Chhapra: बुधवार को हरितालिका तीज का पर्व पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया. महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला उपवास रखा. वही मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा भी घरों तथा मंदिरों में कई गयी.
दूसरी तरफ बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में कार्यरत छपरा की रश्मि ने भी ड्यूटी में योगदान देते हुए निर्जला उपवास किया. बुधवार को उन्होंने सुबह ड्यूटी भी की. ड्यूटी पूरा करके उन्होंने शाम में भगवान गौरी शंकर की पूजा की.
छपरा की रश्मि BSF की 155 वी बटालियन में बंगलादेश बॉर्डर के समीप बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत हैं. तीज़ के लिए उन्हें छुट्टी नहीं मिली तो उन्होंने दिन में ड्यूटी करते हुए भी निर्जला उपवास रखा.
रश्मि के पति अमरीश कुमार BSF के ही 45 वीं बटालियन के हिस्सा हैं.