पटना: बिहार में नवनियुक्त जजों की तैनाती कर दी गई है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश से जिला एवं सत्र न्यायाधीश की श्रेणी में नियुक्त किए गए 34 जजों की तैनाती से जुड़ी अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग में जारी कर दी है।
पटना हाईकोर्ट के महा निबंधक की अनुशंसा के बाद सरकार ने यह अधिसूचना जारी की है। इस लिस्ट में राज्यपाल सचिवालय में विशेष कार्य पदाधिकारी के तौर पर तैनात विनोद कुमार तिवारी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति करते हुए उन्हें उसी पद पर बरकरार रखा गया है।
पटना में पद स्थापित त्रिलोकी दुबे को एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट के जज की जिम्मेदारी मिली है। साथ ही साथ उनके पास एससी एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम से जुड़े कोर्ट की भी जिम्मेदारी होगी। सत्येन्द्र पाण्डेय को सीबीआई कोर्ट में ही स्पेशल जज के पद पर रखा गया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश में बनाए गए , जय प्रकाश को लखीसराय, राजेश कुमार 3 को कैमूर में तैनात किया गया है।