बैंक ऑफ इंडिया ने श्यामचक में शुरू किया ग्राहक सेवा केंद्र
Chhapra: पश्चिमी छपरा के श्यामचक में बैंक ऑफ इंडिया का पहले ग्राहक सेवा केंद्र सीएसपी का उद्घाटन सोमवार को हुआ। सीएसपी का उद्घाटन बैंक के छपरा मुख्य शाखा के प्रबंधक अमित ओझा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर किया।
इस अवसर पर बैंक के गुदरी बाजार शाखा के प्रबंधक सुजीत कुमार गुप्ता, प्रबंधक कुमार आशीष समेत गणमान्य लोग उपस्थित थें। इस सीएसपी का संचालन संजय राय करेंगे। इसका प्रबंधन KIOSK IT के द्वारा किया गया है।
उद्घाटन के बाद प्रबंधक अमित ओझा ने बताया कि सीएसपी के माध्यम से ग्राहक 20 हजार रुपये तक की निकासी और जमा कर सकेंगे। साथ ही बचत खाता खुलवा सकेंगे। यह सीएसपी शनिवार और रविवार को भी खुला रहेगा। जिससे बैंक बंद रहने की स्थिति में भी जमा और निकासी की जा सकेगी। साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन बीमा योजना और अटल पेंशन जैसी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे। लोगों तक बैंक की पहुँच बढ़ेगी। लोगों को सुविधा होगी।