Chhapra: शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति की गई है. प्राथमिक शिक्षा के निदेशक डॉ रंजीत कुमार सिंह द्वारा 296 प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की पदस्थापना का पत्र जारी किया गया. इस पदस्थापना में सारण जिले के कई प्रखंडों में नए चेहरें दिखेंगे. बड़े पैमाने पर हुए इस पदस्थापना में जिले में चल रही शिक्षा पदाधिकारियों की कमी लगभग समाप्त हो जाएगी. जारी अधिसूचना के अनुसार छपरा में 13 बीइओ का पस्थापन किया गया है. जिसमे 8 पुरुष और 5 महिला पदाधिकारी शामिल है.

जाने, कौन कहा के बने बीइओ

1) गरखा में रामेश्वर प्रसाद यादव
2) मढौरा में मदन मोहन साह
3) परसा में युगल किशोर
4) मकेर में माधुरी कुमारी
5) नगरा में इंदु कुमारी शर्मा
6) छपरा सदर में रामबालक सिंह
7) रिविलगंज में रामलखन यादव
8) दिघवारा में अशोक कुमार शर्मा
9) दरियापुर में नीरज कुमार चौधरी
10) तरैया में राजमाला कुमारी
11) मशरख में वीणा कुमारी
12) सोनपुर में अवधेश कुमार साह
13) अमनौर 2 में इंदु कुमारी

0Shares

Amnour: सारण जिला बाढ़ से प्रभावित रहा है. ऐसे में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए सरकार के साथ अन्य लोग, स्वयंसेवी संस्थाएं प्रयास कर रही है. वही अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किये गए राहत कार्यों की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है.

अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा एक ओर जहाँ बाढ़ पीड़ितों तक स्वयं पहुँच राहत पहुंचाते दिखे. वही दूसरी ओर उन्होंने अपने आवासीय परिसर में मोदी रसोई के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों को भोजन उपलब्ध कराते हुए सभी की मदद की. जिसकी सराहना क्षेत्र के लोग कर रहे है.

विधायक श्री तिवारी ने बताया कि इस रसोई के माध्यम से अबतक सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों तक भोजन उपलब्ध करवाने का कार्य हुआ है. जिससे संकट के इस दौर में पीड़ितों को बहुत राहत मिली हुई. उन्होंने कहा कि हमेशा से क्षेत्र की जनता की सेवा करना उनका ध्येय रहा है. आगे भी वे अपनी सेवा अनवरत जारी रखेंगे.

0Shares

Chhapra: ऑल इंडिया रोटी बैंक एवं सेवा समर्पण वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा संयुक्त रूप से अमनौर प्रखंड के मदारपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. रोटी बैंक के सेवादारों के द्वारा बाढ़ राहत किट को बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरण किया गया.

समाज सेवी संस्था ऑल इंडिया रोटी बैंक के द्वारा वृहद स्तर पर ग्रामीणों के बीच प्रत्येक परिवार के लिए सूखा भोजन का राहत किट जिसमें 4 किलो चूरा, 2 किलो फरुही, एक बड़ा पैकेट बिस्किट, एक बड़ा पैकेट मिक्चर, बच्चों के पीने के लिए दूध पाउडर और एक साबुन उपलब्ध कराया गया. इस कीट को पाकर ग्रामीणों में कुछ समय के लिए ही सही उनके चेहरे पर एक सुकून का भाव देखने को मिला.

ऑल इंडिया रोटी बैंक के संस्थापक अध्यक्ष रविशंकर उपाध्याय ने बताया गया कि यह जो राहत किट है वह जोमैटो फीडिंग इंडिया और संकल्प एक प्रयास के द्वारा उपलब्ध करवाई गई है.जो बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए है. अभी फिलहाल साढ़े चार सौ राहत किट ऑल इंडिया रोटी बैंक को उपलब्ध कराया गया है. आगे और भी किट उपलब्ध कराया जाएगा.

इस कार्यक्रम में रामजन्म माँझी, राकेश रंजन, संजीव चौधरी, अशोक कुमार, बिपिन बिहारी, राजेश गुड्डू, रंजीत कुमार, शिवकुमार, कन्हैया कुमार, मनोज कुमार, किशन कुमार, पिंटू गुप्ता, किशु कुमार, मणिदीप आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: मकेर, अमनौर और परसा प्रखंड के बाढ़ग्रस्त इलाको का शनिवार को जिला भाजपा के अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ में फंसे लोगों के पास जाकर उनका हाल चाल पूछा. साथ ही सरकारी स्तरों पर किये जा रहे सहायता की भी जानकारी ली.

उन्होंने बताया कि मकेर प्रखंड के बाघाकोल, हैजलपुर, लगुनिया, बढ़िचक, दादनपुर, भाथा में बाढ़ में फंसे लोगों से बात किया. वहाँ चल रहे सामुदायिक भोजनालय में जाकर व्यवस्था देखा. लोगों की हालत काफी दयनीय है. लोग घर द्वार छोड़कर बाँध पर शरण लिए हुए है. पशुओं की हालत भी चारा के अभाव में ठीक नही है. सरकार की ओर से भोजन तिरपाल सबकी पर्याप्त व्यवस्था की गई है. परंतु अभी और व्यवस्था की आवश्यकता है.

उन्होंने बताया कि इसके लिये मकेर के प्रखंड विकास पदाधिकारी से वार्ता हुई और जिन्हें तिरपाल नहीं मिल पाया है. उन्हें उपलब्ध कराने की बात उन्होंने की. स्थानीय विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा भी पहुचे और उन्होंने अपने स्तर से भी फिर से सहयोग करने की बात कही.

वही उन्होंने बताया कि परसा प्रखंड के बलिगांव, लतरहिया, बहलोलपुर में भी बांध पर लोग आश्रय लिए हुए है. ये सब लोग बांध से पूरब बसे गांव के है. यहाँ अंचलाधिकारी से वार्ता किया तो पता चला कि तीन सामुदायिक भोजनालय चल रहे है. एक बांध पर दूसरा बलिगांव मठ पर. परन्तु बांध पर रह रहे लोगो का कहना था कि हमलोगों को प्राइवेट लोग भोजन दे रहे है. परंतु सरकारी स्तर पर कोई सहायता नही मिल रही है. इस संदर्भ में जब बात हुई तो सीओ ने आश्वासन दिया कि कल देखकर व्यवस्था करा देंगे. वहाँ के स्थानीय मण्डल अध्यक्ष महामंत्री और पूर्व मण्डल अध्यक्ष जो मेरे साथ थे उन्हें इसकी जिम्मेवारी सौंपी है.

इस दौरान जिला किसान मोर्चा के महामंत्री जितेंद्र सिंह, जिला के कोषाध्यक्ष सुदिष्ट सिह और दोनों मण्डल के पदाधिकारी मौजूद थे.

0Shares

अमनौर: थाना क्षेत्र के विजय राम जी दास का मठिया रामजानकी मंदिर के समीप पोखरे में बुधवार की सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देख पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए है.

बुधवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने तलाब में शव को तैरते देखा तो इसकी जानकारी मिलते ही चारों तरफ सनसनी फैल गई और लोग मृतक युवक की पहचान के लिए दौड़ पड़े. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया. जिसके बाहर निकलते ही चारों तरफ शव के सड़े होने की सड़ांध फैल गई. मृतक युवक की उम्र 45 वर्ष के लगभग बताई जा रही है. जिसके शरीर पर काले रंग की पैंट के अलावा हल्का पिंक कलर का फुल शर्ट पहना हुआ हुआ था. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि मृतक के शरीर पर कहीं कोई जख्म आदि का निशान नहीं पाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

0Shares

Chhapra/Amnour: सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने रविवार को क्षेत्र के लोगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र को पहुँचाया.

इस दौरान एक समोसा दुकानदार को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया और खुद ही मास्क लगवाया. फिर उसे केंद्र की भाजपा सरकार की उपलब्धियों की जानकारियों के साथ प्रधानमंत्री का पत्र दिया.

सांसद बड़े हल्के मूड में लग रहे थे. उन्होंने अमनौर के दुकानदार शत्रुघ्न प्रसाद से परिचय कराते हुए कहा कि भारत में सबसे अच्छा समोसा यही मिलता है. सांसद ने ऐसा भाजपा के हर घर भाजपा अभियान के तहत किया है.

देखिये Video

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने अमनौर थाना क्षेत्र के पुरुषोतमपुर में मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया है.

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि अमनौर थाना क्षेत्र के पुरोषोतमपुर के गंडक दियारा क्षेत्र में मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया है. यहाँ से एक बन्दूक, तीन अर्धनिर्मित पिस्टल और एक अर्धनिर्मित कट्टा बरामद किया है. इसके साथ ही तीन बोतल अंग्रेजी शराब, बन्दूक बनाने के सामान बरामद करते हुए जब्त की गयी है.  

इसे भी पढ़ें: पैदल चलकर आ रहे प्रवासियों की सहायता के लिए सारण पुलिस ने बनाया स्टॉल

उन्होंने बताया कि इस फैक्ट्री के संचालकों के पहचान के प्रयास किये जा रहे है. जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

 

0Shares

Chhapra: सारण जिले में कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दी है. शनिवार को सारण में संक्रमित मरीजों की संख्या 2 के साथ कुल 3 हो चुकी है. जिसमे एक संक्रमित ठीक होकर अपने घर चला गया है. इस बार यह संख्या दूसरे दिन ही बढ़ गयी.

सारण में दूसरे संक्रमित मरीज की पुष्टि शुक्रवार की संध्या हुई. जो अमनौर के भगवतपुर का बताया जाता है. वही शनिवार की दोपहर में तीसरे मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जो रिविलगंज के इनई गांव की एक युवती बताई जाती है.

इसे भी पढ़ें: Covid19: अमनौर के भागवतपुर गाँव के 3 किमी की परिधि को किया गया सील, संक्रमण मुक्त करने के निर्देश

इसे भी पढ़ें: Covid19: सारण में कोरोना से संक्रमित दूसरे मरीज की हुई पुष्टि, पहला मरीज हो चूका है स्वस्थ

जिला प्रशासन ने अमनौर के भगवतपुर गांव के सभी सीमाओं को सील कर दिया है. साथ ही वहां आने जाने वालों पर पूरी पाबंदी है.

सारण में तीसरा मरीज मिलने के बाद जनता में आशंकित है. तरह तरह की चर्चा गर्म है.

विदित हो कि सारण जिले में शनिवार 25 अप्रैल तक 3 संक्रमित मरीजो की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी है. जिसमे सबसे पहला मरीज इसुआपुर के चांदपुरा गांव का अब ठीक होकर घर जा चुका है.

0Shares

Chhapra/ Amanaur: प्रखंड क्षेत्र के संदलपुर गांव में शुक्रवार को अजीबोगरीब मामला सामने आया. क्षेत्र में तेंदुआ के पंजे से युवती के घायल होने का मामला प्रकाश में आया.

इस अफवाह के बाद क्षेत्र में एक अलग हो माहौल कायम हो गया. पुलिस ने त्वरित रूप से इसपर एक्शन लेते हुए ग्रामीणों की मदद से खोजबीन शुरू की. पुलिस और वन विभाग को टीम ने आसपास के सभी गेहूँ लगे खेतो में ढोल बजाकर ग्रामीणों की सहायता से तेंदूआ की खोजबीन की लेकिन कुछ भी हाथ नही लगा.

कुछ लोग इसे अफवाह बता रहे है तो कुछ युवती पर हुए हमले को लेकर इसे सच भी बता रहे है. हालांकि इस पूरे मामले में शामिल युवती जिसे तेंदुए के पंजे से घायल होने की बात कही जा रही है. उसने प्रशासन और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई. जिसके बाद ही प्रशासन हरकत में आया और पूरे क्षेत्र में खोजबीन शुरू हुई. हालांकि अबतक ऐसा कोई मामला सामने नही आया है जिससे कि तेंदुए के आने का प्रमाण मिले.

खेतों में भी गेंहू की फसल होने के कारण तेंदुए को खोजना एक मुश्किल काम है. क्षेत्र के लोगों में इस घटना के बाद भय का माहौल है. लोग सजग और सक्रिय है.

0Shares

Chhapra: बदलते परिवेश में जिस प्रकार से राजनीति की तस्वीर बदली है उस समय अगर कोई विधायक जनता की सेवा करते हुए समाजिक कार्यो में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी दे. किसी समाजिक कार्यो में लोगो के खाये जूठे पत्तल उठाये तो निश्चित तौर पर उस जनप्रतिनिधि की अलग छवि सामने आती है. लोगो के मन, स्वभाव में भी वैसे जनप्रतिनिधियों के लिए अलग भाव उमड़ पड़ता है. हालांकि चुनावी वर्ष है लेकिन इसके बावजूद जनता सबकुछ जानती है और समझती है.

ताजा मामला सारण जिले के अमनौर का है. जहाँ के भाजपा विधायक शत्रुधन तिवारी उर्फ चोकर बाबा का है. जिन्होंने महाशिवरात्रि पर आयोजित भण्डारे में जनसेवा की भावना से लोगो के खाये जूठे पत्तल को उठाया. विधायक द्वारा किये गए इस कार्य को सोशल मीडिया पर खूब तारीफ की जा रही है.

लोगो का कहना है कि अमनौर के विधायक चोकर बाबा के नाम से प्रसिद्ध है.आज के राजनीतिक जीवन मे एक मुखिया भी जीत दर्ज करने के बाद अपनी तस्वीर बदल लेता है. बगल में राइफल धारी, आमजनता से दूरी बना लेता है. जनता अपने कामो के लिए खोजती है लेकिन एक विधायक होकर सुलभ तरीके से उपलब्ध होना, जनता के दुख सुख में साथ खड़े रहना, सभी मौकों पर उपलब्ध हो जाना और जनता की सेवा करना इन सब कारणों से विधायक चोकर बाबा ने राजनीतिक तस्वीर को जरूर बदल दिया है.

बहरहाल चोकर बाबा की यह तस्वीर फिलहाल लोगो की तारीफ बटोर रही है लेकिन इसी बीच चुनावी वर्ष की भी चुटकी ली जा रही है. खैर चुनाव में अभी 6 महीने का समय बाकी है. जनता सब जानती है और समय पर ही अपनी आवाज को वोट के माध्यम से लोगो के बीच रखती है.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय जनता दल ने नई जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. सारण में अमनौर के पूर्व प्रमुख रहे सुनील राय को नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है. सुनील राय सारण में जिलानी मोबिन की जगह लेंगे.

सारण का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर सुनील राय ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उस पर वह खड़ा उतरेंगे. उन्होंने कहा कि वो संगठन को पंचायत स्तर से बूथ स्तर तक ले जाने का कार्य करेंगे. सुनील राय ने कहा कि सारण में 10 विधानसभा सीटें हैं, इस बार के चुनावों में सभी दसों विधानसभा सीट पर राजद की जीत सुनिश्चित होगी. इसके लिए अभी से जनसम्पर्क शुरू है.

2010 और 2015 में निर्दलीय लड़ा विधायक का चुनाव 

सुनील राय 2010 और 2015 में अमनौर से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. दोनों बार उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. हालांकि वे चुनाव तो नहीं जीत सके लेकिन दोनों बार दूसरे स्थान पर रहे. दोनों ही बार राजद से उन्हें टिकट नहीं मिला था हालांकि निर्दलीय चुनाव लड़ने के बाद भी उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी. सुनील राय की पत्नी उषा देवी जिला परिषद की सदस्य भी हैं.

0Shares

अमनौर: माही नदी के किनारे एक विशेष प्रजाति का अजगर सांप मिलने से हड़कंप मच गई. अजगर मिलने की सूचना पर स्थानीय लोग जहां भयभीत हो गए.

वही कुछ ग्रामीणों द्वारा उसे पकड़कर पंचायत के नौतन मुखिया सुमित रंजन सिंह को सुपुर्द कर दिया. उक्त अजगर सांप लगभग 6 फीट का बताया गया है. वहीं कुछ लोग इसे विशेष प्रजाति का अजगर सांप बता रहे हैं. ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया अजगर सांप को सुरक्षित रखा गया है और इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई है. इधर अजगर सांप को देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ लगी हुई थी.

0Shares