राजेश त्यागी बिहार प्रदेश जनता यूनाइटेड अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत

राजेश त्यागी बिहार प्रदेश जनता यूनाइटेड अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत

chhapra: सारण जिला निवासी राजेश त्यागी को बिहार प्रदेश जनता यूनाइटेड अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर सारण जिले के जदयू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है इस मनोनयन पर सारण जिले के जदयू नेताओं ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का आभार व्यक्त किया ।

राजेश त्यागी के मनोनयन पर जिला जदयू कार्यालय में उनके स्वागत समारोह का भी आयोजन किया जायेगा । जिला उपाध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति सदस्य महेश सिंह ने राजेश त्यागी जी को जमीन से जुड़ा हुआ राजनेता बताया तथा उनके कुशल रणनीति में समाज के कमजोर व्यक्तियों में उनकी पैठ का फायदा पार्टी को आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा ।

बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, प्रदेश उपाध्यक्ष बैद्यनाथ प्रसाद सिंह बिकल, प्रदेश सचिव सत्यप्रकाश यादव, जयप्रकाश यादव, भोला सिंह, चन्द्रभूषण पंडित, जिला उपाध्यक्ष रवीन्द्र सिंह कुशवाहा, अरशद परवेज मुन्नी, आनंद किशोर सिंह, राखी कुशवाहा, वसंती देवी, जिला प्रवक्ता मोoफिरोज, रत्नेश सिंह, पशुपति पटेल, कुसुम देवी, मनोज सिंह, बाल्मिकी पाठक, संजीव सिंह, मनोज सिंह, सुनील सिंह, सत्यनारायण सिंह, पवन सिंह, अनंत गोंड़, प्रभास शंकर, रमेश किशन कुशवाहा, शम्भू मांझी, कुसुम रानी, गुड्डी जायसवाल सहित काफी संख्या में जदयू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके मनोनयन पर खुशी जाहिर किया ।
इसकी जानकारी जिला कार्यालय प्रभारी ब्रजेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी ।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें