गोपालगंज में चीनी मिल के बॉयलर टैंक फटने से छह की मौत

गोपालगंज में चीनी मिल के बॉयलर टैंक फटने से छह की मौत

गोपालगंज: सासामुसा चीनी मिल के बॉयलर टैंक फटने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या छह पहुंच गई है. हादसे में छह मजदूर बुरी तरह से झुलस गये हैं जिनमें तीन की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.

मृतकों में कुचायकोट के खजुरी निवासी अर्जुन कुमार कुशवाहा, कुचायकोट के बाणी खजुरी निवासी कृपा यादव और यूपी के पढरौना निवासी 60 वर्षीय मो शमसुद्दीन शामिल हैं. मोहम्मद शमसुद्दीन इस मिल में पिछले 40 साल से टरबाइन चलाने का काम करते थे.

हादसा बुधवार की मध्य रात्रि करीब साढ़े बारह बजे हुआ जब चीनी मिल का बॉयलर टैंक अचानक ओवर हिट होने के कारण फट गया, जिसके चपेट में आने से काम कर रहे मजदूर झुलस गए. गंभीर हालत में लोगों को गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.

इस घटना में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की सरकार ने घोषणा की है. मिल मालिक ने मृतक के आश्रितों को 10 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही घायलों को 5 लाख और नौकरी देने की घोषणा की है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें