नगरा: प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के पटेढा चौक एवं नदी के आस पास की गई छपमारियो में गांजा के दो एवं दारू के एक कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. मिली जानकारी के अनुसार खैरा थाना को मोबाइल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि पटेढा चौक पर खोदाई बाग रोड में एक गुमटी एवं एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में गांजा की बिक्री होती है. ये कारोबारी अपने दुकान के गला में गांजा की पुड़िया रख कर बेचते है.
खैरा थाना के द्वारा टीम गठन कर त्वरित कार्यवाई की गई. जिसमें पु अ नि मंगल सिंह, पु अ नि शिवनाथ कुमार रजक, पु स, अ नि जय राम प्रसाद, सिपाही के साथ अन्य जवान मिलकर पटेढा चौक के बिट्टू सिंह के गुमटी एवं अम्बिका सिंह के घड़ी तथा इलेक्ट्रॉनिक दुकान में छापामारी की और बात सत्य निकली. इन दोनो ही दुकानों के गले एवं दराज से गांजा प्राप्त हुआ. प्राप्त गांजा में बिट्टू सिंह के दुकान से छोटे छोटे पुरिये में 49 ग्राम गांजा प्राप्त हुआ तथा अम्बिका सिंह के पास से खुला एवं पुरिया मिला कर 99 ग्राम गांजा प्राप्त हुई.
पुलिस ने कारवाई करते हुए इन दोनों धंधेबाजो को गिरफ्तार कर लिया. इनमें बिट्टू सिंह पिता स्व यदुनाथ सिंह, अम्बिका सिंह पिता मुकदेव सिंह शामिल है. उक्त दोनों खैरा थाना क्षेत्र के भीखमपुर ग्राम के निवासी है.
वही दूसरी छापामारी गुप्त सूचना के आधार पर खैरा थाना के पु स अ नि जयराम प्रसाद के द्वारा पटेढा नदी किनारे की गई. जहाँ अवैध दारू के धंधेबाज दारू निर्माण कर रहे थे. पुलिस को देखते ही ये लोग दारु निर्माण सामग्री को ले कर भागने लगे. पुलिस बल ने दौरे कर इसमे से एक व्यक्ति को पकड़ लिया जो वजीर साह है. दारू निर्माण सामग्री में तीन डालडा के डब्बा जप्त किया गया है.
उक्त बातो की जानकारी देते हुए खैरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि भागे गए धंधे बाजो को जल्द गिरफ्तार कर लिया जएगा. गिरफ्तार उक्त तीनों व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया है.