नए शिखर पर पहुंचा सोना, एमसीएक्स पर पहली बार सोना 95 हजार के पार

– यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 3,316.32 डॉलर प्रति औंस के ऑल टाइम हाई लेवल पर

नई दिल्ली:  पूरी दुनिया में सोने की कीमत में तूफानी तेजी का रुख बना हुआ है। गोल्ड की कीमत बुलेट की रफ्तार से भाग रही है। आज सोने की कीमत ने कमोडिटी मार्केट में मजबूती का नया इतिहास रच दिया। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स का भाव आज पहली बार 95 हजार रुपये के स्तर को पार कर गया। इसी तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड फ्यूचर्स आज 3,300 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार करके मजबूती के नए शिखर पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टैरिफ वॉर की चिंता में कमी आने के बावजूद सेफ इन्वेस्टमेंट के रूप में अभी भी सोने की मांग लगातार तेज बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज स्पॉट गोल्ड 1.94 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,294.87 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि बाद में इसका भाव ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 3,287.79 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर सेटल हुआ। इसी तरह यूएस गोल्ड फ्यूचर्स आज 2 प्रतिशत से अधिक उछल कर पहली बार 3,316.32 डॉलर प्रति औंस के ऑल टाइम हाई लेवल तक पहुंचने में सफल रहा।

भारत के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स की बात करें, तो गोल्ड फ्यूचर्स ने आज प्रति 10 ग्राम 1,079 रुपये यानी 1.15 प्रतिशत की मजबूती के साथ 94,530 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। बाजार खुलने के बाद जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता गया, वैसे-वैसे सोने के भाव में भी तेजी आती गई। दोपहर 1 बजे के करीब गोल्ड फ्यूचर्स 1,551 रुपये यानी 1.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 95,002 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया। एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर्स का ये अभी तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

गोल्ड मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तमाम घोषणाओं के बावजूद ट्रेड वॉर को लेकर अभी तक बाजार निश्चिंत नहीं हो सका है। इसके साथ ही वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती की आशंका ने भी निवेशकों को सेफ इन्वेस्टमेंट के रूप में सोने में निवेश करने के लिए प्रेरित किया है। इसके साथ ही डॉलर की कमजोरी से भी निवेशकों का सोने में निवेश करने के लिए उत्साह बढ़ा है। यही वजह है कि आज भारत में एमसीएक्स के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत ने मजबूती का नया रिकॉर्ड बना दिया है।

मार्केट एक्सपर्ट मयंक मोहन का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के ज्यादातर देशों को टैरिफ के मामले में राहत देने का ऐलान किया है, लेकिन चीन के साथ उनका विवाद बढ़ता जा रहा है। चीन और अमेरिका दोनों में से कोई भी देश झुकने को तैयार नहीं है, जिसके कारण विश्व की दो सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्तियों के बीच ट्रेड वॉर तेज होने की आशंका बढ़ गई है। इसी वजह से दुनिया भर के निवेशक अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए सेफ इन्वेस्टमेंट के रूप में गोल्ड में निवेश कर रहे हैं।

इसी तरह कैपेक्स गोल्ड एंड इन्वेस्टमेंट्स के सीईओ राजीव दत्ता का कहना है कि वैश्विक चिंताओं ने तो गोल्ड की मांग में बढ़ोतरी की ही है, इस चमकीली धातु से मिल रहे आकर्षक रिटर्न के कारण भी निवेशकों का रुझान इसके प्रति बढ़ा है। 2024 में सोने ने 20 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया, जो स्टॉक मार्केट के एवरेज रिटर्न से ज्यादा है। इसी तरह इस साल के पहले साढ़े तीन महीने में ही सोना में निवेश करने वाले निवेशकों करीब 22 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका है, जबकि अभी इस साल के 8 महीने से भी अधिक का समय बचा हुआ है। सोने की मांग में जिस तरह से तेजी आई है और निवेशकों का जैसा रुझान बना हुआ है, उससे आने वाले दिनों में ये चमकीली धातु 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को भी पार कर सकती है। बाजार में तेजी की उम्मीद के कारण भी निवेशक लगातार सोने में अपना निवेश बढ़ा रहे हैं, जिससे इस चमकीली धातु का आकर्षण लगातार बढ़ता जा रहा है।

0Shares

नई दिल्ली, 08 अप्रैल (हि.स.)। ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। सोमवार को वैश्विक स्तर पर आए बिकवाली के तूफान के आज थमने के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मिला-जुला कारोबार करके बंद हुए। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। वहीं एशियाई बाजारों में भी आज मिला-जुला कारोबार हो रहा है।

अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान रिकवरी होती नजर आई। डाउ जॉन्स निचले स्तर से करीब 1,250 अंक सुधर कर बंद हुआ। वही एसएंडपी 500 इंडेक्स ने भी बड़ी गिरावट के बाद अंतिम दौर में निचले स्तर से शानदार रिकवरी की और 0.23 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 5,062.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, नैस्डेक 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,603.26 अंक के स्तर पर बंद होने में सफल रहा। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 653.02 अंक यानी 1.72 प्रतिशत की जोरदार मजबूती के साथ 38,618.62 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान भी लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 352.90 अंक यानी 4.58 प्रतिशत टूट कर 7,702.08 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 347.83 अंक यानी 5.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,927.12 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 852.10 अंक यानी 4.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,789.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार में भी आज मिला-जुला कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 5 के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 4 के सूचकांक गिरावट का शिकार होकर लाल निशान में बने हुए हैं। लंबी छुट्टी के बाद आज कारोबार शुरू करने वाला इंडोनेशिया स्टॉक एक्सचेंज का जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स बड़ी गिरावट का शिकार हो गया है। फिलहाल यह सूचकांक 508.55 अंक यानी 7.81 प्रतिशत लुढ़क कर 6,002.07 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 5.27 प्रतिशत टूट कर 1,065.89 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा ताईवान वेटेड इंडेक्स 945.97 अंक यानी 4.92 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,286.38 अंक के स्तर पर और स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 1.57 प्रतिशत फिसल कर 3,485.04 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 263 अंक यानी 1.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ 22,583 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 356.31 अंक यानी 1.80 प्रतिशत उछल कर 20,184.61 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। निक्केई इंडेक्स ने आज जोरदार छलांग लगाई है। फिलहाल यह सूचकांक 1,562.18 अंक यानी 5.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 32,698.76 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.90 प्रतिशत की उछाल के साथ 3,124.77 अंक के स्तर पर और कोस्पी इंडेक्स 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,337.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

0Shares

नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.)। देश के आम आदमी के लिए नए वित्त वर्ष का पहला दिन बड़ी राहत लेकर आया है। तेल विपणन कंपनियों ने आज गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया है।

देशभर में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल (वाणिज्यिक) एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की कटौती की गई है। नई कीमत आज से ही प्रभावी हो गई। अब दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1762 रुपये (खुदरा मूल्य) में मिलेगा।

घरेलू सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कटौती से पहले दिल्ली में 19 किलोग्राम के वजन के कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1803 रुपये थी।

तेल कंपनियों के इस फैसले से उन करोड़ों लोगों को राहत मिलेगी जो ढाबों, रेस्तरां, होटल जैसी जगहों पर खाना पकाने के लिए इन कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं।

इस नई कटौती के बाद कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1872, मुंबई में 1714.50 रुपये और चेन्नई में 1924 रुपये हो गई है। उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में संशोधन करती हैं।

0Shares

Chhapra: शहर के डाकबंगला रोड स्थित ‘तनिष्क’ शो रूम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर और केक काटकर किया। 

 

इस मौके पर शोरूम के मैनेजर विवेक कुमार ने कहा कि “महिलाओं से ही दुनिया चलती है, वे घर की रौनक होती हैं, अगर महिलाएं न हों, तो दुनिया अधूरी रह जाएगी। 

इस खास मौके पर ‘मधुबनी कलेक्शन’ भी लॉन्च किया गया, जो मिथिला की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस कलेक्शन में मिथिला और मधुबनी कला की पारंपरिक छवि देखने को मिलेगी, जिसे ग्राहकों द्वारा काफी सराहा गया.

कार्यक्रम के दौरान विवेक कुमार ने गोल्ड एक्सचेंज पॉलिसी के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही, शादी के सीजन को ध्यान में रखते हुए वेडिंग ज्वेलरी पर 20% तक की छूट और हीरे के आभूषणों पर विशेष छूट की भी घोषणा की गई।  इसके अलावा, 101 रुपये प्रति ग्राम की विशेष छूट भी दी जा रही है.

0Shares

पटना, 3 मार्च (हि.स.)। बिहार विधानसभा में प्रदेश के वित्त मंत्री व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज भोजनावकाश के बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 3 लाख 16 हजार 895.02 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। यह पिछले वित्तीय वर्ष के बजट आकर से 38,169 करोड़ रूपये अधिक है। बजट में सबसे ज्यादा 61000 करोड रुपये शिक्षा के क्षेत्र में खर्च किए जाएंगे.

बजट भाषण में उप मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष में 2 लाख 60 हजार रुपये का राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य है। यह पिछले वर्ष के मुकाबले 34 हजार 33 करोड़ रुपये अधिक है। बिहार के बजट में इस बार वृद्धि हुई है। उन्होंने राज्य के निरंतर विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।

बजट में 61 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे शिक्षा पर

शिक्षा पर सबसे अधिक राशि खर्च होगीवित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 में शिक्षा पर 60 हजार 954 करोड़, स्वास्थ्य पर 20 हजार 335, ग्रामीण विकास पर 16 हजार 193, ऊर्जा के लिए 13 हजार 483 करोड़ रुपये, समाज कल्याण विभाग व अन्य विभागों पर 13 368 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पटना में महिला हाट की स्थापना की जाएगी। सभी पंचायतों में कन्या विवाह मंडप की स्थापना की जाएगी।

बजट भाषण में सम्राट चौधरी ने कई बड़ी घोषणासम्राट चौधरी ने घोषणा किया है कि 534 प्रखंड़ों में से 358 प्रखंडों में चरणबद्ध तरीके से एक-एक डिग्री कॉलेज चाहे वो सरकारी हो या निजी खोले जाएंगे। 21 बाजार समिति के आधुनिकीकरण के लिए 1,289 करोड़ की लागत से योजना लाई गई है। सभी बाजार समिति को कार्यशील किया जायेगा। 21 के बाद 17 अन्य बाजार समिति को जोड़ने का काम किया जायेगा। बिहार में एमएसपी पर अरहर, मूंग और उरद दाल को खरीदने का काम करेगी। सभी अनुमंडल-ब्लॉक में कोल्ड स्टोरेज की स्थापना होगी। सुधा के तर्ज पर सभी प्रखंडों में तरकारी सुविधा आउटलेट खोले जायेंगे। इसके लिए समिति का गठन किया जायेगा। गरीब कन्याओं के विवाह हेतु सभी प्रखंडों में कन्या विवाह मंडपों का निर्माण होगा। पटना में चलंत व्यायामशाला की स्थापना की जायेगी, इसमें प्रशिक्षक महिलाएं होंगी। शहरों में पिंक टॉयलेट की स्थापना होगी। सभी जिलों में बस स्टैंड को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जायेगा।

0Shares

Chhapra: मेहिया फोर लेन पर द राज किंगडम रिज़ॉर्ट का भव्य शुभारंभ हुआ। लगभग 2 एकड़ भूमि में फैले इस भव्य रेसोर्ट में शादी-ब्याह, कॉर्पोरेट मीटिंग्स और विभिन्न सामाजिक आयोजनों के लिए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

उद्घाटन समारोह में पूर्व विधायक राणा रणधीर सिंह चौहान, पूर्व विधायक रणधीर सिंह, रूपेश सिंह, लड्डू सिंह और रोबिन सिंह समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सामूहिक रूप से रिबन काटकर इसका शुभारंभ किया। उद्घाटन के साथ ही रेसोर्ट में बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

आधुनिक सुविधाओं से लैस है ‘द राज किंगडम रिज़ॉर्ट’
‘द राज किंगडम रिज़ॉर्ट’ के ओनर ने जानकारी दी कि इसमें कुल 18 वातानुकूलित कमरे उपलब्ध हैं, जो मेहमानों को आरामदायक और शानदार अनुभव प्रदान करेंगे। इसके अलावा, रेसोर्ट में एक अत्याधुनिक स्विमिंग पूल भी है, जो इसे अन्य आयोजनों के लिए भी उपयुक्त बनाता है। शादी-ब्याह जैसे पारिवारिक आयोजनों के लिए विशाल बैंक्वेट हॉल, आकर्षक गार्डन एरिया और विशेष कैटरिंग सेवाओं की सुविधा भी मौजूद है। साथ ही, रेसोर्ट के रणनीतिक स्थान की वजह से मेहमानों को मेहिया फोर लेन के कारण आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

छपरा के आयोजन क्षेत्र में नए युग की शुरुआत
रेसोर्ट के उद्घाटन के मौके पर रोबिन सिंह ने कहा कि ‘द राज किंगडम रिज़ॉर्ट’ छपरा में आयोजन क्षेत्र में एक नई शुरुआत है। उन्होंने बताया कि यहां हर तरह की आधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रखकर निर्माण किया गया है, ताकि बड़े और भव्य आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके। रेसोर्ट के शुभारंभ के साथ ही बुकिंग का सिलसिला तेज़ी से शुरू हो गया है, जिससे यह स्पष्ट है कि लोगों के बीच इसे लेकर काफी उत्साह है। इस रेसोर्ट के खुलने से अब छपरा और आसपास के लोग बड़े आयोजनों के लिए पटना या अन्य बड़े शहरों पर निर्भर नहीं रहेंगे। ‘द राज किंगडम रिज़ॉर्ट’ न केवल एक आयोजन स्थल है, बल्कि छपरा के विकास और आधुनिकता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

0Shares

नई दिल्ली, 14 फरवरी (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्‍टूबर-दिसंबर) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 दिसंबर को समाप्‍त तीसरी तिमाही में बीएसएनएल को 262 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया है, जो 2007 के बाद पहली बार मुनाफे में उसकी वापसी है।

संचार मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बीएसएनएल ने चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 262 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जो 2007 के बाद उसका पहला मुनाफा है। यह आक्रामक नेटवर्क विस्तार और लागत अनुकूलन उपायों द्वारा संचालित कस्टम एडिशन के कारण था। बीएसएनएल की इस उपलब्धि पर जारी बयान में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा, “आज दूरसंचार क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण दिन है। ये वह दिन है जहां एक नई उड़ान एक नई पंख के साथ है… मुझे आप सभी को ये सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि 17 साल बाद पहली बार बीएसएनएल ने अपनी त्रैमासिक लाभ की रफ्तार को दोबारा शुरू की है। पिछले बार त्रैमासिक लाभ 2007 में पोस्ट किया गया था। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज बीएसएनएल ने 262 करोड़ का त्रैमासिक लाभ पोस्ट किया है।”

बीएसएनएल के सीएमडी ए. रॉबर्ट जे रवि ने कहा कि 262 करोड़ रुपये का यह मुनाफा कंपनी के पुनरुत्थान और दीर्घकालिक स्थिरता को दर्शाता है। कंपनी ने अपनी वित्तीय लागत और समग्र व्यय को भी कम किया है, जिससे पिछले वर्ष की तुलना में घाटे में 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की कमी आई है। सीएमडी रवि ने कहा, “हम इस तिमाही में अपने वित्तीय प्रदर्शन से खुश हैं, जो नवाचार, ग्राहक संतुष्टि और आक्रामक नेटवर्क विस्तार पर हमारे फोकस को दर्शाता है। इन प्रयासों से हमें उम्मीद है कि वित्‍त वर्ष के अंत तक राजस्व वृद्धि में सुधार होगा, जो 20 फीसदी से अधिक हो जाएगी।”

0Shares

नई दिल्ली, 12 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार, 13 फरवरी को नया आयकर विधेयक को लोकसभा में पेश कर सकती हैं। इस विधेयक का उद्देश्य 64 साल पुराने आयकर अधिनियम में बड़े पैमाने पर बदलाव करना है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण गुरुवार को नया आयकर विधेयक लोकसभा में पेश कर सकती हैं। इस विधेयक का उद्देश्य 64 साल पुराने आयकर अधिनियम में बड़े बदलाव करना ओर मौजूदा आयकर अधिनियम, 1961 की धाराओं, खंडों और जटिलताओं को सरल और कम करना है।

कानून बनने के बाद यह विधेयक छह दशक पुराने आयकर अधिनियम 1961 की जगह लेगा, जो समय के साथ और विभिन्न संशोधनों के बाद जटिल हो गया था।

लोकसभा में पेश होने वाला यह विधयेक 536 धाराओं और 23 अध्यायों में तैयार 622 पृष्ठों वाला यह एक व्यवस्थित और सरलीकृत आयकर विधेयक, 2025 होगा।

उल्‍लेखनीय है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने केंद्रीय बजट 2025 के भाषण के दौरान घोषणा की कि संसद के बजट सत्र के दौरान एक नया आयकर विधेयक पेश किया जाएगा।

0Shares

मुंबई/नई दिल्ली, 07 फरवरी (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने वित्त वर्ष 2025-26 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 6.7 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। साथ ही 31 मार्च को समाप्‍त हो रहे चालू वित्त वर्ष 2024-25 में आर्थिक वृद्धि दर 6.4 फीसदी अनुमानित है।

आरबीआई गवर्नर संजय मल्‍होत्रा ने शुक्रवार को बताया कि रबी फसल की अच्छी संभावनाओं तथा औद्योगिक गतिविधियों में अपेक्षित सुधार से अगामी वित्त वर्ष 2025-26 में आर्थिक वृद्धि को समर्थन मिलेगा। उन्होंने तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के बाद कहा कि केंद्रीय बजट 2025-26 में कर राहत से घरेलू खपत मजबूत रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि 6.7 फीसदी रहने का अनुमान है। पहली तिमाही में 6.7 फीसदी, दूसरी तिमाही में 7.0 फीसदी और तीसरी तथा चौथी तिमाही में 6.5 फीसदी की दर से बढ़ने की संभावना है।

संसद में पिछले हफ्ते पेश आर्थिक सर्वेक्षण में अनुमान लगाया गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था 2025-26 में 6.3-6.8 फीसदी की दर से बढ़ेगी। चालू वित्त वर्ष 2024-25 में जीडीपी वृद्धि दर चार साल के निचले स्तर 6.4 फीसदी पर आने का अनुमान है। इसके बाद ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में उपभोग को बढ़ावा देने के लिए मध्यम वर्ग को अब तक की सबसे बड़ी आयकर छूट प्रदान करने का ऐलान किया है।

0Shares

बैंक ऑफ इंडिया ने श्यामचक में शुरू किया ग्राहक सेवा केंद्र

Chhapra: पश्चिमी छपरा के श्यामचक में बैंक ऑफ इंडिया का पहले ग्राहक सेवा केंद्र सीएसपी का उद्घाटन सोमवार को हुआ। सीएसपी का उद्घाटन बैंक के छपरा मुख्य शाखा के प्रबंधक अमित ओझा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर किया।

इस अवसर पर बैंक के गुदरी बाजार शाखा के प्रबंधक सुजीत कुमार गुप्ता, प्रबंधक कुमार आशीष समेत गणमान्य लोग उपस्थित थें। इस सीएसपी का संचालन संजय राय करेंगे। इसका प्रबंधन KIOSK IT के द्वारा किया गया है।  

उद्घाटन के बाद प्रबंधक अमित ओझा ने बताया कि सीएसपी के माध्यम से ग्राहक 20 हजार रुपये तक की निकासी और जमा कर सकेंगे। साथ ही बचत खाता खुलवा सकेंगे। यह सीएसपी शनिवार और रविवार को भी खुला रहेगा। जिससे बैंक बंद रहने की स्थिति में भी जमा और निकासी की जा सकेगी। साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन बीमा योजना और अटल पेंशन जैसी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे। लोगों तक बैंक की पहुँच बढ़ेगी। लोगों को सुविधा होगी।

 

0Shares

नई दिल्ली, 1 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अपने बजट में किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल का ऐलान किया। संसद में वित्त मंत्री ने ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना’ शुरू करने का ऐलान करते हुए बताया कि इसका उद्देश्य कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारना है। इस योजना के तहत सरकार 1.7 करोड़ किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी और उनके लिए बेहतर अवसर बनाने की दिशा में कदम उठाएगी।

बजट में उत्पादकता बढ़ाने, फसल विविधीकरण को अपनाने, कटाई के बाद भंडारण को बढ़ाने, सिंचाई सुविधाओं में सुधार करने और दीर्घकालिक तथा अल्पकालिक ऋण की उपलब्धता को सुगम बनाने के लिए 100 जिलों को कवर करने वाले राज्यों के साथ साझेदारी में ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ की घोषणा की गई।

कौशल, निवेश, प्रौद्योगिकी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के माध्यम से कृषि में अल्परोजगार को दूर करने के लिए राज्यों के साथ साझेदारी में एक व्यापक बहु-क्षेत्रीय ‘ग्रामीण समृद्धि और लचीलापन’ कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त अवसर पैदा करना है, जिसमें ग्रामीण महिलाओं, युवा किसानों, ग्रामीण युवाओं, सीमांत और छोटे किसानों और भूमिहीन परिवारों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

केंद्रीय वित्तमंत्री ने घोषणा की कि सरकार तुअर, उड़द और मसूर पर विशेष ध्यान देने के साथ 6 वर्षीय “दलहन में आत्मनिर्भरता मिशन” शुरू करेगी। केंद्रीय एजेंसियां ​​(नेफेड और एनसीसीएफ) किसानों से अगले 4 वर्षों के दौरान जितनी भी पेशकश की जाएगी, इन तीन दालों की खरीद करने के लिए तैयार रहेंगी।

बजट में कृषि और संबद्ध गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अन्य उपायों के अलावा सब्जियों और फलों के लिए व्यापक कार्यक्रम, उच्च उपज वाले बीजों पर राष्ट्रीय मिशन और कपास उत्पादकता के लिए पांच वर्षीय मिशन जैसे उपायों की रूपरेखा तैयार की गई है। वित्त मंत्री ने संशोधित ब्याज अनुदान योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लिए गए ऋण के लिए ऋण सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की घोषणा की।

0Shares

नई दिल्ली, 01 फरवरी (हि.स.)। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में लगातार आठवां केंद्रीय बजट 2025-26 शनिवार को पेश किया। सीतारमण ने कहा, “मैं अगले हफ्ते नया आयकर विधेयक पेश करने का प्रस्ताव करती हूं। राजकोषीय घाटा, सकल घरेलू उत्पाद का 4.4 फीसदी रहने का अनुमान है।”

वित्तमंत्री ने कहा कि लोकसभा में प्रत्येक बुनियादी ढांचा मंत्रालय पीपीपी मोड में विकसित की जाने वाली परियोजनाओं की तीन साल की पाइपलाइन लेकर आएगा। 50 साल के ब्याज मुक्त ऋण के माध्यम से राज्यों के बुनियादी ढांचे पर खर्च के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये का परिव्यय प्रस्तावित है।

सीतारमण ने कहा, “ऋण तक पहुंच में सुधार करने के लिए क्रेडिट गारंटी कवर को बढ़ाया जाएगा। सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए 5 करोड़ से 10 करोड़ रुपये तक, जिससे अगले 5 वर्षों में 1.5 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऋण मिलेगा। स्टार्टअप के लिए 10 करोड़ से 20 करोड़ रुपये तक, 27 फोकस क्षेत्रों में ऋण के लिए गारंटी शुल्क को 1 फीसदी तक कम किया जा रहा है, जो कि आत्मनिर्भर भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं।”

सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि सरकार शहरों को विकास केन्द्र बनाने के प्रस्तावों को क्रियान्वित करने के लिए एक लाख करोड़ रुपये का शहरी चुनौती कोष स्थापित करेगी। पहली बार उद्यमी बनीं 5 लाख अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति महिला उद्यमी के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी। इसके तहत अगले 5 वर्षों के दौरान 2 करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। सीतारमण ने कहा, “मुझे जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाए जाने की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है, जिसमें कुल परिव्यय में वृद्धि की गई है।

वित्त मंत्री ने कहा कि विकसित भारत के लिए परमाणु ऊर्जा मिशन के तहत 2047 तक कम से कम 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा का विकास हमारे ऊर्जा परिवर्तन के लिए आवश्यक है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निजी क्षेत्रों के साथ सक्रिय भागीदारी के लिए परमाणु ऊर्जा अधिनियम और परमाणु क्षति के लिए नागरिक दायित्व अधिनियम में संशोधन किए जाएंगे। अनुसंधान एवं विकास के लिए परमाणु ऊर्जा मिशन के एक भाग के रूप में कम से कम 5 स्वदेशी रूप से विकसित छोटे मॉड्यूलर (परमाणु) रिएक्टर 2033 तक चालू हो जाएंगे।

सीतारमण ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए एक डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना-‘भारत ट्रेड नेट’ (बीटीएन) की स्थापना की जाएगी, जो व्यापार दस्तावेजीकरण और वित्तपोषण समाधान के लिए एक एकीकृत मंच होगा। बीटीएन को अंतरराष्‍ट्रीय प्रथाओं के अनुरूप बनाया जाएगा। शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना 500 करोड़ रुपये की कुल लागत से की जाएगी। सरकार चिकित्सा शिक्षा के विस्तार पर भी ध्यान केंद्रित करेगी, 10 वर्षों में 1.1 लाख यूजी और पीजी सीटें बढ़ाई जाएंगी। अगले वर्ष चिकित्सा शिक्षा में 10,000 अतिरिक्त सीटें जोड़ी जाएंगी।

उन्होंने कहा, “हमारी सरकार अगले तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में डे-केयर कैंसर केंद्र स्थापित करने की सुविधा प्रदान करेगी, 2025-26 तक 200 केंद्र स्थापित किए जाएंगे। आईआईटी की क्षमता का विस्तार किया जाएगा। पिछले 10 वर्षों में 23 आईआईटी में छात्रों की कुल संख्या 65,000 से 1.35 लाख तक 100% बढ़ गई है। 2014 के बाद शुरू किए गए पांच आईआईटी में अतिरिक्त बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा और आईआईटी पटना का भी विस्तार किया जाएगा।

वित्‍त मंत्री ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म वर्कर या गिग वर्कर नए जमाने की सेवा अर्थव्यवस्था को बहुत गतिशीलता प्रदान करते हैं। सरकार ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के साथ उनके लिए आईडी कार्ड की व्यवस्था करेगी और उन्हें स्वास्थ्य कवर देगी। इससे 1 करोड़ गिग वर्कर लाभान्वित होंगे। पीएम स्वनिधि, जिसने 68 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडरों को लाभान्वित किया है, उनको बेहतर ऋण और यूपीआई-लिंक्ड क्रेडिट कार्ड और क्षमता निर्माण सहायता के साथ नया रूप दिया जाएगा। सीतारमण ने कहा कि 2025-30 के लिए दूसरी परिसंपत्ति मुद्रीकरण योजना, जिससे नई परियोजनाओं में 10 लाख करोड़ रुपये की पूंजी लगाई जाएगी।

0Shares