लालू ने बच्चों को फेसबुक से दूर रहने की दी सलाह

लालू ने बच्चों को फेसबुक से दूर रहने की दी सलाह

पटना: मेरिट की हमेशा पूजा होती है. बच्चों को अपने मेरिट पर ही भरोसा करना चाहिए. परीक्षाओं में कुछ गड़बड़ियां हुई हैं, लेकिन ऐसे लोगों का क्या हाल हुआ सभी जनते हैं. इस मामले में कोई नहीं बचनेवाला है. फर्जीवाड़ा करने वाले सभी पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. उक्त बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद रविवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने बच्चों से मोबाइल और फेसबुक से दूर रहने की सलाह दी.

इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चों से मोबाइल और फेसबुक से दूर रहने की सलाह दी. साथ ही कहा कि आजकल के युवा फोन से कुछ ज्यादा ही प्रेम करने लगे हैं. अभिभावकों को भी इस पर नजर रखनी चाहिए. फेसबुक की जगह नॉलेजबुक को अपना साथी बनाएं तो जीवन में काफी आगे जाएंगे.

लालू प्रसाद ने कहा कि आधुनिक सूचना का दौर आ गया है. सूचनाएं एकत्रित करने के लिए और देश दुनिया की नयी जानकारी के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करना गलत नहीं है. इसका दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी कामना रहती है कि राज्य के बच्चे देश की सभी परीक्षाओं में सबसे टाप पर रहें.

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें