Chhapra/Amnour: सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने रविवार को क्षेत्र के लोगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र को पहुँचाया.
इस दौरान एक समोसा दुकानदार को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया और खुद ही मास्क लगवाया. फिर उसे केंद्र की भाजपा सरकार की उपलब्धियों की जानकारियों के साथ प्रधानमंत्री का पत्र दिया.
सांसद बड़े हल्के मूड में लग रहे थे. उन्होंने अमनौर के दुकानदार शत्रुघ्न प्रसाद से परिचय कराते हुए कहा कि भारत में सबसे अच्छा समोसा यही मिलता है. सांसद ने ऐसा भाजपा के हर घर भाजपा अभियान के तहत किया है.
देखिये Video
बिहार का प्रसिद्ध समोसा जिसे आप भी खाना पसंद करेंगे… #हर_घर_भाजपा :आमजन को संबोधित @PMOIndia की चिट्ठी व #modi2 के प्रथम वर्ष के पत्रक समेत #COVID19India से बचाव के उपाय।
अमनौर के दुकानदार शत्रुघ्न प्रसाद जी के साथ संवाद@narendramodi @AmitShah @JPNadda @byadavbjp @BJP4Bihar pic.twitter.com/Zhcz9P6bO1
— Rajiv Pratap Rudy (@RajivPratapRudy) June 14, 2020