पाटलिपुत्र से लखनऊ के लिए नयी सुपरफास्ट ट्रेन का शुरू हुआ परिचालन

पटना: यात्रियों को बेहतर सेवा देने की रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा रेल बजट में की गयी घोषणा के बाद जल्द ही इस बात पर अम्ल भी होने लगा है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे पाटलिपुत्र से लखनऊ तक नयी सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन शुरू करने जा रही है.

इस ट्रेन के शुरू होने से पटना से छपरा, गोरखपुर होते हुए यात्री लखनऊ तक का सफर कर सकेंगे. यह ट्रेन नव निर्मित पाटलिपुत्र स्टेशन से दीघा-सोनपुर पुल होते हुए छपरा, गोरखपुर होकर लखनऊ तक के लिए चलेगी. train

 

ट्रेन नंबर 12529/12530 का परिचालन सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को होगा. इस ट्रेन का परिचालन 14 मार्च से शुरू किया जायेगा.

0Shares
A valid URL was not provided.