बालेश्वर(ओडिशा): भारत ने अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का भारत ने सोमवार को सफल परीक्षण किया. स्वदेश निर्मित, मध्यम दूरी की यह मिसाइल परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम है. इसका परीक्षण ओडिशा के तटीय हिस्से पर एक परीक्षण रेंज से किया.
इस मिसाइल की खासियत है कि यह 700 किमी दूर दुश्मन के बेड़े को सिर्फ 9.36 मिनट में तबाह कर सकता है.
India successfully test-fired indigenously built nuclear-capable intermediate range #Agni-I ballistic missile. pic.twitter.com/aNIwbEJsfo
— Doordarshan National (@DDNational) March 14, 2016