गोपालगंज: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को 548 करोड़ रुपए की लागत से बने गोपालगंज-बेतिया महासेतु का उद्घाटन शिलापट का अनावरण कर किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सूबे के विकास के लिए सभी मिलजुल कर काम करेंगे और इसमें राजनीति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि गरीबों, पिछड़ों का भला तभी होगा, जब विकास की रोशनी गांव-गांव तक पहुंचेगी और तभी हमारी तरक्की होगी.
समारोह की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने की. उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि सकारात्मक सोच रखने पर ही सूबे में विकास का मार्ग प्रशस्त होगा.
गोपालगंज और पश्चिमी चम्पारण जिले के विशुनपुर तथा मंगलपुर के बीच गंडक नदी पर 548 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित महासेतु आज …
Posted by Tejashwi Yadav on Sunday, March 13, 2016