बीएसएनएल को तीसरी तिमाही में 17 साल बाद 262 करोड़ रुपये का मुनाफा 

बीएसएनएल को तीसरी तिमाही में 17 साल बाद 262 करोड़ रुपये का मुनाफा 

नई दिल्ली, 14 फरवरी (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्‍टूबर-दिसंबर) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 दिसंबर को समाप्‍त तीसरी तिमाही में बीएसएनएल को 262 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया है, जो 2007 के बाद पहली बार मुनाफे में उसकी वापसी है।

संचार मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बीएसएनएल ने चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 262 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जो 2007 के बाद उसका पहला मुनाफा है। यह आक्रामक नेटवर्क विस्तार और लागत अनुकूलन उपायों द्वारा संचालित कस्टम एडिशन के कारण था। बीएसएनएल की इस उपलब्धि पर जारी बयान में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा, “आज दूरसंचार क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण दिन है। ये वह दिन है जहां एक नई उड़ान एक नई पंख के साथ है… मुझे आप सभी को ये सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि 17 साल बाद पहली बार बीएसएनएल ने अपनी त्रैमासिक लाभ की रफ्तार को दोबारा शुरू की है। पिछले बार त्रैमासिक लाभ 2007 में पोस्ट किया गया था। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज बीएसएनएल ने 262 करोड़ का त्रैमासिक लाभ पोस्ट किया है।”

बीएसएनएल के सीएमडी ए. रॉबर्ट जे रवि ने कहा कि 262 करोड़ रुपये का यह मुनाफा कंपनी के पुनरुत्थान और दीर्घकालिक स्थिरता को दर्शाता है। कंपनी ने अपनी वित्तीय लागत और समग्र व्यय को भी कम किया है, जिससे पिछले वर्ष की तुलना में घाटे में 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की कमी आई है। सीएमडी रवि ने कहा, “हम इस तिमाही में अपने वित्तीय प्रदर्शन से खुश हैं, जो नवाचार, ग्राहक संतुष्टि और आक्रामक नेटवर्क विस्तार पर हमारे फोकस को दर्शाता है। इन प्रयासों से हमें उम्मीद है कि वित्‍त वर्ष के अंत तक राजस्व वृद्धि में सुधार होगा, जो 20 फीसदी से अधिक हो जाएगी।”

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें