Gorakhpur: यात्री सुविधा में विस्तार को लेकर रेल विभाग ने बलिया सियालदह एक्सप्रेस के एसी प्रथम श्रेणी में एक अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की है.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया है कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 13105/13106 सियालदह-बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में अस्थाई आधार पर एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है.
13105/13106 सियालदह-बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में सियालदह से 17 सितम्बर,2018 से 16 मार्च,2019 तक तथा बलिया से 18 सितम्बर,2018 से 17 मार्च 2019 तक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच अस्थाई आधार पर लगाया जायेगा.
संशोधित संरचना के अनुसार अतिरिक्त कोच लगाये के बाद इस गाड़ी में एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 19 कोच लगाये जायेगें.