बेगूसराय, 27 मई (हि.स.)। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा बड़े पैमाने पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इनमें से अब तक 36 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की सूचना पूर्व में दी जा चुकी है।
इसी कड़ी में बरौनी से समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा के रास्ते आनंद विहार के लिए 05231/05232 बरौनी-आनंद विहार-बरौनी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी।
गाड़ी संख्या 05231 बरौनी-आनंद विहार समर स्पेशल 28 मई से 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं गुरूवार को बरौनी से 16.00 बजे खुलकर 16.55 बजे समस्तीपुर, 17.55 बजे मुजफ्फरपुर, 19.00 बजे हाजीपुर रुकते हुए अगले दिन 13.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 05232 आनंद विहार-बरौनी समर स्पेशल 29 मई से 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से 16.15 बजे खुलकर अगले दिन 12.25 बजे हाजीपुर, 13.20 बजे मुजफ्फरपुर एवं 14.25 बजे समस्तीपुर रुकते हुए 15.50 बजे बरौनी पहुंचेगी।
अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा के साथ ही साथ गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद एवं गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के पांच, शयनयान श्रेणी के छह एवं साधारण श्रेणी के आठ कोच होंगे।