Chhapra: शहर के डाकबंगला रोड स्थित ‘तनिष्क’ शो रूम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर और केक काटकर किया।
इस मौके पर शोरूम के मैनेजर विवेक कुमार ने कहा कि “महिलाओं से ही दुनिया चलती है, वे घर की रौनक होती हैं, अगर महिलाएं न हों, तो दुनिया अधूरी रह जाएगी।
इस खास मौके पर ‘मधुबनी कलेक्शन’ भी लॉन्च किया गया, जो मिथिला की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस कलेक्शन में मिथिला और मधुबनी कला की पारंपरिक छवि देखने को मिलेगी, जिसे ग्राहकों द्वारा काफी सराहा गया.
कार्यक्रम के दौरान विवेक कुमार ने गोल्ड एक्सचेंज पॉलिसी के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही, शादी के सीजन को ध्यान में रखते हुए वेडिंग ज्वेलरी पर 20% तक की छूट और हीरे के आभूषणों पर विशेष छूट की भी घोषणा की गई। इसके अलावा, 101 रुपये प्रति ग्राम की विशेष छूट भी दी जा रही है.