Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रति कितने संजीदा है इसकी बानगी शुक्रवार को तब देखने को मिली जब वे वयोवृद्ध कार्यकर्ता से मिलने जिले के मढ़ौरा प्रखंड के धेनुकी गाँव पहुंचे. मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से सीधे चीनी मिल के खेल मैदान में बने हैलीपैड पहुंचे जहाँ जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
इसके बाद वे फिर धेनुकी गाँव में समता पार्टी के समय से उनसे जुड़े वयोवृद्ध कार्यकर्ता राजेंद्र सिह के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने उन्हें वस्त्र भेंट किया. इसके बाद दोनों ने बातचीत की. मुख्यमंत्री ने उनसे उनकी तबियत की जानकारी ली. इस अवसर पर मुख्य मंत्री के साथ मंत्री ललन सिंह भी उपस्थित थे.
आपको बता दे कि जदयू कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह ने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर मिलने की इच्छा व्यक्त की थी. जीको देखते हुए मुख्यमंत्री उनसे मिलने पहुँच गए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके पूर्व भी तरैया के रामपुर महेश निवासी जद यू कार्यकर्त्ता जेपी कुशवाहा के निधन के बाद उनके परिजनों से मिल संवेदना जताने उनके घर पहुंचे थे.
इस अवसर पर पूर्व मंत्री गौतम सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण, पूर्व विधायक मंटू सिंह, जिला जदयू के अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, संतोष महतोसमेत सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद थे. समर्थक सहित सैकड़ों अन्य भी थे ।