11 ट्रेनें की बदली रूट, 16 से 24 नवंबर तक नई रूट से चलेंगी ये ट्रेनें

11 ट्रेनें की बदली रूट, 16 से 24 नवंबर तक नई रूट से चलेंगी ये ट्रेनें

पटना: पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के सीतापुर-तप्पा खजूरिया-परसेण्डी स्टेशनों के बीच प्री-नाॅन इंटरलॉकिंग व नाॅन इंटरलॉकिंग का काम होना है. इससे 16 से 24 नवंबर तक इस रेलखंड से गुजरने वाली पूमरे की 11 स्पेशल ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी. 05621 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनस 18 नवंबर को, 05251 दरभंगा-जलंधर सिटी 20 नवंबर को, 04653 न्यू जलपाई गुड़ी-अमृतसर 19 नवंबर को, 05211 दरभंगा–अमृतसर 18, 20 व 22 नवंबर को, 04697 बरौनी-जम्मूतवी 21 नवंबर को चलेगी.

05655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा 21 नवंबर को, 04009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनस ट्रेन 21 व 23 नवंबर को बदले रास्ते से चलेगी. अमृतसर से 19 नवंबर को चलने वाली 02408 अमृतसर-न्यू जलपाई गुड़ी, जम्मूतवी से 19 नवंबर को चलने वाली 04698 जम्मू तवी-बरौनी, जालंधर सिटी से 21 नवंबर को चलने वाली 05252 जलंधर सिटी-दरभंगा, अमृतसर से 20 व 22 नवंबर को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के स्थान पर बदले मार्ग रोजा-लखनऊ-बुढ़वल के रास्ते चलेगी.
छठ पूजा संपन्न होने के बाद वापसी के लिए रेलवे की ओर से चलाये स्पेशल ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है. शुक्रवार को पटना जंक्शन पर आरपीएफ ने लाइन लगा कर यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाया.ताकि ट्रेन में चढ़ने के दौरान भगदड़ की स्थिति नहीं हो. छठ पूजा में आनेवाले अब अपने-अपने जगहों पर वापस लौटने लगे हैं. पटना जंक्शन पर आरपीएफ ने छठ स्पेशल ट्रेन पटना-पुणे, पटना-आनंद विहार टर्मिनस व राजगीर-आनंद विहार टर्मिनस में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लाइन लगा कर चढ़ाया.

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें