनतई का मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया | इस संबंध में भेल्दी थाना कांड संख्या- 221/ 24. दिनांक-04.07.24, धारा- 317(4)/317(5) BNS दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता

1. हरिशंकर महतो, उम्र- 25 वर्ष, पिता- रामचंद्र महतो, सा०- सोनहो, थाना- भेल्दी, जिला- सारण

जप्त सामानों की विवरणी

1. चोरी/छिनतई के मोबाईल:- 10

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब के द्वारा रेड रन मैराथन (5 किलोमीटर) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में किया गया। मैराथन टीम महाविद्यालय प्रांगण से लगभग 1 किलोमीटर वाकाटन करते हुए एवं “रेड रिबन ने ठाना है एड्स को जड़ से मिटाना है” के नारे लगाते हुए स्टेडियम पहुंची। वहां 5 किलोमीटर मैराथन प्रतियोगिता हुई।

प्रतियोगिता में लगभग 20 छात्राओं ने भाग लिया। रेड रिवन क्लब की नोडल पदाधिकारी डॉ अर्चना सिन्हा के साथ निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ रेखा श्रीवास्तव, डॉ मुग्धा कुमारी पांडे एवं प्रोफेसर नम्रता कुमारी प्रतियोगिता के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहीं।

निर्णायक मंडल ने कुल प्रतिभागियों में से 8 को विजेता चुना । उनके द्वारा चुने गए प्रतिभागी आगामी 8 जुलाई को राजेंद्र कॉलेज, छपरा में होने वाले जिला स्तरीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

विजेताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमश: दिशा कुमारी, ज्योति कुमारी एवं रोशनी कुमारी ने हासिल किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 8 छात्राएं क्रमशः दिशा, ज्योति, रोशनी, तनु, शिल्पी, रिया, खुशी एवं तनु प्रिया श्रीवास्तव हैं ।

0Shares

मांझी में भूसा के खोप से विदेशी शराब जप्त, 2 कारोबारियों को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: मांझी थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मांझी थानान्तर्गत डुमरी बाँध स्थित भूसा के खोप में कुछ शराब कारोबारी विदेशी शराब की खेप को छुपा कर रख रहे हैं, ताकि बाद में बिक्री कर सके. उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए मांझी पुलिस टीम द्वारा डुमरी बाँध स्थित भूसा के खोप से कुल- 169.20 लीटर विदेशी शराब को जप्त कर कांड में संलिप्त 02 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. इस सम्बन्ध में मांझी थाना काण्ड संख्या – 218/24, दिनांक- 05.07.2024, धारा- 30(a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि0 दर्ज कर काण्ड में संलिप्त अन्य शराब तस्करों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्त

1. अर्जुन यादव , उम्र- 23 वर्ष, पिता- कृष्णा यादव , सा०-डुमरी , थाना- मांझी , जिला- सारण

2. रिंकू सिंह, उम्र- 33 वर्ष, पिता-केदारनाथ सिंह, सा०-बंगरा , थाना- दाउदपुर , जिला- सारण

जप्त सामानों का विवरणी

1. विदेशी शराब :- 169.20 लीटर

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी

0Shares

छपरा में रेड रिबन मैराथन का हुआ आयोजन

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज, छपरा में रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में महाविद्यालय में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निदेशानुसार एड्स, एचआईवी संक्रमण एवं उससे संबंधित जागरूकता हेतु मैराथन रेड रन 2024 का आयोजन किया गया।

इसमें विविध संकायों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस क्रम में लड़को में से प्रथम पांच एवम लड़कियों में से प्रथम पांच को जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया। यह रेड रन मैराथन 5 किलोमीटर का था, जिसमे 17 से 25 आयु वर्ग के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने किया और अपने उद्बोधन में उन्होंने छात्रों से कहा कि इस प्रतियोगिता के मूल में आप सभी छात्र छात्राओं को एचआईवी एड्स के प्रति जानकारी सहित उचित यौन व्यवहारों से अवगत कराते हुए एक सजग नागरिक निर्माण हेतु यह कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं।

एचआईवी एड्स के प्रति जानकारी, यौन व्यवहार की जिम्मेदारी, मादक द्रव्य के परित्याग के प्रति जागरूकता आदि जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर यह कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। कार्यक्रम में रेड रिबन के नोडल पदाधिकारी डॉ देवेश रंजन ने कहा कि चयनित छात्र जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगे और जिला स्तर पर चयनित छात्र राज्य स्तर पर जाएँगे ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. जया कुमारी पांडेय, डॉ. अनुपम कुमार सिंह, डॉ. कन्हैया प्रसाद, प्रो. एन पी वर्मा, हरिहर मोहन, विश्वविजय, मनोज, सचिन सहित कई विद्यार्थी उपस्थित थे ।

0Shares

जिलाधिकारी ने की जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक

Chhapra: सरकार की अतिमहत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यक्रमों को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में शत प्रतिशत लागू करने और उसका सतत निगरानी और अनुश्रवण करने से संबंधित मासिक समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में जिलाधिकारी अमन समीर के अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी अमन समीर, उपविकास आयुक्त प्रियंका रानी, सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, डीआईओ डॉ चंदेश्वर सिंह, डीवीडीसीओ डॉ दिलीप कुमार, सीडीओ डॉ आरपी सिंह, एनसीडीओ डॉ भूपेंद्र कुमार, आईसीडीएस की डीपीओ कुमारी अनुपमा, डीपीएम अरविंद कुमार, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डब्ल्यूएचओ डॉ रंजितेश, यूनिसेफ आरती त्रिपाठी, पीरामल स्वास्थ्य के हरि शंकर कुमार, यूएनडीपी रजनीश और सिफार के धर्मेंद्र रस्तोगी के अलावा जिले के सभी एमओआईसी, एचएम, बीएचएम, बीसीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी अमन समीर ने अधिकारियों से गहनतापूर्वक चर्चा के बाद प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) के दौरान गर्भवती महिलाओं को चार तरह की जांच के साथ ही आयरन की गोली खाने को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिया। क्योंकि जब तक गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच ठीक से नहीं होगी तब तक प्रसव के दौरान जच्चा व बच्चा सुरक्षित नहीं रह सकता है। जिससे प्रसव के दौरान मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को शून्य किया जा सकता है। इसके लिए आरोग्य दिवस के दिन अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा सिविल सर्जन और संबंधित अधिकारियों से जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल और अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव के दौरान उच्च जोख़िम वाली गर्भवती महिलाओं को सी- सेक्शन के तहत सावधानी पूर्वक प्रसव कराए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। क्योंकि प्रसव पूर्व जांच के दौरान ही गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया जाता है। ताकि प्रसव के दौरान किसी तरह की परेशानी नही हो। वहीं जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में रोगी कल्याण समिति का पुनर्गठन, प्रतिदिन उपस्थिति के लिए एफआरएएस और भव्या एप्प को शत प्रतिशत पूरा कराने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी द्वारा प्रसव पूर्व जांच में प्रथम और चौथे का प्रतिशत बढ़ाने, सरकारी अस्पतालों में अधिक से अधिक संस्थागत प्रसव कराने, परिवार नियोजन में पुरुष और महिला नसबंदी को बढ़ावा देने के साथ ही अस्थाई साधनों में पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी, अंतरा को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। क्योंकि आगामी 11 से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसको लेकर उसके पहले प्रतिदिन प्रत्येक कार्यक्रम को अलग अलग थीम के तहत पंचायती राज के जनप्रतिनिधि, जीविका के अधिकारी और कर्मियों का सहयोग लिया जाएगा।

प्रसव पूर्व जाँच में 9 प्रखंडों में उपलब्धि 90 प्रतिशत से कम दर्ज किया गया है। इन सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को इसके लिये जिम्मेदारी का निर्धारण कर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

सभी ए एन एम के कार्यों का संबंधित पैरामीटर के आधार पर मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया।लगातर खराब प्रदर्शन करने वाली एन एन एम के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में सरकार और विभागीय स्तर पर मिलने वाली चिकित्सीय सुविधाओं को शत प्रतिशत उपलब्ध कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसे अनिवार्य रूप से हमलोगों को अपने जीवन में अपनी ओर से ।प्राथमिकताओं में शामिल करना होगा। क्योंकि सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग स्थानीय स्तर पर क्षेत्र की जनता का ख्याल करते हुए हर तरह की सुख सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। इसके लिए बेहतरीन चिकित्सीय सुविधाओं के साथ- साथ व्यवस्था प्रदान करने के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पतालों में प्रसव के दौरान उच्च जोख़िम वाली गर्भवती महिलाओं को सी- सेक्शन के तहत सावधानी पूर्वक प्रसव कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जिला और अनुमंडलीय अस्पताल में सभी प्रकार की जांच यथा – एक्सरे, अल्ट्रा साउंड, रक्त जांच शत प्रतिशत होना चाहिए। इसके अलावा गुणवत्ता पूर्ण सुविधाओ की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक कदम उठाकर सुदृढ़ किया जाए। ताकि अंतिम पायदान पर रहने वालों को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मिल सकें। जीरो डोज टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत सफलता के लिए जिला टास्क फोर्स का गठन से संबंधित विस्तृत जानकारी ली गई। वहीं डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारी से बचाव और सुरक्षित रहने के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया।

जिलाधिकारी ने सोनपुर, मढ़ौरा, बनियापुर और दरियापुर प्रखंडों में संचालित निजी नर्सिंग होम से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जांच करने के बाद उसकी जांच रिपोर्ट अविलंब उपलब्ध कराया जाए। इसी तरह अन्य प्रखंडों में भी निजी क्लीनिकों की जांच आने वाले महीनों में कराई जायेगी।

प्रसव पूर्व जांच और प्रसव से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों को उपलब्ध कराते हुए उसमें तेजी लाने के लिए अलग से चर्चा की गई। जबकि मौसमी बीमारी में जल जनित रोग से बचाव को लेकर शत प्रतिशत दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने और बाढ़ पूर्व तैयारी के अलावा डेंगू, चिकन गुनिया, मलेरिया और कालाजार बीमारी से बचाव और सुरक्षित रहने के लिए ठोस कदम उठाए जाने पर चर्चा किया।

जिले में विभिन्न हादसों के बाद जख्मी व्यक्ति के इंज्यूरी रिपोर्ट को ससमय एवं वास्तविकता के आधार पर तैयार करने का निदेश दिया गया।इंजुरी रिपोर्ट को उसी दिन संबंधित थाना/पुलिस अधीक्षक कार्यालय को ईमेल के माध्यम से भेजने को कहा गया। इसकी दैनिक मोनिटरिंग के लिए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक और जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम को जिम्मेदारी दी गई। जबकि प्रखंड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेवारी दी गई।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का निगरानी और अनुश्रवण डीआईओ और डैम को करने के लिए नामित किया गया है।

0Shares