Chhapra: एकल उपयोग प्लास्टिक को लेकर छपरा नगर निगम के धावा दल ने शहर के विभिन्न बाजारों में छापेमारी की। इस दौरान पकड़े गए दुकानदारों को 18800 रुपया जुर्माना किया गया। इसके साथ ही लगभग 17 किलो प्लास्टिक जब्त किया गया है।
एकल उपयोग प्लास्टिक की बिक्री पर रोकथाम के लिए छपरा नगर निगम के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
वही दूसरी ओर निगम के द्वारा अतिक्रमण को हटाने के कार्य में तेजी ला दी गई है। शनिवार को शहर के रामराज्य चौक से मजहरुल हक चौक तक सड़क के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
दूसरी ओर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को देखते हुए महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने सफाई एजेंसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। महापौर एवं नगर आयुक्त ने शहर के नाला साफ सफाई एवं पानी की निकासी के सम्बन्ध सफाई एजेंसी को निर्देश दिए।