Chhapra: जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब के द्वारा रेड रन मैराथन (5 किलोमीटर) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में किया गया। मैराथन टीम महाविद्यालय प्रांगण से लगभग 1 किलोमीटर वाकाटन करते हुए एवं “रेड रिबन ने ठाना है एड्स को जड़ से मिटाना है” के नारे लगाते हुए स्टेडियम पहुंची। वहां 5 किलोमीटर मैराथन प्रतियोगिता हुई।
प्रतियोगिता में लगभग 20 छात्राओं ने भाग लिया। रेड रिवन क्लब की नोडल पदाधिकारी डॉ अर्चना सिन्हा के साथ निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ रेखा श्रीवास्तव, डॉ मुग्धा कुमारी पांडे एवं प्रोफेसर नम्रता कुमारी प्रतियोगिता के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहीं।
निर्णायक मंडल ने कुल प्रतिभागियों में से 8 को विजेता चुना । उनके द्वारा चुने गए प्रतिभागी आगामी 8 जुलाई को राजेंद्र कॉलेज, छपरा में होने वाले जिला स्तरीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
विजेताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमश: दिशा कुमारी, ज्योति कुमारी एवं रोशनी कुमारी ने हासिल किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 8 छात्राएं क्रमशः दिशा, ज्योति, रोशनी, तनु, शिल्पी, रिया, खुशी एवं तनु प्रिया श्रीवास्तव हैं ।