छपरा में रिसोर्ट का भव्य शुभारंभ, स्विमिंग पूल व आधुनिक सुविधा

छपरा में रिसोर्ट का भव्य शुभारंभ, स्विमिंग पूल व आधुनिक सुविधा

Chhapra: मेहिया फोर लेन पर द राज किंगडम रिज़ॉर्ट का भव्य शुभारंभ हुआ। लगभग 2 एकड़ भूमि में फैले इस भव्य रेसोर्ट में शादी-ब्याह, कॉर्पोरेट मीटिंग्स और विभिन्न सामाजिक आयोजनों के लिए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

उद्घाटन समारोह में पूर्व विधायक राणा रणधीर सिंह चौहान, पूर्व विधायक रणधीर सिंह, रूपेश सिंह, लड्डू सिंह और रोबिन सिंह समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सामूहिक रूप से रिबन काटकर इसका शुभारंभ किया। उद्घाटन के साथ ही रेसोर्ट में बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

आधुनिक सुविधाओं से लैस है ‘द राज किंगडम रिज़ॉर्ट’
‘द राज किंगडम रिज़ॉर्ट’ के ओनर ने जानकारी दी कि इसमें कुल 18 वातानुकूलित कमरे उपलब्ध हैं, जो मेहमानों को आरामदायक और शानदार अनुभव प्रदान करेंगे। इसके अलावा, रेसोर्ट में एक अत्याधुनिक स्विमिंग पूल भी है, जो इसे अन्य आयोजनों के लिए भी उपयुक्त बनाता है। शादी-ब्याह जैसे पारिवारिक आयोजनों के लिए विशाल बैंक्वेट हॉल, आकर्षक गार्डन एरिया और विशेष कैटरिंग सेवाओं की सुविधा भी मौजूद है। साथ ही, रेसोर्ट के रणनीतिक स्थान की वजह से मेहमानों को मेहिया फोर लेन के कारण आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

छपरा के आयोजन क्षेत्र में नए युग की शुरुआत
रेसोर्ट के उद्घाटन के मौके पर रोबिन सिंह ने कहा कि ‘द राज किंगडम रिज़ॉर्ट’ छपरा में आयोजन क्षेत्र में एक नई शुरुआत है। उन्होंने बताया कि यहां हर तरह की आधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रखकर निर्माण किया गया है, ताकि बड़े और भव्य आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके। रेसोर्ट के शुभारंभ के साथ ही बुकिंग का सिलसिला तेज़ी से शुरू हो गया है, जिससे यह स्पष्ट है कि लोगों के बीच इसे लेकर काफी उत्साह है। इस रेसोर्ट के खुलने से अब छपरा और आसपास के लोग बड़े आयोजनों के लिए पटना या अन्य बड़े शहरों पर निर्भर नहीं रहेंगे। ‘द राज किंगडम रिज़ॉर्ट’ न केवल एक आयोजन स्थल है, बल्कि छपरा के विकास और आधुनिकता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें