जन संवाद यात्रा पर 7 अप्रैल को सारण पहुंचेंगे शरद यादव, जनसभा को करेंगे संबोधित

जन संवाद यात्रा पर 7 अप्रैल को सारण पहुंचेंगे शरद यादव, जनसभा को करेंगे संबोधित

Chhapra: जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद शरद यादव 2 दिवसीय जन संवाद यात्रा पर सारण पहुंचेंगे. शरद यादव 7 अप्रैल को छपरा और एकमा में जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके आगमन को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है.

नीतीश कुमार से अलग होने के बाद पहली बार शरद यादव के सारण आगमन को लेकर जदयू (शरद गुट) के समर्थकों द्वारा मंगलवार को प्रेस वार्ता कर इस आशय की जानकारी दी गयी.

जदयू (शरद गुट) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ई. संतोष यादव ने बताया कि जन संवाद यात्रा के तहत शरद यादव 7 अप्रैल को छपरा पहुंचेंगे. अपने छठे जन संवाद यात्रा में जनसंवाद करते हुए सोनपुर, दिघवारा, डोरीगंज होते हुए छपरा पहुंचेंगे जहाँ नगरपालिका चौक पर 11 बजे दिन में सभा को संबोधित करेंगे. उनके साथ पूर्व सांसद अली अनवर भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद एकमा में 1 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे और सीवान के लिए प्रस्थान करेंगे.

उन्होंने बताया कि यह जन संवाद यात्रा भारत की सांझी विरासत को बचाने के लिए है. नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है उसके खिलाफ लोगों से अपील करेंगे. लोगों के हक़ में आवाज बुलंद करने के लिए वे इस यात्रा पर निकले है. उन्होंने कहा कि देश में गैर भाजपावाद की धुरी शरद यादव बने है. उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारी पूरी कर ली है.

इस अवसर पर डॉ राजेश रंजन आदि उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें