बीपीएससी से होगी बिहार में 40518 शिक्षक तथा 5334 प्रधानाध्यापक की नियुक्ति

बीपीएससी से होगी बिहार में 40518 शिक्षक तथा 5334 प्रधानाध्यापक की नियुक्ति

पटना: बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने वालों के लिए अच्छी खबर है।बिहार में शिक्षक के 45852 पदों पर बीपीएससी के माध्यम से बहाली की जाएगी। यह बहाली बीपीएससी के जरिये लिए जायेंगे। बिहार में जिलावार भी बहाली की जानी है, इसे लेकर शिक्षा विभाग ने अपनी सूची को तैयार कर लिया है। इस संबंध में सरकार जल्द ही नोटिस निकालेगी, इसके बाद ऑनलाइन बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।

बीपीएससी के माध्यम से बिहार में 40,518 शिक्षक तथा 5,334 प्रधानाध्यापक की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए सीटें बांट दी गयी है। शिक्षक के पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी।शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के अनुसार सभी जिलों से रोस्टर क्लियरेंस की रिपोर्ट आने के बाद उसकी विभागीय स्तर पर समीक्षा होगी। रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो जाएगा कि सरकार की ओर से लागू आरक्षण के फार्मूले के तहत किस जिले में कितने सीटें किस कोटि में आरक्षित हुईं हैं। जिसके बाद सभी सृजित पदों पर प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी।

बिहार के अररिया में 1327, अरवल में 335, औरंगाबाद में 1093, बांका में 1220, बेगूसराय में 738, भागलपुर में 902, भोजपुर में 1139, बक्सर में 651, दरभंगा में 1424, पूर्वी चंपारण में 1914, गया में 1697, गोपालगंज में 1055, जमुई में 828, जहानाबाद में 547, कैमूर में 612, कटिहार में 1115, खगडिय़ा में 544, किशनगंज में 812, लखीसराय में 473, मधेपुरा में 810, मधुबनी में 1883, मुंगेर में 536, मुजफ्फरपुर में 1632, नालंदा में 1352, नवादा में 963, पटना में 1984, पूर्णिया में 1354, रोहतास में 1271, सहरसा में 754, समस्तीपुर में 1540, सारण में 1436, शेखपुरा में 247, शिवहर में 216, सीतामढ़ी में 1107, सिवान में 1209, सुपौल में 1047, वैशाली में 1112, पश्चिम चंपारण में 1639 पदों पर बहाली होनी है।

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें